Back
जेल से रिहा हुए अमीचंद के परिवार में खुशी के आंसू!
NPNavratan Prajapat
FollowJul 14, 2025 14:11:19
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
दो महीने से जेल में बन्द निर्दोष नेत्रहीन दिव्यांग अमीचन्द हुआ जेल से रिहा तो परिवार के खुशी के झलके आंसू
फूल मालाओं और डीजे साउंड पर नाचते लोगों ने दिव्यांग का किया स्वागत
न्यायालय के आदेश शाम को चार बजे पहुंचे जेल तो परिवार के लोगों में छाई खुशी जिला है
सादुलपुर बिना किसी अपराध के गत दो माह से जेल में बन्द गांव भीमसाना निवासी नेत्रहीन दिव्यांग अमीचन्द को रिहा किया गया तो उसके परिजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे।शाम चार बजे लगभग तारानगर न्यायलय से निर्दोष अमीचन्द को रिहा करने के आदेश जेल पहुंचे तो मौके पर परिवार के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे। निर्दोष अमीचंद का जेल से बाहर आने पर फूल मालाओं ओर डीजे साउंड पर मोके पर परिवारजनों व क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण कर जेल से गांव तक भीमसाना तक डीजे बजाकर स्वागत किया। निर्दोष दिव्यांग व्यक्ति ने कोर्ट ट्रायल से पूर्व ही स्वयं को निर्दोष साबित कर दिया है। वही एडवोकेट हरदीप सुंदरिया ने निर्दोष दिव्यांग की लड़ाई निशुल्क लड़कर मानवता का भी परिचय दिया है। गोरतलब है की तारानगर थाना के झोथड़ा गांव में 14 मार्च को मारपीटाई और अपहरण की घटना हुई थी जिसके संबंध में तारानगर थाने में मामला विभिन धाराओं में दर्ज हुआ। उक्त घटना की वीडियो बनाकर आरोपी पक्ष ने ही वायरल की थी जिसमें कुल पांच आरोपी लोग मिलकर विनोद नामक व्यक्ति के साथ मारपीटाई कर उसे गाड़ी में डालकर ले गए थे । उक्त घटना की वीडियो से स्पष्ट था कि इस घटना में भीमसाना गांव का पवन नामक एक व्यक्ति भी शामिल था | आरोपी पवन ने मामले के जाँच अधिकारी धर्मेंद्र मीणा से सेटिंग कर षड्यंत्रपूर्वक अपने ही गांव के दिव्यांग अमीचंद को अपनी जगह मुल्ज़िम बनाकर पेश कर दिया ।जाँच अधिकारी ने मामले के असली आरोपी पवन से मिलीभगत करके आनन फानन में आँखों से दृष्टिबाधित अमीचंद के खिलाफ आरोप प्रमाणित मानकर चार्जशीट न्यायालय में पेश कर दी। अमीचंद के परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगने दी | स्थानीय न्यायालय ने अमीचंद को जमानत देने की बजाय जेल में भेज दिया उधर असली आरोपी पवन अमीचंद के परिवार को कहता रहा कि उसे ट्रांसपोर्ट ऑफिस के कार्य से जम्मू भेजा हुआ है
बाइट : हरदीप सुंदरिया एडवोकेट सादुलपुर
बाइट : अमीचंद का मामा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 14, 2025 17:03:32Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug - 1407ZUP_MZP_BIJALI_R
Place - मीरजापुर
Date - 14.07.25
Report - राजेश मिश्र
Anchor - आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, घर पर गिरी बिजली, बिजली के चोट से परिवार के ऊपर गिरी छत और दीवारें। घर का मलबा गिरने से परिवार के कई सदस्यों को आई चोट, रात्रि में सोते समय हुआ हादसा, छत का हिस्सा सो रहे परिवार के उपर गिरा, पूरा परिवार बाल बाल बचा, पड़री थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर पाठक गांव का मामला । प्रशासन ने घटना को संज्ञान में लेते हुए टीम को भेजा । एक रिपोर्ट
Vo 1- पड़री थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर पाठक गांव में बीती रात शिव प्रसाद शर्मा के परिवार पर आकाशीय बिजली का कहर टूट पड़ा । आसमान से कड़कती बिजली घर की छत पर गिर गई। बिजली के चोट से पूरी छत दीवार के साथ सो रहे परिवार पर जा गिरी । घर के मलबे के नीचे कई सदस्य दब गए। होश आने पर किसी तरह सभी सदस्य मलबे से बाहर निकल कर अस्पताल गए । अस्पताल में कई लोगों ने उपचार कराया, घर के मुखिया शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि बिजली के कहर से पूरा परिवार चोटिल हुआ है। यह सौभाग्य रहा कि किसी की जान नहीं गई, काफी नुकसान हुआ है -
Bite 1- शिव प्रसाद शर्मा, पीड़ित
Vo 2- घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने राहत टीम भेजा है । मौके का निरीक्षण करा कर पीड़ित परिवार को उचित सहायता जल्द ही प्रदान किया जाएगा -
