Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
कश्मीर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने Tulmulla के हेल्थ सेंटर में मेडिकल डायग्नॉस्टिक लैब का उद्घाट...
WMWaqar Manzoor
Dec 12, 2025 10:34:43
Central University of Kashmir Vice Chancellor, Prof. A Ravinder Nath inaugurated state-of-the-art Medical Diagnostic Laboratory at the varsity’s Health Centre in Tulmulla Ganderbal. Registrar, Dr. Nisar Ahmad Mir, Medical Officers Dr. Abid Ahmad Sofi and Dr. Sheeba Nazir, were present on the occasion. Speaking on the occasion, Prof. A Ravinder Nath said, the laboratory will help the students and staff access quality medical investigations without unnecessary delays or referrals. He added that the university has been consistently upgrading its health infrastructure in line with the set standards. Addressing the participants, Registrar, Dr. Nisar Ahmad Mir, described the establishment of the laboratory as another step toward making CUKashmir a truly student-centric institution. “It will benefit not only our students and staff, but will also make our Health Centre more self-reliant,” he further said.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 12, 2025 13:16:03
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव शहर के भीतरी इलाकों की सड़को और हाइवे पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शाम ढलते ही सड़क के किनारों और बीचों-बीच बैठे पशु न सिर्फ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं और गंभीर हादसों की वजह भी बन रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को अचानक सामने आ जाने वाले मवेशियों से टक्कर होने की आशंका बनी रहती है। कई राहगीर और मोटरसाइकिल सवार घायल हो चुके हैं, जबकि सड़क पर बैठे जानवर भी इन दुर्घटनाओं में चोटिल होते रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम की काऊ-कैचर गाड़ी हफ्तों नहीं दिखती। कभी-कभार अभियान चलता भी है तो उसका असर सिर्फ कुछ घंटों या एक दिन तक ही नजर आता है। लोगों का आरोप है कि निगम आवारा पशुओं को हटाने को लेकर गंभीर नहीं है, जिसके चलते ये समस्या दिनों-दिन विकराल होती जा रही है। इस बीच नगर निगम आयुक्त अतुल संविश्वकर्मा का कहना है कि कई पशुपालक जानबूझकर अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ देते हैं। निगम टीम आवारा और खुले में घूम रहे पालतू पशुओं को पकड़कर गौठानों में भेजने की कार्रवाई कर रही है। लेकिन आयुक्त के इन दावों की हकीकत शहर की सड़कों पर पसरे आवारा पशुओं की मौजूदगी खुद बयां कर देती है। होना ये चाहिए कि नियमित अभियान चलाए, पशुपालकों पर सख्त जुर्माना लगाए और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए। जब तक निगम कार्रवाई को निरंतर और कड़ाई से नहीं करेगा, तब तक सड़कों पर आवारा मवेशियों की समस्या खत्म नहीं होने वाली।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 12, 2025 13:15:29
Shahdol, Madhya Pradesh:जादू-टोना के संदेह में महिला की हत्या… एक महीने बाद आरोपी गिरफ्तार शहडोल जिले के सिंचौरा गांव से अंधविश्वास पर आधारित एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जादू-टोना के शक में महिला की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी करीब एक महीने तक फरार रहा, लेकिन पुलिस ने उसे मेरठ से लौटते समय जयसिंहनगर क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला पर सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि अंधविश्वास आज भी कई जिंदगियों को निगल रहा है। अंधविश्वास का काला सच आधुनिक दौर में विज्ञान और जागरूकता की बातें भले ही जोर-शोर से होती हों, लेकिन अंधविश्वास की गहरी जड़ें आज भी ग्रामीण समाज में मौजूद हैं। शहडोल जिले के सिंचौरा गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहाँ जादू-टोना के संदेह में एक निर्दोष महिला को मौत के घाट उतार दिया गया। सोते हुए किया कातिलाना हमला यह सनसनीखेज घटना सीधी थाना क्षेत्र की है। 