Back
सादुलपुर में बिजली पोल पर दौड़ा करंट, गौवंश की दर्दनाक मौत!
NPNavratan Prajapat
FollowJul 11, 2025 06:35:37
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
बिजली के पोल में दौड़ा करंट
करंट से गौवंश की हुई मौत
सादुलपुर शहर के महाराणा प्रताप चौक पर शुक्रवार सुबह एक लोहे के बिजली पोल में करंट दौड़ने से एक गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में भय और आक्रोश का कारण बन गई है।स्थानीय निवासियों के अनुसार, एक दिन पहले ही क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग को पोल में करंट आने की जानकारी दी थी, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सांड पोल से सटते ही ज़ोरदार झटका लगा और कुछ ही सेकंड में उसकी जान चली गई। वहीं, मोहल्लेवासियों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी यह तक नहीं समझ पाए कि करंट आखिर आ कहां से रहा है।
घटना के समय वहां से स्कूली बच्चों का आना-जाना भी हो रहा था। यदि कुछ पल पहले यह हादसा होता, तो किसी बच्चे की जान भी जा सकती थी। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह तो एक पशु था, कल किसी इंसान के साथ ऐसी घटना हो जाए, तो कौन जिम्मेदार होगा? हादसे के बाद लोगों में ग़ुस्सा है। मोहल्लेवासियों और वार्डवासियों ने मिलकर प्रशासन से मांग की है कि शहर में जहां-जहां लोहे के बिजली खंभे लगे हैं, उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए और सुरक्षित बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। लोगों ने साफ तौर पर कहा कि शिकायत देने के बावजूद विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई। अब सवाल उठता है कि क्या विभाग किसी बड़ी जान-माल की क्षति का इंतजार कर रहा था? घटना के बाद स्थानीय समाजसेवियों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से तत्काल जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उमेश लूणावत, नरपत सिंह, श्री राम डोकवेवाला, रजनीश सोनी, उम्मेद मालू, सहित वार्डवासियों मौजूद रहे।
बाइट : उमेश लूणावत
बाइट : चिरंजीलाल शास्त्री (आंखों पर चश्मा)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement