Back
वीडियो में ऊंट की बेरहमी से पिटाई, क्या है इस व्यक्ति का सच?
VKVishwas Kumar
Aug 31, 2025 11:17:16
Hanumangarh, Rajasthan
एक ऊंट मालिक द्वारा ऊंट कि बेरहमी से पिटाई का एक वीडिओ सामने आया है,आप देख सकते है कि किस तरह से एक व्यक्ति डंडे से ऊंट कि पिटाई कर रहा है,वीडिओ हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी मे लगने वाले उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले का बताया जा रहा है,वही इस दौरान किसी ने इसका वीडिओ बना लिया जों अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है,और लोग अब इस पिटाई करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कि मांग कर रहे है और उनका कहना है कि ये कौनसा सुधार और सबक का तरीका है,जी राजस्थान इस वायरल वीडिओ कि पुष्टि नही करता है।बता दे कि गोगामेड़ी मेले मे हर वर्ष देश भर से ऊंट व्यापारी आते है और हजारों कि संख्या मे उँटों कि खरीद फ्रॉख्त होती है,2-2 लाख के ऊंट भी मेले मे बिकते है.सरकार द्वारा 2014 मे रेगिस्तान के जहाज से प्रसिद्ध ऊंट को राज्य पशु घोषित भी किया गया था।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowSept 03, 2025 03:17:36Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-हमलावर मुठभेड़ में गिरफ्तार/इटावा/अन्नू चौरसिया/03/09/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में 30 अगस्त को मेडिकल स्टोर में घुसकर मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमले करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल,लूटपाट के इरादे से किया था हमला,घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर पुलिस जांच में जुटी है।
वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बीते 30 अगस्त को भरथना रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ग्राहक बनकर पहुंचे एक अभियुक्त के द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक राधा मोहन पर जानलेवा हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया था इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी तभी आज पुलिस और अभियुक्त के बीच में मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबरपुर इलाके के रहने वाले शाहरुख के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस बरामद किया वही गोली लगने के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वही पता चला है कि अभियुक्त ने मेडिकल स्टोर संचालक से लूटपाट की कोशिश की थी लेकिन कामयाबी न मिलते देख जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया था
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 03, 2025 03:17:18Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ-मल्टी लेवल पार्किग में थार गाड़ी में मिला गोमांस, वाहन स्वामी गौ मांस को कही ले जाने की था फिराक में
पुलिस ने पार्किग में खड़ी महिन्द्रा थार को कब्जे में लिया, वाहन स्वामी मो.वासिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ
डिग्गी में सामान के साथ मिला 20 किलो गौ मांस, हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
0
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 03, 2025 03:16:37Delhi, Delhi:
स्लग :- दिल्ली यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल में शुद्ध शाकाहारी मेस को लेकर विवाद गहराया...
एंकर
उत्तरी दिल्ली विश्वविद्यालय महिला छात्रावास (UHW) गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने DU दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को किया पत्राचार। एक ही मैश (किचन केंटीन) में बनाए जाने वाली वेज नॉनवेज को लेकर जताई आपत्ति । वेज और नॉनवेज के अलग-अलग गर्ल्स हॉस्टल में मैश (किचन केंटीन) बनाने की की मांग। जेएनयू यूनिवर्सिटी के बाद अब दिल्ली नॉर्थ कैंपस में भी वेज नॉनवेज को लेकर शुरू होता दिखाई दे रहा विवाद।
वीओ 1
राजधानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शुद्ध शाकाहारी मेस को लेकर छात्रों और प्रशासन के बीच विवाद गहराता जा रहा है। छात्राएं लगातार मांग कर रही हैं कि हॉस्टल परिसर में शुद्ध शाकाहारी भोजन व्यवस्था को मिक्स मेस सिस्टम से पूरी तरह अलग रखा जाए और दोनों व्यवस्थाओं के बीच उचित दूरी सुनिश्चित की जाए। शिकायतकर्ता छात्रा विजयता चौहान का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर बीते एक साल से यूनिवर्सिटी प्रशासन से कई स्तरों पर बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया है। हालांकि यह मामला डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रॉक्टर और डीन ऑफ कॉलेजेस तक भेज दिया गया है। लेकिन महीनों गुजर जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।”
बाईट /121 विजयता चौहान , शिलायतकर्ता छात्रा।
वीओ 2
छात्राओं का आरोप है कि जब कोई नतीजा नहीं निकला तो उन्होंने 12 मार्च और 21 मार्च 2025 को इस पूरे पत्राचार को कुलपति, डीयूटीए, यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली सीएम, यूपी सीएम और डीयूएसयू तक भी भेजा। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। छात्र का कहना है कि अब कुछ ही सप्ताह में बाद नवरात्रि शुरू हो जाएंगे ऐसे में ज्यादातर लड़कियां नवरात्रि रहते हैं और पवित्र दिनों में शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना ही पसंद करते हैं लेकिन हर बार उन्हें उम्मीद होती है कि वेज नॉनवेज को लेकर खाना बनाने की किचन तक अलग होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता मजबूरी में छात्राओं को एक ही बर्तन में बना खाना ,खाना पड़ता है।
बाईट /121 विजयता चौहान , शिलायतकर्ता छात्रा।
वीओ 3
फिलहाल का कहना है कि यह केवल भोजन की व्यवस्था का मामला नहीं, बल्कि अस्मिता और स्वतंत्र विकल्प से जुड़ा संवेदनशील सवाल है। उनका आरोप है कि प्रशासन "समझौते की परंपरा" को ही आगे बढ़ा रहा है और इस तरह छात्रों की असली समस्याओं से मुंह मोड़ रहा है। अब देखना होगा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन इस लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर कब और क्या ठोस फैसला लेता है। फिलहाल, छात्राएं मांग कर रही हैं कि शुद्ध शाकाहारी मेस को मिक्स मेस सिस्टम से स्पष्ट रूप से अलग किया जाए और एक "हाइजेनिक व सुरक्षित वातावरण" सुनिश्चित किया जाए।
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
विश्वविद्यालय उत्तरी दिल्ली
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowSept 03, 2025 03:16:26Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर सड़क पर बड़े गड्ढे में पलटा ऑक्सीजन से भरा ई-रिक्शा, चालक बाल-बाल बचा
जौनपुर। शहर की जर्जर सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क पर बने बड़े गड्ढे में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा एक ई-रिक्शा पलट गया। गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बच गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा को उठवाया, लेकिन सिलेंडरों से भरी ऑक्सीजन सड़क पर बिखर गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले इसी स्थान पर मछली से भरा पिकअप भी पलट गया था और सड़क पर मछलियां बिखर गई थीं। लगातार हो रहे हादसों से लोगों में आक्रोश है।
लोगों का सवाल है कि आखिर जिला प्रशासन कब तक चुप बैठा रहेगा। समय रहते गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowSept 03, 2025 03:16:02Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
रात के अंधेरे में कहर बनकर टूटा धनेश पुर गांव का लूतिया डैम…! डैम टूटने से मचा हाहाकार
दो लोगों की मौत, चार अब भी लापता
तीन गंभीर घायल, को भेजा गया जिला अस्पताल,इलाज जारी
डैम के नीचे बसे दो घर बहकर हुए पूरी तरह तबाह, कई मवेशियों की मौत और कई लापता
रात करीब 10 बजे हुआ हादसा बताया जा रहा है कि 40–50 साल पुराना यह बांध इस बार हुई भारी बारिश से पानी से लबालब भर गया था और अचानक टूट गया।
सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।
NDRF और प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी, अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी…
ग्रामीणों में दहशत का माहौल, हादसे की वजह से गांव में मातम छाया हुआ है।
बलरामपुर जिले के तातापानी चौकी क्षेत्र के धनेश पुर गांव का मामला।
बाइट-कलेक्टर राजेंद्र कटारा
0
Report
ADArvind Dubey
FollowSept 03, 2025 03:15:51Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता।नाबालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला 25 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
VO:दरअसल, 29 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में बनी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मारकुण्डी इकोप्वाइंट के पास दबिश दी।
खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी अनुप पटेल घायल हो गया।
फिलहाल उसे इलाज के लिए सीएचसी रॉबर्ट्सगंज में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर पहले ही 25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था।
वहीं, मौके पर शांति और कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।
Byte: रणधीर मिश्रा - सीओ सिटी
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowSept 03, 2025 03:15:43Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।फिल्म जॉली एलएलबी 3 में जस्टिस और वकील के बीच फिल्माए गाने पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। 9 सितंबर को इसकी सुनवाई होगी।याचिका जबलपुर निवासी अधिवक्ता प्रांजल तिवारी की ओर से दायर की गई है जिसमें एडवोकेट प्रमोद सिंह तोमर और आरजू अली पैरवी करेंगे।अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिल्म में भाई वकील हैं याचिका कर्ता की ओर से बताया गया की फिल्म में गले में बैंड लगाकर गाउन पहनकर डांस किया गया है जो की वकालत की गणवेश को अपमानित कर रहा है जाली एल एल बी_3 19 सितंबर को रिलीज हो रही है अक्षय कुमार अरशद वारसी पर फिल्म एक गाना फिल्माया गया है जिसके बोल है की फिक्र ना कर तेरा भाई वकील है गाने में कोर्ट रूम में दिखाया जाए जहां लड़कियां डांस कर रही हैं।याचिका कर्ता के वकील प्रमोद सिंह तोमर का कहना है की फिल्म में जो गाना है वह आपत्तिजनक है। अधिवक्ता प्रमोद सिंह तोमर ने बताया कि न्यायपालिका के जज के लिए मामू जैसे शब्द का उपयोग किया जा रहा है इसके संदर्भ में याचिकाकर्ता ने राज्य शासन ,प्रमुख सचिव गृह विभाग, सचिव सूचना एवं प्रसारण भारत सरकार नई दिल्ली और अध्यक्ष सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को पक्षकार बनाते हुए फिल्म के गाने पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए फिल्म से इस गाने को अलग करवाने की कहा है जिससे कि न्यायपालिका की जो छवि जनता के मन में स्वच्छ रहे और इस गाने से वकील और जज की छवि धूमल ना हो
बाइट प्रमोद सिंह तोमर याचिकाकर्ता के वकील
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowSept 03, 2025 03:15:24Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - भारी बारिश के बाद अल्मोड़ा में भिकियासैंण-बासोट सड़क पर अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे। इससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। भारी बोल्डर की चपेट में आने से पिपलगांव के 61 वर्षीय फकीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।खौफनाक मंजर में चीख-पुकार गूंज उठी। ग्रामीण जान पर खेलकर मलबे में दबे सिंह को बाहर खींच लाए। उनका खून से सना शरीर देख हर किसी का दिल कांप उठा। उन्हें तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद सड़क सुनसान हो गई है, लोग अब भी सहमे हुए हैं। बारिश का दौर जारी है और पहाड़ से गिरते पत्थर इलाके में दहशत का आलम बनाए हुए हैं।
0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowSept 03, 2025 03:15:15Raigad, Maharashtra:
स्लग - मराठा समाजाला आरक्षण ..... रोह्यात जल्लोष ......
अँकर - मराठा समाजाला आरक्षण देण्याचा निर्णय राज्य सरकारने घेतल्यानंतर राज्यभर मराठा समाजाने आनंद व्यक्त केला. रायगडच्या रोहा शहरात देखील मराठा समाज बांधवांनी एकच जल्लोष केला. कुंडलिका नदी संवर्धन प्रकल्प इथं एकत्र येत सर्वांनी गुलाल उधळला. फटाके फोडत एकमेकांना पेढे भरवत आनंद व्यक्त केला.
