Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104

दलाई लामा का लद्दाख दौरा: उत्सव का माहौल, सुरक्षा कड़ी!

FWFAROOQ WANI
Jul 12, 2025 09:05:43
Srinagar,
Dalai Lama Ladakh आज लद्दाख पहुंच रहे दलाई लामा, लेह में उत्सव का माहौल, डेढ़ महीना रहेगा प्रवास तिब्बतन बोद्ध धर्म गुरू व 14वें दलाई लामा आज से लद्दाख में डेरा डालेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच दलाई लामा आज लद्दाख pohenche गए भारतीय वायुसेना के विमान से लेह पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया l उनके आगमन को लेकर लेह में उत्सव का माहौल बन गया है। लेह बाजार को दलाई लामा के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। चीन के कब्जे वाले तिब्बत से सटे लद्दाख में दलाई लामा के दौरे से पड़ोसी देश का चिढ़ना तय है। दलाई लामा अकसर अपने लद्दाख दौरे के दौरान चीन की नीतियों को निशाना बनाते हैं। कुछ वर्ष पहले उन्होंने लद्दाख में कहा था कि चीन के कुछ कट्टरपंथी ही उन्हें अलगाववादी, सुधार का विरोधी मानते हैं। चीन के अधिकतर लोग यह जानते हैं कि दलाई लामा स्वतंत्रता नहीं, तिब्बत के लिए सार्थक स्वायत्तता व तिब्बती बौद्ध संस्कृति का संरक्षण मांग रहे हैं। दलाई लामा के लद्दाख दौरे से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें 90वें जन्मदिन पर बधाई देने पर भी चीन द्वारा आपत्ति जताई गई है। इस समय दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर भी चीन के तेवर कड़े हैं। चीन का कहना है कि दलाई लामा के अगले अवतार को चीनी कानूनों, नियम मानने होंगे। वहीं दलाई लामा कह चुके हैं कि अगला उत्तराधिकारी उनका कार्यालय तय करेगा। खासे आसार हैं कि अपने लद्दाख दौरे के दौरान दलाई लामा चीन को कड़ा संदेश देंगे। लेह के सोनमलिंग सेटलमेंट में खासी संख्या में तिब्बत के शरणार्थी बसते हैं जो चीन की विस्तारवादी नीतियों के कड़े विरोधी हैं। दलाई लामा के करीब डेढ़ महीने के लद्दाख दौरे से उनका मनोबल भी बढ़ना तय है। ऐसे हालात में दलाई लामा के लद्दाख दौरे को लेकर लद्दाख के निवासियों में भारी उत्साह है। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह लद्दाख के करीब डेढ़ महीने के दौरे पर लेह पहुंच रहे दलाई लामा के स्वागत के लिए लेह का सजाया गया है। लद्दाख के धार्मिक, सामाजिक संगठन दलाई लामा के जोरदार स्वागत के लिए तैयार हैं। दलाई लामा शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब वायुसेना के विमान में लेह पहुंचेंगे। लेह के शेय इलाके के जेवेत्सल में ठहरने वाले दलाई लामा लेह, जंस्कार में कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top