Back
साइबर ठगों का खुलासा: 6,000 युवाओं से ₹30 करोड़ की ठगी!
JPJai Pal
Aug 26, 2025 12:49:42
Varanasi, Uttar Pradesh
*धोखाधड़ी की रकम और पीड़ित: साइबर अपराधियों ने एक कॉल सेंटर के ज़रिए 6,000 युवाओं को निशाना बनाया और उनसे लगभग ₹30 करोड़ की ठगी की। प्रत्येक युवा से ₹50,000 लिए गए।
अपराधियों ने युवाओं को विदेश में नौकरी और बिज़नेस वीजा दिलाने का झांसा दिया। उन्हें नकली वीज़ा और फर्जी एयर टिकट दिए गए, जिनका एयरपोर्ट पर पता चला।
वाराणसी की साइबर क्राइम टीम और चौक पुलिस ने मिलकर इस गैंग का पर्दाफाश किया। उन्होंने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं।
राकेश यादव, मो. असलम, राहुल गुप्ता, अमित कुमार यादव और प्रियांशु प्रजापति समेत दो अन्य युवतियां शामिल हैं। यह फर्जी कॉल सेंटर मोती झील, महमूरगंज के पास एक किराए के घर में चल रहा था। पुलिस ने इसे सीज़ कर दिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
ठग युवाओं को मुख्य रूप से खाड़ी देशों (गल्फ कंट्रीज), इज़राइल, ओमान, कंबोडिया और साउथ अफ्रीका भेजने का वादा करते थे।
आरोपी ठगी की रकम म्यूल अकाउंट (प्राक्सी खातों) में मंगवाते थे ताकि उनका पता न लगाया जा सके।
युवाओं को फंसाने के लिए फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था और उन्हें नकली जॉब ऑफर लेटर, नकली वीज़ा, मेडिकल सर्टिफिकेट और फ्लाइट टिकट भेजे जाते थे।
इस गिरोह के एजेंट्स कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी फैले हुए हैं।
बाईट- सरवणन टी. DCP क्राइम, वाराणसी
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव
औरास कस्बा में सचिवों की मनमानी से किसान परेशान हफ्तों से समिति में खाद्य होने के बावजूद भी लटक रहे तला नहीं मिल पा रही किसानों को खाद्य जिससे फासले हो रही बर्बाद
0
Report
ARAlkesh Rao
FollowAug 26, 2025 15:31:29Banaskantha, Gujarat:
શક્તિ, ભક્તિ અને આસ્થાનું કેન્દ્ર અંબાજી ખાતે 1 થી 7મી સપ્ટેમ્બર 2025 દરમિયાન ભાદરવી પૂનમનો મહામેળો શરૂ થઇ રહ્યો છે ત્યારે મેળાના સુચારુ આયોજન અને વહીવટીતંત્ર દ્વારા મેળામાં કરવામાં આવેલી વિવિધ વ્યવસ્થાઓની માહિતી અને તૈયારીઓ અંગેની જાણકારી આપવા શ્રી આરાસુરી અંબાજી માતા દેવસ્થાન ટ્રસ્ટના ચેરમેન અને