Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

धनाना की बहु दर्शना ने वर्ल्ड पुलिस गेम में जीता गोल्ड!

NSNAVEEN SHARMA
Jul 10, 2025 11:03:49
Bhiwani, Haryana
बाइट : भिवानी महेंद्रगढ़ भाजपा सांसद चौधरी सिंह भिवानी की बेटियों के साथ बहुओं का भी बजा डंका धनाना गाँव की बहु दर्शनी घनघस ने जीता गोल्ड मेडल वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में 54 किग्रा में जीता गोल्ड फ़िलहाल हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर है दर्शना जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर हुआ स्वागत पुलिस विभाग व सास-ससुर का मिला पूरा सहयोग भाजपा सांसद चौधरी सिंह भी सम्मान समारोह में पहुंचे बोले, हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की धरती यहाँ बीते कई दिनों से हर रोज आ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय मेडल मिनी क्यूबा भिवानी की बेटियों ने ही नहीं, यहां की बहुओं ने भी दुनिया में डंका बजा दिया है। धनाना गांव की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में गोल्ड जीता है। मिनी क्यूबा की बॉक्सर बेटियों के मुक्के की धमक पूरी दुनिया में सुनाई देती है। पर बड़ी और ख़ास बात ये है कि अब यहां की बहु भी पिछे नहीं। इसमें पहला और बड़ा नाम जिला के सबसे बड़े गांव धनाना की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस का है। जिसने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में 54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। दर्शना की इस जीत पर धनाना गांव के जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें सासंद चौधरी धर्मबीर सिंह समेत हज़ारों लोग पहुँचे। वहीं दर्शना के सम्मान समारोह में पहुँचे भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की भूमि है। उन्होंने कहा कि यहां बीते कुछ दिनों से हर रोज मेडल आ रहे हैं। जिसमें बेटों के साथ बेटियों का बड़ा योगदान है। सासंद ने उम्मीद की कि दर्शना एक दिन ओलंपिक मे मेडल लेकर देश व बेटियों का गौरव बढ़ाएगी। आज हर घर में सास बहू का झगड़ा आम हो चला है। ऐसे में बॉक्सर दर्शना घनघस ने केवल बॉक्सिंग में नाम कमाया है, बल्कि उससे भी ज़्यादा सास बहू के रिश्ते को माँ बेटी का रिश्ता बना कर टूटते समाज को जोड़ने का बड़ा काम किया है।
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top