Bite 2- अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 14, 2025 17:03:14Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ मवई के पालों के डेरा के रहने वाले जितेंद्र पाल और उसके भाई की 15 भैंसें नदी के तेज पानी में बह गई थी। जिसमें 8 भैंसें मृत अवस्था में आज नदी किनारे मिली वहीं सात भैंस अभी भी लापता है। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।
वी/ओ.1- बताया जा रहा है कि जितेंद्र पाल 13 जुलाई को अपने घर से खेत पर 15 भैसे लेकर चराने निकला था। तभी अचानक तेज बारिश होने लगी तो वह पास के एक खेत पर बने मकान में रुक गया इसी दौरान भैसे आगे निकल गई और वहां से निकल रही खपरैल नदी के पास पहुंच गई और बारिश की वजह से नदी के तेज बहाव में फंस कर गायब हो गई। जब भैंसें घर नहीं पहुंची तो जितेंद्र पाल और उसके परिवार के लोग भैंसों को ढूंढने को निकले, रात भर भैसों की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिली, आज दोबारा नदी के पास ढूंढा गया तो इनमें से 8 भैंसें मरी हुई अवस्था में पाई गई। वहीं 7 भैंसे अभी भी लापता है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई करते हुए राजस्व टीम को अवगत कराया गया। जितेंद्र पाल के मुताबिक 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
बाइट-- जितेंद्र पाल..... मवेशी पालक
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 17:02:51Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
ATS ने शिव चौक पर तैनात किया अत्याधुनिक टेथर्ड UAV ड्रोन
DATE=14-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश की ATS ने अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। इस बार शिव चौक पर ATS कमांडो ने टेथर्ड UAV ड्रोन तैनात किया है, जो यात्रा की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह ड्रोन न केवल सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी प्रभावी साबित हो सकता है।ATS ने शिव चौक पर अपनी बख्तरबंद वैन के जरिए ड्रोन से सतत निगरानी शुरू की है। यह ड्रोन लखनऊ स्थित ATS मुख्यालय से सीधे कनेक्ट है, जिससे वास्तविक समय में स्थिति का आकलन किया जा रहा है। ड्रोन की खासियत यह है कि यह 50 लाख रुपये से अधिक की लागत वाला अत्याधुनिक उपकरण है, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली निगरानी की क्षमता है।
यह ड्रोन बिजली गुल होने की स्थिति में भी 12 घंटे तक शिव चौक के पूरे क्षेत्र को रोशन करने में सक्षम है, जिससे रात के समय भी सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहती।
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 14, 2025 17:02:45Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor : सोनभद्र से इस वक्त एक राहत भरी तस्वीर सामने आई है, जहां पुलिस की फुर्ती और जनता के सहयोग से एक ज़िंदगी को मौत के मुंह से खींच लाया गया। बात एक ऐसे ग्रामीण की है जो अचानक उफनाई नदी में फंस गया था। लेकिन समय रहते पहुंची पुलिस टीम ने वो कर दिखाया, जो सचमुच सराहनीय है।
VO1: सोनभद्र के पागन नदी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 54 वर्षीय गणेश खरवार अचानक तेज बहाव में फंस गए। वो जामुन तोड़ने नदी के किनारे पहुंचे थे, लेकिन अचानक आई बाढ़ ने उन्हें वहीं जकड़ लिया।
सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी प्रभारी मक्खन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर दौड़े और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
कुछ ही देर में पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से गणेश खरवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। यह रेस्क्यू सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था, बल्कि पुलिस और जनता के बीच तालमेल की मिसाल भी बन गया।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 17:02:37Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
कावड़ यात्रा के दौरान दम्पत्ति घायल
