Back
धर्म परिवर्तन का विवाद: अलवर में महिला की कहानी ने सबको चौंका दिया!
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विज़ुअल, बाइट
अलवर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग सदर थाने पर पहुंचे और यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस को ज्ञापन दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लिया और जांच में जब महिला के फिंगरप्रिंट चेक कराए गए. तो आधार कार्ड में उसका नाम शबनम पाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वो 4 साल से तिजारा के शेखपुरा गांव में रह रही है और उसके 3 साल की बच्ची है. यहां उसकी शादी समयदीन नाम के व्यक्ति से हुई थी.
जानकारी__
8 साल की उम्र में एक बालिका उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे लाइन का पास झुग्गी में रहती थी. वो ट्रेन में बैठकर जम्मू पहुंची. वहां लावारिस हालत में एक शीला नाम की महिला को घूमते हुए मिली. महिला के बच्चे नहीं थे. शीला ने उसे अपने बच्चों की तरह रखा और उसका नाम पूनम रखा. क्योंकि उस समय उम्र कम होने के कारण उसे अपना नाम व धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कुछ समय बाद शीला के दो बच्चे हुए. इस पर पूनम अलवर के रहने वाले अहमद नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई और उसके साथ अलवर पहुंची. कुछ समय बाद अहमद की मौत हो गई. अहमद ने पूनम की शादी अपने तिजारा के शेखपुर अहीर गांव में रहने वाले समयदीन नाम के व्यक्ति से शादी करवा दी. समयदीन मानसिक रूप से विकलांग है. समयदीन व महिला के एक बेटी हुई. समयदीन के परिजन महिला को परेशान करते थे. ऐसे में आए दिन घर में विवाद व लड़ाई होती थी. परेशान होकर महिला घर से भाग गई. बुधवार को अलवर के शालीमार सोसायटी में लावारिस हालात में घूमती हुई मिली.
___लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली. हिंदू संगठन के लोग और पदाधिकारी अलवर के सदर थाने पहुंचे और यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की और महिला का आधार कार्ड तलाश. तो आधार कार्ड में महिला का नाम शबनम पाया गया. जिसकी उम्र करीब 22 साल है. पुलिस ने शबनम के बयान दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया. वहीं पुलिस ने कहा कि शेखपुर अहीर में रहने वाले इसके परिजनों द्वारा वहां पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. की लड़की हिंदू है या मुस्लिम. इस संबंध में उसका मेडिकल भी करवाया जाएगा. साथ ही अन्य जांच पड़ताल भी की जा रही है.
बाइट__जगजीवन ,सब इंस्पेक्टर सदर थाना पुलिस
बाइट__देवेंद्र छाबड़ा _ व्हिप उपाध्यक अलवर
बाइट__प्रेम गुप्ता,_ व्हिप मंत्री अलवर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement