Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

28 व 29 सितंबर को होने वाली UP PCS 2024 की मुख्य परीक्षा पर हाई कोर्ट की रोक

Sept 26, 2025 05:23:51
Prayagraj, Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में UPPSC की संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के रिजल्ट को संशोधित करने का आदेश देते हुए मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने अनारक्षित श्रेणी में ओबीसी उम्मीदवारों का चयन न किए जाने के मुद्दे पर विचार करते हुए निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पोस्ट के विरुद्ध चयन और नियुक्ति के प्रयोजनार्थ अंतिम परीक्षा के अगले चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची फिर से तैयार करेगा. 

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DMDILEEP MISHRA
Sept 26, 2025 06:30:38
Lakhimpur, Uttar Pradesh:Name _Dileep Mishra महिला सशक्तिकरण 5.0 को लेकर जहां जिले में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वही लखीमपुर खीरी में एक दिन की डीएम यशी रस्तोगी को बनाकर एक मैसेज देने की कोशिश की गई। 1 दिन की डीएम बनी यशी रस्तोगी काफी खुश है। पहले दिन नई डीएम को एक एप्लीकेशन मिली है जिसमें पारिवारिक विवाद का आरोप लगाया गया है । यशी रस्तोगी ने कहा कि हमारे समाज में सोच सही करने की जरूरत है समाज के सभी वर्गों को इसके लिए काम करना चाहिए। मुझे इस पद की मर्यादा और कार्य जानने का सुखद मौका मिला है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी का धन्यवाद करती हूं। बाइट_यशी रस्तोगी (एक दिन का डीएम) बाइट_दुर्गा शक्ति नागपाल(डीएम खीरी)
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 26, 2025 06:23:43
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: Anchor::नवरात्रि की शुरुआत होने के साथ रजिस्ट्री की संख्या में इजाफा होने लगा है। लेकिन पितृपक्ष के दौरान भी राज्य सरकार का खजाना रजिस्ट्रियों से भरा हैं......आमतौर पर लोग नए सौदों, गृह प्रवेश और संपत्ति खरीद-बिक्री से परहेज करते हैं। इसे अशुभ मानने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं। पुरानी मान्यताओं से इतर लोगो ने पितृपक्ष में भी संपत्तियां की खरीद की। और यही वजह है कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के राजस्व में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: VO-1-परंपरागत रूप से पितृपक्ष में लोग न तो कोई नया काम शुरू करते हैं और न ही संपत्तियों की खरीद-फरोख्त करते हैं। घर-गृहस्थी से लेकर व्यापार तक में रोक की मान्यता रही है। लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। लोग अब ज्योतिषीय परामर्श या तिथि-मुहूर्त से ज्यादा अपनी सुविधा और फाइनेंशियल प्लानिंग पर भरोसा कर रहे हैं। जिनके लिए घर की ज़रूरत प्राथमिक है या निवेश की मजबूरी है, वे शुभ-अशुभ के फेर में नहीं पड़ रहे। समाज की सोच और बाज़ार के समीकरणों में तेजी से आ रहे बदलाव का असर इस बार के पितृपक्ष पर भी साफ नजर आया। रियल एस्टेट बाजार में पितृपक्ष के दौरान पहले जो सन्नाटा छा जाता था.....वहां अब खरीददारों की आवाजाही देखी गई। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले दो साल से पितृपक्ष के दौरान भी लोग जमकर संपत्तियों की रजिस्ट्री करा रहे हैं। यही वजह है कि इस साल सितंबर तक विभाग की आय में 11.29 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई है........23 सितंबर तक विभाग को 5600 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है......जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 11.29 प्रतिशत अधिक है...... राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को 14 हजार 350 करोड़ रुपये का टारगेट दिया है..... अब तक हासिल 5600 करोड़ से साफ है कि विभाग इस बार लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ रहा है......मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बार डीएलसी दरों में बढ़ोतरी से भी राजस्व में तेजी आई है......