જિલ્લા કલેકટર મિહિર પટેલની અધ્યક્ષતામાં કાળીદાસ મિસ્ત્રી ભવન ખાતે પત્રકાર પરિષદ યોજાઈ હતી. જેમાં દર્શન, વિસામો, ભોજન, પાર્કિંગ, સુરક્ષા, સલામતી, પ્રસાદ, પગરખાં, સફાઈ ,પાણી, ટોઇલેટ સહિતની સુવિધાઓ અને સગવડોની કરવામાં આવેલ વ્યવસ્થાઓ અંગે વિગતવાર માહિતી પૂરી પાડવામાં આવી હતી. આ વર્ષે કેટલાક ખાસ આકર્ષણો અને સુવિધાઓથી મેળાને યાદગાર બનાવવા માટેનું આયોજન કરાયું છે. જેના માટે વહીવટી તંત્ર દ્વારા વિવિધ 29 જેટલી જિલ્લા કક્ષાની સમિતિઓ પણ બનાવાઈ છે.પત્રકાર પરિષદને સંબોધતાં જિલ્લા કલેકટર મિહિર પટેલે કહ્યું કે, માઇભકતોને કોઈ પણ જાતની તકલીફ કે અગવડ ન પડે એ રીતની વ્યવસ્થાઓ જળવાય તેવું આયોજન કરવામાં આવ્યું છે. મેળાની સંપૂર્ણ વ્યવસ્થાઓ માટે ૨૯ જેટલી સમિતિઓની રચના કરવામાં આવી છે. સમિતિના અધ્યક્ષ તરીકે ક્લાસ વન અધિકારી નિયુક્ત કરી તેમના સુપરવિઝન હેઠળ તમામ કક્ષાએ નાનામાં નાની બાબતોનું ધ્યાન રાખી ઝીણવટ ભર્યું કામ થાય એ રીતનું આયોજન થયું છે. જિલ્લા કલેકટરે આ સાથે કરોડો માઇ ભક્તોને અંબાજીમાં પધારવા અને મા અંબાના દર્શન કરવા માટે હાર્દિક નિમંત્રણ પાઠવ્યુ હતું તેમજ મેળો નિર્વિઘ્ને પૂર્ણ થાય એ માટે માતાજીને પ્રાર્થના કરી હતી. કલેક્ટરે પત્રકાર મિત્રોને ડિજિટલ માધ્યમ થકી મેળાનું પ્રસારણ અને પ્રચાર પ્રસાર થકી વિદેશમાં બેઠેલા ભક્તોને પણ માં અંબેના દર્શનનો લાભ આપવા અનુરોધ કર્યો હતો. મેળાના છેલ્લા દિવસે પત્રકાર મિત્રો પણ માતાજીને ધ્વજા ચડાવવાની પરંપરા જાળવવામાં આવશે. ચાલુ વર્ષે ડ્રોન શૉનું પણ વિશેષ આયોજન કરાયું છે. આ સાથે સ્વચ્છતા પર ખાસ ભાર મૂકાશે. વિસામાની સંખ્યામાં પણ વધારો કરાયો છે. જિલ્લા પોલીસ અધિક્ષક પ્રશાંત સુમ્બેએ મેળામાં પોલીસ વિભાગ દ્વારા કરવામાં આવેલ સુરક્ષા અને સલામતી અંગેની વિગતો પૂરી પાડતાં જણાવ્યું હતું કે આ વખતે મેળામાં સુરક્ષા માટે ત્રણ લેયરમાં કામ કરવામાં આવશે. કાયદો અને વ્યવસ્થા, શાંતિ, પદયાત્રીઓ દર્શન કરી શકે તે માટે પોલીસ વિભાગ "ફોર્સ તરીકે નહીં પરંતુ ફેસિલિટેશન" તરીકે કામ કરશે.5000 જેટલા જવાનો બે શિફ્ટમાં ફરજ બજાવશે. ડુંગરાળ વિસ્તારમાં ઘોડે સવાર પોલીસ જવાનો ફરજ બજાવશે. ખાસ ટીમો સી.સી.ટી.વી નું મોનિટરીંગ કરશે. મહિલાઓ માટે ''શી'' ટીમ સાથે મેળાની સુરક્ષા સલામતી માટે ચુસ્ત બંદોબસ્ત ગોઠવવામાં આવ્યો છે.
