Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhar454001

जॉब कार्ड की गलती से खुली आसमान में रहने को मजबूर बुजुर्ग परिवार!

KSKamal Solanki
Jul 10, 2025 12:07:00
Dhar, Madhya Pradesh
स्लग :- जॉब कार्ड की त्रुटि बनी एक असहाय परिवार की बड़ी परेशानी, अब मिलेगा pm आवास का लाभ Anchor :- मप्र के धार जिले में एक बुजुर्ग महिला की गलती परिवार पर भारी पड़ गई बुजुर्ग सहित विधवा बहु और उसके बच्चें खुले आसमान के नीचे रहने कों मजबूर हो गए हालांकि ज़ब मामला संज्ञान में आया तो प्रशासन ने रहने की व्यवस्था करवाने की बात कही ..... वीओ :- हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य है – हर जरूरतमंद को पक्की छत मुहैया कराना है परंतु धार जिले की कुक्षी विधानसभा के ग्राम लोहारी में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग गोराबाई ने अपनी बहू राधाबाई और दो मासूम बच्चों के साथ बीते कई महीनों से खुले में रहने की मुसीबत मोल ले ली....बुजुर्ग महिला ने अपने कच्चे घर को सिर्फ इस उम्मीद में तोड़ दिया कि अब उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा लेकिन बुजुर्ग की विधवा बहु का जॉब कार्ड डुप्लीकेट बना था लिहाजा पोर्टल पर दर्ज नहीं हो सका बुजुर्ग महिला और उसकी विधवा बहु अधिकारीयों के चक्कर लगाती रही परंतु डुप्लीकेट जॉब कार्ड के कारण आवास का लाभ नहीं मिल सका....... बेटे कों मिला लाभ लोहारी की बुजुर्ग गोराबाई के बेटे भगीरथ कों सन 2018-19 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चूका है और घर भी बन चूका है ज़ब आवास का लाभ मिला था तब बेटे के साथ बुजुर्ग महिला गोराबाई भी रहती थी और परिवार कार्ड में बुजुर्ग का नाम भी दर्ज था........ अब बुजुर्ग महिला अलग रह रही और अपनी विधवा बहु राधा बाई के लिए भी आवास की मांग कर रही परंतु डुप्लीकेट जॉब कार्ड के कारण आवास पोर्टल में नाम दर्ज नहीं हो पाया बुजुर्ग गोराबाई ने अधिकारीयों पर चक्कर लगवाने और आवास का लाभ नहीं दिलवाने के आरोप लगाए बाइट :- गोराबाई बुजुर्ग महिला इस पर धार जिला पंचायत CEO अभिषेक चौधरी ने जानकारी दी है कि महिला ने स्वयं अपना मकान तोड़कर निर्माण शुरू किया था, और जॉब कार्ड में गड़बड़ी के कारण आवास योजना से वंचित रह गई। अब उस त्रुटि को ठीक कर लिया गया है, और वर्तमान वर्ष में जो आवास प्लस सर्वे हुआ है उसमे इनका नाम जोड़ लिया है आगामी दिनों में आवास की स्वीकृति दी जाएगी, और तब तक पंचायत को निर्देशित किया गया है कि इस परिवार के अस्थायी आवास की व्यवस्था की जाए। बाइट :- अभिषेक चौधरी जिला पंचायत CEO अब देखना होगा कब तक आवास प्लस का लाभ बुजुर्ग की बहू कों मिलता है और जिले में डुप्लीकेट जॉब कार्ड के कितने मामले उजागर होते है और उन पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है कमल सोलंकी जी मीडिया धार
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top