DATE=14-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर श्रावण के पवित्र महीने में हरिद्वार गंगाजल लेने जा रही एक वैवाहिक दम्पत्ति सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गयी । दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र से बाइक पर कावड़ लेने निकले पति और पत्नी की बाइक को छपार थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की पहचान दिल्ली निवासी अंजलि के रूप में हुई है जबकि उसके पति का नाम नईम खान बताया गया है, जो मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखता है। दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने शादी कर ली थी इस बार कावड़ यात्रा में एक साथ जाने का निर्णय लिया था।प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था वही पुलिस ने डीसीएम वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है मामले की जांच जारी है।
बाइट =अंजली (घायल पत्नी )
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 14, 2025 17:02:22Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर नगर क्षेत्र के निबकौनी मोहल्ले में सोमवार शाम करीब 6 बजे बिजली के तारों से अचानक हुई चिंगारी और धमाकेदार स्पार्किंग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी है। घटना का 49 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विद्युत तारों के बीच दिवाली जैसी आतिशबाजी होती दिखाई दे रही है। नगर क्षेत्र में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा करीब शाम 6 बजे के आसपास हुआ है। मोहल्ले के निवासी इमरान ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक विद्युत पोल और तारों से तेज़ चिंगारी निकलने लगी, जो धीरे-धीरे एक भयंकर स्पार्किंग में बदल गई। यह स्थिति लगभग एक मिनट तक बनी रही, जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए।घटना के बाद आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और करीब आधे घंटे तक बाहर ही खड़े रहे। बिजली की आपूर्ति तत्काल बाधित हो गई, जिससे मोहल्ले में अंधेरा छा गया और दहशत का माहौल अब भी बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन की मरम्मत में जुट गए। हालांकि समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी थी।इस संबंध में जब विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्शन) से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला या रिसीव नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान न दिया गया, तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या विभाग द्वारा समय-समय पर ट्रांसफॉर्मर, विद्युत तार और विद्युत पोल की जांच की जाती है या नहीं। यदि जांच की जाती है तो ऐसा हादसा हुआ कैसे हैं। फिलहाल विद्युत विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति को सामान्य करने में लगी है।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 14, 2025 17:02:12Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
सावन के पहले सोमवार को श्री शंकर बूढ़े बाबा मंदिर में विशेष श्रृंगार आरती
भक्तों ने भूत भावन भोलेनाथ के प्रथम सोमवार को महाकाल स्वरूप में आरती
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर होती है प्रथम सोमवार को विशेष आरती
सावन के प्रत्येक सोमवार को अलग अलग स्वरूप में बिराजे महादेव की होती है आरती
मंदिर के मुख्य पुजारी करते है शिवलिंग का विशेष श्रृंगार
अमेठी के जामो स्थित बुढ़े बाबा मंदिर में हजारों भक्त होते है शामिल
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 14, 2025 17:02:02Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर थे , जिसकी वजह से रविवार सुबह सुबह एक सोयाबीन से भरा हुआ ट्रक जामनी नदी के पुल पर पानी के तेज बहाव में बह गया था । जिसमें से ड्राइवर और ट्रक के क्लींजर को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जान बचाई थी , आज जब पानी का बहाव कम हुआ और पानी पुल से नीचे हुआ तब नदी में डूबा हुआ ट्रक नदी से बाहर आ गया ।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक रविवार की सुबह 4 बजे मध्यप्रदेश के बीना से सोयाबीन भरकर निवाड़ी जा रहा था । तभी नाराहट महरौनी मार्ग पर स्थित जामनी नदी पर बने पुल कुजान घाट के ऊपर से बह रहे पानी के तेज बहाव में ट्रक बह गया था । जिसमें से ट्रक ड्राइवर और क्लींजर कक ग्रामीणों ने बचा लिया था । आज जब पानी नीचे हुआ तब ट्रक पानी से बाहर आ गया ।
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 14, 2025 17:01:54Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
श्रावण मास के पहले सोमवार को भक्तों ने खंडित प्रतिमा पर किया जलाभिषेक, एक दिन पूर्व अराजक तत्वों ने तोड़ी थी प्रतिमा।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज चौकी के अंतर्गत रेतवां गांव में स्थित रटेश्वरनाथ मंदिर में बीते दिन अराजक तत्वों ने प्रतिमा की तोड़फोड़ की, पुलिस की निष्क्रियता से पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार को श्रद्धालु भक्त खंडित प्रतिमा पर जलाभिषेक करने को मजबूर हुवे हैं।
V.O. :- इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीति इतनी गर्म है जैसे चुनाव निकट हो और किसी भी तरह से सनातन धर्म पर प्रहार का कार्य चल रहा है। मूर्तियो को तोड़ना, हिंदू समाज को अपमानित करना, हिंदू समाज को दूसरे धर्म में परिवर्तित करना ये इस समय तेजी से हो रहा है। ये मामला धार्मिक के साथ-साथ राजनीतिक रंग भी लिए हुए है, क्योंकि दक्षिणपंथी विचारधारा वाली मौजूदा सरकार को किसी तरह से हटाकर ग़ैर सनातनी सरकार की स्थापना का कुचक्र भी चल रहा है। मामला आज़मगढ़ का है, नगर पंचायत कटघर लालगंज के रेतवां गांव में स्थित प्राचीन रटेश्वरनाथ मंदिर पर कल 13 जुलाई को अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर डीह बाबा की प्रतिमा को खंडित कर दिया। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आज सावन के पहले सोमवार को पुलिस की निष्क्रियता से खंडित प्रतिमा पर जलाभिषेक करने को श्रद्धालु मजबूर रहे। इस प्राचीन मंदिर से क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है, यहां पर हमेशा भक्तों की भीड़ रहती है और पवित्र श्रावण माह में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। बताया गया कि कल 13 जुलाई की रात अराजकतत्व मंदिर में पहुंचते ही सीसीटीवी कैमरा बंद करके तोड़फोड़ किये। घटना के संबंध में पुजारी व सभासद ने बताया कि डायल 112 पर सूचना दी गयी, लालगंज चौकी पर जाकर लिखित सूचना दिया गया लेकिन पुलिस कार्रवाई की बजाय मौन साधे है।
Bite :- 1. जवाहिर लाल, मंदिर पुजारी
2. राम अवतार चौहान, सभासद
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 14, 2025 17:01:45Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
रिपोर्ट- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच भाजपा ने चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को मनाने का प्रयास जारी है। गणेश जोशी ने साफ कहा कि भाजपा से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने का काम चल रहा है, लेकिन जो नेता नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ पार्टी अगला कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अनुशासन हीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और बागियों पर भी सख्त रुख अपनाने से पीछे नहीं हटेगी।
बाइट- गणेश जोशी, प्रभारी मंत्री,कृषि मंत्री
1
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 17:01:10Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
रामगढ़ कस्बे की तहसील के बाहर एक अजीब घटना सामने आई. चाय की दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक के मालिक गजेंद्र शर्मा दुकान पर चाय पीने आए थे.हल्की बारिश के कारण बाइक बाहर खड़ी थी. जब गजेंद्र ने बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की. तो वह स्टार्ट नहीं हुई. दोबारा प्रयास करने पर पेट्रोल की नली में अचानक आग लग गई. बाइक मालिक और चाय विक्रेता छगनलाल सैन ने गीली बोरी और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग तेजी से फैलने लगी. पास के थाने को सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी सरुन खान मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी आग बुझाने का प्रयास किया.
