Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Krishnagiri635109
Pushpa-2 Vinayagar Idol: A Climax Scene Come to Life!
ARAarti Rai
Aug 26, 2025 15:30:23
Hosur, Tamil Nadu
Like a movie climax scene, Pushpa-2 themed Vinayagar idol being made at a cost of several lakhs Near Hosur, a grand Pushpa-2 Vinayagar idol is being created, modeled after the climax scenes of the film Pushpa-2, at a cost of several lakhs of rupees. The work has been going on for the past three months with the help of professional cinema set designers. In Krishnagiri district’s Hosur region, Vinayagar Chaturthi is celebrated every year in a very grand manner. Especially in Thenkanikottai near Hosur, for the past 5 years, the Raja Marthanda Bhaktha Mandali has been creatively designing Vinayagar idols in unique themes that capture public attention. Continuing their 37-year tradition of celebrating Vinayagar Chaturthi on a massive scale, in earlier years they have presented themes like Baahubali Vinayagar, Athivaradhar Vinayagar, KGF, Kantara, and Kalki, each drawing huge attention. This year, inspired by Allu Arjun’s blockbuster film Pushpa-2, which set nationwide box-office records, they are creating a majestic Pushpa-2 themed set that recreates the film’s climax sequences. For this, cinema set experts from Bengaluru have been engaged, and for the past three months, large-scale work has been underway at a cost of several lakhs. A real helicopter has been repainted to resemble the one shown in the film, and stacks of red sanders logs—central to Pushpa’s plot—have been arranged as part of the massive fort-like set. The Vinayagar idol itself will be displayed in a unique way, depicting Lord Vinayagar in a style resembling Allu Arjun’s female disguise scene from the film, wearing a blue saree. With such a spectacular Pushpa-2 Vinayagar being readied, devotees are eagerly waiting to witness the grand idol. Story by : R.Amarvannan Zee News From Chennai
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMUKESH KUMAR
Aug 26, 2025 18:30:36
Darbhanga, Bihar:
Slug_,वोटर अधिकार यात्रा का काफिला रात्रि में पहुँचा दरभंगा,राहुल,प्रियंका गांधी के साथ महागठबन्ध के कई नेता पहुँचे दरभंगा, दरभंगा में राहुल गांधी का गंगा आरती के साथ भव्य स्वागत ,हजारों की संख्या में देखने के लिए उमरा भीड़,रात्रि विश्राम के बाद सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा पप्पू यादव ने कहा बिहार का चुनाव हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में होगा,150 सीट जितने के बाद हमारे नेता और महागठबंधन के लोग तय कर लेंगे मुख्यमंत्री, एंकर-दरभंगा, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लगातार सुर्खियों में है। यात्रा के 10वें दिन इसे खास बनाने के लिए राहुल गांधी के साथ उनकी बहन व केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी जुड़ गई हैं। राहुल गांधी की यह यात्रा अब दरभंगा पहुंच गई। यहां पहुँचने पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं का पटाखा फोड़कर कार्यकर्ताओं ने दीपावली मनाया। उनके आगमन के स्वागत में भालपट्टी थाना क्षेत्र नरपतनगर में भव्य गंगा आरती के साथ राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा का स्वागत किया गया । जिसमें यात्रा में प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ,दीपंकर भट्टाचार्य ,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॅलिन भी साथ चल रहे है। इस यात्रा का रात्रि विश्राम जीवछ घाट स्थित फखरूद्दीन टीचर ट्रेनिंग कालेज में हो रहा है। बुधवार की सुबह यह यात्रा दरभंगा में पदयात्रा करते हुए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। वही सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है बीजेपी मोदी जी के नाम पर चुनाव लड़ती है हमलोग भी राहुल जी और लालू जी के नाम पर राहुल गांधी जी के नेतृत्व में लड़ेंगे ,और 150 सीट आने पर हमारे नेता और महागठबन्ध के लोग बैठ कर तय कर लेंगे, बाइट-पप्पू यादव, सांसद ,
3
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 26, 2025 18:30:23
Noida, Uttar Pradesh:
