Back
दौसा में जिम संचालक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपियों की परेड की!
LSLaxmi Sharma
Jul 14, 2025 14:32:57
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
जिम संचालक व ट्रेनर पर जान लेवा हमला प्रकरण
पुलिस ने निकाली आरोपियों की परेड
मौका तस्दीक के लिए आरोपियों को पैदल घुमाया बाजार
पुलिस की कार्रवाई पर लोगो ने जताई खुशी
पुलिस अधिकारियों का माला पहनाकर किया स्वागत
वही पुलिस जिंदाबाद के लगाए गए जमकर नारे
दस जुलाई को आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
राजेंद्र शर्मा,दीपक मीणा और पुष्पेंद्र सिंह राजपूत है आरोपी
एसपी सागर राणा के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई
दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 जुलाई की सायंकाल जिम संचालक ज्ञानसिंह गुर्जर और ट्रेनर दिनेश शर्मा पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है मौका तस्दीक के लिए पुलिस ने आरोपियों की बाजार में पैदल परेड करवाई तो लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर खुशी व्यक्त करते हुए माला पहनाकर पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया साथ ही पुलिस जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगे फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं बाकी अन्य आरोपीयो की सरगर्मी में से तलाश की जा रही है गिरफ्तार आरोपियों में महेश्वरा निवासी राजेंद्र शर्मा , छतरी वाली ढाणी निवासी दीपक मीणा और बिशनपुरा निवासी पुष्पेंद्र सिंह राजपूत शामिल है पुलिस की इस कार्रवाई का अपराधियों को कड़ा संदेश है के अगर अपराध किया तो बख्शीश नहीं होगी साथ ही आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी पैदा होगा
आरोपियों द्वारा घटना कारीत करने के बाद से ही शहर के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश था ऐसे में पुलिस ने भी घटना की गंभीरता को भांपते हुए घटना के 48 घंटे में तीन आरोपियों को दबोच लिया आरोपियों ने जिम संचालक और ट्रेनर को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था और अचेत अवस्था में मौके पर छोड़कर भाग गए थे जहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी उसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया था हालांकि उपचार के बाद जिम संचालक ज्ञान सिंह गुर्जर को तो डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन ट्रेनर दिनेश शर्मा अभी भी गंभीर अवस्था में जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती है जहां उपचार जारी है बताया जा रहा है दिनेश शर्मा के सिर में गंभीर चोट है तो वहीं पैर में और पसलियों में फैक्चर है ।
बाइट सागर राणा एसपी दौसा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
UCUmesh Chouhan
FollowAug 31, 2025 14:00:08Jhabua, Madhya Pradesh:
रविवार को गांव पंथबोरली में नंदी जी महाराज (जिन्हें गांव की बोली में हाड़ बाबजी कहा जाता था) का स्वर्गवास हो गया। उनके निधन की खबर पूरे गांव में फैलते ही वातावरण गमगीन हो गया।
गांववासियों ने मिलकर उन्हें अंतिम विदाई दी। पूरे गांव में शोभायात्रा/जुलूस निकाला गया, जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान जगह-जगह भजन मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। रात भर भजन मंडली चलती रही और गांव में भक्ति का अद्भुत वातावरण बना रहा।
अगले दिन जब उनकी समाधि के लिए उन्हें ले जाया गया, तब भी भारी संख्या में ग्रामीणजन साथ पधारे। वहां भी भजन मंडली हुई और श्रद्धा भाव से सभी ने समाधि दी। यह दृश्य अपने आप में अद्वितीय और भावुक करने वाला था।
