Back
तंत्र मंत्र के चलते युवक ने ट्रेन से कूदकर दी जान!
ASARUN SINGH
FollowJul 09, 2025 07:06:47
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
तंत्र मंत्र और ऊपरी हवा के चलते युवक ने लगाई कालिंद्री एक्सप्रेस से चालान घर वालों का कहना
ट्रेन से कूदने पर युवक की हुई मौत
एंकर :-- फर्रुखाबाद : भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठा एक युवक ट्रेन से अचानक नीचे कूद गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई l
मृतक अवधेश उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र मलखान वर्मा निवासी पवैया थाना बबेरू जिला बांदा, मृतक गोहाना में साथी रमेश पुत्र शीशपाल सिंह निवासी चमार खेड़ा थाना उकलाना जिला हरियाणा ने बताया कि इसको लेकर हम उसके गांव जा रहे थे। इसके ऊपर किसी हवा का चक्कर था जिसके चलते यह ट्रेन से अचानक कूद गया। जिससे गिरने से इसकी मृत्यु हो गई। यह एक होटल में काम कर रहा था। मृतक लगभग 4 महीने पूर्व पवैया से गोहाना हरियाणा काम करने गया था। जिसका एक साथी उसकी बुआ का लड़का सुरेश पुत्र जयकरन सिंह निवासी पवैया थाना बबेरू जिला बांदा ने बताया कि ममेरा भाई ट्रेन से कूद गया और उनकी मौत हो गई है। ग्राम ऊग़रपुर की महिलाएं सौच के लिए जा रही थी तभी उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसकी सूचना उन्होंने ग्राम वासियों को दी l मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने तत्काल 112 नंबर को कॉल कर सूचना दी 112 पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच गई और उसके बाद थाना मोहम्मदाबाद पुलिस को सूचना दी तो उप निरीक्षक अच्छेलाल पाल ने घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।
वाइट :-- रमेश, मित्र
वाइट :-- सुरेश, मृतक की बुआ का पुत्र
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 09, 2025 11:39:57Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में बिहार बंद को लेकर एक समुदाय के समर्थकों का गुंडागर्दी देखने को मिला जहां बंद एक समुदाय के समर्थकों ने एक मुखिया पुत्र को जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में मुखिया पुत्र घायल हो गया। इस घटना के बाद घटनास्थल से किसी तरह मुखिया पुत्र भाग कर अपना जान बचाई। यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के लाडूबारा चौक के पास की है। घायल मुखिया पुत्र की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले त्रिपुरारी सिंह का पुत्र ओम कुमार सिंह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में मुखिया पुत्र ओम कुमार सिंह ने बताया है कि बेगूसराय से अपने घर वीरपुर आ रहे थे। तभी लाडूवारा चौक पर बिहार बंद को लेकर एक समुदाय के लोग रास्ता को बंद कर रहा था। तभी जाने की गुजारिश किया। इसी से नाराज होकर उन लोगों के द्वारा पहले नाम पूछा और राम पूछने के बाद जाती पूछा जाती पूछने के बाद उन लोगों के द्वारा जमकर पिटाई कर दिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही हम त्रिपुरारी सिंह के पुत्र ओम कुमार सिंह बताएं तभी उन लोगों के द्वारा मारपीट करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है कि उन लोगों के द्वारा कहा गया कि यह मेरा संविधान चलता है तुम लोग का संविधान नहीं चलता है। उन्होंने बताया कि किसी तरह उसे जगह से भाग कर अपना जान बचाए। उन्होंने बताया है कि हिंदू जाति होने के कारण ही मुसलमान समुदाय के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया। क्योंकि उन लोग कह रहा था कि मेरा इलाका में मेरा संविधान चलता है। तुम लोग का यहां पर संविधान नहीं चलने वाला है। हालांकि मारपीट का कुछ वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बिहार बंद को लेकर एक समुदाय के समर्थकों के द्वारा मारपीट की जा रही है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही सिंघल थाने के पुलिस और सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। वहीं कुछ लोगों ने बताया है कि इस तरह की घटना को उन लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया था इससे काफी हिंदू लोग उम्र हो गए थे। लेकिन कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने हिंदू समाज के लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार वीरपुर पंचायत के मुखिया त्रिपुरारी सिंह का पुत्र ओम कुमार है।
बाइट ओम प्रकाश सिंह मुखिया पुत्र
बाइट अमित देव कुमार
0
Share
Report
MCManish Chaudary
FollowJul 09, 2025 11:39:09Pithoragarh, Uttarakhand:
मानसरोवर यात्रियों का दूसरा दल पंहुचा पिथौरागढ़
जिला प्रशासन नें किया यात्रियों का भव्य स्वागत
पिथौरागढ़ trc मैं किया गया यात्रियों का स्वागत
जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी नें खुद फूल मालाओ से किया यात्रियों का स्वागत
प्रशासन नें की यात्रियों की जलपान की व्यवस्था
यात्री के 49 के ग्रुप मैं भी पहुंची कैलाश यात्रा के लिए पिथौरागढ़
किया पुष्कर धामी सरकार का धन्यावाद
कहा केंद्र सरकार नें पांच साल बाद यात्रियों के सुरु की यात्रा
मोदी जी का भी दिया धन्यवाद
प्रशासन की यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्था को सराहा
बाइट जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी
बाइट मीनाक्षी लेखी पूर्व केंद्रीय मंत्री
बाइट
