Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018
जयपुर के मंदिर के सामने बीफ डालने पर CCTV से जाँच शुरू
ACAshish Chauhan
Sept 26, 2025 03:48:21
Jaipur, Rajasthan
जयपुर-चारदीवारी में मंदिर के सामने बीफ, शिव मंदिर के सामने सूअर का बीफ डाला, नाहरगढ़ थाना पुलिस जुटी जाँच में, पुलिस आसपास के CCTV फ़ुटेज खंगाल रही पुलिस, चांदपोल के जाट के कुए के रास्ते में डाला गया बीफ, निर्विकारेश्वर महादेव मंदिर के सामने फेका गया बीफ, बीफ डालने के बाद स्थानीय लोगो में रोष
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAbhishek Mathur
Sept 26, 2025 05:47:19
Hapur, Uttar Pradesh:दीपावली का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में सजावट होनी भी शुरू हो गई है. ऐसे में बाजार और दुकानों से लाइट चोरी करने वाले चोर भी सक्रिय हो गये हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रात के अंधेरे में आए एक चोर ने ऐसी चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला जवाहरगंज में एक दुकान के बाहर तेज रौशनी कर रही लाइट को देखकर वहां से गुजर रहे चोर का मन मचल गया और उसने लाइट को चोरी करने का मन बना लिया. आधी-अधूरी तैयारियों के साथ लाइट चोरी करने पहुंचे चोर का हाथ जब लाइट तक नहीं पहुंचा, तो उसने तकनीक का सहारा लेते हुए वहां खड़ी साईकिल की मदद ले ली. चोर दुकान के बाहर खड़ी साईकिल पर चढ़कर लाइट उतारकर ले गया. चोरी की यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. अब वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग अपनी लाइट की सुरक्षा के लिए चिंतित हो रहे हैं. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी अब रात के अंधेरे में घूमने वाले असामाजिक तत्वों की तलाश में जुट गई है.
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 26, 2025 05:46:59
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात नाबालिग युवती से रेप के बाद हत्या करने वाले अभियुक्त का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर नाबालिग युवती का मोबाइल बरामद करने के लिए आरोपी को ले गयी थी पुलिस पुलिस के हिसाब से मोबाइल और तमंचा बरामद कराने के दौरान उसी तमंचे से पुलिस टीम पर आरोपी ने कर दिया फायर बेवफाई के शक में प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या हत्या करने बाद अभियुक्त ने केसरी निविदा गांव के पास फेंका था मोबाइल और तमंचा बीते गुरुवार को गांव के बाहर बगीचे में मिला था किशोरी का शव गला घोटकर की गई थी हत्या परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेप के बाद हत्या की FIR की थी दर्ज घटना स्थल से ही पुलिस ने आरोपी प्रेमी को कर लिया था गिरफ़्तार देर रात युक्ति का फोन बरामद करने के लिए आरोपी को ले गई थी पुलिस, पुलिस का कहना फोन के साथ रखें तमंचे से आरोपी ने किया था पुलिस पर फायर जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी थी आरोपी के गोली प शिवली कोतवाली क्षेत्र केसरी निविदा नहर पर पुलिस और हत्या के आरोपी की मुठभेड़ बाइट-सौरभ वर्मा (सीओ रसूलाबाद कानपुर देहात)
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 26, 2025 05:46:14
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना LJP (R) के सांसद अरुण भारती ने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर के कहा कि अमित शाह जी बिहार आ रहे हैं उनका बिहार में स्वागत है मुझे लगता है कि बिहार में विकास के सौगात के साथ-साथ गठबंधन की स्थिति पर भी विचार करने के लिए आ रहे हैं और आने वाले समय में जैसा हम लोग पहले से कहते रहे हैं कि हमारे गठबंधन में एक बड़े ही अच्छे समन्वय के साथ सीटों का बंटवारा हो जाएगा. तेजस्वी के मां बेटी योजना को लेकर के अरुण भारती ने कहा कि हम लोगों ने मकान अनाज और जो भी मां-बहन योजना का नमूना हम लोगों ने जंगल राज्य में देख रखा है और मुझे पूर्ण उम्मीद है जिस तेजी से वे लोग लालयत है कि किसी तरिके से वें लोग सरकार में आ जाए और बिहार में जंगल राज कायम हो उनका यह मनसूबा पूरा नहीं होता दिख रहा है. आपस में उनका कांग्रेस से नहीं बन रहा है आज तक उनका अपना गठबंधन के अंदर राहुल जी को प्रधानमंत्री को बना दिए लेकिन राहुल जी उनको मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं पहले आप लोग आपस में तय कर ले उसके बाद बिहार में सत्ता में आने को लेकर के सोचेंगे. प्रियंका गांधी महिला से संवाद करेंगी कांग्रेस महिला वोट बैंक साधने का प्रयास कर रही है इसको लेकर के अरुण भारती ने कहा कि कांग्रेसी गरीबी मिटाने की बात आज से नहीं दशकों से कर रही है आज भी प्रयास कर रही है और मिटा नहीं पाई है. इससे अच्छा काम तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीने किया है. लगभग 75 लाख महिलाओं को ₹10000 अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं. उसे गरीबी उद्बोधन के लिए बेहतर काम हमारी सरकार कर रही है लेकिन उनका आकार के संवाद जरूर करना चाहिए कि एक अच्छा सरकार एक अच्छी सरकार महिलाओं से जो बात करती है वह कैसे कार्य करती है प्रियंका जी को यह जरूर सीखना चाहिए. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर के सांसद अरुण भारती ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग आपस में हर दल का बात चल रहा है इन बातों को पूरा हो जाने दीजिए इसके बाद आप सभी लोगों को एक बड़े समन्वय के साथ बताया जाएगा. विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर के अरुण भारती ने कहा कि एक जुझारू और करमठ कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी का जो निर्देश होगा उसे पूरा किया जाएगा. बाइट : अरुण भारती, सांसद, लोजपा रामविलास
