Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का तीज महोत्सव निरीक्षण: जानें क्या हैं खास तैयारियाँ!

DRDamodar Raigar
Jul 24, 2025 07:16:41
Jaipur, Rajasthan
  दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— तीज महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कल सुबह 9:00 बजे सिटी पैलेस से चौपड़ होते हुए पौंर्डिक पार्क तक रूट का निरीक्षण करेंगी,,,,,, निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे,,,,, उपमुख्यमंत्री मौके पर ही मीडिया से संवाद कर तीज महोत्सव से जुड़ी तैयारियों की जानकारियां साझा करेंगी,,,,,,,तीज महोत्सव को पारंपरिक गरिमा के अनुरूप, भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है,,,,,, प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है,,,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कल सुबह 9:00 बजे "तीज महोत्सव" शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर जयपुर शहर में शोभायात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करेंगी,,,,,,, सिटी पैलेस से चौपड़ होते हुए पोंड्रिक पार्क तक के पूरे रूट पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा,,,,,,
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sinha
Jul 25, 2025 16:47:47
Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर... खण्डवा पुलिस अवैध तरीके से देसी पिस्टल बनाकर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन देशी पिस्तौल और बड़ी मात्रा में पिस्तौल बनाने का समान जप्त किया है। तीनों आरोपी देवास जिले के रहने वाले हैं। यह तीनों लोग  कच्चे माल की डिलीवरी खरगोन जिले के सिंगुर गांव में देने जा रहे थे।   वी ओ, पिछली रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुनासा के  रास्ते  देवास से  आ रही  एक बोलेरो कार में देसी पिस्टल बनाने वाले आरोपी कच्चा सामान लेकर डिलीवरी देने जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने एक पुलिस टीम गठित की और खंडवा  खरगोन रोड  से इस गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी की  तलाशी और उसमे बैठे हुए लोगों से पूछता की गई तब इनके पास से तीन देशी पिस्तौल और  बड़ी मात्रा में पिस्तौल बनाने का सामान जप्त किया गया।  आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि देवास के ही रहने वाले एक लेथ मशीन कारीगर  नारायण तिवारी से इन्होंने यह कच्चा माल तैयार करवाया था और गोगावा थाना क्षेत्र के मुद्दा सिंह को देने जा रहे थे। मुद्दा सिंह अवैध तरीके से पिस्तौल बनाने का काम करता है। पुलिस ने उनके पास से तीन देशी पिस्तौल लगभग 9000 रु नगद, लोहे की बैरल 350 नग,  लोहे के शटर नली 297 नग इस प्रकार कुल 647 नग पिस्टल बनाने का सामान सहित उक्त बोलेरो वाहन जप्त किया। पुलिस ने आर्म्स अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है । पुलिस  अब इनसे आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। पुलिस ने लेथ मशीन कारीगर को भी देवास में गिरफ्तार किया है। साथ ही  उसकी लेथ मशीन फैक्ट्री को सील कर दिया गया। तीनों ही आरोपियों का देवास जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पिछला आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। बाइट, मनोज कुमार राय एसपी खंडवा  
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 25, 2025 16:47:34
Jodhpur, Rajasthan:
*फलोदी* गौभक्त अनिल मांजू की गाड़ी को तोड़ फोड़ कर जानलेवा हमले का प्रयास मामला ANCHOR_ फलोदी जिले में अपराधी ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते शहर के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश में लोग डरने लगे है, खासकर बीती रात को गौशाला संचालक अनिल मांजू पर जिले के खीचन आमला सड़क मार्ग पर जाति विशेष के लोगों द्वारा उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी तोड़फोड़ कर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। गनीमत रही की गौ सेवक माजू जैसे तैसे खुद को बचाने में कामयाब रहा। गौसेवक मांझू पर हुए हमले से आक्रोशित बिश्नोई समाज के साथ सर्व समाज के प्रबुद्ध जन व युवाओं द्वारा आज महादेव गौशाला मोरिया परिसर में एकत्रित होकर आरोपियों के चार दिनों में गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से मांग की गई। इस दौरान विश्नोई समाज के संतो प्रबुद्धजनों ने कहा कि चार दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। हम आपको बता दे कि बीती रात जिले के खीचन आमला सड़क मार्ग पर गौसेवक अनिल मांजू पर जाति विशेष के लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था इस दौरान बाल बाल बचा था गौसेवक अनिल। बाइट_ भगवानदास _महंत_जांबा_फलोदी