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 09, 2025 11:39:03Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
खाद्य सुरक्षा विभाग की टूटी नींद,
DATE=09-07-2025
ANCHOR =उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा के दौरान जहां एक और कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले स्वामी यशवीर महाराज के द्वारा कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल व ढाबों पर नेम प्लेट का मामला उठाकर देश भर में एक नया विवाद खड़ा कर दिया था।जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य विभाग को कांवड़ यात्रा के दौरान सड़को पर उतरकर होटल ढाबो की निगरानी व निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे लेकिन मुज़फ्फरनगर खाद्य विभाग कुम्भकरणी नींद सोया था मंगलवार को मेरठ में हुई मुख्य सचिव और पुलिस में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मुख्य सचिव द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को कड़े निर्देश दिए जाने के बाद जनपद मुजफ्फरनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सड़कों पर उतर आई है जिसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लगे स्कैनर क्यूआर कोड चेक करने शुरू कर दिए हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती अर्चना धीरान में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह स्कैनर ग्राहकों के लिए है जिसमें दुकानदार का पूरा नाम पता फीड है कोई भी ग्राहक जब इस क्यूआर कोड को स्कैनर करेगा तो इसमें दुकानदार का पूरा नाम पता खुलकर आ जाएगा और संतुष्टि के लिए शिकायत भी इसी ऐप पर की जा सकेगी। गौरतलब है कि स्वामी यशवीर द्वारा उठाए गए नेम प्लेट के मुद्दे के बाद यह मामला भी चर्चाओं में आया था जिसमें दुकानों पर लगे स्कैनर क्यू आर कोड का जिक्र हुआ था। स्वामी यशवीर महाराज ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। मगर अब यह है सभी दुकानों पर लगेगा
BYTE - श्रीमती अर्चना धीरान ( खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर)
0
Share
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 09, 2025 11:38:55Godda, Jharkhand:
बुधवार 9 जुलाई को देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया था। ईसीएल राजमहल कोल परियोजना में संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं और मजदूरों ने प्रोडक्शन बंद करा दिया।
युनाइटेड कोल वर्कर यूनियन के सचिव राम जी साह ने कहा कि सरकार श्रम कानून में संशोधन कर रही है। उन्होंने बताया कि इस संशोधन से मजदूरों के हड़ताल करने का अधिकार समाप्त हो जाएगा। मजदूर बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएंगे।
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष राम स्वरूप ने बताया कि अंग्रेजों के समय में मजदूरों ने संघर्ष कर 44 श्रम कानून बनवाए थे। मोदी सरकार ने इन्हें समाप्त कर 4 कोड में बदल दिया है। नए कानून के तहत मजदूर न तो हड़ताल कर सकेंगे, न यूनियन बना सकेंगे और न ही कंपनी के खिलाफ आवाज उठा सकेंगे।
मजदूर संगठनों की प्रमुख मांगें हैं श्रम कानून संशोधन वापस लिया जाए, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 26 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाए और 10 हजार रुपये पेंशन दी जाए। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ी हड़ताल का ऐलान किया जाएगा।
बाइट ट्रेड यूनियन लीडर
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 09, 2025 11:38:46Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-चौथ का बरवाड़ा
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:-बनास नदी में नहाने उतरा युवक बहा, एक घंटे बाद मिला शव।
एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बनास नदी में नहाने उतरे एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में स्थित बनास नदी की रपट पर हुई, जहां बोली तहसील के जायलापुर निवासी बबलू सपेरा अपनी पत्नी के साथ रपट पार कर रहा था। तेज गर्मी और उमस के चलते उसने नदी में नहाने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उसकी ज़िंदगी का आखिरी फैसला साबित हुआ।
नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में समा गया। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह लापता हो गया। लगभग एक घंटे तक युवक की तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मौके पर पहुंची आपदा बचाव टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव कुछ दूरी पर बरामद किया।
खबर:- बबलू सपेरा पेशे से सपेरों का पारंपरिक खेल दिखाकर जीविकोपार्जन करता था। वह अक्सर चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में लोगों के बीच अपने खेल दिखाते देखा जाता था। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रपट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
विजुअल अटैच।
0
Share
Report
RKRavi Kumar
FollowJul 09, 2025 11:37:38Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA
SANSAD
ANCHOR:बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन मामले में तेजश्वी यादव मुसलमानों में भ्रम फैला कर उन्हें डरा रहे है. अररिया से बीजेपी सांसद तेजस्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दी चुनौती,कहा हिम्मत है तो मतदाता पुनरिक्षण विषय पर कर लें हमसे डिबेट...
अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने बिहार बंदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है. सांसद प्रदीप सिंह ने तेजस्वी यादव को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर तेजश्वी यादव में हिम्मत है तो मतदाता पुनरीक्षण पर हमसे बहस कर के देख लें. सांसद ने कहा कि आरजेडी सिर्फ वोटर लिस्ट मामले को लेकर मुसलमानों को डरा रही है. अल्पसंख्यक समाज को आरजेडी झूठ और भ्रम फैला कर बरगला रहा है. जबकि यह चुनाव आयोग की सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी पहले भी संविधान और आरक्षण का भ्रम फैला चुकी है. जनता सब समझ रही है.
Byte
प्रदीप कुमार सिंह, सांसद,अररिया
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार, पी न्यूज
(अनूपशहर)
अनूपशहर: भारतीय जनता पार्टी बुलंदशहर में बिरौली मंडल की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। जिला अध्यक्ष विकास चौहान और जिला प्रवासी मानसिंह गोस्वामी ने नई टीम की जानकारी दी। रामपाल सूर्यवंशी को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंडल में 6 उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इनमें लवलेश प्रधान, मुनेश शर्मा, राहुल चौधरी, राहुल शर्मा, कल्यान लोधी और सतीश राघव शामिल हैं।
मंडल महामंत्री के रूप में एकांत गिरि गोस्वामी और ऋषिपाल सिंह राघव को जिम्मेदारी दी गई है। मंडल मंत्री पद पर कपिल गुर्जर, नरेंद्र तेवतिया, सर्वेश देवी, मुनेंद्र सिंह, सोहन सिंह और पुष्पेंद्र लोधी नियुक्त किए गए हैं।विनोद कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कुल 19 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
0
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 09, 2025 11:37:15Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने पंच-स्थानीय चुनाव की नियमावली में किए गए बदलाव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया और कहा कि चुनाव के दौरान नियमों में बदलाव कर जनता के साथ अन्याय किया है। टम्टा ने कहा कि एक गरीब उम्मीदवार शौचालय न होने के कारण चुनाव नहीं लड़ सकता, जबकि कुछ लोग नगर के वासी होंने के बाद गांव से नामांकन कराकर, दो जगह के वोटर बने हुए हैं धांधली कर रहे हैं और उन्हें सरकार राहत दे रही है, जो पूरी तरह अनुचित है।
Byte 01-प्रदीप टम्टा, पूर्व सांसद
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 09, 2025 11:37:02Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में बीते कल हुई युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले साले समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ओर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल ईंट को भी बरामद किया है |
दरअसल आपको बता दें कि मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का है जहां बागपत के अहेड़ा गांव का रहने वाला विकास अपनी के साथ अपनी नंगला बड़ी गांव गया हुआ था ओर ससुराल में परिवार के विवाद को लेकर सुलझाने की बात चल रही थी कि उसके साले आकाश ओर उसकी पत्नी ने ईंट से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी थी वही मामले की तफतीश में जुटी पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था ओर पुलिस ने आरोपी साले आकाश व उसकी पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ओर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
वहीं एएसपी ने बताया कि खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के नंगला बड़ी गांव में रहने वाली आरती की शादी इससे पहले किरठल गांव में हुई थी ओर कुछ दिन बाद ही तलाक हो गया था जिसके बाद उसने अहेड़ा गांव के युवक विकास के साथ लव मैरिज कर ली थी जिससे आरती का भाई आकाश नाखुश था ओर उसका इस बात को लेकर माता पिता के साथ विवाद रहता था क्योंकि उसे दर था कि उसके माता पिता प्रॉपर्टी बहन को न दे दे | वही इस विवाई को सुलझाने के लिए विकास अपनी पत्नी आरती केवसाथ ससुराल गया था ओर वहां झगड़ा हो जिसके चलते ही साले आकाश ने अपने जीजा की ईंट से पीट पीटकर हत्या कर दी | फिलहाल पुलिस ने नामजद आकाश ओर उसकी पत्नी समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ओर वारदात में इस्तेमाल ईंट बरामद कर ली है |
बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह ( एएसपी बागपत )
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में प्रशासन ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के आवास के समीप राय सत्ती इलाके में कांवड़ मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू किया है।