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 26, 2025 05:45:36
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2609ZTJALG_NIKAM_AWARD Assigned by - Date- 26-09-25 File _VDO 2 Photo Byte - जळगाव नवी दिल्ली येथील सोहळ्यात कृषक भारती को- ऑपरेटिव्ह लिमिटेडतर्फे सहकारिता विभूषण’ पुरस्काराने जळगावातील शैलजादेवी निकम सन्मानित शैलजादेवी निकम यांच्या सहकारी चळवळ बळकट करण्यासाठी केलेल्या योगदानाची दखल घेत करण्यात आला राष्ट्रीय पातळीवर गौरव सन्मान चिन्ह, प्रशस्तीपत्र असे पुरस्काराचे स्वरूप असून सहकार क्षेत्रातील मान्यवर यांच्या प्रमुख उपस्थितीत पुरस्कार देण्यात आला.. देशभरातून केवळ दोनच व्यक्तींना हा सन्मान मिळाला असून त्यात शैलजादेवी निकम यांचा समावेश पुरस्कार मिळाल्याबद्दल श्रीमती निकम यांचे विविध क्षेत्रातील मान्यवर यांचेकडून अभिनंदन होत आहे .
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 26, 2025 05:45:29
Jaipur, Rajasthan:जयपुर .चौमू में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की 1989 में शुरू हुई योजना आज तक फाइलों में चल रही है इस योजना का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है 1989 से अब तक सरकार और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी बदलते रहे और योजना फाइलों में दबती रही आज तक किसानों ओर हाउसिंग बोर्ड के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई जिस वजह से आज भी ये योजना अटकी हुई है इस योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड की ओर से 65.07 बीघा भूमि अधिग्रहित की गई थी लेकिन अभी तक इस योजना को लेकर कोई कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है चौमू के पूर्व बीजेपी विधायक राम लाल शर्मा ने कहा की योजना शुरू होने के बाद हाउसिंग बोर्ड ने किसानों के साथ कई बार बात भी की लेकिन अभी तक योजन अटकी हुई है अब जमीन का टाइटल भी हाउसिंग बोर्ड के पास है राम लाल शर्मा ने कहा अब आवश्यकता है की सरकार जल्द जल्द इस योजना के बारे में विचार करे साथ ही राजस्थान में अन्य स्थानों पर भी जो योजना अटकी हुई है उने भी पूरा किया जाए । बाइट,,,पूर्व बीजेपी विधायक राम लाल शर्मा हाउसिंग बोर्ड के फाइल शॉट लगाए
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 26, 2025 05:45:19
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- भाजपा द्वारा मनाये जा रहे GST बचत उत्सव कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार पहुंचे घुमारवीं बाजार, व्यापारियों से मुलाक़ात कर GST सुधार से किस तरह का लाभ होने की व्यापारियों से ली जानकारी. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा GST सुधार में लिए गए अहम फैसले को लेकर देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 22 से 29 सितंबर तक GST बचत उत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार भी घुमारवीं बाजार पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी टैक्स में किए गए बदलावों को लेकर उनकी राय जानी. वहीं उन्होंने दुकानदारों से सीधे संवाद कर यह जानने का प्रयास किया कि इन बदलावों से उन्हें क्या वास्तविक लाभ मिल रहा है। डॉक्टर सिकंदर कुमार ने दुकानों पर जाकर व्यापारियों से बातचीत की और पूछा कि क्या टैक्स में बदलाव के बाद व्यापार करना पहले से आसान हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए समय-समय पर जीएसटी प्रणाली में सुधार कर रही है ताकि व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग भी उनके साथ मौजूद रहे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी घुमारवीं मंडल के कार्यकर्ता भी स्थानीय व्यापारियों के बीच पहुंचे और समस्याएं सुनीं। वही राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि व्यापारियों को टैक्स जटिलताओं से राहत मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो। व्यापारियों ने सांसद के सामने कुछ समस्याएं भी रखीं। कुछ दुकानदारों ने कहा कि जीएसटी रिटर्न भरने की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाना चाहिए, जबकि कुछ ने छोटे व्यापारियों के लिए अतिरिक्त टैक्स राहत की मांग की। डॉ. सिकंदर कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी बातों को गंभीरता से सुना जाएगा और केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाए। वही व्यापारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का इस तरह बाजार में आकर संवाद करना सराहनीय है। इससे न केवल व्यापारियों को अपनी बात कहने का अवसर मिलता है बल्कि सरकार तक उनकी बात पहुंचने की उम्मीद भी बनती है। बाइट- डॉक्टर सिकंदर कुमार, राज्यसभा सांसद, हिमाचल प्रदेश.