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Jul 25, 2025 16:47:25
Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी - केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस प्रेसिडेंट द्वारा RSS को लेकर दिए बयान पर साधा निशाना, कहा उन्हें जमीन पर रहकर देना चाहिए बयान हवा में नहीं चाहिए उड़ना, मनोहर लाल ने कहा जिन्हें समाज की संस्थाओं का ज्ञान नहीं वह ऐसी ही सवाल करते, वही मनोहर लाल ने कहा कि करनाल - यमुनानगर रेलवे मार्ग पर रेलवे मंत्री से हुई बातचीत इस इलाके के प्रोजेक्ट के लिए हमारी अगली डिमांड यही, करनाल में मनोहर लाल ने घंटों तक अधिकारियों से बैठक की और बैठक के बाद मीडिया से हुए रूबरू, CET परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को दिए अपनी शुभकामनाएं, कहा सभी इंतजाम है पूरे। एंकर - केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हर 3 महीने में यह बैठक होती है जिसमें विकास कार्य को लेकर जो अधिकारियों के साथ चर्चा होती है उन्होंने कहा कि आज करनाल जिले में यह दोनों जगहो पर पानीपत और करनाल में बैठक हुई जिसमें हमारे विधायक और अधिकारी मौजूद रहे इनमें कई मुद्दों पर जो है चर्चा हुई कई घंटे तक यह बैठक चली उन्होंने कहा कि 50 के करीब जो मुद्दे थे जिन पर चर्चा की गई और किस तरह से विकास की गति को आगे बढ़ाना है और योजनाओं का जो लाभ लाभार्थियों को मिले और जो जिले में कार्य हो रहे हैं उन सब को लेकर चर्चा की गई है । वही उन्होने CET परीक्षा को लेकर कहा कि सभी तरह की जो है तैयारी हो चुकी है और जिस तरह से जो लाखों के करीब परीक्षार्थी है और उनको लेकर प्रदेश सरकार ने भी सभी व्यवस्था कर दी गई है उन्होंने कहा कि सब कुछ जो है अच्छे से होगा क्योंकि सभी व्यवस्था पूरी है । वहीं कांग्रेस प्रेसिडेंट द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को समाज की संस्थाओं की विचारधाराओ का ज्ञान की जानकारी नहीं होती वह ऐसा ही करते हैं वह उन संस्थाओं के बारे में बोलते हैं जो अच्छा कार्य कर रहे हैं और हमारे कितने ही लोग जो है अच्छा शासन भी दे रहे हैं उसे विचारधारा से प्रभावित होकर । उन्हें संभाल कर बोलना चाहिए हवा में नहीं उड़ाना चाहिए जमीन पर रहकर बोलना चाहिए बात करनी चाहिए मनोहर लाल ने कहा कि जिस रखे वह बयान देते जिस तरह की यह विपक्ष के लोग जिन्हें जनता की कुछ पड़ी नहीं है जो जनता के लिए कुछ करना नहीं चाहते हैं जबकि हम जो है जनता के हित में कार्य कर रहे हैं और जिस तरह से योजनाएं हमने लेकर आए हैं और जनता को फायदा भी मिला है और जिस तरह से अब यह बयान देते हैं वह गलत है इन्हें जो है जमीन पर रहकर ही बोलना चाहिए। वही उन्होंने नई शिक्षा नीति को लेकर कहा कि जो हमने यह नई शिक्षा नीति बनाई थी जिस तरह से इस नीति के तहत बच्चे पढ़ सकते हैं और आगे इनको रोजगार मिल सकता है उन सब चीजों को जो लेकर जो है कार्य होते हैं मनोहर लाल मीडिया के उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पूछा गया था नई शिक्षा नीति के तहत भी कई सीटे आज भी खाल क्यों है । कहां की करनाल से जो यमुनानगर की रेलवे लाइन का कार्य है उसको लेकर जो है रेलवे मंत्री से मेरी बात हुई थी और उन्होंने कहा कि इस इलाके का हमारा अगला यह प्रोजेक्ट है कई चीजे हैं जिस पर कार्य किया जा रहा है जिसके बाद जल्द ही इस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा उन्होंने साथ ही साथ उन्होंने नए बड़े जमीन के कलेक्टर रेट और उसके बाद उसे फैसले को वापस लेने को लेकर उन्होंने इस पर अपनी पृथ्वी की यदि उन्होंने बताया कि किस तरह से जो है इसके रेट बढ़ते हैं और जबकि जो जमीन में मार्केट में बिकती है उसके हिसाब से क्या रेट लगता है मनोहर लाल ने बताया किस तरह से यह सब कार्य होता है। बाइट - केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 25, 2025 16:46:14
Udaipur, Rajasthan:
कोड 411618 इन्फॉर्मर-देवाराम मो. न.-9950919835 विधानसभा-झाडोल  ट्विटर-@devaramsen9835 #Udaipur #कोटड़ा: बेकरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही पति पत्नी अवैध मादक पदार्थ परिवहन करते गिरफ्तार। युवक पुलिस को चकमा देने के लिए पत्नी को साथ लेकर करता था अवैध मादक पदार्थों का परिवहन। आरोपियों के कब्जे से 24 किलो गांजा बरामद कार जब्त
0
Report
BBBindu Bhushan
Jul 25, 2025 16:46:08
Madhubani, Bihar:
2507 ZBJ MDB MURDER R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में शादी समारोह में हुई फायरिंग,गोली लगने से एक युवक की हुई मौत ।घटना भेजा थाना अंतर्गत कोसी दियारा क्षेत्र के महपतिया गांव की है।बताया जा रहा है कि महपतिया गांव के वार्ड चार निवासी मो. नेहाल के बेटी की शादी थी। बारात दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव से आई हुई थी। निकाह कुबूल होने के तुरंत बाद किसी ने फायरिंग किया । जो गोली एक युवक के सर में जा लगी और उनकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान महपतिया गांव निवासी मो. मसीउल्लाह के पुत्र 18 वर्षीय इफ्तखार कौशर उर्फ लाला के तौर पर हुई है। घटना के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गया। बाराती इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है ।पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है। बाइट परीजन बाइट पूर्व मुखिया
0
Report
PKPankaj Kumar
Jul 25, 2025 16:45:55
Motihari, Bihar:
मोतिहारी के रामगढ़वा में दिनदहाड़े एसबीआई बैंक के सीएसपी संचालक से 5 लाख 35 हजार रुपया की लूट हुई हैं। लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को लोगो ने गन्ने के खेत मे घेर लिया। बता दे एसबीआई बैंक के सीएसपी सञ्चालक सुनील कुमार रामगढ़वा एसबीआई बैंक शाखा से 5 लाख 35 हजार रुपया निकासी करके अपने घर पखनहिया जा रहे थे। तभी मुशहरी गांव के समीप घात लगाए अपराधियों ने पैसे से भरे बैग हथियार के बल पर लूट लिया । पैसे लूट कर भाग रहे अपराधियो का ग्रामीणों ने पीछा किया तो अपराधीयो ने पास के गन्ने के खेत मे घुस गए। गन्ने के खेत को चारो तरफ से ग्रामीण एवं पुलिस ने घेर लिया । लोगो मे दहशत बनाने के लिए गन्ने मे छिपे अपराधीयो ने फायरिंग शुरू कर दिया। करीब 3 घण्टे तक काफी मशहकत के बाद अपराधीयो ने पुलिस के सामने दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस अपराधीयो से पूछताछ कर रही है। इस लूटकांड का मास्टरमाइंड कौन है। कितने लोग इस लूट कांड में शामिल हैं।
0
Report
PKPrashant Kumar
Jul 25, 2025 16:45:47
Munger, Bihar:
मुंगेर जिले में देर शाम जमकर बारिश हुई ,कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों ने जहां ठंडक का शुकून लिया वही जोरदार बारिश के कारण शहर के बड़े नाली में पानी लबालब हो गए । वही दूसरी ओर कच्ची कांवरिया पथ पर जमकर बारिश हुई जिसके कारण कांवरियों खुश दिखे ।तेज बारिश के कारण अच्छी संख्या में कांवरिया बैद्यनाथ जाते दिखे ।वही दो दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण कांवरियों को काफी।परेशानी चलने में हो रही थी।
0
Report
Jul 25, 2025 16:44:27
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज में चर्च स्कूल के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां 5 युवतियां लखनऊ नंबर के ऑटो से पहुंचकर ट्रक-डंपर और राहगीरों से अवैध वसूली कर रही थीं। ये युवतियां रोड पर खड़ी होकर वाहनों को रोकती थीं। फिर उनसे पैसे की मांग करती थीं। इससे राहगीर परेशान हो रहे थे। इस अवैध वसूली की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था। लोग डर और असहज महसूस कर रहे थे।
0
Report
Jul 25, 2025 16:42:32
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली -26वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 7 कुमाऊँ रेजिमेन्ट/मध्य कमान सेना मुख्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में वीर नारियों एवं कारगिल युद्ध में प्रतिभाग किये हुये पूर्व सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 7 कुमाऊँ रेजिमेन्ट के मेजर रोहित सेठी के नेतृत्व में एक मोटर साइकिल रैली, लखनऊ से बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई जनपदों से होकर रायबरेली तक आयोजित की गयी। मोटर साइकिल रैली का समापन 26 जुलाई 2025 को मध्य कमान के स्मृतिका युद्ध स्मारक लखनऊ पर होगा।