प्रशासन ने कई दिन पहले कांवड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 2 हजार मकान दुकान चिह्नित किए थे , लेकिन इसके बावजूद इलाके के लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया था ,
जिसके बाद आज प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए रायसत्ती इलाके से अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान शुरू कर दिया है ,मामला नखासा थाना इलाके के रायसत्ती का है ।
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 09, 2025 11:36:54Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत में दबंगों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए थाने के गेट पर ही पीड़ित पर हमला कर दिया इसके बाद अपने इकबाल को कायम करने के लिए थाने से पूरी फोर्स निकली और मारते हुए दबंगो को खींचकर थाने के अंदर ले गई और तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल थाना सुनगढ़ी के क्षेत्र के ग्राम जंगरौली निवासी जंगरौली निवासी विजय शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चुनावी रंजिश के चलते रिंकू शर्मा ने पहले अवैध असलहों के साथ गांव में धमकाया। जब वह रिपोर्ट दर्ज करने करने सुनगढ़ी थाने के गेट पर पहुंचा तो रिंकू शर्मा अपने साथियों के साथ आकर थाने गेट पर मारपीट करने लगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों को खींचकर मारते हुए थाने के अंदर ले गई। और रिंकू शर्मा सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 09, 2025 11:36:48Etah, Uttar Pradesh:
लोकेशन - एटा यूपी।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी।
स्लग- रामजीलाल सुमन के धरना प्रदर्शन के ऐलान के बाद सपा के जिला अध्यक्ष परवेज जुबैरी को एटा पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
एंकर - एटा जिले के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जुबैरी को एटा पुलिस ने मारहरा स्थित मोहल्ला कम्बोह में हाउस अरेस्ट कर लिया है।दरअसल समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने पूर्व के दिनों में एटा में 9 जुलाई को सपा कार्यकर्ताओं संग विशाल धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था इसी को देखते हुए एटा पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जुबैरी को उनके घर में ही हाउस अरेस्ट कर लिया है।मारहरा थाना क्षेत्र के सिरसा बदन गांव में भगवान बुद्ध की प्रतिमा अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद सपा नेता रामजीलाल सुमन जून माह में गांव गए और एटा पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नौ जुलाई 2025 यानी आज सपा कार्यकर्ताओं संग धरना प्रदर्शन करने ऐलान किया था। एटा पुलिस प्रशासन ने सपाईयों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवेश जुबेरी को उनके आवास पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया है।
सपा के जिला अध्यक्ष परवेज जुबैरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन आए हुए थे उन्होंने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था हम लोगों ने धरना प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन से मंजूरी मांगी थी जिसको निरस्त कर दिया गया है आज हमको हाउस अरेस्ट किया गया है।
बाइट - परवेज ज़ुबैरी (सपा जिला अध्यक्ष)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 09, 2025 11:36:40Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम कांकरोली में राजपूत बस्ती से गांव के मुख्य रास्ते पर पक्की सड़क नहीं होने के चलते इन दोनों बारिश के मौसम में ग्रामीणों को खामियांजाना भुगतना पड़ रहा है. जहां प्रतिदिन बच्चे महिला बुजुर्ग गिरने से घायल हो रहे हैं. वही मौसमी बीमारियों का अंदेशा भी बना हुआ है. गांव से बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए लेने के लिए आने वाले वाहन उनके चालक भी गांव आने से अब कतरने लगे हैं. जिसको लेकर
कांकरोली निवासी महिला मंजू देवी ने बताया कि जब स्कूल के लिए बालक घर से ड्रेस पहन कर रोटी का टिप्पण लेकर जाते हैं. और कीचड़ में गिरने से उनकी ड्रेस व भोजन खराब हो जाते है. .जिसके चलते बार-बार कपड़ों का धोना व दुबारा रोटी बनाना पड़ रहा है. गांव का सरपंच वोट लेने के लिए तो आ जाते है. .लेकिन इस गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए अब कोई भी नहीं सामने आ रहा है.