0
Report
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी-अमेठी में भीषण सड़क हादसा
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने जा रहे ट्रक से टकराई
कार सवार ड्राइवर समेत तीनो लोगो की मौके पर मौत
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की
लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही थी कार
बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मामला
0
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
पूर्ण शराबबंदी -
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम रूरावन तहसील शाहगढ़ आज नशा मुक्त हुआ। जिसमें शराब बेचने पर जुर्माना राशि 11000 एवं शराब पीने पर जुर्माना राशि 5100 रूपये।
जय माता की जय गुरुवर की
🌺🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺
4
Report
SSSUNIL SINGH
FollowSept 03, 2025 03:02:34Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 3/9/2025
टॉपलाइन .. संभल जिले के चंदौसी में CBI की टीम ने मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत स्वीकृत लोन की धनराशि आवेदक के खाते ने भेजने के नाम 30 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में चंदौसी में यूपी ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर पिंकेश कुमार और फील्ड आफिसर शैलेन्द्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।
शिकायत कर्ता युवक ने रिश्वत मांगे जाने पर CBI से ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर की शिकायत की थी ..जिसके बाद सीबाआई हैडक्वाटर से टीम को भेजा गया था .CBI की 14 सदस्यों की टीम ने चंदौसी में यूपी ग्रामीण बैंक पहुंचकर ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर को ट्रैप करने के बाद बैंक में लोन के अन्य मामलों की सुबह 5 बजे तक छानवीन की ..,CBI की टीम ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है ।
Vo चंदोसी थाना इलाके के रहने वाले शिकायतकर्ता अपनी बहन के साथ चंदौसी में एक गारमेंट शाप चलाते हैं। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उनकी बहन ने 'मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना' के तहत यूपी ग्रामीण बैंक, चंदौसी शाखा से तीन लाख रुपये का लोन लेने के लिए आवेदन किया था। बैंक ने कुल 2.70 लाख रुपये की ऋण राशि स्वीकृत की, जिसमें से 1,82,500 रुपये ही उनके खाते में जारी किए गए, जबकि शेष राशि रोक दी गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बैंक के फील्ड आफिसर ने शेष राशि जारी करने के लिए 35,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जांच में यह भी सामने आया कि फील्ड आफिसर ने ब्रांच मैनेजर के साथ मिलीभगत करके यह राशि मांगी थी। बाद में दोनों ने राशि घटाकर 30,000 रुपये कर दी। शिकायतकर्ता ने CBI से मामले की शिकायत की थी , जिसके बाद CBI ने योजना बनाकर शाखा प्रबंधक और फील्ड आफिसर को पकड़ लिया।
बताया जा रहा है शाम को पहुंची सीबीआइ टीम ने शाखा प्रबंधक के घर पर भी छापा मारा। साथ ही शाखा को लगभग शाम चार बजे बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से किसी को अंदर नहीं आने दिया गया ,CBI की टीम ने बैंक द्वारा स्वीकृत किए गए लोन के अन्य मामलों की सुबह 5 बजे तक छानवीन की .छानवीन के बाद CBI की टीम मीडिया से बचते हुए ब्रांच मैनेजर पिंकेश कुमार और फील्ड ऑफिसर शैलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई ।
wkt सुनील सिंह
खबर से संबंधित विजुअल
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowSept 03, 2025 03:02:19Delhi, Delhi:
ओखला बैराज कालिंदी कुंज यमुना अपने खतरे के निशान के साथ बह रही
Anchor : राजधानी दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही इसी करी में ओखला बैराज स्थित कालिंदी कुंज यमुना नदी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दिया और मंगलवार के मुताबिक बुधवार सुबह 7:00 बजे यमुना का जलस्तर तकरीबन 20 फुट बढ़ चुका है जहां यमुना का जलस्तर बढ़ने से कालिंदी कुंज भोला घाट पूरी तरह जलमग्न हो गई है तो वही लगातार यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही.
