Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surajpur497229

सूरजपुर स्कूल में सीनियर्स ने जूनियर्स की बेरहमी से की पिटाई!

OTOP TIWARI
Jul 14, 2025 14:09:11
Surajpur, Chhattisgarh
एंकर -- सूरजपुर के जवाहर नवोदय स्कूल में सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है,, इस घटना में दसवीं कक्षा के 8 बच्चों को चोटें आई हैं,, जिनमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं,,जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, हालांकि जांच टीम के द्वारा सीनियर 7 छात्रों को स्कूल से रेस्टीगेट कर दिया गया है,, दरअसल सूरजपुर के बसदेई स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में 11 जुलाई को किसी मामूली बात पर दसवीं के छात्रों और 12 वीं के बीच विवाद हो गया, जिसके कुछ घंटे बाद 12 वीं के छात्रों ने स्कूल के अंदर ही गैंग बनाकर दसवीं के छात्रों की लाठी डंडे बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी,, जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई है,, जिसमें तीन बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है,, घटना के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा इसकी जानकारी कलेक्टर सूरजपुर को दी गई,, जिसके बाद कलेक्टर एस जयवर्धन ने SDM सूरजपुर के अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित कर नवोदय स्कूल भेजा,, जांच के दौरान टीम को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली,,कि चलते समय आपस में टकराने की वजह से यह सब विवाद शुरू हुआ था और जो बाद में इतनी बड़ी घटना का कारण बना,, 12 वीं के कुछ ऐसे भी छात्रों की जानकारी मिली जो पहले भी स्कूल में मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे चुके हैं,, साथ ही जांच टीम को यह भी जानकारी मिली कि स्कूल में कई छात्रों के द्वारा शराब सिगरेट जैसी नशीली सामग्रियों का उपयोग किया जाता है,, इसके बाद जांच टीम के अनुशंसा पर स्कूल प्रबंधन ने 12 वीं कक्षा के सात छात्रों को स्कूल से रेस्टीगेट कर दिया गया,, वहीं छात्रों के द्वारा नशे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के साथ नशा बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई,, वही इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, यदि स्कूल में पहले भी बच्चों में मारपीट की घटना हुई थी तो पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? साथ ही स्कूल में नशे का समान पहुंचना स्कूल प्रबंधन के लापरवाही को उजागर करता है,, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल किया है कि बच्चों पर तो स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी लेकिन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर कारवाई कब होगी ?? बाइट -01- पीड़ित छात्र बाइट -02- शिवानी जायसवाल,, एसडीएम सूरजपुर बाइट -03- अजीत प्रताप सिंह,, प्रिंसिपल नवोदय स्कूल बसदेई,,
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top