Back
धनबाद में डायरिया का कहर, एक युवक की हुई मौत!
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -- धनबाद जिले में लगातार हो रही बारिश के साथ ही डायरिया भी दस्तक दे चुकी है।डायरिया के प्रकोप से एक युवक मौत भी हो चुकी है। एसएनएमएमसीएच प्रबंधन एक ओर जहां डायरिया से मौत होने की पुष्टि कर रहे हैं।वहीं सिविल सर्जन डायरिया से हुई मौत पर अबतक रिपोर्ट नहीं आने की बात कह रहें हैं।हालांकि इस मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है।स्वास्थ विभाग कल से कैंपेनिंग चलाएगी। निरसा के कलियासोल प्रखंड के सलूकचपड़ा पंचायत के काशीटोला में डायरिया के कारण 35 वर्षीय मिंटू किस्कू की मौत एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई।वहीं काशीटोला के ही रहने वाले 60 वर्षीय सोनाराम टुडू ,35 वर्षीय दर्शानी किस्कू और 55 वर्षीय परमेश्वर किस्कू को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। एसएनएमएमसीएच के वरीय प्रबंधक डॉ सुमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कलियासोल से डायरिया से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंचे थे।इनमें से एक की मौत इलाज के दौरान हुई है।अन्य सभी को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। डायरिया से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा अब कैंपेनिंग चलाने की बात कह रहें हैं।एक ओर जहां एसएनएमएमसीएच प्रबंधन डायरिया से मौत होने की पुष्टि रहें हैं।वहीं सिविल सर्जन सीबी प्रतापन का कहना है कि मौत की रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि कल से डायरिया को लेकर कैंपेनिंग चलाई जाएगी।कैंपेनिंग के तहत ओआरएस और जिंक की दवाई घर घर बांटी जाएगी।सहिया घर तक यह पहुंचाएंगे।0 से 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस और जिंक देना है।इससे डायरिया से बचाव होगा।साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि अगर डायरिया का प्रभाव इलाके में सामने आए तो इसकी सूचना फौरन सहिया को दें।सहिया के द्वारा स्वास्थ विभाग को जानकारी दी जाएगी।जिससे कि स्वास्थ विभाग एक्टिव होकर इलाके में कार्रवाई कर सके।
बाइट -- डॉ0 सुमन कुमार(वरीय प्रबंधक SNMMCH,धनबाद)ब्लू शर्ट में
बाइट -- सीबी प्रतापन(सिविल सर्जन,धनबाद)डेस्क में दोनों हाथ रखे हुए
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement