Back
बालोद में संक्रमण का खतरा: 5 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की तत्परता
Raipur, Chhattisgarh
बालोद
बालोद जिले के ग्राम रानीतराई में संक्रमण का मामला सामने आया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच में 5 लोग बीमार पाए गए जिसमें से 3 लोगों को जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है वहीं दो लोगों का घर पर ही रिचार्ज किया जा रहा है, संक्रमण को देखते हुए बालोद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का जांच किया जा रहा है, वहीं पानी को जांच के लिए लैब भेजा गया है समीप के गांव में कुछ दिन पहले डायरिया फैलने के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तत्परता देखने को मिल रही है।
रिपोर्ट आने के बाद होगी पुष्टि
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के सेक्टर इंचार्ज पीताम्बर सिन्हा ने बताया कि डायरिया है या नहीं इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा फिलहाल हो संक्रमण सामने आए उसके बाद से हमने यहां कैंप लगाया है और घर घर जाकर भी लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो वहीं लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी जा रही है, उन्होंने बताया कि अब तक इस गांव में 5 मरीज सामने आए हैं। बारिश के बाद गंदगी पानी के जमाव संबंधी जरूरी व्यवस्थाएं करने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जा चुकी है।
पानी के जांच के लिए भेजा लैब
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि जल जनित संक्रमण संबंधी यह मामला सामने आने के बाद सबसे पहले पानी के जांच के लिए लैब भेजा गया है और जांच रिपोर्ट जल्द आएगी वहीं पानी के जितने भी जगह हैं उन जगहों को साफ कराया जा रहा है डॉक्टर पीताम्बर सिन्हा ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है कैंप लगाया गया है गंभीर मरीज यदि सामने आते हैं तो जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है।
बाइट - पीताम्बर सिन्हा, डॉक्टर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement