Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर में चेन स्नेचिंग गिरोह का सरगना गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा!

VPVinay Pant
Jul 14, 2025 11:40:19
Jaipur, Rajasthan
जयपुर एंकर– जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस ने CST के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गिरोह में शामिल एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक चेन और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है। 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचने के बाद पुलिस ने आरोपियों को आईडेंटिफाई किया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। वीओ 1– शिप्रापथ थाना इलाके में 9 जुलाई को SFS कॉलोनी में सब्जी लेने मकान से बाहर आई एक महिला के गले से झपट्टा मारकर बाइक सवार नकाबपोश बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए। वारदात को लेकर योगेंद्र खंडेलवाल ने शिप्रापथ थाने में एफआईआर दर्ज कराई और मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच करना शुरू किया। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को आईडेंटिफाई किया। जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी तो पता चला कि आरोपी अपने परिवार सहित शहर छोड़ कर फरार हो गए हैं। इसके बाद तकनीकी सहयोग से पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस किया जो कि हरियाणा के रेवाड़ी में मिली। इसके बाद शिप्रापथ थाना पुलिस ने CST के सहयोग से रेवाड़ी स्टेशन पर दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया। बाइट– राजेंद्र गोदारा, थानाधिकारी– शिप्रापथ वीओ 2– पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना राममोहन उर्फ मुन्ना बागरिया को गिरफ्तार किया। वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। राममोहन के खिलाफ मारपीट, चेन स्नेचिंग, चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे जयपुर शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वहीं बाल अपचारी के खिलाफ भी कई मामले दर्ज पाए गए हैं। आरोपी बाइक से शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम कर अकेली महिलाओं की रेकी किया करते और मौका पाते ही चेन लूट कर फरार हो जाते। वारदात के समय आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर रखते और कई घंटे तक अलग-अलग कॉलोनी में चक्कर लगाते रहते ताकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उनका रूट तय नहीं कर सके। गिरोह का सरगना राममोहन अपने साथ बाल अपचारी को इसलिए रखता ताकि अगर वह कहीं पकड़ भी आए तो लोग बच्चा समझ कर उसको छोड़ दें। पूर्व में भी कई बार राहगीरों ने बाल अपचारी को दबोचा लेकिन बच्चा देखकर बाद में जाने दिया। गिरोह के सरगना राममोहन का भाई और परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं, जो पूर्व में कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। बाइट– राजेंद्र गोदारा, थानाधिकारी– शिप्रापथ फाइनल वीओ– पुलिस के हत्थे चढ़ी चेन स्नेचिंग करने वाली गैंग पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। देखना होगा पूछताछ में और कितने राज आरोपियों द्वारा उगले जाते हैं। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– खबर के साथ कुछ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
10
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top