परंपरागत रूप से अक्टूबर से फेस्टिव सीजन में रजिस्ट्रियों की संख्या में बढोतरी देखने को मिलती हैं.....लेकिन इस साल सितंबर से ही तेजी शुरू हो गई है.....नवरात्र और दीपावली के दौरान यह रफ्तार और तेज होगी। :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: बाइट-डॉ.करूणाकर सिंह, सोशियोलॉजिस्ट ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: GFX IN इस वित्तीय वर्ष महीना दर महीना बढ़ोतरी अप्रैल 2025 में 851.20 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो पिछले साल से लगभग 189 करोड़ ज्यादा रहा। मई में 1078.52 करोड़ मिले, जो पिछले साल की तुलना में 44.77 करोड़ अधिक है। जून में 967.20 करोड़ की वसूली हुई, जो 69.62 करोड़ की बढ़त है। जुलाई में 1109.68 करोड़ मिले, जो पिछले साल से 93.17 करोड़ ज्यादा है। अगस्त में 949.62 करोड़ मिले, जो पिछले साल से 140.33 करोड़ ज्यादा है। सितंबर 2025 के पहले 23 दिनों में ही 638 करोड़ मिले, जो पिछले साल से 30 करोड़ अधिक है। GFX OUT ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: GFX IN अगर पिछले वर्षों के राजस्व लक्ष्यों पर नजर डालें तो भी विभाग ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। -2024-25 में 11,900 करोड़ का लक्ष्य था, जिसमें से 10,532 करोड़ यानी करीब 88.51% वसूली हुई। -2023-24 में 10,000 करोड़ के मुकाबले 9,145 करोड़ की वसूली हुई। -2022-23 में 8,300 करोड़ के मुकाबले 8,189 करोड़ हासिल हुए यानी 98.66%। -2021-22 में 6,800 करोड़ का लक्ष्य था, 6,491 करोड़ की वसूली हुई यानी 95.47%। GFX OUT ::::::::::::::::::::::::::::: बहरहाल, आंकड़ों से साफ है कि जहां पहले लोग धार्मिक मान्यताओं के चलते पितृपक्ष में बड़े सौदों से बचते थे, वहीं अब आधुनिकता और निवेश की सोच ने इस ट्रेंड को बदल दिया है। रियल एस्टेट बाजार में सक्रियता बनी रहने और विभागीय आंकड़ों में लगातार इजाफा होना इसका सबूत है। इस बदलते रवैये से न केवल सरकार की खजाना भरा बल्कि रियल एस्टेट बाजार को भी नई ऊर्जा दी है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 26, 2025 06:23:13
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना - न्यायालय का फैसला बना चर्चा का विषय, शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोपी को सुनाई अनोखी सजा, एक दिन जिला अस्पताल में सेवा करने की सुनाई सजा, 4 अक्टूबर को बांगड़ अस्पताल में सेवा कार्य करेगा अभियुक्त राकेश कुमार. नांवा , डीडवाना एंकर - डीडवाना न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में न्यायालय में पेश किए गए आरोपी द्वारा आरोप स्वीकार करने पर मुजरिम मानते हुए एक युवक को एक दिन की सामुदायिक सेवा की सजा का फैसला शहर भर में सुर्खियां बटोर रहा है. जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को खुनखुना थाना पुलिस ने शराब पीकर खरेश गांव में उत्पात मचा कर आते-जाते लोगों को परेशान कर रहे एक युवक को माउकेब्ज गिरफ्तार कर लिया मेडिकल मुआयना करवाने पर उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई जिसके बाद 25 सितंबर को कोर्ट में चालान पेश किया जहां आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया| आरोपी का प्रथम दोष होने के चलते आरोपी के वकील प्रीतम सिंह ने सजा में रियायत देने और कम से कम सजा या सामुदायिक सेवा की सजा से दण्डित करने की कोर्ट से अपील की जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने आरोपी को एक दिन बांगड़ जिला चिकित्सालय में साफ सफाई सहित मरीजों की सेवा करने के दंड से दण्डित करने का आदेश पारित किया. अभियुक्त को एक दिन सामुदायिक सेवा की यह सजा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि आरोपी राकेश ने अपना अपराध स्वीकार किया और भविष्य में ऐसी गलती ना करने का कोर्ट में आश्वासन दिया ऐसे में आरोपी को सख़्त सजा ना देकर अपनी गलतीबका अहसास करवाने के लिए सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई जिससे आरोपी को भी सबक मिलेगा और समाज में भी एक अच्छा मेसेज जाएगा. आरोपी 4 अक्टूबर को बांगड़ जिला अस्पताल में सामुदायिक सेवा का कार्य कर अपनी सजा पूरी करेगा.
