Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

जेल से रिहा हुए अमीचंद के परिवार में खुशी के आंसू!

NPNavratan Prajapat
Jul 14, 2025 14:11:19
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil दो महीने से जेल में बन्द निर्दोष नेत्रहीन दिव्यांग अमीचन्द हुआ जेल से रिहा तो परिवार के खुशी के झलके आंसू फूल मालाओं और डीजे साउंड पर नाचते लोगों ने दिव्यांग का किया स्वागत न्यायालय के आदेश शाम को चार बजे पहुंचे जेल तो परिवार के लोगों में छाई खुशी जिला है सादुलपुर बिना किसी अपराध के गत दो माह से जेल में बन्द गांव भीमसाना निवासी नेत्रहीन दिव्यांग अमीचन्द को रिहा किया गया तो उसके परिजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे।शाम चार बजे लगभग तारानगर न्यायलय से निर्दोष अमीचन्द को रिहा करने के आदेश जेल पहुंचे तो मौके पर परिवार के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे। निर्दोष अमीचंद का जेल से बाहर आने पर फूल मालाओं ओर डीजे साउंड पर मोके पर परिवारजनों व क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण कर जेल से गांव तक भीमसाना तक डीजे बजाकर स्वागत किया। निर्दोष दिव्यांग व्यक्ति ने कोर्ट ट्रायल से पूर्व ही स्वयं को निर्दोष साबित कर दिया है। वही एडवोकेट हरदीप सुंदरिया ने निर्दोष दिव्यांग की लड़ाई निशुल्क लड़कर मानवता का भी परिचय दिया है। गोरतलब है की तारानगर थाना के झोथड़ा गांव में 14 मार्च को मारपीटाई और अपहरण की घटना हुई थी जिसके संबंध में तारानगर थाने में मामला विभिन धाराओं में दर्ज हुआ। उक्त घटना की वीडियो बनाकर आरोपी पक्ष ने ही वायरल की थी जिसमें कुल पांच आरोपी लोग मिलकर विनोद नामक व्यक्ति के साथ मारपीटाई कर उसे गाड़ी में डालकर ले गए थे । उक्त घटना की वीडियो से स्पष्ट था कि इस घटना में भीमसाना गांव का पवन नामक एक व्यक्ति भी शामिल था | आरोपी पवन ने मामले के जाँच अधिकारी धर्मेंद्र मीणा से सेटिंग कर षड्यंत्रपूर्वक अपने ही गांव के दिव्यांग अमीचंद को अपनी जगह मुल्ज़िम बनाकर पेश कर दिया ।जाँच अधिकारी ने मामले के असली आरोपी पवन से मिलीभगत करके आनन फानन में आँखों से दृष्टिबाधित अमीचंद के खिलाफ आरोप प्रमाणित मानकर चार्जशीट न्यायालय में पेश कर दी। अमीचंद के परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगने दी | स्थानीय न्यायालय ने अमीचंद को जमानत देने की बजाय जेल में भेज दिया उधर असली आरोपी पवन अमीचंद के परिवार को कहता रहा कि उसे ट्रांसपोर्ट ऑफिस के कार्य से जम्मू भेजा हुआ है बाइट : हरदीप सुंदरिया एडवोकेट सादुलपुर बाइट : अमीचंद का मामा
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top