Back
डोटासरा ने RSS की विचारधारा पर उठाए सवाल, शिक्षा मंत्री पर किया हमला!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 15:04:14
Sikar, Rajasthan
राजस्थान में स्वर्णिम भारत के इतिहास के पाठ्यक्रम पर मचे बवाल पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान
डोटासरा बोले सरकार और शिक्षा मंत्री प्रदेश में बच्चों पर RSS की विचारधारा थोपने का कर रहे हैं काम
शासन सचिव और सीएमओ के अधिकारियों से भी मामले में की जाएगी बात - डोटासरा
एंकर.....
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंदसिंह डोटासरा आज सीकर दौरे पर रहे। डोटासरा जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब "आजादी के बाद का स्वर्ण भारत" पर मचे सियासी के मकान के बीच बड़ा बयान देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व सरकार पर हमला बोला। डोटासरा ने कहा कि 2020 में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत का इतिहास था जो 11वीं 12वीं के बच्चों और राजस्थान के वीर गौरव सेनानियों की गाथा या आगे का इतिहास जो हमें छठी सातवीं में लागू किया था। डोटासरा ने कहा कि पाठ्यक्रम बनाने की एक समिति होती है और उसे समिति को सरकार गठित करती है। समिति द्वारा जो अनुशंसा करती है उसी के अनुसार लेखन करवाया जाता है। डोटासरा ने मैं समझता हूं वह सही तरीके से लेखन करवाया गया था। बच्चों को आजादी के बाद में किस तरीके से आज तक भारत का निर्माण कैसे हुआ और किस-किस का क्या-क्या योगदान रहा, वह सारी चीजें किताब में सम्मिलित है। चाहे वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी, चाहे मोरारजी देसाई हो और चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो, चाहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी हो, चाहे इंदिरा जी हो, चाहे राजीव जी हो सबका जो योगदान जिस समय में रहा है उसका सबका किताबों में दिखाया गया है। डोटासरा ने कहा कि लेकिन इन लोगों को केवल RSS की विचारधारा बच्चों पर थोपने का काम करना, इसके अलावा इनको ना भारत से लेना देना है और ना ही स्वर्णिम भारत से लेना देना है। डोटासरा ने कहा कि ना इनका कोई आजादी में योगदान रहा, इसलिए यह क्या किताबें लिखाएंगे और क्या नहीं करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जब बच्चों बच्चों के लिए किताबें छप गई है और शिक्षा मंत्री ने खुद ने स्वीकृति दी है। इसके साथ 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों के पास पाठ्य पुस्तक चली गई है तो यह तुगलकी आदेश है। मंत्री का यह कहना कि यह नहीं पढ़ाएंगे और केवल मोदी को पढ़ाएंगे तो यह बात बिल्कुल ठीक नहीं है और यह चलेगी भी नहीं। डोटासरा ने कहा कि यह है मोदी पढ़ाने का नहीं है यहां पर स्वर्णिम भारत का इतिहास जो बच्चों को पाठ्य पुस्तक में पढ़ाई जाएगी। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मैं प्रमुख शासन सचिव और सीएमओ के अधिकारियों से बातचीत करूंगा कि इस तरीके का बयान देकर दिशा भ्रमित करने और RSS के एजेंडे पर शिक्षा मंत्री जी काम कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है और यह नहीं चलेगा।
पीसीसी चीफ एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा का गांव में हुए जल भराव की समस्या पर बोलते हुए कहा कि जल बराबर की समस्या को लेकर स्कूली छात्रा ने सच कहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मैं नेछवा जाकर आया हूं और सीकर से सालासर तक मुख्य रोड पर ही बारिश का पानी भरा हुआ है। जिसके चलते वाहन वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डोटासरा ने कहा कि जहां की समस्या स्कूली छात्रा ने उठाई थी उसे गांव गाडोदा के मंदिर मठ के बाहर भी बारिश का पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने काफी अच्छी सड़क बनाई थी लेकिन पानी ज्यादा आने से वहां इकट्ठा हो गया। डोटासरा ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि उसको ठीक करें, लेकिन हाल ही में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा भी गाड़ोदा धाम पर आए थे जहां मठ के महाराज महावीर जति जी ने डिप्टी सीएम से 1 करोड रुपए की विकास कार्य के लिए मांग की थी। जिस पर डिप्टी सीएम बैरवा ने आश्वासन भी दिया था और बड़ी-बड़ी बातें करके भी गए थे कि इसको ठीक करवा देंगे, लेकिन अभी तक तो कोई चिट्ठी सरकार की ओर से आई नहीं। डोटासरा ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चाहे गाड़ोदा हो या मेरे विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ का कोई भी गांव हो, अगर किसी भी बच्चे की समस्या की कोई बात सामने आएगी तो पूरी तरह से संज्ञान लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि चाहे सरकार समस्या का समाधान नहीं करें लेकिन मैं अपने विधायक कोटे से हर संभव जल्द से जल्द समस्या का समाधान करूंगा।
बाइट - गोविंद सिंह डोटासरा
पीसीसी चीफ एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक
राजस्थान।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement