Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206001

इटावा में मेडिकल स्टोर पर जानलेवा हमले का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार!

ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 03, 2025 03:17:36
Etawah, Uttar Pradesh
स्लग:-हमलावर मुठभेड़ में गिरफ्तार/इटावा/अन्नू चौरसिया/03/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में 30 अगस्त को मेडिकल स्टोर में घुसकर मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमले करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल,लूटपाट के इरादे से किया था हमला,घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर पुलिस जांच में जुटी है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बीते 30 अगस्त को भरथना रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ग्राहक बनकर पहुंचे एक अभियुक्त के द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक राधा मोहन पर जानलेवा हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया था इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी तभी आज पुलिस और अभियुक्त के बीच में मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबरपुर इलाके के रहने वाले शाहरुख के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस बरामद किया वही गोली लगने के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वही पता चला है कि अभियुक्त ने मेडिकल स्टोर संचालक से लूटपाट की कोशिश की थी लेकिन कामयाबी न मिलते देख जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया था
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAteek Ahmed
Sept 04, 2025 11:05:51
Lucknow, Uttar Pradesh:
12वीं रवि अव्वल को लेकर इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया द्वारा जारी करी एडवाइजरी को लेकर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का बयान कल 5 सितंबर को 12वीं रवि अव्वल बारावफात को लेकर लखनऊ में कई अलग-अलग जुलूस निकाले जाएंगे इस बार 12वीं रवि अव्वल नबी पैगंबर की पैदाइश के 1500 साल पूरे हो रहे हैं इसको लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें तमाम बातों का खासा ख्याल जुलूस में रहने वालों के लिए बताया गया है इसको लेकर इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया की जुलूस में बेवजह की नारे बाजी ना की जाए, जिस रास्ते को प्रशासन ने जुलूस के लिए बताया है उसी रास्ते पर जुलूस निकाले, जितने भी बैनर अंजुमन लोग लेकर आते हैं उनको जुलूस वाली जगह पर ही लाकर खोलें, आज 4 सितंबर को कोई भी मोटरसाइकिल स्टंड ना करें, यह जुलूस जुम्मे के दिन पड़ रहा है इसलिए कोशिश करें जुम्मे की नमाज न छूटे जहां रास्ते में नमाज हो वह नमाज़ पढ़े TT... मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ( इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष)
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 04, 2025 11:05:46
Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा जिले के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र का मामला, मानोरा के मोड पर टैंकर और कंटेनर में आमने-सामने से भिंडत हो गई, दोनों चालकों की मौत। ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनोरा के मोड पर बीती रात 11:30 बजे के लगभग 1 कंटेनर और एक टैंकर के बीच आमने-सामने से भिंडत हो गई इसके चलते दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताएं कि मामले में ग्यारसपुर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइट - डॉ. प्रशांत चौबे, एएसपी, विदिशा।
0
comment0
Report
Sept 04, 2025 11:05:41
Bindki, Uttar Pradesh:
फतेहपुर में हिट एन रन का मामला आया सामने। बेकाबू का ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत। करीब 200 मीटर दूर तक ट्रक में फंसकर घिसटता रहा युवक। ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, शव को भेजा पोस्टमार्टम। मृतक के पास से तमंचा, कारतूस भी मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी। बिंदकी कोतवाली के खिदिरपुर के पास की घटना।
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Sept 04, 2025 11:05:26
Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - विगत सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 18 अगस्त से अनवरत आंदोलनरत संविदा एन एच एम स्वास्थ्य कर्मचारियों कांकेर में सामूहिक इस्तीफा दे दिया। इन कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि आंदोलन के दौरान व्हाट्सअप, चेतावनी, वाट्सअप पर बर्खास्तगी के दिए जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की बात करते हैं पर नतीजतन कर्मचारियों के बर्खास्तगी के आदेश दे दिए जाते हैं। सरकार ने किसी भी प्रकार से संवाद करने की कोशिश ही नहीं की। आज कांकेर के मिनी स्टेडियम से रैली निकालकर सी एम एच ओ कार्यालय में जाकर लगभग 600 संविदा एन एच एम कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। देखने वाली बात यह है कि आंदोलन के समय ही स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई थी अब तो इस्तीफा का दौर शुरू हुआ है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस समस्या से कैसे निपटता है। इस दौरान सरकार खिलाफ जमकर कर्मचारियों ने नारे बाजी की बाइट - दीपक वर्मा बाइट -
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 04, 2025 11:05:18
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के विवादित बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस बयान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कड़ी आपत्ति जताई है। बता दें कि उमंग सिंगार ने छिंदवाड़ा में कहा था कि “आदिवासी समाज हिंदू नहीं है”। उनके इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने उमंग सिंगार के बयान को राष्ट्रविरोधी करार दिया और कहा कि इससे धर्म और संस्कृति को क्षति पहुँची है। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है और उसकी उत्पत्ति भी वहीं से हुई है। दुर्गादास उईके ने उमंग सिंगार को नसीहत दी है कि वह अपने गौरवशाली इतिहास को देखें और तुरंत अपने बयान को वापस लें। साथ ही उन्होंने जनजाति समाज से माफी मांगने की हिदायत भी दी है। बाइट-दुर्गादास उईके,केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 04, 2025 11:05:03
Ujjain, Madhya Pradesh:
लैपटॉप तराजू के साथ बही खाता लेकर बैठे गजानन दे रहे भक्तों को दर्शन। उज्जैन के पटनी बाजार में इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक अद्भुत गणेश पंडाल तैयार किया गया है, जिसकी सजावट में 3 करोड़ रुपये से अधिक के सोने और चांदी के आभूषणों का इस्तेमाल किया गया है। व्यापारियों द्वारा श्रद्धापूर्वक भेंट किए गए इन कीमती आभूषणों से गणेश जी की प्रतिमा और पूरा पंडाल जगमगा रहा है, जो भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया है। इस साल की झांकी को एक अनोखी थीम दी गई है—व्यापार और समृद्धि। पंडाल में भगवान गणेश को अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए, हाथ में एक खाता बही लिए दर्शाया गया है। उनके पास लैपटॉप, तराजू और नोट गिनने की मशीन जैसे व्यापार से जुड़े सामान भी रखे गए हैं। यह सजावट केवल सौंदर्य के लिए नहीं, बल्कि व्यापारियों की उस प्रार्थना को दर्शाती है जिसमें उन्होंने वर्तमान वैश्विक उथल-पुथल के बीच अच्छे व्यापार और समृद्धि की कामना की है। इस पंडाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं, और ऐसा माना जाता है कि यहां एक बार दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 10 दिनों के लिए विराजमान होने वाले इन चमत्कारी गणेश जी के दर्शन करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्त पहुंच रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंडाल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, निजी सुरक्षा गार्ड और सशस्त्र पुलिस बल तैनात हैं, ताकि भक्तों और बहुमूल्य आभूषणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह भव्य आयोजन न केवल उज्जैन बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बन गया है, जो हमारी आस्था, संस्कृति और पारंपरिक कला का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। बाइट - व्यापारी एवं आयोजक
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 04, 2025 11:04:51
Noida, Uttar Pradesh:
रुद्रप्रयाग केदारनाथ के ऊपर चोराबाड़ी गिलेसर के ऊपर अभिलांच आया। अभी तक बड़ी घटना की सूचना नहीं।0409ZUP_RDP_AVARLANCH_R
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 11:04:31
Noida, Uttar Pradesh:
Saurabh Bharadwaj @Saurabh_MLAgk · दिल्ली के बड़े ञानी और नदी नालों के एक्सपर्ट LG @LtGovDelhi साब से मेरे सीधे सवाल जवाब का इंतज़ार रहेगा -
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 04, 2025 11:04:17
