Back
संभल । प्रशासन ने कावड़ मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ शुरू की बुलडोजर कार्यवाही ..चिन्हित किए गए अतिक्रमण को न हटाने पर बुलडोजर एक्शन
Chandausi, Uttar Pradesh
संभल में प्रशासन ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के आवास के समीप राय सत्ती इलाके में कांवड़ मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू किया है।
प्रशासन ने कई दिन पहले कांवड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 2 हजार मकान दुकान चिह्नित किए थे , लेकिन इसके बावजूद इलाके के लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया था ,
जिसके बाद आज प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए रायसत्ती इलाके से अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान शुरू कर दिया है ,मामला नखासा थाना इलाके के रायसत्ती का है ।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRishikesh Kumar
FollowJul 09, 2025 16:03:42CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग:सियायत न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: लोजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस और पूर्व सांसद प्रिंस राज डुमरावां गांव पहुंचे। उन्होंने हाल ही में दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। दरअसल, 7 जुलाई को गांव में अखंड कीर्तन के दौरान मामूली विवाद में अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं और इसकी बानगी खुद मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जिले में ऐसी निर्मम हत्या होना बेहद शर्मनाक है। पशुपतिनाथ पारस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री दलित विरोधी ही नहीं, बल्कि पासवान विरोधी भी हैं। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।उन्होंने इशारों-इशारों में स्थानीय मंत्री पर भी कटाक्ष किया और कहा कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड नालंदा जिले में ही छीपा है, जिसे सरकार के मंत्रियों का संरक्षण मिल रहा है। और वह स्थानीय मंत्री ही है। उन्होंने इसे बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
बाइट: पशुपतिनाथ पारस, पूर्व केंद्रीय मंत्री
बाइट: प्रिंस राज, पूर्व सांसद
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
APAnand Priyadarshi
FollowJul 09, 2025 16:03:32Chaibasa, Jharkhand:
सारंडा में तीन हाथी कथित लैंडमाइंस विस्फोट में हैं घायल, एक हाथिनी के ईलाज में जुटा वन विभाग, बाकी दो की तलाश जारी
पहले दिन सिमित मात्रा में घायल हथिनी को दी गयी दवा, मौके पर मौजूद हैं डीएफओ और पशु चिकित्सा कर्मी
हाथियों के घायल होने से शोक में डूबा सारंडा का गाँव, ग्रामीणों ने नहीं जलाया घर का चूल्हा
ANCHOR READ:- सारंडा के घने जंगलों में एक बार फिर नक्सल हिंसा का काला साया मंडरा उठा है — इस बार शिकार बने हैं मासूम और बेजुबान हाथी। अभी एक हाथी की लैंडमाइंस विस्फोट की चपेट में आने के बाद, इलाज के दौरान हुई मौत को एक दिन भी नहीं गुजरे थे, कि कथित लैंडमाइन विस्फोट की चपेट में आकर सारंडा के तिरिलपोषी में अब और तीन हाथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें एक हथिनी को वन विभाग ने ट्रेस कर इलाज शुरू कर दिया है, जबकि दो अन्य हाथियों की तलाश अब भी जारी है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गांवों में चूल्हे नहीं जले, महिलाओं की आंखें नम हैं और हर कोई घायल हथिनी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है।
जिंदगी और मौत की जद्दोजहद में हथिनी!
घायल हथिनी की देखभाल के लिए झारखंड वन विभाग ने सारंडा डीएफओ अभिरूप सिन्हा के नेतृत्व में ओडिशा के राउरकेला और क्योंझर वन विभाग के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया है। ओडिशा से पहुंचे पशु चिकित्सा विशेषज्ञ और मनोहरपुर के डॉक्टरों की टीम ने घायल हथिनी के इलाज के लिए सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया। पहले दिन इलाज को लेकर एहतियात बरतते हुए उसे सीमित मात्रा में दवा दी गई। दवा को कटहल में मिलाकर हथिनी को दी गई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद उसने खा लिया।
हथिनी की हालत बेहद नाजुक है — वह अपने तीन पैर पर पूरा शरीर संभालने को मजबूर है। दूसरी ओर, ज़मीन पर बैठना उसके लिए असंभव सा हो गया है। चलने के लिए वह बार-बार कोशिश कर रही है, लेकिन हर कदम उठाना उसे असहनीय दर्द दे देता है।
गांव में मातम, भावुक ग्रामीण!