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि जानवरों के प्रति भी गांववासियों का कितना गहरा प्रेम और सम्मान है। नंदी जी महाराज गांव के लिए केवल एक पशु नहीं, बल्कि आस्था और भक्ति का प्रतीक बन चुके थे। उनके निधन पर संपूर्ण ग्राम परिवार एकजुट होकर श्रद्धांजलि देने आया, जो हमारे समाज में इंसान और जानवर के बीच अद्भुत रिश्ते को दर्शाता है।
0
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल (महराजगंज)।
श्यामदेउरवा पुलिस ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे तीन नामजद अभियुक्तों जालंधर (23), राजकुमार (40) और पुरुषोत्तम (55) को बरगदवा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
मुकदमा संख्या 248/2025 में वादीनी सरिता देवी ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी चांदनी (25) को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 31, 2025 13:50:42Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर महानगर के गाँधीनगर वार्ष्णेय मंदिर से भगवान कृष्ण की निकल गई शोभायात्रा, हिंदू सिख समाज के अलावा अर्धनारेश्वर अखाड़े के लोगों ने भी शोभायात्रा में हिस्सा लेने के साथ हिंदू समाज के सामने धर्मांतरण और लवजिहाद जैसी चुनौतियां बताने के साथ डटकर उनका मुकाबला करने का संकल्प लिया, वही सुबह यात्रा में धर्म पूछ कर मारा है, धर्म बात कर मारा है आज जैसे पोस्टर आकर्षण का केंद्र बने रहे।
वीओ।1 विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने बताया की विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर गांधीनगर स्थित वर्षिनी मंदिर से भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में हिंदू सिख समाज के अलावा अर्धनारेश्वर अखाड़े के पदाधिकारी व अन्य लोगों ने शिरकत की। वर्तमान समय में लव जिहाद व धर्मांतरण हिंदू समाज के सामने चुनौतियां बना हुआ है। 100000 हिंदू लड़कियों को देश में लव जिहाद का प्रतिवर्ष शिकार बनाया जा रहा है। लेकिन हिंदू समाज इसको बर्दाश्त नहीं करेगा और इन चुनौतियों का जवाब भी हिंदू समाज उनको उनकी भाषा में देगा।
बाइट।राजेश प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद
वीओ।2 विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष अर्धनारीश्वर संगठन के लोगों को कार्यक्रम में बुलाया जाता है। यहां हमको काफी प्यार और सम्मान मिलता है। सम्मान को प्रकार हमें बड़ी खुशी होती है और हमें लगता है कि हम भी समाज का एक हिस्सा है।
बाइट। सलोनी अर्धनारीश्वर संगठन की किन्नर
0
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 31, 2025 13:50:35Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
तेज़ रफ्तार का कहर… कौशांबी में बड़ा हादसा… सीमेंट से लदा ट्रक बेकाबू होकर मकान में जा घुसा… ड्राइवर केबिन में फंस गया… और फिर गैस कटर से काटकर निकाला गया बाहर…
CLOSENG PTC
कौशांबी का ये हादसा एक बार फिर तेज़ रफ्तार का खौफनाक नज़ारा सामने लाता है… गनीमत रही कि हादसे के वक्त घरवाले सही सलामत बच गए… वरना ये दुर्घटना और भी बड़ा रूप ले सकती थी…
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 31, 2025 13:50:27Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-OFC
______
एंकर:::जय श्री राधे की गूंज के बीच वृषभानु दुलारी कृष्ण प्रिया राधाजी के प्राकट्योत्सव पर दर्शनों के लिए उत्साहित भक्तों का हुजुम। एक से बढ़कर एक फूलों की महक से मंदिर प्रांगण और फूल बंगला झांकी को निहारते भक्त। राधाष्टमी पर्व के अवसर पर यही नजारा देखने लायक रहा। मंगला आरती से लेकर संध्या महाआरती तक भजन-कीर्तन और संकीर्तन का दौर जारी रहा। मंदिरों में पंचामृत अभिषेक के साथ ही विशेष झांकियां सजाई गई। मंदिरों में सालभर में एक बार होने वाले राधाजी के चरण दर्शनों के लिए हर उम्र के भक्तों का उत्साह देखते ही बना। गोविंद देवजी मंदिर में बंगाली महिला मंडल की ओर से 24 घंटे का अष्टप्रहर नाम संकीर्तन संपन्न हुआ। मंगला झांकी के