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--संभागीय आयुक्त टीना सोनी व जिला कलक्टर कमर चौधरी ने नदबई क्षेत्र की ग्राम पंचायत अटारी व लखनपुर में जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं की लेटलतीफी देख, विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि, मूलभूत समस्या ग्राम पंचायतस्तर पर समाधान हो सकती। लेकिन, कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारियों के निर्देश का इंतजार करने की परम्मरा डाल रखी। बाद में संभागीय आयुक्त टीना सोनी ने नाराजगी जताते हुए मूलभूत समस्याओं को चिन्हिृत करते हुए आपसी सामंजस्य से ग्रामीणों की समस्या समाधान करने की हिदायत दी। जनसुनवाई दौरान बिजली, पानी, सरकारी रास्तों पर अतिक्रमण, बारिश में जलभराव सहित योजनाओं का क्रियान्वन नही होने के बारे में बताया। जिस पर संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व अधिकारियों को आपसी सामंजस्य रखते हुए समाधान करने को कहा। संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने अटारी में नवनिर्माणाधीन पीएचसी व लखनपुर में पीएचसी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान लखनपुर पीएचसी पर कार्यरत चिकित्साकर्मियों को नदारद मिलने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक को नियामानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई दौरान जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, प्रशिक्षु आईएएस भानू शर्मा, एसडीएम गंगाधर मीणा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बाइट:- कमर चौधरी, जिला कलक्टर भरतपुर।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 04, 2025 11:04:09
Jaipur, Rajasthan:
हरमाड़ा जयपुर जयपुर वेस्ट DCP हनुमान प्रसाद के निर्देशन में कार्रवाई हरमाड़ा पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार आरोपी मंगलचंद उर्फ बलराम उर्फ बलदेव उर्फ बल्लू को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 6 बड़ी बैटरियां, 2 एलईडी, मिक्सर, प्रिंटर, माइक, पियानो,स्पीकर, कैमरे, साउंड मशीन, किताबें व खिलौने किये बरामद पुलिस टीमो ने आरोपी को पकड़ने के लिए खंगाले सीसीटीवी कैमरे आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज पुलिस उपायुक्त IPS उषा यादव के सुपरविजन में हुई कार्रवाई एंकर-जयपुर वेस्ट DCP हनुमान प्रसाद के निर्देशन में हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने छोटे संगठित अपराधों का सरगना और शातिर चोर मंगलचंद उर्फ बलराम उर्फ बलदेव उर्फ बल्लू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6 बड़ी बैटरियां, 2 एलईडी, एक मिक्सर, प्रिंटर, माइक, पियानो, स्पीकर, कैमरे, साउंड मशीन, किताबें व खिलौने बरामद किए गए। बरामद किये माल की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस टीम ने आरोपी तक पहुंचने के लिए इलाके के करीब 30 से 40 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आरोपी के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त IPS उषा यादव के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। IPS उषा यादव ने कहा कि आरोपी लंबे समय से चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद अब अन्य मामलों में भी उससे पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 04, 2025 11:04:01
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0409ZRJ_PRTP_MOUT_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : परिजनों के नहीं मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर नगर परिषद के सहयोग से करवाया अंतिम संस्कार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिहारा घाटे पर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी मोहनदास की मौत के बाद परिजनों के नहीं मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर नगर परिषद के सहयोग से अंतिम संस्कार करवाया। जांच अधिकारी एएसआई भगवानलाल ने बताया कि करीब बीस साल से बिहारा हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे पुजारी मोहनदास को 1 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया था और परिजनों की तलाश की जा रही थी। लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी वारिसों का कोई पता नहीं चल पाया। ऐसे में पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया और नगर परिषद की मदद से अंतिम संस्कार करवाया। मोहनदास पिछले दो दशकों से मंदिर में रहकर धार्मिक सेवा कर रहे थे और अधिकतर समय पूजा-अर्चना में ही व्यतीत करते थे।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 04, 2025 11:03:51
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में बारिश के बाद जगह-जगह जल जमाव की तस्वीर सामने आ रही है ,आज दोपहर हुई बारिश के बाद ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल के बाहर भी तलाब जैसा नजारा हो गया ,जहां पर छोटे-छोटे बच्चे तैरते हुए, नहाते हुए भी नजर आए ।ग्रैंड वेनिस मॉल के मैन गेट के बाहर इतना पानी भर गया कि वहां से लोगों को गाड़ी निकालना मुश्किल हो गया ।इस जल भराव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और इसने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तैयारी की और ट्रेनिंग सिस्टम की पोल खोल कर रख दी, वहीं ग्रेटर नोएडा के रेडिशन होटल के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा, वहां भी जबरदस्त जल भराव देखने को मिला। जल निकासी का सही तरीके से समाधान न होने के चलते यह नजारे देखने को मिलते हैं जहां जरा सी देर में जल्द जमाव हो जाता है। वॉक थ्रू --भूपेश प्रताप सिंह (मॉल के बाहर से वॉक थ्रू --रेडिसन होटल के बाहर से
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Sept 04, 2025 11:03:38
Mumbai, Maharashtra:
0409ZNKARJATGROUNDREPORT TVU-47 SERVER 11 विजुअल्स/ WKT-1 WKT-2 नेरल का रियल एस्टेट प्रोजेक्ट विवादों में, प्रमोशनल वीडियो ने मचाया बवाल मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर नेरल का एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट अचानक सुर्खियों में है। वजह है इसका एडवर्टिजमेंट, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। आरोप है कि इस प्रोजेक्ट की मार्केटिंग में ऐसा संदेश दिया गया है कि यह रिहायशी कॉलोनी किसी खास समुदाय के लिए ही डिज़ाइन की गई है। जैसे ही एडवर्टिजमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, देखते ही देखते वायरल हो गया। ट्रोलिंग का दौर शुरू हुआ और साथ ही गंभीर आरोप भी लगने लगे। कहीं इस प्रोजेक्ट को “इस्लामिक देश बनाने की साज़िश” कहा जा रहा है, तो कहीं इसे “ग़ज़वा-ए-हिंद की तैयारी” बताया जा रहा है। कुछ लोगों का तो साफ़ आरोप है कि यह “नेशन विदिन नेशन” यानी देश के भीतर एक और देश बनाने की कोशिश है। मिली जानकारी के मुताबिक “सुकून रेजीडेंसी” के 78 फ्लैट्स में से 72 मुस्लिम समुदाय को बेचे जा चुके हैं। वहीं, मौजूदा प्रोजेक्ट “सुकून एम्पायर” में अब तक हुई सभी 12 बुकिंग्स भी मुसलमानों द्वारा ही की गई हैं। यही नहीं, बिल्डर के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसे कई प्रमोशनल वीडियो मौजूद हैं, जिनमें अप्रत्यक्ष रूप से यही संदेश देने की कोशिश की गई है। इस पूरे मामले पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए सवाल खड़े किए हैं। हेगड़े ने प्रमोशनल वीडियो को “नियत पर शक” बताते हुए तत्काल हटाने और सरकारी जाँच की मांग की है। हालात को देखते हुए साफ़ है कि यह विवाद अभी थमने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है, और शायद राज्य की राजनीति का बड़ा मुद्दा भी बन सकता है।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 04, 2025 11:03:32
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ बारावफात के जुलूस को लेकर जॉइंट कमिश्नर पुलिस की बाइट जुलूस के सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 54 राजपत्रित अधिकारियों व 1560 अराजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है 10 कम्पनी पीएसी बल, 02 कम्पनी आरआरएफ की भी तैनाती की जा रही है सुबह 9 बजे अमीनाबाद स्थित झण्डेवाले पार्क से प्रारंभ होकर मौलवीगंज, रकाबगंज पुल, नादान महल रोड नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज तिराहा, हैदरगंज तिराहा से होकर ऐशबाग ईदगाह पहुँचकर समाप्त होगा पश्चिमी जो को 5 जोन व 23 सेक्टर्स में बांटा गया है संवेदनशील क्षेत्रों/हॉटस्पॉट में ए0एस0एल /एण्टीसेवोटाज चेकिंग, एक्सेस कंट्रोल, 36 क्लस्टर मोबाइल और QRT, पीआरवी बाइक, डॉयल-112 लगातार पेट्रोलिंग करेंगी जुलूसों की निगरानी 2 ड्रोन कैमरों से की जाएगी, इसके अलावा संवेदनशील स्पॉट की निगरानी और वीडियोग्राफी 40 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ऊँची-ऊँची इमारतों में रूफ टॉप ड्यूटियाँ लगायी गयी है, सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जायेगी बाइट –ज्वाइंट कमिश्नर, बबलू कुमार
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 04, 2025 11:03:26
Noida, Uttar Pradesh:
बारावफात के जुलूस को लेकर पुलिस ने कसी कमर जुलूस के सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 54 राजपत्रित अधिकारियों व 1560 अराजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है 10 कम्पनी पीएसी बल, 02 कम्पनी आरआरएफ की भी तैनाती की जा रही है सुबह 9 बजे अमीनाबाद स्थित झण्डेवाले पार्क से प्रारंभ होकर मौलवीगंज, रकाबगंज पुल, नादान महल रोड नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज तिराहा, हैदरगंज तिराहा से होकर ऐशबाग ईदगाह पहुँचकर समाप्त होगा पश्चिमी जो को 5 जोन व 23 सेक्टर्स में बांटा गया है संवेदनशील क्षेत्रों/हॉटस्पॉट में ए0एस0एल /एण्टीसेवोटाज चेकिंग, एक्सेस कंट्रोल, 36 क्लस्टर मोबाइल और QRT, पीआरवी बाइक, डॉयल-112 लगातार पेट्रोलिंग करेंगी जुलूसों की निगरानी 2 ड्रोन कैमरों से की जाएगी, इसके अलावा संवेदनशील स्पॉट की निगरानी और वीडियोग्राफी 40 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ऊँची-ऊँची इमारतों में रूफ टॉप ड्यूटियाँ लगायी गयी है, सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जायेगी बाइट –ज्वाइंट कमिश्नर, बबलू कुमार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top