पर सफल नहीं हुए. सब इंस्पेक्टर दयाचंद मीणा के निर्देश पर सरकारी गाड़ी से अग्निशामक यंत्र लाया गया. पुलिसकर्मियों ने इससे आग पर काबू पा लिया. हादसे में बाइक को काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. घटना ने आसपास के लोगों में थोड़ी दहशत पैदा की. लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई.
1
Share
Report
MPMahesh Pareek
FollowJul 14, 2025 17:01:02Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाई कोर्ट के शॉट और वकील की बाइट
खबर की फीड जयपुर ofc से hc si नाम से भेजी है
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी चेयरमैन को मंगलवार को उपस्थित होने के लिए कहा है। अदालत ने एसआईटी चेयरमैन का पक्ष जानने की मंशा जताई है कि चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग के दौरान उनके लिए गए टेस्ट को लेकर क्या कार्रवाई हुई थी। जस्टिस समीर जैन ने यह निर्देश कैलाश चन्द्र शर्मा व अन्य की याचिका पर सोमवार को दिया।
बॉडी- सुनवाई के दौरान चयनित अभ्यर्थियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एके शर्मा और सुरेश पारीक ने अदालत को बताया कि ट्रेनिंग के दौरान एसओजी ने उनका सरप्राइज टेस्ट भी लिया था। जिसमें वे सफल हुए थे। इसलिए यदि पूरी भर्ती प्रक्रिया रद्द की गई तो उनके साथ अन्याय होगा। भर्ती को लेकर सात फीसदी से कम अभ्यर्थी दोषी पाए गए थे और उन्हें सेवा से हटा दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों में से कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो अपनी पहले की नौकरियों को छोडकर आए हैं। इस पर अदालत ने एएजी विज्ञान शाह से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने एसआईटी चेयरमैन से बात कर बताने के लिए कहा। इसके बाद एएजी शाह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का सरप्राइज टेस्ट लिया गया। इसमें केवल 50 ही ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनके अंक मेरिट के अनुसार नहीं थे। बाकी अभ्यर्थियों के अंक भर्ती परीक्षा में आए अंकों के करीब-करीब समान ही आए थे। वहीं चयनित अभ्यर्थियों की ओर से ही अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि जब तक वृहत स्तर पर पेपर लीक नहीं हुआ हो भर्ती को रद्द नहीं किया जा सकता। अभी तक घोषित नहीं हुआ है कि इस भर्ती में वृहत स्तर पर पेपर लीक हुआ था। सुनवाई के दौरान अदालत ने आरपीएससी के अधिवक्ता एमएम बेग से भर्ती को लेकर सवाल जवाब किए। इस पर आयोग की ओर से कहा गया कि आयोग सदस्य रामूराम राइका ने आयोग को बता दिया था कि उनकी बेटे व बेटी इस भर्ती परीक्षा में बैठ रहे हैं। ऐसे मेें भर्ती का पेपर तैयार होने से पहले ही वे हट गए थे। जिस पर अदालत ने कहा कि उन्हें हटाने के बाद भी प्रोसेस पता था, जवाब में अधिवक्ता बेग ने कहा कि यह प्रोसेस गोपनीय होता है। अदालत ने उन्हें कहा कि यह तो सामने आ चुका है कि कितनी गोपनीयता रहती है। आयोग की ओर से बताया गया कि आयोग ने 30 जून, 2023 को अपनी सिफारिश राज्य सरकार को भेजी थी। इसके करीब दो माह पूर्व ही आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा गिरफ्तार हो चुके थे। एसओजी ने जिन सात परीक्षाओं के पेपर लीक होने का हवाला दिया है, उनमें से केवल एक ही द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा उन्होंने ली थी। बाकी छह अन्य भर्ती परीक्षा चयन बोर्ड ने आयोजित की थी।
BYTE1- हरेन्द्र नील, याचिकाकर्ता के वकील
BYTE2- ओपी सोलंकी, याचिकाकर्ता के वकील
BYTE3- तनवीर अहमद, चयनित अभ्यर्थियों के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
3
Share
Report
RKRajiv Kumar
FollowJul 14, 2025 17:00:41Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 14 जुलाई 2025
स्लग-DROW DEATH