हथिनी की करुणा ने इंसानों का दिल भी दहला दिया है। ग्रामीणों ने खाना बनाना बंद कर दिया है, घर-घर में शोक की स्थिति है। तिरिलपोषी और आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। विशेष रूप से महिलाएं अत्यधिक भावुक हैं. वे हर वक्त हथिनी की ओर देखकर प्रार्थना कर रही हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए और अपने झुंड में लौट जाए।
वन विभाग के कर्मचारियों ने भी हथिनी की स्थिति पर गहरा दुख प्रकट किया है। डीएफओ अभिरूप सिन्हा ने कहा, “हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हथिनी को फिर से पहले जैसी हालत में लाया जा सके। इलाज जारी है, हमें उम्मीद है कि वह जल्द ठीक होगी।”
दूसरे दो घायल हाथी अब भी लापता!
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, जंगल में दो अन्य हाथी भी इसी तरह घायल हैं, जिनमें एक दंतैल शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि एक हाथी का अगला पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और दोनों ही हाथी लंगड़ाकर चल रहे हैं। अभी तक उनका कोई ठोस उपचार नहीं हो सका है क्योंकि उन दोनों हाथियों को ट्रेस नहीं किया जा सका है।
लैंडमाइन का खौफ और वन्यजीवों की त्रासदी!
जानकारी मिल रही है कि ये सभी हादसे लैंडमाइन विस्फोट के कारण हुए हैं। पिछले 15 दिनों में एक हाथी की मौत पहले ही हो चुकी है और अब, तीन हाथी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। हालांकि अधिकारी खुले तौर पर लैंडमाइन को हादसे का कारण मानने से बच रहे हैं, लेकिन गांववालों का कहना है कि नक्सली इलाकों में बिछे विस्फोटक अब वन्यजीवों के लिए भी घातक साबित हो रहे हैं।
प्रशासन से बड़ी पहल की मांग!
यह घटना वन्यजीव संरक्षण और आदिवासी जनजीवन दोनों के लिए एक गंभीर चेतावनी और खतरे की घंटी है। पहले जहां लैंडमाइन ग्रामीणों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाते थे, अब जानवर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। यदि प्रशासन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता तो आने वाले दिनों में और भी मासूम बेजुबान जानवर लैंडमाइन की चपेट में आकर मौत के काल के गाल में समा सकते हैं।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 09, 2025 16:02:28Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर ।
भडार नदी पर युवक बाईक सहित बहा ,बेलाताल मार्ग पर लोगों के मना करने के बाद भी बहते पुल पर बाइक लेकर पहुंचा युवक, तेज बहाव में बाइक सहित बह गया युवक,अपनी तैरते हुए जान बचाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
छतरपुर में लगातार रूक रूक कर बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ रहे ,नौगांव थाने का मामला
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 09, 2025 16:02:20Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद,
मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पहुंचे चारभुजा,
भगवान चारभुजा नाथजी के किए दर्शन ,
यहां से दर्शन बाद पहुंचे नाथद्वारा,
आज रात्रि विश्राम करेंगे नाथद्वारा के न्यू कॉटेज में ,
कल सुबह भगवान श्रीनाथजी दर्शन का है कार्यक्रम,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 09, 2025 16:01:38Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत ।
1 वर्षीय मासूम की मौत ।
आज था बच्ची का जन्मदिन, आज ही 1 साल की हुई थी मासूम ।
घर बनाने बीम, कालम के लिए घर के समीप खोदा गया था गड्ढा, जिसमे डूबने से हुई मौत ।
बच्ची को लाया गया सिविल अस्पताल नैनपुर, डॉक्टर ने किया मृत घोषित ।
एक वर्षीय मासूम गड्ढे तक पहुंची कैसे, जांच का विषय ।
पिंडरई पुलिस चौकी के ग्राम घूरवाड़ा की घटना ।
मामले की पुलिस कर रही जांच ।
2