GWALIOR (MP) *बाइक चलती फिरती अस्पताल देखकर चकरा जाएंगे आप,ड्रिप लगाए मरीज का बाइक वाला वीडियो वायरल* - अस्पताल में भर्ती दोस्त को घुमाने निकले बाइक सवार साथी... - 16 सैकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.. - वायरल वीडियो में बाईक सवार ड्रिप लगाकर घूमते देखे जा रहे... - ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो... - अस्पताल में भर्ती युवक ने अपने दोस्तों को फोन लगाकर अस्पताल बुलाया...बीमार साथी को दो बाइक सवार बीच में बैठाकर सड़क पर निकले, - बाइक पर पीछे बैठे साथी ने पकड़ी ड्रिप... - कुछ देर बाइक पर घूमने के बाद दोबारा लौटे अस्पताल...किसी ने वीडियो बनाकर किया वायरल, - झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला.. - अस्पताल में भारी चूक ड्रिप लगाए मरीज दोस्तो के बाइक पर काट रहा तफरी... (video 2c)
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 26, 2025 18:30:09
Noida, Uttar Pradesh:
INDORE (MP) *द बर्निंग कार,बालबाल बचे कार सवार* - इंदौर के केसर बाग़ ब्रिज पर चलती कार में लगी आग... - कार चालक ने उतर कर बचाई अपनी जान ... - वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल ... - शार्ट सर्किट से लगी आग ... - चलती कार से धुआँ निकलता देख चालक ने साइड में लगाई कार ... - राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की घटना... (वीडियो 2c अटैच)
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 26, 2025 18:16:22
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां हाज्या खेड़ी पुलिया के पास केमिकल से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर मुंबई से हिमाचल की ओर जा रहा था और उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आते समय शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया और टैंकर के टायर भी धमाके के साथ फटने लगे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं और पुलिस ने तुरंत हाईवे पर यातायात रोककर सुरक्षा घेरा बना लिया। भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीणा टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है।
5
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 26, 2025 18:15:55
Jalore, Rajasthan:
जालौर से बड़ी खबर सायला बांड़ी नदी में 6 युवकों के डूबने की आशंका का मामला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,सायला के आसाणा नदी में 6युवकों के नदी में डूबने की आशंका से जुड़ा मामला,पुलिस और प्रशासन पहुँचा मौके पर,सूचना के बाद SDRF सिविल डिफेंस टीम पहुंची मौके पर,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,नदी के पास बोलेरो गाड़ी और 6लोगों के जूते मिले थे मोके पर,जिसमें 6युवकों के नदी में डूबने की है आशंका,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एसडीएम सूरजभान सहित पुलिस और कई अधिकारी मौके पर मौजूद,सायला के आसाणा बांडी नदी की घटना।
6
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 26, 2025 18:15:43
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजस्थान महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा का राजसमंद जिला दौरा, शर्मा के राजसमंद जिले के दौरे के दौरान राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने किया स्वागत, पुलिस के जवानों द्वारा देवगढ़ थाने में शर्मा को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, देवगढ़ थाना परिसर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, राजसमंद। राजस्थान महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा राजसमंद जिले के दौरे पर रहे।इस दौरान राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने शर्मा का स्वागत किया। तो वहीं पुलिस के जवानों द्वारा देवगढ़ थाने में शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।राजसमंद जिले के दौरान शर्मा ने राजसमंद के देवगढ़ थाना परिसर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। थाना निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण, जनसुनवाई व्यवस्था एवं शिकायत निस्तारण प्रणाली की समीक्षा की, कानून-व्यवस्था पर फोकस, अपराध नियंत्रण एवं त्वरित कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। पुलिस-जन संवाद, आमजन से बेहतर संवाद व भरोसा बढ़ाने पर भी जोर दिया  महानिदेशक पुलिस राजस्थान शर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर पुलिसिंग को और अधिक संवेदनशील एवं जन-केंद्रित बनाने के लिए सतत प्रयास किए जाएं। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
5
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 26, 2025 18:15:36
Bihar:
लाइब्रेरी से पढ़ाई कर रहे युवक का बदमाशों ने मारपीट कर बोलेरो से किया अपहरण, CCTV में पूरी वारदात कैद,जांच में जुटी पुलिस । एंकर :समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े चार बजे के आसपास एक युवक को लाइब्रेरी से उठा ले गया । घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के काली चौक स्थित एक लाइब्रेरी की है जहां पढ़ाई कर रहे युवक को 5–6 बदमाशों ने मारपीट कर जबरन उठा लिया। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।हालांकि परिजनों को आशंका है कि युवक का अपहरण कर लिया गया है ।अपहृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कौनैला शेखपुरा निवासी विकास झा के रूप में हुई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि विकास का अपहरण कर लिया गया है। बदमाश एक चार छक्का गाड़ी में युवक को लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस संबंध में एसडीपीओ विवेक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद सामने आया है। इसी विवाद में कुछ लोगों ने युवक को जबरन अपने साथ ले लिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान में जुटी है।अबतक युवक का ट्रेस भी नहीं हो पाया है । वाइट : विवेक शर्मा , एसडीपीओ दलसिंह सराय
3
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 26, 2025 18:15:28
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के शिक्षा विभाग से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महाराजगंज तराई क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौवापुर में कक्षा 6 के छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर लगा है।भरिया गांव निवासी 12 वर्षीय छात्र अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को विद्यालय का समय 2 बजे समाप्त होता है। वह दो मिनट पहले ही अपनी साइकिल लेकर घर जाने लगा। तभी प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र वहां पहुंचे और उसकी साइकिल छीनकर जमीन पर पटक दी, जिससे साइकिल टूट गई। इसके बाद उन्होंने अजय की पिटाई कर दी। छात्र का आरोप है कि पिटाई के कारण उसके बाएं कान से सुनाई देना बंद हो गया है। इस घटना के बाद विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं नाराज हो उठे। कई बच्चों ने ब्लॉक एपीओ आलोक सिंह से शिकायत दर्ज कराई। छात्रों का कहना है कि प्रधानाध्यापक आए दिन उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं, जिसके कारण विशेषकर छात्राएं काफी परेशान रहती हैं।प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र ने हालांकि अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि छात्रों द्वारा लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं और उनकी छवि खराब करने की साजिश है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) तुलसीपुर स्वामीनाथ ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है। जांच कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बेहद गंभीर विषय है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो।
8
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 26, 2025 18:15:18
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या, पिता को बचाने आई मां पर भी बेटे ने हमला कर किया घायल, सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पुत्र को लिया हिरासत में, ग्रामीणों के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर है आरोपी बेटा जो आए दिन करता था घर मे झगड़ा, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा की घटना। बाइट:- शैलेन्द्र बाजपेयी--सीओ बाइट:- परिजन
6
comment0
Report
Aug 26, 2025 18:11:19
Ramnagar, Bihar:
खबर रामनगर से हैं जहाँ रामनगर पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रेलर को जब्त किया हैं! रामनगर के नदी से हो रहे अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। फुलकौल गांव में स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन वाला पावर ट्रैक ट्रैक्टर-ट्रेलर अवैध बालू के साथ जब्त कर लिया गया। खनन पदाधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इ
3
comment0
Report
Aug 26, 2025 18:05:53
Ramnagar, Bihar:
ख़बर रामनगर से है जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से भटकर एक विशालकाय अजगर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत बन गया,बताया जा रहा हैं कि प्रखंड के नवका टोला सिसवा डीह गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया हैं,
5
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Aug 26, 2025 18:03:09
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को करमाटांड़ प्रखंड के मुर्गाबनी गांव में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण से जुड़ी सामग्रियां बरामद की गईं। प्रशासनिक टीम में उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी अबिश्वर मुर्मू तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। टीम ने गांव में छापेमारी कर 500 लीटर का सेंट्रेक्स, स्पिरिट से भरा गैलन, 1100 से अधिक खाली शराब की बोतलें, कार्टून, स्टील कंटेनर, बाल्टी, मग, सिंथेटिक कलर और अन्य सामग्री जब्त की। सभी सामग्रियां थाने को सुपुर्द कर दी गई हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
