Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322021

प्रभारी सचिव का शिविर निरीक्षण: ग्रामीणों को मिले लाभकारी दस्तावेज!

ASArvind Singh
Jul 08, 2025 13:34:56
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-प्रभारी सचिव ने शिविर का किया निरीक्षण-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 08 जुलाई 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग डॉ. देबाशीष पृष्टी आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे ,जहाँ उन्होंने पचीपल्या स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा लाभार्थियों को मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, आवासीय पट्टे आदि वितरित किए। उन्होंने शिविर में मौजूद लोगो से संवाद कर शिविरों से अधिकाधिक लाभ उठाने व अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए। विशेष रूप से यूडीआईडी कार्ड के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण एवं दिव्यांगजनों की पेंशन सत्यापन हेतु ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने गांव में जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली और अंतिम छोर तक स्वच्छ जल पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग से पोषाहार वितरण एवं जिले में अति कुपोषित बच्चों की जानकारी लेकर विशेष निगरानी की बात कहीं। इस दौरान प्रभारी सचिव ने श्रम विभाग को 90 दिन से अधिक कार्य करने वाले श्रमिकों का समन्वित पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को बालिका छात्रावासों में समय-समय पर महिला चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराने एवं पेंशन सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। प्रभारी सचिव ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से एनएफएसए व अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी ली, 45 लंबित प्रकरणों में से शेष 32 के सत्यापन को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ओपीडी/आईपीडी में रोगी के नाम के साथ पता दर्ज कर मौसमी बीमारियों की निगरानी एवं जागरूकता कार्यक्रमों के संचालन की बात कहीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत पचीपल्या स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, एसडीएम अनूस सिंह, विकास अधिकारी जगदीश मीणा, तहसीलदार नीरू सिंह, सरपंच अंजु नारायणीया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन मौजूद रहे।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top