Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhalawar326001

झालावाड़ में हाईटेंशन तार टूटने से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन!

MPMAHESH PARIHAR1
Jul 08, 2025 07:33:40
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र के सारंगखेड़ा गांव में देर रात्रि को 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर डोमेस्टिक लाइन पर गिर गया। जिसके चलते गांव के सभी घरों में करंट फैल गया। इस दौरान एक परिवार भी करंट की चपेट में आ गया। जिसके कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं, उसकी पत्नी और दो पोते भी करंट से झुलस गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। उधर घटना के बाद विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दिया और गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की जा रही है। VO 1_ जिला अस्पताल में प्रदर्शन पर बैठे भील समाज के प्रतिनिधि अरविंद भील ने बताया कि देर रात्रि को सारंगखेड़ा गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर डोमेस्टिक लाइन पर गिर गया। जिसके चलते गांव के सभी घरों में करंट फैल गया। इस दौरान घरों में फैले करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग नाथूलाल भील की मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी नानू बाई, पौता रामेश्वर और पौती निर्मला भी करंट से झुलस कर गंभीर घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। घटना में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही दिखाई दे रही है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग है, कि मृतक के परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए तथा मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिषेक चारण, तहसीलदार नरेंद्र मीणा तथा डीएसपी हर्षराज सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा और झालरापाटन थाना प्रभारी हरलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनों और ग्रामीणों की समझाइश की। हालांकि मांगो को लेकर परिजनों और प्रशासन के बीच दोपहर 12:00 बजे तक भी सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में परिजन मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठे हैं। उधर पूरे मामले में उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि देर रात्रि को सारंगखेड़ा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से घरों में करंट फैल गया था। जिससे एक बुजुर्ग की करंट से झुलसने से मौत हुई है, वहीं परिवार के तीन अन्य भी घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। परिजन मुआवजे सहित सरकारी नौकरी की मांग कर रहे है। विद्युत विभाग व सरकारी योजनाओं के अनुसार मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही घटना की जांच करवाई जाएगी, यदि कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। प्रशासन अपने स्तर पर मृतक के आश्रितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है। गौरतलब है कि जयपुर डिस्कॉम द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर घंटों कटौती की जाती है, लेकिन मेंटेनेंस कार्य सिर्फ कागजों में ही चलते हैं। झूलते तारों की वजह से पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके हैं। ऐसे में इस बार भी हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर जाना डिस्कॉम कर्मियों की बड़ी लापरवाही को उजागर कर रहा है। लेकिन क्या इस बार दोषी डिस्कॉम कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी या हर बार की तरह विभाग मुआवजा राशि देकर अपना पल्ला झाड़ लेगा, यह देखने वाली बात होगी। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top