बाद मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में राधाजी का 121 किलो पंचामृत से अभिषेक हुआ। धूप झांकी में 56 भोग की झांकी सजाई गई तथा अधिवास पूजन हुआ। फल, खिलौने, टॉफी, चॉकलेट की 51 टोकरियां भक्तों में लुटाई गईं। रिमझिम बारिश के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और राजभोग झांकी में कीर्तन करते हुए मंदिर में परिक्रमा करते नजर आए। आतिशबाजी भी हुई। रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ। श्रृंगार झांकी में राधा रानी ठाकुरजी संग फूलों के गोविंद महल में विराजमान होकर दर्शन दिए। सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में किशोरीजी का अभिषेक किया गया। विशेष पदों का गायन हुआ। वैष्णव परिकर सखी का स्वरूप धारण कर किशोरीजी को रिझाते रहे। बधाई पर उछाल लूटने और लुटाने का सिलसिला जारी रहा। रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर में महंत संजय गोस्वामी के सान्निध्य में राधाजी का जन्माभिषेक सम्पन्न हुआ। इसके बाद पंचामृत प्रसाद वितरण हुआ। धूप आरती में राधाजी के चरण दर्शन हुए, जो केवल राधाष्टमी पर ही होते हैं। इसके उपरांत श्रृंगार आरती और पालना दर्शन हुए। पद गायन के बाद पालना झांकी, बधाइयां और भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। मानसरोवर गिरिधारी दाऊजी मंदिर में अध्यक्ष पंचरत्न दास के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ। राधा मदनमोहन, गिरिधारी दाऊजी, गौर निताई जी को हांगकांग और मलेशिया से विशेष रूप से मंगवाए गए रेशम व सोने के धागे, कुंदन, मीना तथा बहुमूल्य रत्नों से सुसज्जित नूतन पोशाक धारण कराई गई। स्विट्जरलैंड, फ्रांस और लंदन के रोज गार्डन से मनमोहक व आकर्षक पुष्पों से शृंगार किया। सुबह 251 किलो पंचामृत, पुष्पों एवं विभिन्न फलों के रस से अभिषेक हुए। क 108 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। ऋषभदेव दास ने कहा कि राधारानी को भक्तों की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है, क्योंकि: भक्ति राधा हैं और राधा ही भक्ति हैं। चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी जी मंदिर में राधा रानी का अभिषेक पुजारी मातृप्रसाद शर्मा के सान्निध्य में हुआ। इस दौरान भजन संध्या व बधाई उछाल के साथ कार्यक्रम हुए। चरण दर्शन के साथ ही राधा रानी के बाल रूप के दर्शन कर झांकी सजाई गई। जगतपुरा कृष्ण बलराम मंदिर में पंचामृत अभिषेक के बाद 56 भोग झांकी सजाई गई। मंदिर अध्यक्ष अमितसाना दास ने कहा कि राधा रानी गोपियों में प्रमुख हैं और भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त हैं।
वॉक थ्रू-- दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 31, 2025 13:50:22Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
दबंगों ने युवक से की मारपीट
घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल
युवक अपने घर से बाजार जा रहा था
पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
कोतवाली फतेहगढ़, भोलेपुर के पास का मामला
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर इलाके में दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से बाजार जा रहा था, तभी कुछ दबंगों ने उसे रोककर पिटाई शुरू कर दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 31, 2025 13:50:08Sambalpur, Odisha:
ଉତ୍କଲ କେମିଷ୍ଟ ଏଣ୍ଡ ଡ୍ରଗିଷ୍ଟ ଏସୋସିଏସନ ର ସାଧାରଣ ପରିଷଦ ବୈଠକ |ଯୋଗ ଦେଲେ ରାଜ୍ୟ ର ବିଭିନ୍ନ ପ୍ରାନ୍ତ ରୁ ଔଷଧ ବିକ୍ରେତା | ଏସୋସିଏସନ ତରଫରୁ ଡ଼ିସକାଉଣ୍ଟ ବୋର୍ଡ କୁ ବିରୋଧ କରିବା ସହ ବିଭିନ୍ନ ଦାବୀ ଉପସ୍ଥାପନ କରା ଯାଇଥିଲା |
Byte - ପି ସତ୍ୟନାରାୟଣ, ସଭାପତି,ଉତ୍କଳ କେମିଷ୍ଟ ଏଣ୍ଡ ଡ୍ରଗିଷ୍ଟ
Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର, ବିଧାୟକ,ସମ୍ବଲପୁର
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 31, 2025 13:50:00Etawah, Uttar Pradesh:
