Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

चूरू के कलक्टर ने ट्रैक्टर चलाकर दिखाया सादगी का अनोखा उदाहरण!

NPNavratan Prajapat
Jul 12, 2025 10:03:13
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 जिला कलक्टर की सादगी के चर्चे, कलक्टर ने ट्रेक्टर चलाकर किया बिजरोपण, चूरू। अक्सर आपने कलक्टर क़ो लग्जरी गाड़ियों मे बैठे और लग्जरी गाड़िया चलाते देखा होगा, लेकिन चूरू जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की सादगी और आमजन से संवाद की एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है दरसल प्रदेशभर मे हरियालो राजस्थान‘ अंतर्गत पौधरोपण गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं उसी के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में चारागाह विकास के लिए बीज बुवाई कार्य किया जा रहा है। उसी के तहत तारानगर की ढिंगी ग्राम पंचायत के नरसिंहपुरा गांव में चारागाह विकास हेतु बीज बुवाई कार्य का कलक्टर अभिषेक सुराणा जायजा लेने गए थे और वहां बीज बुवाई के लिए खेत मे खड़े ट्रेक्टर क़ो देख कलक्टर अभिषेक सुराणा खुद क़ो रोक नही पाए और ट्रेक्टर का स्टेरिंग थाम लिया और बिजरोपण करने लगे, कलक्टर की सादगी देख वहां मौजूद ग्रामीण और अधिकारी भी हैरान हो उठे। कलक्टर सुराणा ने यह दिखा दिया कि वह भी किसान के बेटे हैं और किसान की हर पीड़ा और जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं। कलक्टर का वीडियो दो दिन से चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कलक्टर की कार्यशैली की सराहना करते नजर आरहे है। : DM ने कहा देशी घास ग्रामीण आजीविका का मूल स्तंभ है कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा ‘धामण’ व ‘करड़’ जैसी देशी घासें न केवल पर्यावरण की रक्षा करती हैं. बल्कि हमारी ग्रामीण आजीविका का मूल स्तंभ भी हैं. हमारा प्रयास है कि इन घास को वैज्ञानिक तरीके से व सामुदायिक भागीदारी से संरक्षित करें. सुराणा ने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी इस कार्यक्रम की सफलता की कुंजी है. इस दौरान कलक्टर ने नरसिंहनगर व ढिंगी में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top