6
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 26, 2025 18:03:04
Katihar, Bihar:
मामला ट्विटर हैंडल का-- कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट ने लोगों को किया परेशान ट्वीट होते ही लोग खोजने लगे घर घर मिलते ही ट्विटर पर किए गए ट्वीट का करने लगे जांच आज उसे समय मामला गरम हो गया जब मीडिया वहां पहुंचे और प्रश्न करने लगे , लोगों ने किया विरोध, मोबाइल कैमरा चलाने से कर दिया मनाऔर दिया चेतावनी लोगों का कहना है की भ्रम फैलाकर कांग्रेस के लोगों ने स्थानीय लोगों को किया परेशान सच्चाई कुछ है पर बड़े नेता सच्चाई के बदले कुछ भी ट्वीट कर देत हैं , जिससे स्थानीय लोगों हो गए परेशान सुप्रिया श्रीनेत ने 20 अगस्त को अपनी ट्विटर अकाउंट से कटिहार के एक मकान का वर्णन किया है जिसमें कहा गया है कि यह 20 सालों से बंद है । मकान संख्या 82 में 197 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है । जब यह ट्वीट बहुत जगह हंगामा होते हुए कटिहार में दलीय आधार पर जांच की गई तो पाया गया कि यह फेक है । इस पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व स्थानीय पड़ोसी चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के द्वारा जो ट्वीट किया गया है जो घर शारदा देवी का घर है, जो वर्तमान समय में यहां नहीं रहते हैं । उस घर के नाम पर कांग्रेस और राजद के लोगों ने एक मुद्दा बनाने का काम किया है । इस घर में जितने लोग हैं उन्हीं का नाम है । इसके अतिरिक्त कोई भी बाहरी आदमी का नाम नहीं है । आप उसे मतदाता सूची में देख सकते हैं । यहां कांग्रेस के मित्र दस्तावेज लेकर आए थे , वह किसी और मोहल्ले और किसी और घर का है । इसमें कुछ मुसलमान समाज के लोगों का नाम है, इस रोड में और इस मोहल्ले में कोई मुसलमान है ही नहीं । तो परिवार में दूसरा आदमी कैसे रह सकता है । यह घोर आश्चर्य की बात है और मैं इसकी निंदा करता हूं । वहीं पर स्थानीय लोगों ने बोलने से कतराते हए छिपकर बताया कि इस तरह के ट्विटर से बयान आने के कारण रहना मुश्किल हो गया है... बाइट -- चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा नेता बाइट -- स्थानीय -- विजुअल - इसमें एक महिला कांग्रेस की पूर्व विधायक भी है....
6
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 26, 2025 18:02:55
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-TVU :::::: Anchor: नगर निगम ग्रेटर जयपुर के जोन उपायुक्तों के कामकाज पर अब रियल टाइम निगरानी होगी और उनकी परफॉर्मेंस रैंकिंग तय की जाएगी। स्वायत्त शासन सचिव रवि जैन ने मंगलवार को निगम मुख्यालय पर आयोजित लंबी समीक्षा बैठक में साफ संकेत दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था और नागरिक सेवाओं को लेकर अब केवल योजनाएं बनाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि अधिकारियों को फील्ड में उतरकर जवाबदेही साबित करनी होगी। करीब ढाई घंटे चली इस मैराथन बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में पहले पायदान का लक्ष्य तय करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को मिशन मोड में लाने की बात कही गई। श्री जैन ने जोन उपायुक्तों को रात 8 से 10 बजे तक नियमित फील्ड विजिट करने, खराब स्ट्रीट लाइट्स को तुरंत ठीक करवाने, खुले कचरा डिपो को पूरी तरह खत्म करने और दोषियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, ऑनलाइन शिकायत निस्तारण, अस्थायी अतिक्रमण हटाने और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन जैसे मानकों पर जोन उपायुक्तों की रैंकिंग जारी की जाएगी। इस प्रतिस्पर्धा से कामकाज की गति और गुणवत्ता में तेजी लाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, जीवीपी पॉइंट्स का सौंदर्यीकरण, ऑनलाइन सेवाओं की पेंडेंसी, वृक्षारोपण, पीएम आवास योजना (शहरी) और मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। डीएलबी डायरेक्टर प्रतीक जुइकर, निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपनिदेशक विनोद राजपुरोहित सहित सभी जोन उपायुक्त और मुख्यालय के अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। BITE-रवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग।
4
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 26, 2025 18:02:32
Jalore, Rajasthan:
जालौर से बड़ी खबर: जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश हुई शुरू जिले के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई शुरू, पिछले आधे घंटे से हो रही है तेज मूसलाधार बारिश, तेज बारिश के चलते आमजन को गर्मी से मिली राहत, लेकिन जनजीवन खासा प्रभावित, मौसम विभाग में जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है जारी
8
comment0
Report
Advertisement
Back to top