Back
सोनभद्र के संविदा कर्मियों ने वेतन कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन!
ADArvind Dubey
FollowJul 14, 2025 11:03:54
Lucknow, Uttar Pradesh
Arvind dubey
Sonbhdra
Mo: 9415328369
Anchor: सोनभद्र जनपद के ऊर्जा विभाग में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों ने वेतन भुगतान में की गई भारी कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए काम का बहिष्कार कर दिया है। मामला चोपन सब स्टेशन का है, जहां दर्जनों संविदा कर्मियों ने परिसर में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। कर्मियों का आरोप है कि महीने भर काम करने के बावजूद उन्हें आधा अधूरा वेतन दिया जा रहा है और विभागीय लापरवाही तथा तकनीकी खामियों के चलते उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक वेतन में की गई कटौती की भरपाई नहीं की जाती, वे कार्य पर नहीं लौटेंगे।
VO: सोनभद्र के चोपन सब स्टेशन में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों का सब्र आखिर टूट गया। वेतन में की जा रही लगातार कटौती और विभागीय असंवेदनशीलता के खिलाफ दर्जनों संविदा कर्मचारियों ने सब स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मियों का कहना है कि वे महीने के 30 दिन तक लगातार ड्यूटी करते हैं, जरूरत पड़ने पर 24 घंटे भी काम करते हैं, फिर भी उनका मेहनताना समय पर और पूरा नहीं दिया जाता।
VO: प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा ‘ऊर्जा जनशक्ति ऐप’ के माध्यम से हाजिरी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है, लेकिन ऐप की खराबी और नेटवर्क समस्या के कारण हाजिरी अपडेट नहीं हो पाती। ऐसे में वे ऑफलाइन हाजिरी देकर भी निरंतर सेवाएं देते हैं, फिर भी उनके वेतन से ₹4000 तक की कटौती कर दी गई है। यह हाल तब है जब प्रशिक्षित संविदा कर्मी को महज़ ₹11805 और अप्रशिक्षित कर्मी को ₹9585 वेतन दिया जाता है। कर्मियों का आरोप है कि विभाग और ठेकेदार की आपसी तालमेल की कमी और लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
VO: प्रदर्शन में शामिल संविदा कर्मी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि वे बीते कई महीनों से चोपन सब स्टेशन पर सेवा दे रहे हैं, लेकिन लगातार दो महीनों से वेतन में कटौती हो रही है। उनका कहना है कि हर दिन रजिस्टर में हाजिरी दर्ज की जाती है, फिर भी ऐप के नाम पर वेतन काटा जा रहा है। जब इस संबंध में ठेकेदार से संपर्क किया जाता है, तो वह जिम्मेदारी जेई (जूनियर इंजीनियर) पर डाल देते हैं और जेई कहते हैं कि उन्होंने पूरी रिपोर्ट भेजी है। ऐसे में संविदा कर्मी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। गौतम कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही वेतन की पूरी भुगतान नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाएंगे।
VO: इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय अवर अभियंता संत कुमार ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की वेतन कटौती और हाजिरी से जुड़ी शिकायतें उनके संज्ञान में आई हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय हुआ है, तो उसे उसका पूरा हक मिलेगा। उन्होंने यह भी माना कि ऊर्जा जनशक्ति ऐप नया है और इसमें तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी और इसका वैकल्पिक समाधान खोजा जाएगा।
Anchor: तो कुल मिलाकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो रहा है – क्या संविदा कर्मियों की मेहनत का सही मूल्यांकन और भुगतान हो रहा है? जब विभागीय तकनीकी खामियां कर्मियों के पेट पर लात मारें, तो सवाल सिर्फ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि सिस्टम की जवाबदेही का बन जाता है। देखना होगा कि चोपन सब स्टेशन पर हो रहे इस प्रदर्शन का क्या असर पड़ता है और क्या इन कर्मियों को उनका हक मिलेगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement