Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

लखनऊ में थार गाड़ी से मिला 20 किलो गोमांस, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

TSTushar Srivastava
Sept 03, 2025 03:17:18
Lucknow, Uttar Pradesh
लखनऊ-मल्टी लेवल पार्किग में थार गाड़ी में मिला गोमांस, वाहन स्वामी गौ मांस को कही ले जाने की था फिराक में पुलिस ने पार्किग में खड़ी महिन्द्रा थार को कब्जे में लिया, वाहन स्वामी मो.वासिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ डिग्गी में सामान के साथ मिला 20 किलो गौ मांस, हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 04, 2025 10:57:20
Bindki, Uttar Pradesh:
यूपी के फतेहपुर जिले के अंतर्गत बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे में दो बाइकों के आमने-सामने सीधी टक्कर में दीपू उम्र 22 वर्ष विमल 21 वर्ष निवासी नंदापुर कोतवाली बिंदकी तथा दूसरी बाइक सवार मुकेश उम्र 19 वर्ष निवासी अरईपुर घेरवा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 04, 2025 10:53:34
New Delhi, Delhi:
एंकर : सरकार ने कल जीएसटी के दरों को कम किया है जिससे लोगों की जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा लोकेशन: साउथ डिस्टिक MB ROAD विजुअल : बाइट Vieo राजधानी दिल्ली में कल सरकार ने जीएसटी को दरो को कम किया है जिसकी लेकर जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ग्राउंड जीरो पर जनता से बात करने पर जनता ने बताया कि अगर सरकार ने जीएसटी की दरों को कम किया है यह बहुत अच्छी बात है उसे हमें काफी फायदा होगा वहीं सरकार के इस फैसले से ना खुश होने को लेकर जनता ने बोला यह सिर्फ एक धोखा और छलावा है बाइट जनता बाइट जनता बाइट जनता बाइट जनता ज़ी न्यूज़ के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ दिल्ली से
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 04, 2025 10:52:34
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर विधानसभा दिलीप चौहान 9252160080 ब्यावर। ब्यावर नगर परिषद के आयुक्त पद पर गुरुवार को श्रवण राम चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर आरओ विकास कुमावत, एईएन पप्पू सिंह गुर्जर, पैरोकार मनोज शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। आयुक्त चौधरी ने कहा कि शहर की पार्किंग व्यवस्था व सफाई व्यवस्था को सुधारने के साथ साथ क्लीन सिटी ग्रीन सिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर में अस्थाई अतिक्रमण,वार्ड की विभिन्न समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं से कोई वंचित ना रह सके। चौधरी ने कहा कि ब्यावर नया जिला है इसके विकास और सुंदर गाउन बनाने की दिशा में गति के साथ कार्य करेगें। पदभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त चौधरी ने नगर परिषद कर्मचारियों की एक बैठक भी ली जिसमें उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण योजना 15 सितंबर तक शहरों की ओर चलो अभियान चलाया जा रहा है उसकी तैयारियों को लेकर उपस्थित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वार्डो के अनुसार समस्याओं को चिन्हित कर उनके समाधान को लेकर विस्तृत्व रूप से चर्चा की गई जिससे की आने वाले शिविर मे उन समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। आपको बता दें कि गत दिनों स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर मकराना नगर परिषद के आयुक्त श्रवण राम चौधरी को ब्यावर नगर परिषद का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। विभाग के निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने यह आदेश जारी किए थे। जिसके बाद अब आयुक्त श्रवण राम चौधरी तीन कार्य दिवस ब्यावर ओर तीन दिन मकराना नगर परिषद का कार्य संभालेंगे। ब्यावर नगर परिषद में विगत लंबे समय से आयुक्त का पद रिक्त चल रहा था उसी को देखते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने यह निर्णय लिया है। बाईट श्रवण राम चौधरी आयुक्त नगर परिषद ब्यावर
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 04, 2025 10:50:58
Bareilly, Uttar Pradesh:
AJAY KASHYAP BAREILLY
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 04, 2025 10:50:52
