Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

ब्यावर में जिला कलेक्टर की बैठक: ई-गवर्नेंस की नई पहल!

DCDilip Chouhan
Jul 08, 2025 10:03:18
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा अपने-अपने विभागों के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलेक्टर मीना ने सभी अधिकारियों को ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने हेतु समस्त पत्राचार शत-प्रतिशत ई-फाइलिंग के माध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकाज व संपर्क पोर्टल पर विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया। संपर्क पोर्टल पर संतुष्टि स्तर और औसत निस्तारण अवधि को भी सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग से प्रवेश उत्सव एवं शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली गई, और विद्यार्थियों के नामांकन को प्रोत्साहित करने के लिए विभागीय प्रयासों की समीक्षा की गई। वहीं कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं व गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा की गई। वन विभाग से हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले में पौधों की उपलब्धता एवं आवश्यकता की समीक्षा की गई, तथा पौध वितरण व रोपण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविरों का निरीक्षण, जिला स्तरीय समितियों के गठन एवं संशोधन, बजट घोषणाओं के अनुपालन, तथा कबाड़ नीलामी की प्रगति पर भी चर्चा हुई। स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर परिषद को निर्देश दिए गए कि शहर से बाहर कचरा उठाने की विशेष ड्राइव चलाकर डंपिंग यार्ड में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बस स्टैंड क्षेत्र की सफाई के विशेष निर्देश दिए गए। कार्मिकों की उपस्थिति जांच भी नियमित रूप से की जाएगी। जिला रसद अधिकारी को गिव-अप योजना की समीक्षा करने और महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक के समापन पर जिला कलेक्टर मीना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यों में पूर्ण गंभीरता एवं नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top