एंकर-बेगूसराय में सोमवारी के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवक डुबे गए जिससे दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक को लोगों ने किसी तरह से बचा लिया है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में मल्हीपुर छर्रापट्टी गंगा घाट की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खगड़िया जिला के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली निवासी तीन युवक साहेबपुर कमाल के छर्रापट्टी मल्हीपुर गंगा घाट पर स्नान करने आए थे। स्नान करने के दौरान गंगा नदी के बढ़े जलस्तर से इन लोगों को गहराई का पता नहीं चला और तीनों डूबने लगे। तीनों को डूबता देखकर घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने रौशन नाम के एक किशोर को किसी तरह से बचाया। लेकिन तब तक शंभू सहनी के 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार और दिनेश साह के 17 वर्षीय पुत्र किशन कुमार डूब गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस, अंचल प्रशासन और दोनों के परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया जो काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को बहार निकाला। पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि स्नान करने के दौरान डूबने की सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ के प्रयास से दोनों शव को निकाला गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
बाइट- परिजन
बाइट- परिजन
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 17:00:26Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर आय से अधिक संपत्ति के गंभीर मामले में सीबीआई मामलात विशेष अदालत ने तत्कालीन प्रबंधक (तकनीकी), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) चित्तौड़गढ़ सुरेन्द्र कुमार सोनी को 04 साल की सजा के आदेश दिए है। इसके साथ ही कोर्ट ने अभियुक्त सोनी पर 41 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।विशिष्ट लोक अभियोजन अधिकारी भगवान सिंह भंवरिया ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर द्वारा दिनांक 30.07.2013 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(2) सहपठित धारा 13(1)(ई) के तहत सुरेन्द्र कुमार सोनी, तत्कालीन प्रबंधक (तकनीकी), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चित्तौड़गढ़, राजस्थान के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। जांच पूरी होने के पर 18.12.2014 को सीबीआई मामलों की विशेष न्यायालय, जोधपुर के समक्ष आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया। आरोप तय होने के बाद सोमवार को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामले, जोधपुर ने सुरेन्द्र कुमार सोनी को उनकी ज्ञात आय से 65.01प्रतिशत अधिक संपत्ति रखने के लिए दोषी ठहराया। यह संपत्ति उनके एनएचएआई चित्तौड़गढ़, राजस्थान में प्रबंधक (तकनीकी) के रूप में कार्यकाल के दौरान अर्जित की गई थी। आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(2) सहपठित धारा 13(1)(ई) के तहत दोषी पाया गया। कोर्ट ने अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार सोनी को चार वर्ष के साधारण कारावास की सजा सुनाई और 41,65,000/- का जुर्माना भी लगाया।
बाइट भगवानसिंह भंवरिया विशिष्ठ लोक अभियोजक सीबीआई
0
Share
Report
पचमढ़ी में ट्रैफिक एवं लगातार बढ़ रहे वाहनों के जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जाए कमिश्नर ने वीडि
RMRajendra Malviya
FollowJul 14, 2025 16:52:32Narmadapuram, Madhya Pradesh:
कमिश्नर तिवारी ने नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को आज सोमवार को 3:00 बजे बैठक में निर्देश दिए की वह हिल स्टेशन पचमढ़ी में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाएं। कमिश्नर ने कहा कि पचमढ़ी बस स्टैंड एवं पचमढ़ी के मार्गों पर लगातार वाहनों का जाम दिखाई दे रहा है। उन्होंने इन सब के लिए प्रभावी निराकरण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श
0
Share
Report