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- हादसों का हाईवे बन चुके भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर एक बार फिर बड़ा हादसा आया सामने, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के अनंत्रित हो कर पेड़ से टकरा जाने से स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत,एक युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर किया गया रेफर। एंकर- भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार आमंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए नाली में पलट गई जिसमें दो लोगों की घटना मौत हो गई जबकि एक युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है, जानकारी के अनुसार भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर मेहगांव थाना इलाके के बरहद गांव के पास भिंड से ग्वालियर की ओर जा रही स्कॉर्पियो कार अनंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए नाली में गिर गई और कार में चीख-पुकार मच गई, मौके से निकल रहे राहगीरों ने मेहगांव थाने में फोन कर सूचना दी जिसके उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार तीनों लोगों को मेहगांव चिकित्सालय लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है, मृतकों की पहचान मिहोनी निवासी परिमाल बघेल और भजपुरा निवासी अखिलेश जाटव के रूप में हुई है, जबकि घायल चालक की पहचान चंदनपुर निवासी गौतम सिंह जाटव के रूप में हुई है जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है, भिंड ग्वालियर हाईवे 719 के चौड़ीकरण को लेकर कई बार सामाजिक संस्थाओं के अलावा संत समाज भी अनशन कर चुका, लेकिन हाईवे के फोर लाइन करने की करने की भी सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दो बार घोषणा कर चुके है, और मामला हर बार ठंडी बस्ते में चले जाने के कारण लोग इस हाइवे पर हादसों के चलते जान से हाथ धो रहे है। बाइट-1- महेश शर्मा थाना प्रभारी मेहगांव। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 04, 2025 10:50:46
Hardoi, Uttar Pradesh:
नोट -- sir इस खबर में मौके के विजुअल नहीं हैं, अस्पताल में एक लड़की भर्ती है उसके विजुअल है,लड़की और उसके पिता की बाइट है, खबर में आधिकारिक बाइट नहीं है और ना बाइट होने की उम्मीद है। स्लग-हरदोई में बाढ में पलटी स्कूली बच्चों से भरी नाव,हादसा टला सभी सुरक्षित एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम तहसील क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां पर स्कूली बच्चों से भरी एक नाव का संतुलन बिगड़ गया और बाढ़ के पानी में नाव पलट गई जिससे अफरा तफरी मच गई।नाव चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया।हादसे में कक्षा 9 की एक छात्रा को मामूली चोटे आई है जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। एसडीएम समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।बताया जाता है कि इस नाव में छात्र-छात्राओं समेत करीब 30 लोग बैठे थे जिससे संतुलन बिगड़ने पर हादसा हुआ।फिलहाल बड़ा हादसा टालने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। वीओ-1 ग्राम जरैला मजरा कटरी बिलुही निवासी मदन पाल की पुत्री रीतू अपने गांव से पढ़ाई करने ग्राम घमोइया नाव से जा रही थी। बताया गया कि नाव में लगभग 30 बच्चे समेत अन्य लोग सवार थे। खड़ी नाव में बच्चों की संख्या अधिक हो जाने के कारण नाव अचानक गंगा नदी में पलट गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई।नाव चालक केशराम पुत्र पातीराम निवासी ग्राम पुन्नापुरवा ने सूझबूझ दिखाते हुए गंगा नदी के बढ़े पानी से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रीतू समेत सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी नन्हेंराम व नायब तहसीलदार मुकेश कुमार चौधरी ने घटनास्थल व सीएचसी बिलग्राम जाकर बच्चों का हालचाल लिया।प्रशासन ने नाव की जांच कर आगे से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।हादसे में 15 वर्षीय रितु को मामूली चोट आई है। रितु मदनपाल की पुत्री है और कक्षा 9 की छात्रा है। उप जिलाधिकारी एन राम ने बताया कि सरकारी नाव सेवा चालू होने के बावजूद गांव के लोग निजी नावों का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग मना करने के बाद भी अपनी नावों में सवारियों और बच्चों को बैठा रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। बाइट-ऋतु छात्रा बाइट-मदनपाल,छात्रा का पिता