બાઈટ-1-મહિર પટેલ-કલેક્ટર બનાસકાંઠા
બાઈટ-2-પ્રશાંત સુમ્બે -એસપી બનાસકાંઠાઅલકેશ રાવ-બનાસકાંઠા
મો9687249834
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 26, 2025 15:30:56Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-ट्रेन में आग/इटावा/अन्नू चौरसिया/26/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद रेलवे और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया बताया गया है की ट्रेन के कोच में रखे डस्टबिन में आग लगने के बाद उठे दुआ से यात्रियों में हड़प्पा मच गया जिसके बाद ट्रेन को रोका गया तभी ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोकने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया है
वी. ओ.:-इटावा जनपद के इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन से पहले रामनगर फाटक के पास में आनंद विहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में के कोच में डस्टबिन में आग लगने के बाद कोच में धुआं ही धुंआ हो गया जिसके बाद आनंन फानन में ट्रेन को रोका गया जिसके बाद स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका जिससे कि बड़ा हादसा टल गया है वही ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर रोकने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया है हालांकि इस पूरे घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो सकी है हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे ट्रेन को सकुशल रवाना करने के बाद राहत की सांस ली है
बाइट:--विक्रम राघव एसडीएम सदर
0
Report
ARAarti Rai
FollowAug 26, 2025 15:30:23Hosur, Tamil Nadu:
Like a movie climax scene, Pushpa-2 themed Vinayagar idol being made at a cost of several lakhs
Near Hosur, a grand Pushpa-2 Vinayagar idol is being created, modeled after the climax scenes of the film Pushpa-2, at a cost of several lakhs of rupees. The work has been going on for the past three months with the help of professional cinema set designers.
In Krishnagiri district’s Hosur region, Vinayagar Chaturthi is celebrated every year in a very grand manner.
Especially in Thenkanikottai near Hosur, for the past 5 years, the Raja Marthanda Bhaktha Mandali has been creatively designing Vinayagar idols in unique themes that capture public attention.
Continuing their 37-year tradition of celebrating Vinayagar Chaturthi on a massive scale, in earlier years they have presented themes like Baahubali Vinayagar, Athivaradhar Vinayagar, KGF, Kantara, and Kalki, each drawing huge attention.
This year, inspired by Allu Arjun’s blockbuster film Pushpa-2, which set nationwide box-office records, they are creating a majestic Pushpa-2 themed set that recreates the film’s climax sequences.
For this, cinema set experts from Bengaluru have been engaged, and for the past three months, large-scale work has been underway at a cost of several lakhs.
A real helicopter has been repainted to resemble the one shown in the film, and stacks of red sanders logs—central to Pushpa’s plot—have been arranged as part of the massive fort-like set.
The Vinayagar idol itself will be displayed in a unique way, depicting Lord Vinayagar in a style resembling Allu Arjun’s female disguise scene from the film, wearing a blue saree.
With such a spectacular Pushpa-2 Vinayagar being readied, devotees are eagerly waiting to witness the grand idol.
Story by : R.Amarvannan
Zee News From Chennai
0
Report
NMNilesh Mahajan
FollowAug 26, 2025 15:30:12Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर 26/08/2025
Slug _ धरना
एंकर
बुरहानपुर में खराब सड़कों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया। शहर के सिंधीबस्ती चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और शहर की बदहाल सड़कों पर आक्रोश जताया। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक ने बताया कि खराब सड़कों के कारण एक हफ्ते में तीन लोगों की जान चली गई हैं।यदि जल्द ही सड़कों को नहीं सुधारा गया तो सांसद विधायक महापौर के निवास का घेराव करेंगे।
बाइट _ रिंकू टॉक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी द्वारा खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर
अपने उद्बोधन में कहा कि मेजर ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर झांसी और भारत का नाम गौरवान्वित किया।प्रथम दिवस विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।संचालन सुनील कुमार शर्मा ने किया तथा आभार रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
4
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिंदा नगर चौकी अंतर्गत एक गांव में बीते 4 जुलाई देर रात जबरन गांव के दबंग घर में घुस कर किशोरी को उठा ले गए.इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं करी है एक सप्ताह पहले किशोरी के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को अपनी पीडा सुनाई..इसके बाद भी गंगाघाट पुलिस के कानो में नहीं रेंगी जू।
5
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 26, 2025 15:18:11Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर में स्पा सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई, तीन विदेशी महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
जोधपुर। पुलिस थाना भगत की कोठी टीम ने जोधपुर पश्चिम क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करते हुए नमस्ते स्पा सेंटर पर दबिश दी। कार्रवाई में तीन विदेशी महिलाओं सहित कुल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त जोधपुर ओम प्रकाश व पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज व एसीपी छवि शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी राजीव भादू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
25 अगस्त को मिली सूचना के आधार पर नमस्ते स्पा सेंटर, रेजीडेंसी रोड पर दबिश दी गई। वहां मौजूद चार व्यक्तियों ने पुलिस जाप्ता को देखकर विरोध व हंगामा खड़ा कर दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में बी.एन.एस.एस. की धारा 126/170 के तहत गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में एक स्थानीय युवक हंसराज पुत्र नेमीचंद (उम्र 19) निवासी नागौरी गेट और तीन विदेशी महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार निगरानी रखी जाएगी और आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
5
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 26, 2025 15:18:02Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर बस स्टैंड परिसर में आमजन की सुरक्षा के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है. भारतीय मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा. धरना स्थल पर आज सद्बुद्धि यज्ञ ,हवन आयोजित किया गया. जो सीधे तौर पर बस स्टैंड की मुख्य प्रबंधक सपना मीणा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह ने हवन में शामिल होकर कहा कि जिस तरह बस स्टैंड परिसर में अनफिट और बिना लाइसेंस वाले ड्राइवरों से बसें चलवाई जा रही हैं. वह आमजन की जान के लिए खतरा है. इस तरह की लापरवाही से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन प्रबंधक सपना मीणा स्थिति को नज़रअंदाज़ कर रही हैं. धरने पर बैठे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सपना मीणा कर्मचारियों से जबरन काम करवा रही है. .और नियम-कायदों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उनका कहना है कि जब तक सपना मीणा पर कार्रवाई नहीं होती और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.
आज किए गए सद्बुद्धि यज्ञ के जरिए संदेश दिया गया कि अगर प्रबंधन ने चेतावनी को नज़र अंदाज़ किया. तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा.और इसी के साथ कल शाम को भारतीय मजदूर संघ द्वारा बस स्टैंड परिसर से शहीद स्मारक तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिसमें भारी संख्या में मजदूर संघ के लोग मौजूद रहेंगे.
बाईट___ पुष्पराज शर्मा..,,भारतीय मजदूर संघ प्रतिनिधि
(हरि शर्ट में)
बाईट___ शैलेंद्र सिंह..,,भारतीय किसान भाजपा प्रवक्ता
(सर पर टोपी, लाइनिंग शर्ट में)
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 15:17:56Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई करते हुए चूरू विधायक हरलाल सहारण के खिलाफ लम्बित आपराधिक मुकदमें को वापस लेने की राज्य सरकार की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि केवल इस आधार पर कि कोई आरोपी विधानसभा के लिए चुना गया है तो यह उनकी जनता में अच्छी छवि का प्रमाण नही हो सकता है। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह व जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने राज्य सरकार की ओर से मुकदमा वापस लेने की याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया गया। राज्य की ओर से महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने चूरू विधायक हरलाल सहारण के खिलाफ कोतवाली चूरू में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 193 और 120-बी के तहत दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी - हरलाल सिंह ने जिला परिषद, वार्ड संख्या 16 के सदस्य पद के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया था। नामांकन पत्र के साथ उसने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की अंकतालिका और प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए और उन्हें असली बताकर इस्तेमाल किया। यह अच्छी तरह जानते हुए कि वे जाली थे। जाँच पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी - हरलाल के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया। आपराधिक मामले के लंबित रहने के दौरान राज्य सरकार ने एक समिति गठित की। जिसने आरोपी जो चूरू विधानसभा क्षेत्र का वर्तमान विधायक है के खिलाफ लंबित आपराधिक मामला वापस लेने का निर्णय लिया। राज्य ने अभियोजन वापस लेने के लिए सीआरपीसी की धारा