वही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामकली देवी ने भी सरपंच पर दोष लगाते हुए बताया कि रास्ते पर गंदगी कीचड़ होने के चलते कई बुजुर्ग गिरकर घायल हो चुके हैं. और बुजुर्गों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है. जिसके चलते प्रशासन से कीचड़ से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है.
वाइट:- मंजू देवी, निवासी कांकरोली
वाइट:- रामकली देवी, बुजुर्ग महिला निवासी कांकरोली
वाइट:- श्याम सिंह कांकरोली निवासी
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 09, 2025 11:36:29Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ठगी पीडि़त जमाकत्र्ता परिवार के सदस्यों ने पीडि़तों की राशि दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। देश के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर कमल राम मीना को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ठगी पीडित जमाक्तर्ता परिवार बुधवार को भुगतान चेतावनी दिवस मना रहा है। देश के सम्मस्त ठगी पीडि़त परिवारों को राहत पहुंचाने तथा राशि का भुगतान करने के लिए अनियमित जमा योजनएं पाबंदी अधिनियम बनाकर 2019 में इसे देशभर में लागू किया था। अधिनियम के तहत ठगी पीडि़तों की जमा राशि का तीन गुणा भुगतान 180 दिन की अवधि में करने के लिए सभी कंपनीज, सोसायटी आदि को अधिकृत किया गया था। सरकार ने कानून की पालना के लिए देशभर में अदालते भी बनाई थी। लेकिन विडबंना यह है कि साढ़े सात वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक ठगी पीडि़तों को भुगतान नहीं मिला है। ज्ञापन में इसके लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमें पंजीकृत कर उनके खिलाफ सखत कार्यवाहीं करते हुए उन्हें बर्खाश्त कर देना चाहिए। ज्ञापन में ठगी पीडि़तों का भुगतान नहीं करवाने की सूरत में 31 जुलाई को मथुर उत्तरप्रदेश सहित अन्य स्थानों से सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में मोहनसिंह, मोहनलाल, भगवानसिंह, बालूसिंह तथा महावीर प्रसाद सहित अन्य शामिल रहे।
BITE_बालूसिंह पीडित
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 09, 2025 11:36:21Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-आसपुर
हेडलाइन- गुजरात में महीसागर नदी पर पुल के ढहने का मामला, आसपुर के गोल गाँव का पुल भी जर्जर, कभी हो सकता है बड़ा हादसा
एंकर इंट्रो- गुजरात के वडोदरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां महीसागर नदी पर बना 40 साल पुराना पुल का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में करीब एक दर्जन वाहन पुल से नदी में जा गिरे, वही इन वाहनों में सवार 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई। इसी तरह का एक खतरा राजस्थान के डूंगरपुर जिले में भी मंडरा रहा है| जहा आसपुर के गोल गाँव में सोम नदी पर बना पुल जर्जर हो चुका है ओर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है |
बॉडी- डूंगरपुर के आसपुर में बांसवाडा- उदयपुर स्टेट हाइवे पर सोम नदी पर बना गोल पुल करीब 60 साल पुराना है। यह पुल डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों को उदयपुर से जोड़ता है। अत्यधिक पुराना होने के कारण यह पुल अब काफी जर्जर हो चुका है, और स्थानीय लोगों को डर है कि यहां कभी भी वडोदरा जैसा हादसा हो सकता है। आसपुर के गोल पुल की रेलिंग कई जगह से टूट चुकी है, और पुल के पिलर्स के पास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं, जो इसकी कमजोर होती स्थिति का स्पष्ट संकेत है। स्थानीय निवासियों ने इस पुल की खराब हालत को लेकर कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया है और एक नए पुल के निर्माण की मांग भी की है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वडोदरा हादसे के बाद, डूंगरपुर के इस जर्जर पुल की सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस दिशा में कोई कदम उठाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके |
बाईट-1 करण सिंह चौहान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस
बाईट-2 देवराम मेहता स्थानीय पत्रकार
बाईट-3 बल्लू बंजारा स्थानीय
बाईट-4 नेपाल सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report