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 04, 2025 10:50:35
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में बढ़ा यमुना का जलस्तर, भक्तों ने दूर से किए दर्शन - मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। गोकुल बैराज पर पानी 5 सेंटीमीटर ऊपर चला गया है। पानी की यह बढ़ोतरी जहां प्रशासन के लिए चिंता का विषय है, वहीं यमुना के इस रौद्र रूप को देखने के लिए भक्त बड़ी संख्या में घाटों पर पहुंच रहे हैं। पानी का बहाव काफी तेज है, जिसके कारण भक्तों को नदी के करीब जाने से रोका गया है। भक्तों का कहना है कि जलस्तर बढ़ने से यमुना का दृश्य बहुत ही मनमोहक और भव्य लग रहा है। हालांकि, खतरे को देखते हुए वे अधिक आगे नहीं गए और दूर से ही यमुना मैया के दर्शन किए। सुरक्षा कारणों से भक्तों को दूर से ही पूजन करना पड़ा। उन्होंने फूल और प्रसाद दूर से ही अर्पित किए। भक्तों का मानना है कि भले ही वे पानी के करीब नहीं जा पाए, लेकिन यमुना के इस शक्तिशाली रूप को देखकर उन्हें एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव हुआ। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के करीब न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। गोकुल बैराज नियंत्रण कक्ष से लगातार पानी के स्तर पर नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। बाइट--श्रद्धालु
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 04, 2025 10:50:26
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के बहते पानी के बीच में से रपट को पार कर रहा है एक मोटरसाइकिल सवार पानी के बहाव में संतुलन बिगड़ने से बहकर रपट से नीचे गिर गया ,, हालांकि राहत की बात यह रही कि आगे पानी ज्यादा गहरा नहीं था लोगों की मदद से युवक और मोटरसाइकिल को सकुशल बाहर निकाल लिया गया हालांकि प्रशासन में लोगों से अपील कर रखी है कि बहते पानी के बीच से नदी नालों को पार ना करें फिर भी जल्दबाजी करते हुए दुस्साहस दिखाते लोग अपनी जान को जोखिम में डालने की हिमाकत करते दिखाई दे रहे है ,,
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 04, 2025 10:50:15
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर में संजय निषाद का बड़ा बयान, विपक्ष पर साधा निशाना, ओमप्रकाश राजभर की जमकर तारीफ, पीएम मोदी को गाली देने वालों पर बोला हमला पीडीए की हवा हमने निकाली, छुटभैये भाजपा की हवा निकालने की कोशिश में – संजय निषाद ओमप्रकाश राजभर मेरे बड़े भाई हैं – मंत्री संजय निषाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं को संवाद से हल करना चाहिए था मामला – संजय निषाद अखिलेश यादव पर पलटवार – बीजेपी सबकी है, सबका साथ-सबका विकास करती है – संजय निषाद जिनकी विचारधारा होती है, उन्हें कोई खत्म नहीं कर सकता– संजय निषाद पीएम मोदी को गाली देना विपक्ष की ओछी राजनीति– संजय निषाद मोदी जी की माँ का राजनीति से कोई रिश्ता नहीं  संजय निषाद विपक्ष पहले धोखेबाज था, अब गालीबाज बन गया – संजय निषाद अफजाल अंसारी की आरएसएस प्रमुख की तारीफ पर बोले संजय निषाद योगी सरकार में दंगे खत्म, मुसलमान अब आराम से कर रहे व्यापार – संजय निषाद मुसलमानों को मकान, इलाज और अनाज दे रही है योगी सरकार – संजय निषाद गाजीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। संजय निषाद ने कहा कि हमने तो पीडीए की हवा निकाल दी है। लेकिन अब कुछ छुटभैये भाजपा की हवा निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस, बसपा और सपा की नैया डुबोने वाले ही यहां भी नैया डुबोने की कोशिश कर रहे हैं… इसलिए हमें उनसे सतर्क रहना होगा।” इस दौरान संजय निषाद ने अपने राजनीतिक सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की जमकर तारीफ की और उन्हें बड़ा भाई बताया। उन्होंने कहा कि अगर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को किसी बात से दिक्कत थी तो उन्हें प्रदर्शन की बजाय राजभर से संवाद करना चाहिए था। अखिलेश यादव के उस बयान पर भी संजय निषाद ने पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा किसी की नहीं है। मंत्री ने कहा – “भाई साहब! बीजेपी तो सबकी है… सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की पार्टी है। अगर ऐसा न होता तो हमें नई पार्टी क्यों बनानी पड़ती? जिनकी विचारधारा होती है