321 के तहत अनुमति मांगते हुए यह आवेदन प्रस्तुत किया है। सरकार की रिपोर्ट पेश करते हुए एडवोकेट जनरल राजेंद्र प्रसाद ने बताया- राज्य सरकार ने 26 नवंबर 2024 की बैठक में फैसला लिया कि चूंकि हरलाल सहारण अब विधायक हैं, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा वापस लिया जाना चाहिए। सरकार ने हाईकोर्ट में सीआरपीसी की धारा 321 के तहत याचिका दाखिल की। इसमें एडवोकेट जनरल राजेंद्र प्रसाद ने कोर्ट में तर्क दिया कि उस मामले में सबूतों में कमी है। महाधिवक्ता ने तर्क दिया कि पुलिस चार्जशीट में धारा 120-बी लगाई गई है, जबकि इस धारा में दो या इससे अधिक आरोपी होने चाहिए। जबकि चार्जशीट सिर्फ हरलाल सहारण के खिलाफ है। इसी तरह धारा 193 के मामले में अलग प्रक्रिया होनी चाहिए। इस मामले में चुनाव अधिकारी को शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी, न कि किसी निजी व्यक्ति को, और जिला परिषद का कार्यकाल 2020 में समाप्त हो चुका है। है। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट पेश की। कोर्ट ने संज्ञान लेकर आरोप भी तय किए। तब हरलाल सहारण ने संज्ञान के आदेश को चुनौती दी थी। लेकिन 11 सितंबर 2023 को उनकी रिवीजन पिटिशन खारिज कर दी गई। मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि केवल इस आधार पर कि कोई आरोपी विधानसभा के लिए चुना गया है, यह उनकी जनता में अच्छी छवि का प्रमाण नहीं हो सकता। कोर्ट ने सरकार की ओर से पेश दलीलों को खारिज करने के साथ ही फटकार लगाते हुए कहा- वे यह साबित नहीं कर सके कि मुकदमा वापस लेने से न्याय के व्यापक हित कैसे पूरे होंगे। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आवेदन सद्भावना से नहीं बल्कि कानूनी प्रक्रिया को दबाने के लिए दिया गया लगता। हाईकोर्ट ने सरकार के सभी तर्कों को नकारते हुए कड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि ''केवल इस आधार पर कि कोई आरोपी विधानसभा के लिए चुना गया है, यह उनकी जनता में अच्छी छवि का प्रमाण नहीं हो सकता। हाईकोर्ट के फैसले के बाद विधायक हरलाल सहारण के खिलाफ आपराधिक मुकदमा जारी रहेगा। उस मामले की सुनवाई सरदारशहर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनवाई जारी रहेगी। हरलाल सहारण की तरफ से आरोप तय करने के आदेश को चुनौती देने वाली रिवीजन पिटिशन अभी भी लंबित है, जिसमें वे अपनी बचाव की कोशिश कर सकते हैं।
2
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 26, 2025 15:17:47Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- प्रशासन का चला बुलडोजर... कब्जा मुक्त हुई सरकारी जमीन।
एंकर :--- विकासनगर के कुल्हाल क्षेत्र में पंचायत की तकरीबन 10 बिगाह जमीन पर एक दबंग धड़ल्ले से अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहा था।
एक ग्रामीण द्वारा शिकायत जिलाधिकारी के दरबार में पहुंची तो जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी विकासनगर ने मामले की जांच करते हुए तुरंत ग्राम पंचायत की इस जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया।
दरअसल कुल्हाल गाँव का ही रहने वाला अकबर लगातार पंचायत की इस सरकारी जमीन को अपना बताते हुए ज़मीन पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहा था ... लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने मामले की जांच करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में पंचायत के नाम से दर्ज इस सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को हटाते हुए पंचायत की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया।
इस सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग की ओर से अब शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। पीड़ित शिकायतकर्ता ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वही मौके पर पहुंची जी मीडिया की टीम को दबंग खुलेआम कह रहा है की जमीन पर उसी ने कब्जा किया था ... अब इस मामले में देखना होगा कि प्रशासन क्या सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त रख पाता है।
Walk through on Ground Zero... शिकायतकर्ता के साथ...