14 नवंबर की रात 50 वर्षीय राजवती गोंड अपने घर में अकेली सो रही थी। तभी पड़ोसी पप्पू सिंह गोंड अचानक घर में घुस आया और सोते हुए ही उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वार इतने भयावह थे कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से पूरा गांव दहशत में आ गया। हत्या के बाद आरोपी का व्यवहार हत्या करने के बाद भी आरोपी पप्पू सिंह बिना किसी डर के अगले दिन अपने दो दोस्तों के साथ सामान्य रूप से घूमता रहा। वह किसी को इस घटना के बारे में कुछ भी बताए बिना अचानक गांव से गायब हो गया और फरार हो गया। अंधविश्वास बना मौत का कारण पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के आठ बच्चों में से पाँच बच्चों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो चुकी थी। उसके तीन भाइयों की भी मृत्यु हो चुकी थी। हाल ही में उसकी बड़ी बेटी पानी में डूबकर मर गई। इन लगातार हादसों से वह मानसिक तनाव में था और इन्हें जादू-टोना का परिणाम मान बैठा। उसे शक था कि पड़ोसी महिला राजवती गोंड ही उसके परिवार में टोना-टोटका कर रही है। इसी अंधविश्वास और गलतफहमी ने एक निर्दोष महिला की जान ले ली। मेरठ भागकर कर रहा था मजदूरी हत्या के बाद आरोपी सीधे मेरठ भाग गया, जहाँ वह पहले गन्ना मिल में काम कर चुका था। वह वहीं मजदूरी करते हुए अपनी फरारी काट रहा था और पुलिस की नज़रों से दूर रहने की कोशिश कर रहा था। मुखबिर की सूचना से गिरफ्तारी इस बीच आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जयसिंहनगर के उचेहरा स्थित अपनी बहन के घर आया। पुलिस को मुखबिर से उसकी मौजूदगी की पक्की सूचना मिली। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। समाज के लिए चेतावनी अंधविश्वास से उपजी नफरत और शक ने एक निर्दोष महिला की जिंदगी छीन ली। पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, लेकिन यह मामला समाज के लिए एक कड़ी चेतावनी है कि अंधविश्वास केवल विनाश की ओर ले जाता है। जागरूकता और शिक्षा की कमी आज भी कई जानें ले रही है।
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 13:15:23
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 13:12:37
Orai, Uttar Pradesh:जालौन में खाद लेने जा रहे किसान को ट्रक ने रौदा, हुई दर्दनाक मौत रिपोर्ट- आदित्य सिंह प्लेस-जालौन यूपी एंकर जालौन के थाना एट कोतवाली क्षेत्र स्थित झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार किसान को कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। ट्रक चालक को हिरासत में है। कोतवाल पंकज पांडेय ने बताया परेछा गांव के रहने वाले किसान कुंवर बहादुर (45) आज सुबह बाइक से पिरौना खाद लेने जा रहे थे। सुबह घर से निकले तो पिरौना नहर के पास स्थित सिंह रण सिंह महाविद्यालय के सामने अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 13:09:02
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 12, 2025 13:08:14
Alirajpur, Madhya Pradesh:बस स्टैंड पर नगर पालिका का अचानक बुलडोज़र एक्शन शुरू होते ही माहौल गर्मा गया, अतिक्रमण की कार्रवाई से नाराज दुकानदार लटका जेसीबी पर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे नपा अमले और दुकानदारों के बीच जोरदार हंगामा हो गया। कार्रवाई का विरोध करते हुए एक दुकानदार सीधे JCB पर लटक गया और मशीन को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। मौके पर नपा अमले और दुकानदारों के बीच धक्का-मुक्की तक के हालात बन गए। नगर पालिका ने कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों का सामान भी जप्त किया, जिससे व्यापारियों में भारी नाराज़गी देखने को मिली। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बस स्टैंड पर बड़ी भीड़ जमा हो गई, वहीं दुकानदारों ने जोरदार आक्रोश व्यक्त किया और कार्रवाई को गलत बताया। मौके पर तनाव का माहौल… प्रशासन की सख्ती और दुकानदारों का विरोध दोनों चरम पर!