Walkthrough
0
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 03, 2025 03:01:50Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - मांडल
जिला - भीलवाड़ा
विधानसभा- मांडल
स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह
मोबाइल नंबर:- 9982211773
जिला संवाददाता - दिलशाद खान
मोबाइल नंबर- 9784859773
मांडल। कस्बे में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के 71वें वार्षिक मेले का भव्य समापन हुआ। तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर आस्था प्रकट की, वहीं ग्रामीण संस्कृति व मनोरंजन कार्यक्रमों ने भी खूब आकर्षित किया।
ग्राम विकास अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने बताया कि पंचायत की ओर से सुरक्षा व व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए। भगवती वीर तेजाजी खेल पार्टी लसाड़िया कला के कलाकारों ने तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित प्रभावी प्रस्तुति दी।
मेले में जाट समाज तेली गाडरी समाज, भील समाज, खारोल समाज, कुम्हार समाज तथा किन्नर समाज की कृष्णा बहन ने गाजे बाजो के साथ तेजाजी महाराज के ध्वज चढ़ाया गया। तीन दिनों तक चले इस मेले ने क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और लोकसंस्कृति का संदेश दिया। हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने तेजाजी महाराज के दर्शन किए और उनकी जीवनी पर आधारित मारवाड़ी खेल का आनंद लिया
समापन अवसर पर भोपाजी रामप्रसाद कुम्हार उप सरपंच सीमा माली वार्ड पंच चैनसुख माणमियां महेश पाराशर भेरु तड़बा राजू बलाई शिव सोनी मुकेश बलाई बालू सोनी इमरान काजी ललित भट्ट, रमेश भट्ट, ओम सारस्वत, प्रहलाद आचार्य, ऊकार सिंह चौहान, कुलदीप व्यास, भंवर मेघवंशी, प्यारा गुर्जर सुरेश तड़बा, भेरूलाल माली शंकर हरिजन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बाइट - कजोड़मल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी, मांडल।
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 03, 2025 03:01:40Prayagraj, Uttar Pradesh:
जनरल ट्रेनों के कोचेस में लगाए जाएंगे एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे,
एनसीआर की सभी ट्रेनों के कोचेस में लगाए जाएंगे एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे,
सीसीटीवी कैमरे लगने से यात्रियों की सुरक्षा में भारतीय रेलवे को मदद मिलेगी,
एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से कोचेस की होगी निगरानी,
अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम में एआई बेस्ड कैमरे मददगार साबित होंगे।
एंकर --
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कई नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में एनसीआर ने सभी ट्रेनों के कोचेस को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने जा रहा है। अभी तक सीसीटीवी कैमरे सिर्फ वंदे भारत जैसे ट्रेनों में लगा था, लेकिन अब हाईटेक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे एनसीआर की जनरल ट्रेनों में लगने जा रहा है। इससे ट्रेनों में होने वाली घटनाओं पर रोकथाम में मदद मिलेगी। साथ ही अपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर नज़र भी रखी जा सकेगी। एनसीआर ने जो कैमरे ट्रेनों के कोचेस में लगाने जा रहा है वह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होंगे। कोचेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग भी एनसीआर के कंट्रोल रूम से किए जाएंगे।
पहले चरण में एनसीआर के प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल से संचालित सभी ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) के 895 कोच और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के 887 कोच कैमरे से लैस होंगे। पहले चरण में प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़, सूबेदारगंज-देहरादून, सूबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल आदि ट्रेनों को हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि ट्रेनों के कोचेस में सीसीटीवी कैमरे यात्रियों की सुरक्षा में मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि कैमरे ट्रेनों के कोच के चारों गेटों के आसपास कॉरिडोर में लगाए जाएंगे। इनकी कंट्रोलिंग एनसीआर मुख्यालय के साथ आगरा, झांसी एवं प्रयागराज स्थित डीआरएम ऑफिस में भी रहेगी। सीपीआरओ के मुताबिक भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई जरूरी पहल किए हैं। जिसमें अब सीसीटीवी कैमरों से लैस कोचेस भी शामिल होने जा रहें हैं।
पीटीसी... रेलवे स्टेशन से
बाइट -- शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर
0
Report