बाईट :--- अकबर ( मौके पर आ धमका सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाला आरोपी )
3
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowAug 26, 2025 15:17:40Guwahati, Assam:
असम के मुख्यमंत्री जो बुलडोजर चलने वाले लोगों का नाम मतदान सूची से जो काटने का बात कहा है उसी के बाद असम में प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम MUSA के प्रमुख आशिक रब्बानी ने साफ तौर से कहा है कि असम के मुख्यमंत्री यह गलत कह रहे हैं जो लोगों के घर में बुलडोजर चला है वह लोग असम तथा इंडियन नागरिक है उनका मतदान करना अधिकार है उनका मतदान अधिकार न हटाया जाए उनका नाम मतदान सूची से ना काटा जाए यह हमारा अपील है असम का मुख्यमंत्री से .
अगर असम के मुख्यमंत्री उनका नाम लिस्ट से हटते हैं तो मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम मूसा के तरफ से असम में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.
देखा जाए तो 2026 में चुनाव आने वाले हैं उससे पहले इस तरह से मतदान सूची से मुसलमान का नाम काटना भी एक राजनीतिक संयंत्र रचा जा रहा है
BYTE--- आशिक रब्बानी MUSA मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम के प्रमुख
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
असम में बेदख़ल किए गए लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे: मुख्यमंत्री,असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि राज्य में कथित रूप से अतिक्रमित भूमि से बेदख़ल किए गए सभी लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे. शर्मा ने जोड़ा कि उनकी रणनीति यह सुनिश्चित करना है कि घुसपैठिए, जिनमें पहले से बेदख़ल किए गए लोग भी शामिल हैं, ऊपरी असम की ज़मीनों पर अतिक्रमण करने वापस न आएं..
2
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 26, 2025 15:17:30Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- हाईवे पर बड़ा हादसा टला, ट्रक के अचानक मुड़ने से खंती में गिरी रोडवेज बस, चालक गंभीर
-कानपुर से आज़मगढ़ जा रही एक रोडवेज बस रविवार को बड़ा हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। हाईवे पर एक ट्रक के अचानक गलत दिशा में मुड़ने से बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में जहां सभी यात्री सुरक्षित बच गए, वहीं बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस में करीब 25 यात्री सवार थे। जैसे ही बस शहर कोतवाली क्षेत्र के दारापुर गांव के पास पहुंची, सामने चल रहे एक ट्रक ने अचानक मुड़ने का प्रयास किया। तेज रफ्तार में रही बस को बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सीधे खंती में जा धंसी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की।
-इस हादसे में बस चालक भगेलूराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि यात्रियों को मामूली चोटें आईं। आनन-फानन में चालक को जिला अस्पताल भेजा गया। यात्रियों को पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से अन्य साधनों के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खंती से बाहर निकलवाया और हाईवे पर यातायात सामान्य कराया। हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
बाइट- बस कंडक्टर।
1
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 26, 2025 15:17:22Moradabad, Uttar Pradesh:
Story details.....
मुरादाबाद मे मुर्गे और कुत्ते की लड़ाई का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक कुत्ता मुर्गे पर हमला करने की कोशिश कर रहा है लेकिन मुर्गा भी किसी से कम नहीं है उसने भी कुत्ते कों उसकी नानी याद दिला दी और जमकर उसके हमले का ना सिर्फ जवाब दिया बल्कि उसको कई बार पीछे हटने पर मजबूर कर डाला और साबित कर दिया की सामने वाला भले आपसे कितना ख़तरनाक हो लेकिन अगर आपका हौसला और हिम्मत मजबूत है तो कोई आपके हरा नहीं सकता और यही इस वीडियो मे नजर आ रहा है, करीब ढाई मिनट तक दोनों मे बीच सड़क ये झगड़ा चलता रहा और फिर नजदीक के दुकानदार ने आकर कुत्ते और मुर्गे कों अलग अलग कर भगाया जिसके बाद दोनों अलग अलग दिशा मे भाग गए, एक तरफ कुत्ते और मुर्गे की लड़ाई कों देख कुछ लोग उसका लुत्फ़ उठा रहे है तो वही उनमे से किसी व्यक्ति ने दोनों के लड़ाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद लोग मुर्गे की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहा है।
1
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 26, 2025 15:17:04Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां जोगीपुर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा पर महिला टीचर ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि प्राचार्य ने उनके साथ बैड टच किया और विरोध करने पर धमकाया भी। घटना से आहत महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2
Report