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 12, 2025 13:07:37
Mathura, Uttar Pradesh:वन विभाग और वाइल्डलाइफ SOS के संयुक्त बचाव अभियान में आगरा से घायल मादा लकड़बग्घे की जान बचाई। आगरा के फतेहाबाद रेंज के बिलपुरा गांव से हाल ही में एक मादा लकड़बग्घे को बचाया गया। स्थानीय किसानों ने उसे अपने खेतों में असहाय और घायल अवस्था में देखा और अधिकारियों को सूचित किया। उत्तर प्रदेश वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल जानवर को सुरक्षित बचाया और तत्काल चिकित्सा उपचार के लिए पहुंचाया। लकड़बग्घा गंभीर रूप से निर्जलित था एवं उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के साथ ही सूजन भी थी जिससे उसकी दृष्टि बाधित हो रही थी और उसका निचला जबड़ा घायल था, जिसकी बाद में एक्स-रे जांच में जबड़े में फ्रैक्चर का पता चला। घायल लकड़बग्घे का वर्तमान में वाइल्डलाइफ एसओएस के आगरा भालू संरक्षण केंद्र में गहन चिकित्सा उपचार चल रहा है। बिलपुरा के खेतों में काम कर रहे किसानों ने सबसे पहले लकड़बग्घे को असहाय स्थिति में देखा। उसकी हालत की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तुरंत उत्तर प्रदेश वन विभाग को सूचित किया, जिन्होंने सहायता के लिए संस्था की आपातकालीन हेल्पलाइन (+91 9917109666) के माध्यम से वाइल्डलाइफ एसओएस से संपर्क किया। वाइल्डलाइफ एसओएस के बचाव दल और एक पशु चिकित्सक सहित पांच सदस्यीय टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जांच करने पर टीम ने पानी की कमी, एक आंख के आसपास सूजन (जिससे लकड़बग्घे की दृष्टि बाधित हो रही थी), मुंह से खून बहना और जबड़े का लटकना जैसे लक्षण देखे। लकड़बग्घे को सुरक्षित पकड़ने के बाद, उसे व्यापक चिकित्सा जांच और गहन देखभाल के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस आगरा भालू संरक्षण केंद्र ले जाया गया। इंडियन स्ट्राइप हाइना (लकड़बग्घा) वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित है और भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाने वाली लकड़बग्घे की एकमात्र प्रजाति है। आई.यू.सी.एन की रेड लिस्ट में इसे 'नियर थ्रैटंड’ (संकट के निकट) श्रेणी में रखा गया है और इसकी वैश्विक आबादी 10,000 से कम होने का अनुमान है। आगरा के डीएफओ, राजेश कुमार आई.एफ.एस ने कहा, “ग्रामीणों की त्वरित प्रतिक्रिया और वन विभाग तथा वाइल্ডलाइफ एसओएस के समन्वित प्रयासों ने इस लकड़बग्घे को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि घायल वन्यजीवों को समय पर सहायता और सर्वोत्तम संभव देखभाल मिले।” Wildlife SOS के सह-संस्थापक और सीईओ, Kartik Saty Narayan ने कहा, “यह बचाव अभियान वन्यजीवों की सुरक्षा में सामुदायिक जागरूकता के महत्व को उजागर करता है। इस तरह की चोटें अक्सर मानव-वन्यजीव संघर्ष का परिणाम होती हैं, और समय पर हस्तक्षेप किसी जानवर के जीवित रहने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।” Wildlife SOS की पशु चिकित्सा सेवाओं के उप-निदेशक, डॉ. इलयाराजा एस ने बताया, “जब हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो लकड़बग्घे की हालत गंभीर थी। फिलहाल उसका गहन पशु चिकित्सा उपचार चल रहा है, जिसमें हाइड्रेशन थेरेपी, दर्द निवारण और घाव का इलाज शामिल है, और हम उसकी नाज़ुक स्थिति पर विशेषज्ञ निगरानी रख रहे हैं।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 12, 2025 13:07:17
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ बस्तर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, शहर से लगे आड़ावाल के आगे झंडा चौक में बोधघाट थाने की पुलिस ने 48 लाख रुपए कीमत का 3.8 किलो गांजा तेल (हैश ऑयल) बरामद किया है, उड़ीसा के कोरापुट जिले का निवासी आरोपी सोमनाथ साहू मोटरसाइकिल के जरिए उड़ीसा से गांजा तेल लेकर जगदलपुर की ओर आ रहा था, अधिक पैसा कमाने की लालच में आरोपी गांजा तेल को बाहर बड़े शहरों में जाकर बेचना चाहता था लेकिन बस्तर पुलिस ने नशे के सौदागरों के सपनों पर पानी फेर दिया, आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 12, 2025 13:06:26
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या एयरपोर्ट पर आज सभी उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से हुआ। कुल 11 निर्धारित उड़ानों में से सिर्फ एक इंडिगो की फ्लाइट रद्द रही, जिसकी जानकारी यात्रियों को समय रहते दे दी गई थी, ताकि कोई असुविधा न हो। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि अब एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन पूरी तरह सुचारू हो चुके हैं और सभी सेवाओं पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने प्रेस साथियों को वीसी रूम में आमंत्रित कर एयरपोर्ट संचालन की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा मानकों और सेवा गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम किया जा रहा है। डायरेक्टर ने कहा कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेवाओं का विस्तार और मॉनिटरिंग भी बढ़ा दी गई है। यात्रियों से लिए गए फीडबैक में अधिकांश यात्री एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। विशेष रूप से भोजन व्यवस्था की सराहना की गई, जिसमें यात्रियों को समयानुसार स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि आगे भी यात्रियों को निर्बाध, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाते रहेंगे, ताकि अयोध्या एयरपोर्ट देश के बेहतरीन एयरपोर्ट्स में अपनी पहचान मजबूत कर सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top