Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

बालोद में बारिश ने पुलों को किया कमजोर, जानें क्या हुआ!

DSDanvir Sahu
Jul 08, 2025 14:35:33
Raipur, Chhattisgarh
बालोद पूरे अंचल में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके बाद अब कमजोर पुल पुलियों ने जवाब देना शुरू कर दिया है बात करें बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक की तो एक प्रमुख अकलवारा पुल अचानक से धसने लगी जिसके बाद से अब पुल किनारे 10 फीट चौड़ा लंबा गहरा गड्ढा हो गया जिसके बाद से मौके पर पहुंच कर पुलिस और प्रशासन की टीम ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कराया है और पुल को भी बंद कर दिया है जिसके कारण ब्लॉक मुख्यालय के संपर्क लगभग दर्जन भर गांव से टूट चुका है वहीं स्थानीय लोग जल्द से जल्द इसके मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन जल भराव कम होने के बाद ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जा सकता है फिलहाल रस्ते को बंद कर दिया गया है। वीओ - हालांकि पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पॉल को दोनों तरफ से बंद कर दिया है बावजूद इसके लोग उत्सुकता वस अपना जान जोखिम में लेकर पुल और गड्ढे के समीप जा रहे हैं और बारिश की वजह से दरकते हुए गड्ढे की लंबाई और चौड़ाई समय के साथ-साथ बढ़ती जा रही है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है वहीं अब लोगों को अपने घर जाने के लिए लगभग 10 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है लोग अन्यत्र रास्तों का उपयोग करने को मजबूर हैं। अभी हुआ था मरम्मत ग्रामीण अजेंद्र साहू ने बताया कि लगभग 18 वर्ष पुराना यह पल है और बीते वर्ष सड़क निर्माण के साथ ही पुल का मरम्मत भी किया गया था लेकिन अब यह पल पहले ही बारिश में जवाब देने लगी है जिसके कारण सबसे ज्यादा इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को समस्याएं हो रही है जब लोग अब अपने घर को शाम होते ही वापस लौटने लगे हैं तो वह क्षतिग्रस्त पुल को देखकर वापस जा रहे हैं वहीं कल स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी समस्या उठानी पड़ सकती है। ग्रामीण पी आर सोनबेर ने बताया कि छोटे से गड्ढे से इसकी शुरुआत हुई थी और आज लगभग 12:00 बजे से पुल क्षतिग्रस्त होना शुरू हुआ है और हमें काफी समस्या हो रही है और सुरक्षा की दृष्टि कोण से भी यह एक घातक साबित हो सकती है। बाइट - पी आर साहू, ग्रामीण बाइट - अजेंद्र साहू, ग्रामीण पीटीसी - दानवीर साहू, बालोद
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top