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 05:23:51
3
comment0
Report
RSRandhir Singh
Sept 26, 2025 05:16:40
Ghatshila, Jharkhand: LOCATION :- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर वीओ:- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के बहाने संभावित घाटशिला उप चुनाव को लेकर घाटशिला में भाजपा कार्यकर्ताओं को साधने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन। घाटशिला के निवर्तमान विधायक सह सूबे के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है। संभावित घाटशिला का यह उप चुनाव पूर्व सीएम चम्पई सोरेन के लिए अपने राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और चैलेंजिग चुनाव बन गया है। घाटशिला के दिवंगत विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास के निधन के बाद से ही पूर्व सीएम चम्पई सोरेन लगातार घाटशिला में सक्रिय हो गए हैं और हर दिन घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के किसी न किसी गांव और आदिवासी बहुल टोलों मुहल्लों में पहुंचकर अपनी रणनीति बना रहे हैं। घाटशिला विधानसभा सीट से 2024 के विधानसभा चुनाव में पूर्व सीसम चम्पई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन भाजपा के प्रत्याशी थे जिन्हें दिवंगत रामदास सोरेन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन एक वर्ष के भीतर ही घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन हो जाने से घाटशिला के राजनैतिक परिदृश्य बदल गया है देखते ही देखते घाटशिला हॉट शीट बन गया है। अभी चुनाव आयोग के द्वारा घाटशिला उप चुनाव को लेकर किसी भी तरह को कोई घोषणा नही की गई है,लेकिन राजनैतिक दलों के द्वारा घाटशिला में अभी से अपनी जोर आजमाईश शुरू हो गयी है। हालांकि भाजपा पार्टी संगठन खुलकर अभी चुनावी मोड में नही आई है और वह अपने संगठन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को ही क्षेत्र में आयोजन कर रही है लेकिन पूर्व सीएम चम्पई सोरेन और इनके पुत्र बाबूलाल सोरेन क्षेत्र में पूरी तरह से चुनावी दौरा कर रहे हैं और विभिन्न समुदायों, संगठनों और समाज के लोगों को साधने में जुटे हुए हैं। वही झामुमो पार्टी संगठन ने दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के बड़े सुपुत्र शोमेश चन्द्र सोरेन को घाटशिला उप चुनाव में स्वर्गीय रामदास सोरेन के राजनैतकी उत्तराधिकारी के रूप में अपने पार्टी के प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया है और रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म सम्पन्न होते ही घाटशिला में अपने पिता के राजनैतकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिये चुनावी जमीन को सींचना शुरू कर दिया है और हर रोज 04 से 05 पार्टी के कार्यक्रम और सामाजिक कार्यक्रमों में शुबह से लेकर देर शाम तक भाग ले रहे हैं। वहीं भाजपा ने अभी अपने प्रत्याशी के बारे में कुछ भी पत्ता नही खोला है,लेकिन पूर्व सीएम चम्पई सोरेन अपने बेटा बाबूलाल को पिछले चुनाव में मिले हार का बदला इस उप चुनाव में किसी भी कीमत पर लेना चाह रहे हैं। इसलिए बाप-बेटा भी अपने चुनावी अभियान को एक रणनीति के तहत शुरू कर दिया है और गुरुबवार को घाटशिला में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मुसाबनी, घाटशिला, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा,गालूडीह आदि जगहों के भाजपा कार्यकर्ताओं के साधने की कोशिश की है। इस मौके ओर पूर्व सीएम चम्पई सोरेन ने कहा कि भाजपा बड़ा संगठन है और हमेशा किसी भी चुनाव के लिये तैयार रहता है। राज्य में आदिवासी की जमीन को बांग्लादेश के लोगों के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है,घाटशिला के उप चुणाव में भी बांग्लादेशी का मुद्दा पर भाजपा चुनाव लड़ेगी,। चम्पई सोरेन ने कहा कि झारखंड की सरकार ही यहां के लोगों की नही है,राज्य में चल रही महागठबंधन की सरकार आदिवासी और मूलवासी विरोधी है,जो यहां के लोगों की भलाई कभी नही सोच सकता है। बाइट:- 01.चम्पई सोरेन,पूर्व सीएम सह भाजपा नेता। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता। 9939232111 9534338111
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Sept 26, 2025 05:16:16
Koderma, Jharkhand:कोडरमा में आज साइक्लोथन मैराथन का आयोजन किया गया। खेलो इंडिया और फिट इंडिया के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई। हरी झंडी दिखाकर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने साइक्लोथन मैराथन में शामिल युवा और छात्र-छात्राओं को किया रवाना किया। इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी प्रतीकात्मक रूप से साइकिल चलाया। साइक्लोथों मैराथन जेजे कॉलेज से लेकर झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक तक आयोजित किया गया, जिसमें तकरीबन 5 किलोमीटर तक युवाओं ने साइकिल चलाकर फिट इंडिया और खेलो इंडिया के संदेशों को सार्थक बनाया। साइक्लोथन मैराथन कार्यक्रम के समापन के मौके पर झुमरी तिलैया के श्रम कल्याण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां तीन अलग-अलग ग्रुपों में मैराथन में शामिल बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने युवाओं के साथ सीधा संवाद करते हुए उन्हें इस मैराथन के उद्देश्यों की जानकारी दी और बच्चों से भी उनका अनुभव जाना। मीडिया से बात करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया के तहत यह मैराथन आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत साइकिल चलाकर बच्चे और युवा लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रदूषण से मुक्त रखने का संदेश दे रहे हैं। बाइट :- अन्नपूर्णा देवी, केन्द्रीय मंत्री
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 26, 2025 05:16:01
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव होने है, फिलहाल चुनावी बिगुल बजा नहीं है पर सियासी दलों की दावेदारी और होमवर्क जारी है।इसी बीच झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने पार्टी के लिए गाइडलाइन जारी कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी लाइन तय कर दिया तो विरोधी हमलावर हैं बीजेपी नेता सीपी सिंह ने चुटकी लेते हुएबख की कांग्रेस की मजबूरी है क्योंकि तीन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है और बाकी जगहों पर कांग्रेस पिछलग्गू है ।सत्ता में रहने के लिए कांग्रेस तलवे भी चाट सकती है और झारखंड में कांग्रेस तलवा चाट रही है। रही बात घाटशिला सीट की तो सीट जेएमएम की ही है। प्रदीप बालमुचू की क्या मंशा है यह वह जाने दावेदारी सब कर सकता है हमें कोई लेना देनानहीं। भारतीय जनता पार्टी झारखंड में विपक्ष में है एक बार वहां से हमारे उम्मीदवार चुनाव भी जीते थे हम मजबूती के साथ मुकाबला करेंगे। बाइट....सीपी सिंह,बीजेपी विधायक मामले पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि घाटशिला झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट है और वहां के विधायक ही मंत्री थे दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया इसीलिए इस पर कोई पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए। हम उनके पूरे परिवार को बढ़-चढ़कर मदद करेंगे यह सीट उनकी है और पूरी पार्टी उनके साथ है। बाइट.... डॉक्टर इरफान अंसारी,स्वास्थ्य मंत्री घाटशिला सहित राज्य भर की सीट को लेकर चुनाव से पूर्व ही समझौता हो गया था। पूर्व में भी घाटशिला हमारा था अब भी हमारा रहेगा। कभी कोई दावेदारी नहीं थी और दावेदारी करने का उन्हें हक भी नहीं। बाइट....सुप्रियो भट्टाचार्य,जेएमएम ,महासचिव धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 05:15:38
Faizabad, Uttar Pradesh:अयोध्या, हाईटेक तकनीक युक्त लाइटों से होगा राम मन्दिर के फसार्ड का निर्माण। मुख्य मंदिर के साथ-साथ परकोटा को जोड़ते हुए की जाएगी फसार्ड की लाइटिंग व्यवस्था। फसार्ड में प्रोजेक्टर नहीं लगेंगे, लीनियर लाइटिंग की व्यवस्था होगी और जो फ्लैस एलईडी लाइटिंग से विशेष रूप से इथिनोग्राफी होगी। फसार्ड लाइटिंग को लेकर संबंधित कंपनी के साथ हुई चर्चा । 7 दिनों में इस डीजाइन को इस विकल्प को दिल्ली में दिखाकर इसकी पुष्टि करेंगे। भव्य राम मंदिर में ध्वजा पताका लगाने की तैयारी हुई तेज। 25 नवंबर को आयोजित होगा भव्य ध्वजा रोहण समारोह। ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे करीब 8 से 10 हजार विशेष अतिथि।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top