ZEE EXCLUSIVE
स्लग:-अंडरब्रिज में फसा बाइक सवार/इटावा/अन्नू चौरसिया/31/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में झमाझम बारिश के चलते मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज में भरे पानी में फंसा बाइक सवार, बाइक सवार को डूबते हुए देख मौके पर मौजूद नगरपालिका कर्मी ने बचाया,पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। दोनों साइड लगे बेरिकेडिंग को नजरअंदाज कर बाइक सवार भरे पानी से निकलने का प्रयास कर रहा था। पुल के ऊपर तमाशबीन की लगी भीड़.
वी.ओ.:- इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज में झमाझम हुई बारिश के चलते पानी भर गया इसके चलते आने जाने वाले वाहन पानी में ना फंस जाए जिसको लेकर नगरपालिका कर्मी द्वारा दोनों साइडों पर बेरिकेडिंग लगाकर वाहन को रोका जा रहा है लेकिन इसी दौरान एक बाइक सवार जबरन बाइक लेकर भरे पानी से निकलने का प्रयास करने लगा लेकिन पानी अधिक भरा होने पर बाइक सवार भरे पानी में बीच में जाकर फस गया जिसकी जानकारी नगरपालिका कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका कर्मी ने कड़ी मशक्कत के चलते बाइक सवार को सकुशल बाहर निकाला गया जिसके बाद बाइक सवार ने राहत की सांस ली है वहीं लोग तमाशबीन नजर आइए है।
बाइट:संदीप कुमारा -बाइक सवार को बाहर निकालने वाला
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 31, 2025 13:49:51Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- उत्कर्ष सिंह हत्याकांड में 4 हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी,पाइप व डंडा बरामद
- एक बोलेरो,एक बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद
- आरोपियों में सच्चिदानन्द यादव उर्फ लालधर यादव,चन्द्रदीप यादव,श्रीनिवास यादव उर्फ बुल्लू और ज्ञान उर्फ ज्ञानेन्द्र यादव सभी एक ही परिवार के सदस्य
- पुरानी रंजिश में चारों आरोपियों ने मिलकर 29 अगस्त के देर शाम को दिया था घटना को अंजाम
- चारों ने मिलकर उत्कर्ष सिंह की निर्मम हत्या उतारा था मौत के घाट
- घटना के 48 घँटे बाद कुबेरस्थान पुलिस ने किया चारों को गिरफ्तार
- उत्कर्ष सिंह की हत्या क्यों कि गई यह अभी अनसुलझी गुथी बनी हुई हैं
- पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं
- हत्या में शामिल अन्य लोगों को लेकर भी पुलिस जांच कर रही हैं
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पडरौना के जिला सह-संघचालक इन्द्रजीत सिंह जी के छोटे पुत्र उत्कर्ष सिंह की हुई थी हत्या
- कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हर्दो का मामला।
बाइट:- निवेश कटियार,एएसपी,कुशीनगर
1
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 31, 2025 13:49:08Gauri Kala, Uttarakhand:
OPENING PTC
*पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.. जसपुर क्षेत्र में ढेला और फीका नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन को संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा..*
CLOSENG PTC
*यानी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन राहत की बात ये है कि जसपुर में समय रहते रेस्क्यू टीमों ने मोर्चा संभाला और करीब 35 लोगों की जिंदगी सुरक्षित बचा ली*
1
Report
ADArjun Devda
FollowAug 31, 2025 13:48:54Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी_ रालेगांव वैकल्पिक पुल के अंदरूनी हिस्से में आई दरार, बड़ा हादसा टला,प्रशासन ने निरीक्षण किया,
हरदा के रालेगांव माचक नदी पर रपटा को सिराली तहसील को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला वैकल्पिक पुल अब खतरे की जद में आ गया है। हाल ही में सामने आए निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि पुल का एक हिस्सा अंदर से खोखला हो चुका है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
