Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya804404

गया में पोखर में डूबे 5 बच्चों में से 3 की हुई दर्दनाक मौत!

JPJAY PRAKASH KUMAR
Jul 14, 2025 14:32:41
Gaya, Bihar
Story:- दोस्तो के साथ पोखर में नहाने गए 5 बच्चे,3 की मौत, दो सुरक्षित,SDRF टीम के वोट में नहीं था पेट्रोल और गोताखोर, ग्रामीणों ने पर्सनल वाहन से लाया SDRF की टीम,पहुंचकर मांगने लगे समोसा,स्थानीय तैराकों के सहायता से निकाला गया मृत बच्चों का शव Description:- गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बिपार्ड के पीछे काजीचक गांव के एक पोखर में नहाने गए 5 बच्चे डूब गए। किसी तरह 1 बच्चा निकल गया। वहीं 3 बच्चे की पोखर में डूब जाने मौत हो गई। सभी मृतक बच्चे एक हीं गांव के थे और अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पहुँचे थे लेकिन पोखर में बने गढ़े में फस जाने से तीन दोस्तो की दर्दनाक मौत हो गई वंही एक दोस्त सुरक्षित बाहर निकाल आया और दूसरे दोस्त को युवक के सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। वंही इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया और आस पास के गाँव से हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी जिसकी बाद स्थानीय प्रशासन की टीम दलबल के साथ पहुँची और स्थानीय गोताखोर की मदद से मृत बच्चों को निकाला गया। वंही घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है। बाइट:- सरजु कुमार, स्थानीय युवक वंही स्थानीय ग्रामीण राजेश सिंह ने पोखर में बच्चे की डूबने की सूचना के ढाई घंटे तक नहीं आने के बाद पर्सनल वाहन भेजा गया।जिसके बाद SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची।पहुंचते हीं वोट में पेट्रोल की मांग की उसके बाद खाने के लिए समोसा की मांग की।बताया कि SDRF टीम के पास गोताखोर नहीं था।वह सिर्फ पोखर में वोट से चक्कर लगाता था।स्थानीय गोताखोर की मदद से मिट्टी में दबे 1 बच्चा को जीवित निकाला गया है। बाइट:- राजेश सिंह , स्थानीय ग्रामीण घटना की सूचना के बाद गया सदर बीडीओ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 3 बच्चों की मौत डूबने से हुई है वहीं 1 बच्चे को जीवित निकाल लिया गया है।SDRF की टीम में कोई गोताखोर नहीं था।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।आपदा के तहत मुआवजा की राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी। बाइट:- राकेश कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर गया
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top