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 26, 2025 06:22:42
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- NH-552 पर अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन गंभीर घायल, जिला अस्पताल रैफर। एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाना क्षेत्र में सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग NH-552 पर बड़ा हादसा हो गया। बहरावंडा खुर्द और दौलतपुरा गांव के बीच एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था तभी अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ब्रेक लगाए तो ट्रैक्टर पलट गया। सड़क पर अचानक हुए इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बहरावंडा खुर्द लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक सहित गंभीर रूप से घायल महिला और युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सवाई माधोपुर रैफर कर दिया। घायलों की पहचान पपीता पत्नी रेशम, रेशम पुत्र ईसरया और मुनिराम पुत्र रामसिंह मोगिया, निवासी श्यामपुर थाना वीरपुर जिला श्योपुर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। खबर:- घटना की जानकारी मिलते ही बहरावंडा खुर्द पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया। गौरतलब है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बार-बार वाहन चालकों पर नियंत्रण और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।गनीमत ये रही कि हादसें में ट्रेक्टर ही पलटा अगर ट्राली पलट जाती तो उसमें सवार महिलाएं, छोटे बच्चें हादसें का शिकार बन जाते। विजुअल/फोटो अटैच। वाईट-1. घायलों के परिजन वाईट 2. महिला परिजन।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 26, 2025 06:22:34
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 2609zup_amr_hamla_r एंकर अमरोहा जनपद के सैदनंगली थाना क्षेत्र के गांव तरारा में पुरानी दुश्मनी के चलते बारात चढ़त के दौरान दूल्हे पर दबंगों ने किया हमला, बग्गी से खींचकर पीटा – शादी की रात दहशत में बदली, वीडियो वायरल अमरोहा जनपद के थाना सैदनंगली क्षेत्र के गांव तरारा में गुरुवार रात बारात में कहर बरपा। 12 से अधिक हमलावरों ने अचानक धावा बोल दिया और साइकिल की चेन व लोहे के कड़े से लैस युवकों ने दूल्हे आकाश को बग्गी से खींचकर बेरहमी से पीटा। हमले में दूल्हे का सिर फट गया और अफरातफरी मच गई। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल दूल्हे को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूल्हे के पिता और भाई ने इसे पूर्व नियोजित हमला बताया। पुलिस ने 3 नामजद और 3-4 अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइट पवन कुमार दूल्हे का रिश्तेदार रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 26, 2025 06:21:56
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2609ZRJ_PRTP_PROBLEM_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद बस स्टैंड की जर्जर सड़क बनी मौत का जाल, हर पल मंडरा रहा हादसों का खतरा एंकर/इंट्रो : बुनियादी सुविधाएँ हर नागरिक का अधिकार हैं, लेकिन जब लापरवाही और उदासीनता हावी हो जाए तो यही सुविधाएँ जानलेवा बन जाती हैं। सड़कें, जो सुरक्षित यात्रा का जरिया होनी चाहिए, वही अगर गड्ढों और अव्यवस्था का अड्डा बन जाएं तो हादसे और परेशानियाँ तय हो जाती हैं। प्रतापगढ़ जिले के अरनोद कस्बे में ठीक ऐसा ही हाल है। VO: अरनोद बस स्टैंड से लेकर एचपी गैस चौराहे तक बनी सीसी सड़क इस समय लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे और उनमें बरसात के दौरान भरने वाला पानी हर पल दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ा देता है। राहगीर हों या वाहन चालक, सभी लगातार जोखिम उठाकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं। सड़क सूखने पर हालात और भी खराब हो जाते हैं। वाहनों के गुजरने से उड़ती धूल ने आसपास की दुकानों और राहगीरों की जिंदगी दूभर कर दी है। नतीजतन व्यापार भी प्रभावित हो रहा है और आमजन का स्वास्थ्य भी खतरे में है। बाइट1- नगरवासी यह मार्ग न केवल अरनोद उपखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ता है बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही का भी प्रमुख रास्ता है। गौतमेश्वर महादेव और शौली हनुमान जी जैसे प्रसिद्धt धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए यही मार्ग इस्तेमाल होता है। ऐसे में श्रद्धालु और यात्री भी इस खतरनाक सड़क से परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है कि अरनोद को नगर पालिका का दर्जा मिले पांच महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की गाड़ियाँ इसी सड़क से होकर गुजरती हैं, बावजूद इसके गड्ढों को भरने और सुधार कार्य की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। स्थिति यह है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से कीचड़ और फिसलन बढ़ जाती है, वहीं धूप में धूल का गुबार लोगों को सांस लेने तक में कठिनाई देता है। जनता का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो लोग आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। यह केवल एक सड़क का मसला नहीं बल्कि आमजन की सुरक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार से सीधा जुड़ा सवाल है। बाइट 2 - नगरवासी अरनोद की यह सड़क प्रशासन की अनदेखी और जिम्मेदारी के अभाव का जीता-जागता उदाहरण है। जरूरत है कि संबंधित विभाग तुरंत सुधार कार्य शुरू करे, ताकि हादसों की आशंका टाली जा सके और आमजन को राहत मिल सके।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top