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 09, 2025 16:01:24Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- आज कोटपूतली क्षेत्र में शाम को मानसून की बारिश लम्बे समय बाद जमकर बरसी एक घंटे से अधिक समय से मूसलादार बारिश से शहर सहित आसपास के गांव जलमग्न हो गये। बारिश आने पर जल भराव से सभी सड़के दरिया बन गई व नीचले हिस्सों मे पानी भर गया कस्बे के कृष्णा टाकीज रोड़ नागाजी की गौर पूतली सड़क मार्ग गढ़ कॉलोनी जलदाय कार्यालय हाइवे की सभी सर्विस लाइनों पर पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानसून पूर्व तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग ली थी लेकिन नगर परिषद व प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मीटिंग के दिशा निर्देशों की सही मोनोटरिंग नहीं की गई। जिससे प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बरसाती नालों की सफाई कराई गई थी। लेकिन काम की पूरी तरह से मॉनिटरिंग नहीं होने और लापरवाही के चलते आमजन को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जल भराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। चौकी गोरधनपुरा के पास एक किलोमीटर के क्षेत्र का सर्विस रोड या उपखंड पांवटा के मुख्य बस स्टैंड पर डेढ़ किलोमीटर का सर्विस रोड पूरी तरह से दरिया में तब्दील हो गया। 11 MM से अधिक लगातार बरसात होने के बाद नालों की सफाई सही तरीके से नहीं होने के कारण कुछ देर की बरसात में ही सर्विस रोड का दरिया में तब्दील होना आम बात है। सर्विस रोड पर जल भराव के कारण सबसे बड़ी समस्या बीमार बुजुर्गों महिलाओं और छोटे बच्चों को उठानी पड़ती है। मुख्य बस स्टैंड होने के कारण हजारों की संख्या में यात्रियों का लगातार आवागमन बना रहता है और जल भराव के कारण नालों का गंदा और दूषित बदबूदार पानी मुख्य सड़क मार्ग पर आ जाता है। गंदे पानी में पैर रखकर बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों को मुख्य सड़क मार्ग पर करना पड़ता है।
फसलों के लिए संजीवनी साबित होंगी बरसात....
हालांकि मानसून की बरसात फसलों के लिए भी लाभदायक रहेगी ग्रामीण क्षेत्र मे हुई बरसात खेतो मे पानी की पूर्ति करेगी जिससे आने वाले समय मे किसान वर्ग जुताई बुवाई कर सकेगा और आने वाले समय मे अच्छी फ़सल पैदावार हो पायेगी.....
1
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 09, 2025 16:00:57Delhi, Delhi:
प्रशासन की खुली पोल डेढ़ घंटे की बारिश में कई दिल्ली इलाके यमुनापार में कई जगह हुआ जल भराव
तेज बारिश के चलते दिल्ली के यमुना पार इलाके में सीलमपुर गुरुद्वारा रोड, धर्मपुर, जलभराव की स्थिति पैदा हो गई जिसे प्रशासन की पोल खोल कर रख दी
राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को काले बादल जाने के बाद झमाझम बारिश से तापमान में आएगी गिरावट तस्वीर में यमुनापार के न्यू सीलमपुर इलाके की है जहां पर देखिए की झमाझम बारिश की वजह से किस तरीके से है मौसम बदल चुका है और वाटर लोगों की समस्या हो गई है
यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में शाम अचानक 6.30 मौसम बदला और तेज बारिश से इलाके में जल भराव की स्थिति फिर से पैदा हो गई
आप देख सकते हैं 1 घंटे की बारिश में ही दिल्ली की ज्यादातर की इलाकों में जल भरा वी हो गया है जिससे लोगों की समस्या पड़ गई है आप देख सकते हैं विजुअल में की दिल्ली का न्यू सीलमपुर गुरुद्वारा रोड है जहां मानों के बाढ़ आ गई हो।
वही गर्मी से लोगों को इस बरसात से राहत तो मिली है वहीं जलपारा आपकी स्थिति से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है वहीं अगर आप देखे तो बारिश में बच्चे बारिश का ठंडा मौसम का आनंद लेते हुए आपको दिखाई दे रहे होंगे।
rakesh chawla
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के व्यापारियों को जागरूक करने के लिए निकाली कि वह अपने दुकानों के आगे अपने नाम व एड्रेस का नेम प्लेट लगाने के लिए अपील की ताकि सावन में बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के आगमन पर उनको सुविधा हो सके किसी भी तरह के परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए उसे गोदौलिया से चौक तक के मार्ग में जितने भी माला फूल एवं खाने की दुकानें थी उन सभी व्यापारियों को जागरूक किया जिसमें मौजूद राज सोनी रवि शंकर पांडे रवि सेट शिवम् सेट ऐश्वर्या सोनी कोमल सोनी कंपनी दीपाली सोनी रविन्द्र सेट राहुल सेठ गोलू कनौजीया आदि लोग उपस्थित
7
Share
Report
Madhubani, Bihar:
ARMS,MADHUBANI BINDU BHUSHAN
हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कार्बाइन पिस्टल 59 कारतूस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार।लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर STF पटना की टीम खजौली थाना पुलिस के साथ निश्चित ठिकाना इनरवा गाँव में छापेमारी की।जहां बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगा जिसे पकड़ा गया।पकड़ाये युवक खजौली थाना क्षेत्र निवासी मो हन्नान और राजीव सिंह राजू है।एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया युवक के पास प्लास्टिक झोला की तलाशी लिया गया तो झोला से आर्म्स कारतूस बरामद हुआ।5 मैगजीन दो बाइक तीन मोबाइल जब्त किया गया।तस्कर बॉर्डर पार से आर्म्स लाकर बेचता था।बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के बावजूद आर्म्स की तस्करी चल रहा था जिसके बारे में लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस ने सूचना दिया।
11
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 09, 2025 15:36:07DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़
एसवाईएल को लेकर दिल्ली में हुई बैठक के बारे में बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ऐसी बैठक के पहले भी हो चुकी है लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। जब 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला सुना दिया था तो इस तरह की बैठकें करने का क्या मतलब है। इसका हल तो यही है कि जो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है उसको लागू करवाया जाए और एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलाया जाए ।
लोगों के बीपीएल कार्ड काटने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले तो वोटो के लालच में धड़ाधड़ बीपीएल कार्ड बना दिए और अब उन्हें काटने का काम कर रही है अगर सरकार ने पहले ही सही तरीके से भी बीपीएल कार्ड बनाए होते तो अब उन्हें काटने की नोबत नहीं आती। अब तो गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड भी काटे जा रहे हैं।
गृह परिवारों को मुफ्त राशन के तहत मिलने वाले सरसों के तेल के दाम में वृद्धि को लेकर उन्होंने कहा कि यह तेल पहले ₹40 में 2 लीटर मिलता था लेकिन अब उसे बढ़ाकर ₹100 कर दिया है। जो लोग पहले से गरीब है सरकार उन पर और ज्यादा आर्थिक बोझ डाल रही है।
11
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 09, 2025 15:35:02Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date...9.7.2025
Name... Neena jain
location.... saharanpur
anchor ...अब कावड़िया भी नई तकनीक का लाभ लेकर हाईटेक तरीके से कर सकेंगे कावड़ यात्रा। जी हां कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए सहारनपुर के मंडल आयुक्त ने क्यूआर कोड लॉन्च किया है बस उसे अपने मोबाइल पर क्लिक करते ही सभी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।
सहारनपुर कांवड यात्रा 2025 को सकुशल एवं सुविधाजनक सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड का लोकार्पण किया। मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी सहारनपुर एवं इनकी टीम द्वारा विकसित किया गया क्यूआर कोड कांवड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बहुत की सराहनीय कार्य है। उन्होने बताया कि इसके माध्यम से कांवडियों को अपने नजदीकी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पानी एवं पैट्रोल स्टेशन, ढाबा एवं रेस्टोरेंट, थाना चौकी, कांवड मार्ग एवं कांवड शिविर सहित हेल्पलाईन नम्बरों की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने इस कार्य के लिए जिलाधिकारी सहारनपुर एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की। उन्होने कहा कि यह क्यू आर कोड जनपद के मुख्य कांवड़ मार्ग, सभी शिविरों, सभी साईनजों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे जिससे एक क्लिक या स्कैन करने पर कांवडियों को सभी सुविधाओं की जानकारी अपने मोबाईल पर प्राप्त हो जाएंगी।
बाईट:-मण्डलायुक्त अटल कुमार राय
13
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 09, 2025 15:34:38Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- पर्यटन,कला,संस्कृति एवं पुरातत्व के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई,,,,,, राजेश यादव ने बैठक में राजस्थान में पुरातत्व विभाग के सभी संग्राहलयों और सम्पत्तियों का डिजिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं,,,, उन्होंने पुरातत्व विभाग की सभी सम्पतियों का एक विजन डोक्यूमेन्ट बनाने और विभाग के कार्यों एवं सेवाओं को ऑनलाइन किया जाने के भी निर्देश दिए हैं,,,,,, पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड़ और पुरात्व विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द्र भी बैठक में मौजूद रहे,,,,, राजेश यादव ने पुरातत्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभाग अपने कार्यों को योजनाबद्ध रूप से निर्धारित समय पर सम्पादित करें,,,,,, प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने निर्देश दिए कि नारायण सिंह सर्किल स्थित गांधी वाटिका का वृहद प्रचार—प्रसार किया जाए,,,,
प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव को पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द्र ने विभाग का परिचय देते हुए बताया कि राजस्थान के जयपुर में जन्तर मन्तर, आमेर किला, झालावाड़ में गागरोन किला यूनेस्को सूचीबद्ध स्मारक हैं,,,,, उन्होंने बताया कि 1950 से राजस्थान राज्य के निर्माण के साथ ही पुरातत्व एवं संग्राहलय विभाग का गठन किया गया,,,,, वर्तमान में विभाग द्वारा 345 पुरा स्मारक व 43 पुरास्थ संरक्षित घोषित है,,,,,,, साथ ही विभाग द्वारा 22 राजकीय संग्राहलय व 2 कला दीर्घा संचालित किये जा रहे हैं,,,,, जिनमें लभगभ 3 लाख से अधिक कला पुरा सामग्री यथा पाषण प्रतिमाएं,धातु प्रतिमाएं लघुरंग चित्र,अस्त्र—शस्त्र,वस्त्र परिधान,सिक्के,हस्तलिखित ग्रंथ,लिथोग्राफ,शिलालेख,टेराकोटा आदि पुरावस्तुएं संग्रहित एव प्रदर्शित हैं,,,,,, विभाग द्वारा प्रदेश बिखरी कला—पुरासम्पदा तथा सांस्कृतिक धरोहर की खोज, संरक्षित स्मारकों का संरक्षण एवं जीर्णोद्धार ,पुरावशेषों का सर्वेक्षण संग्राहलयों का पुनर्गठन एवं विकास पब्लिकेशन कम्यूनिकेशन एवं मास मीडिया योजनाओं के अन्तर्गत कार्य संम्पादित किए जाते हैं,,,,,, विभाग द्वारा कलात्मक किले, मंदिर, छतरिया, बावड़िया, हवेलिया व अन्य ऐतिहासिक,धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व के पुरास्मारकों का सर्वे करवाया जाए,,,,, इनके गौरवशाली स्थापत्य, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं कलात्मकता को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षित घोषित कर मूल स्वरूप में संरक्षण जीर्णोद्धार,रखरखाव व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाती है,,,,,प्रमुख शासन सचिव को विभाग द्वारा संचालित मुख्य गतिविधयों एवं विभाग की सम्पदाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया गया,,,,,,
6
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 09, 2025 15:34:21Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG: कौशांबी में तलाक पर बवाल, ब्लॉक परिसर में मारपीट का वीडियो वायरल
ANCHOR- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तलाक के मामले को लेकर ज़बरदस्त बवाल मच गया। परिवार न्यायालय परिसर में कहासुनी के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। लाठी-डंडों और बेल्ट से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कौशांबी के मंझनपुर ब्लॉक परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तलाक के मामले को लेकर लड़की और लड़के पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और बेल्ट से लड़के वालों की दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पिटाई की। इस दौरान ब्लॉक परिसर में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने झगड़ा छुड़ाने की हिम्मत तक नहीं की। प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
7
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 09, 2025 15:34:13Kaushambi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कौशांबी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है....महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका की बॉयफ्रेंड निकला
CLOSE PTC- पुलिस के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है...वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
2
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 09, 2025 15:32:45Jalaun, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जालौन में एक बार फिर वर्दी की हनक देखने को मिली है...यहां एक सिपाही ने स्कूटी सवार युवक को जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पिटाई की है
CLOSE PTC- पीड़ित भाई-बहन ने दबंग पुलिसकर्मी की शिकायत SP से की है और कार्रवाई की मांग की है
4
Share
Report