उन्हें कोई खत्म नहीं कर सकता। अखिलेश यादव के बयानों से जनता भ्रमित नहीं होगी।” वहीं पीएम मोदी को गाली देने वालों पर भी संजय निषाद ने करारा जवाब दिया और कहा – “मोदी जी की माँ का राजनीति से कोई रिश्ता नहीं है, उन्होंने सिर्फ एक लाल पैदा किया है। विपक्ष पहले धोखेबाज था… अब गालीबाज बन गया है और जनता इसका जवाब देगी।” गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की आरएसएस प्रमुख की तारीफ पर संजय निषाद ने कहा कि अब प्रदेश में दंगे खत्म हो चुके हैं… पहले दंगे होते थे और मरता गरीब मुसलमान था। आज हमारी सरकार मुसलमानों को अनाज, मकान और इलाज दे रही है। बिना किसी भेदभाव के हमारी सरकार उनके साथ खड़ी है, इसलिए तारीफ तो होगी ही। बाइट – संजय निषाद, मंत्री योगी सरकार
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 04, 2025 10:50:11
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-4-9-25 Slug-Hathya Anchor-बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के कोल बुजुर्ग गांव में  देर रात्री दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई। जहां एक सनकी पति ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी की अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध होने की संदेह में गड़ासा से प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।  Vo-मृतका खुर्द कोल निवासी अनील राम की 55 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी है। मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर रात्री मृतका के पुत्र अपने-अपने घर में सोये हुए थे तभी दुसरे कमरे से मृतका की चिल्लाने का आवाज आई जिसे सुनकर महिला के पुत्र भागकर उस कमरे में पहुंचे तो देखा कि अनील राम खुन से सना गड़ासा लेकर भाग रहा है। आनन-फानन में महिला के परिजनो ने जख्मी अवस्था में महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर दिवाकर सिंह ने महिला की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सुचना पर मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। Vo-मामले की सुचना अस्पताल कर्मियों ने थाने में दिया। करीब आठ से दस घंटे के बाद अमरपुर थाने से दारोगा मुकेश कुमार, दारोगा संजय कुमार गुप्ता पुलिस बलों के साथ अस्पताल परिसर पहुंच कर मृतक के परिजनो के बयान को कलमवद्ध कर शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। उधर दुसरी तरफ घटना के बाद मृतका के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति अनिल राम कलकत्ता में रहते थे।एक साल पुर्व वह अपने गांव खुर्दकोल आया था। विगत दो महीने से मृतका का पति अलग रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था। उन्हें अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। मृतका को चार पुत्र एवं एक पुत्री है जिसमें दो पुत्र का विवाह हो चुका है। घटना से मृतका के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामले की सघनता से जांच की जा रही है। फिलहाल मृतका के परिजनो की बयान को कलमवद्ध कर पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।।।।।। Byite-Dr Divaker Singh Report-Birendra banka
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 04, 2025 10:50:01
Gumla, Jharkhand:
*गुमला ब्रेकिंग न्यूज़* *घाघरा में प्रतिबंधित मांस बेचते दो युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, पुलिस ने किया गिरफ्तार* गुमला - घाघरा थाना क्षेत्र के गोरियाडीह गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस बेचते हुए दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी मोटरसाइकिल पर घूम-घूमकर मांस की बिक्री कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सीसी कतरी निवासी एनुअल खान और टोटो निवासी सोनू कुरैशी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों लंबे समय से इलाके में प्रतिबंधित मांस की तस्करी और बिक्री करते थे। गुरुवार सुबह शक तब गहराया, जब एक ग्रामीण ने आरोपियों की मोटरसाइकिल पर टंगी थैली से खून टपकते देखा। थैली खोलने पर प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। मौके पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और हंगामा होने लगा। सूचना पर थाना प्रभारी पुनित मिंज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों को मांस और मोटरसाइकिल सहित हिरासत में लेकर थाने ले जाया। पशु चिकित्सक की जांच में यह पुष्टि हुई कि बरामद मांस प्रतिबंधित श्रेणी का है। थाना प्रभारी पुनित मिंज ने बताया कि आरोपियों की गतिविधियों की पुष्टि हो गई है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 04, 2025 10:49:55
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सारण जिले को दिए गए कुल 27 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज छपरा शहर के बिनटोलिया स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में किया इस मौके पर मुख्यमंत्री ने और इसके सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक भी लिया इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवांल मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत जिला अधिकारी अमन समीर के साथ एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे , मौके का जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह ने wt राकेश कुमार सिंह
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 04, 2025 10:49:47
Dausa, Rajasthan:
लालसोट। मोरेल नदी के पानी से श्रीमा तथा विजयपुरा गांव हुआ जलमग्न, मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी विजेंद्र मीणा, हालात का जायजा लेकर डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों को किया शिफ्ट बरसात के पानी से उफान पर आ रही मोरेल नदी ने अनेक गांवों को जलमग्न कर दिया है ।विजयपुर तथा पुराना श्रीमा गांव को जलमग्न होने के सूचना मिलते ही मौके पर उपखंड अधिकारी विजेंद्र मीणा पहुंचे तथा हालात का जायजा लिया। मौके पर ग्रामीणों से रूबरू हुए ।सरपंच दिलखुश मीणा को डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों के समान ओर लोगों को रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। रेस्क्यू करने के लिए गया ट्रैक्टर पानी में फंस गया तथा पलट ते पलटते बचा। जिन्हें बाहर निकलने की कारवाई की गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने सरपंच दिलखुश मीणा को डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत तथा सरकारी स्कूल भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए मौके पर ही 5 परिवारों को शिफ्ट किया गया है । ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा शिफ्ट किए गए परिवारों को भोजन की व्यवस्था की गई है इधर दूसरी तरफ एसडीएम ने कहा कि हालात पर प्रशासन की पूरी नजर है हालांकि मॉडल नदी के पानी में उतर आ रहा है कल शाम को मोरेल 6 फुट के खतरे के निशान पर चल रही थी । आज पानी का जलस्तर 3.5 फीट पर है । राजस्व विभाग की टीम ग्राम पंचायत प्रशासन सभी को ऐसे प्रभावित गांवों के लोगों को जो जल भराव में आ रहे हैं उनको शिफ्ट करने की निर्देश दिए गए हैं। बाइट विजेंद्र मीणा एसडीएम लालसोट बाइट दिलखुश मीणा सरपंच श्रीमा पंचायत
3
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 04, 2025 10:49:36
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, एरेटेड वाटर, कैफीनयुक्त पेय बड़ी साइज वाली कार, बड़ी एसयूवी, लग्जरी-प्रीमियम कारें, सीमा के ऊपर की हाइब्रिड कारें, रेसिंग कारों पर जीएसटी बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया है* सिगार, सिगरेट, तंबाकू उत्पाद, कार्बोनेटेड/वातित पेय, स्वादयुक्त पेय, कैफीनयुक्त पेय पर अब 28% की जगह 40% जीएसटी लगेगा। इसके अलावा कैसीने/रेस क्लब प्रवेश, सट्टेबाजी/जुआ पर जीएसटी बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया है। वहीं, क्रिकेट मैच टिकट (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) भी महंगे हो गए हैं। इनपर 12% से बढ़ाकर जीएसटी 18% कर दिया गया है। इसके अलावा कोयला, लिग्नाइट, पीट पर भी जीएसटी बढ़ाकर 5% से 18% कर दिया गया है..इसको लेकर आमजन की राय जानी जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वॉक थ्रू
1
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 10:49:31
Noida, Uttar Pradesh:
GURUGRAM (HARYANA): SUNIL SINGHVI (PRESIDENT, IEEMA - INDIAN ELECTRICAL & ELECTRONICS MANUFACTURERS' ASSOCIATION AND GROUP HEAD-PUBLIC POLICY, SECURE METERS LIMITED) ON GST REFORMS 2025
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top