Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Arwal804401

सिगरेट के पैसे पर विवाद: युवक की मौत से गांव में मचा हंगामा!

SRSANJAY RANJAN
Jul 12, 2025 15:06:47
Arwal Sipah Panchayat, Bihar
सिगरेट की मांग को लेकर मारपीट में एक की मौत SANJAY ARWAL ANC -अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव में सिगरेट के पैसों को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और जिला मुख्यालय के पास NH-33 को पूरी तरह जाम कर दिया। फखरपुर गांव निवासी अमन कुमार की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। अमन को दो दिन पहले सिगरेट के पैसे को लेकर हुए विवाद में बुरी तरह पीटा गया था। इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन NH-33 पर पहुंच गए और डीएम आवास के सामने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। Vo 1 घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब गांव के चार युवक बबलू पान दुकानदार के पास सिगरेट लेने पहुंचे। दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे पहले अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर पटना एम्स रेफर किया गया। लेकिन परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर, झड़प में दुकानदार और उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें भी पटना रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। Vo 2 करीब एक घंटे तक जाम से NH-33 पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी, आम लोग सभी सड़क पर फंसे रहे। मौके पर पहुंची एसडीओ और डीएसपी की टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। परिजन मुआवजे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।सिगरेट के पैसे के विवाद ने एक युवक की जान ले ली और इसके बाद अरवल में बवाल मच गया। जाम अब हटा लिया गया है लेकिन गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Byte -1मृतक के दादा 2 मृतक के चाचा Vo-3 जाम छुड़ाने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है बाकी उन व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों का जो भी मांग है उसे पर विचार किया जा रहा है मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। Byte संजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अरवल
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top