यदि यह पुल टूटता है, तो तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले लगभग 100 गांवों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट जाएगा, जिससे जनजीवन पर गंभीर असर पड़ सकता है। यह पुल न केवल रोज़ाना आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, पुलिस और आपूर्ति सेवाओं के लिए भी यह एकमात्र विकल्प है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक अभिजीत शाह एवं जिला प्रशासन की टीम ने पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद प्रशासन ने पुल की मरम्मत एवं वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू कर दी है।
बाइट 01 अभिजीत शाह ,विधायक टिमरनी
1
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 31, 2025 13:48:44Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- महापंचायत में नशे के खिलाफ - ग्रामीणों की हुंकार।
एंकर :--- प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कुंजाग्रांट गांव में नशे के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया गया।
दरअसल बीते कुछ समय में ये क्षेत्र
नशे का हब बन चुका है... इस इलाके के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी नशे की गिरफ्त में है।
नवनियुक्त युवा ग्राम प्रधान मुसब्बर अली की अगवाई में गांव में नशे की रोकथाम के लिए कमेटियों का गठन किया गया है.. जिसका उद्देश्य नशे की खरीद और बिक्री को क्षेत्र में पूरी तरीके से बंद करना है।
नशे के खिलाफ हुई इस महापंचायत में जिला पंचायत सदस्यों सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख, कई गांव के प्रधान व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
आसपास के कई गांव के जनप्रतिनिधियों ने इस महापंचायत का हिस्सा बन नशे के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
वही इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार विकासनगर भास्कर लाल शाह ने कहा कि नशे के खिलाफ शुरू की गई ग्रामीणों की इस पहल में पुलिस प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेगा।
बाईट :--- मोहम्मद आरिफ ( पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा / अल्पसंख्यक मोर्चा )
बाईट :--- भास्कर लाल शाह ( C.O विकासनगर )
2
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 31, 2025 13:48:21Kanpur, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
कानपुर में नशे में धुत दर्जनभर दबंगों ने बीच सड़क पर दो भाइयों पर हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए...
CLOSENG PTC
कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में हुई इस हिंसक मारपीट ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 31, 2025 13:48:14Moradabad, Uttar Pradesh:
Note :- FEED 2 हिस्सों मे भेज रहे है SLUG 3108ZUP_MBD_TENDUWA_R से TT, चारा कटती महिला और वन विभाग के अधिकारी की BYTE भेजी है, बाकी विजुअल R1 से भेजे है।
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 31, 2025 13:47:14Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में अचानक हुई तेज़ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। किसान की शिनाख्त डीह थाना इलाके में पोठई गांव के रहने वाले हुबलाल पासी के बेटे रामखेलावन के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जिस समय अचानक तेज़ बारिश शुरू हुई उससे पहले ही 45 वर्षीय राम खेलावन अपने धान के खेतों में निराई कर रहा था। तेज़ बारिश होने पर वह घर जाने के लिए खेत से बाहर निकल ही रहा था तभी तेज़ गरज के साथ आकाशीय बिजली उस उसे छूती हुई ज़मीन में समा गई। आसपास किसान जब वहां पहुंचे तो राम खेलावन दम तोड़ चुका था।
0
Report