0
Report
Jul 25, 2025 16:42:28
Bahraich, Uttar Pradesh:
रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में थाने पर पंजीकृत मुअस 166/25 धारा 137(2)65(1) BNS व 5 (ठ)/6 पोक्सो एक्ट हुआ 3(2)5 SC/ST ACT में अभियुक्त सिपाही लाल पुत्र राधेश्याम निवासी बनघुसूरी थाना नवाबगंज जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर प्राइवेट बस स्टैंड रुपईडीहा से गिरफ्तार किया माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया।
0
Report
Jul 25, 2025 16:41:06
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में एस डी एम विकास चंद्र ने प्रशासन की टीम के साथ कैला देवी थाना इलाके के गांव सौधन मोहम्मदपुर पहुंचकर ASI संरक्षित ऐतिहासिक सौधन के किले और कुएं के जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया है । निरीक्षण के दौरान एसडीएम विकास चंद्र ने किला परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाए जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को सख्त अल्टीमेटम दिया है एस डी एम विकास चंद्र ने अतिक्रमण और अवैध कब्जे न हटाने पर सख्त कार्य वाही की चेतावनी दी है । बता दे जिला प्रशासन और ASI की देख रेख में किले के जीर्णोद्वार का काम चल रहा है ।सौंधन का यह किला 500 साल पूर्व शाहजंहा के काल का बताया जाता है ।
0
Report
Jul 25, 2025 16:39:26
Bahraich, Uttar Pradesh:
भारतीय स्टेट बैंक की नानपारा शाखा के प्रबंधक विवेक कुमार सिंह और मुख्य प्रबंधक श्रीमती श्रद्धा शुक्ला ने अमर शहीद जवान अबरार अहमद की पत्नी रुकैया को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया उन्होंने बताया यह राशि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दी गई उन्होंने कहा डिफेंस सैलरी पैकेज के अंतर्गत बैंक के खाता धारकों को एक करोड़ तक बीमा कवर मिलता है।
1
Report
NJNitish Jha
Jul 25, 2025 16:33:04
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे कई ढाबों पर लगी गुजराती भाषा की पट्टिकाओं पर आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सीधी कार्रवाई की। मनसे के पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव के आदेश पर मनसे कार्यकर्ताओं ने इन गुजराती पट्टिकाओं को हटा दिया। मनसे कार्यकर्ताओं ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “यह महाराष्ट्र की भूमि है, यहां सबसे पहले मराठी भाषा का सम्मान होना चाहिए। अगर गुजराती भाषा के बोर्ड और पट्टिकाएं नहीं हटाई गईं, तो हम खुद कार्रवाई करेंगे।”
3
Report
PSPramod Sharma
Jul 25, 2025 16:32:58
Noida, Uttar Pradesh:
*ड्रग्स तस्करो का जंहा जलवा वही मोहन फोर्स नें निकाला जूलूस* - भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस में ड्रग्स तस्कर का निकाला जुलूस... - शावर मछली का पुलिस ने निकाला जुलूस... - क्राइम ब्रांच और तलैया पुलिस जुलूस में मौजूद... - राजधानी में बड़े तस्करों में नाम शामिल शावर का... - लड़कियों को नशे की लत लगाकर अश्लील वीडियो बनाकर धर्मांतरण करने वाली गैंग का किरदार शावर मछली... - भतीजे यासीन मछिली को राजस्थान ले जाकर ड्रग्स मामले की जांच की खबर... - आरोपी को पुलिस ने बुधवार एरिया में घुमाया हथकड़ी लगाकर...पुलिस शावर को उसके घर लेकर गयी ....नशे के सौदागर के चेहरे पर नही नजर आई शिकन...कैमरे पर बोला में ड्रग्स की बात झूठी है... (वॉक थ्रू - )
2
Report
RMRAHUL MISHRA
Jul 25, 2025 16:32:52
Noida, Uttar Pradesh:
सरकार की तरफ से आदेश दिया गया कि सभी केमिस्ट शॉप में 31 जुलाई तक सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा और बिना प्रशिक्षण के दवाइयां को नहीं बचा जा सकता है वॉक थ्रू ईश्वर दुकानदारों का कहना है कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है बिना प्रेस्क्रिप्शन के दवाइयां को नहीं बचा जाना चाहिए और इसके साथ ही हम लोग एक और कदम उठा रहे हैं की प्रेस्क्रिप्शन जो लेकर के आ रहा है उसे पर हम लोग इस टाइम भी लगा देते हैं जिससे वह दूसरी जगह जाकर के फिर उसे दवा को परचेस नहीं कर सके बाइट दुकानदार वही आम लोगों का कहना है कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है इस कदम से नशे के कारोबार पर रोक लगेगी युवा पीढ़ी ऐसी दावों का प्रयोग कर रही थी नशे के लिए बाइट कस्टमर्स
2
Report
Advertisement
Back to top