Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Almora263601
अल्मोड़ा में भारी बारिश से गिरे बोल्डर, फकीर सिंह की हालत गंभीर!
DBDEVENDRA BISHT
Sept 03, 2025 03:15:24
Almora, Uttarakhand
Devendra Singh Almora Anchor - भारी बारिश के बाद अल्मोड़ा में भिकियासैंण-बासोट सड़क पर अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे। इससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। भारी बोल्डर की चपेट में आने से पिपलगांव के 61 वर्षीय फकीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।खौफनाक मंजर में चीख-पुकार गूंज उठी। ग्रामीण जान पर खेलकर मलबे में दबे सिंह को बाहर खींच लाए। उनका खून से सना शरीर देख हर किसी का दिल कांप उठा। उन्हें तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सड़क सुनसान हो गई है, लोग अब भी सहमे हुए हैं। बारिश का दौर जारी है और पहाड़ से गिरते पत्थर इलाके में दहशत का आलम बनाए हुए हैं।
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Sept 04, 2025 10:49:26
Noida, Uttar Pradesh:
श्री गोरखनाथ मंदिर में 'श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ' का शुभारंभ युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 56वीं व राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री गोरखनाथ मंदिर में आयोजित 'सप्त दिवसीय पुण्यतिथि समारोह' के अंतर्गत 'श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ' का आयोजन...
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 10:49:21
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: RAJEEV CHANDRASEKHAR (KERALA BJP PRESIDENT) ON GST REFORMS 2025
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Sept 04, 2025 10:49:16
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-राजपुर के इंद्रपुर में तेंदुए के हमले में एक मासूम की मौत के बाद तेंदुए ने किया महिला पर हमला आक्रोशित ग्रामीणों ने वन मंडल में दिया धरना तेंदुए को पकड़ने की मांग सहित रेंजर को हटाने की करी मांग रेंजर ग्रामीणों से बोले तेंदुए को पकड़ने की उन्हें नही मिली ट्रेनिग Vo-राजपुर के इंद्रपुर में कुछ दिन पूर्व एक मासूम बच्चे को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था जिसमे उसकी मौत हो गई जिसके बाद सोमवार को फिर खेत में काम कर रही महिला चंदुबाई पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं लेकिन महिला ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचा ली जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में वन विभाग राजपुर पँहुच कर कार्यालय में धरना से दिया ग्रामीणों की मुख्य मांग के रेस्क्यू टीम को बुलाकर जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए साथ ही रेंजर विकास जमरे को हटाया जाए ग्रामीणों मामले में वन विभाग के एसडीओ का कहना है वे लगातार गस्त करवा रहे है और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी है वंही रेंजर ग्रामीणों से कहते नजर आ रहे है कब उन्हें तेंदुए को पकड़ने की ट्रेनिग नही दी गई हर काम के अलग अलग लोग है Byte-सन्दीप सोलंकी-ग्रामीण Byte-बीएल मोयल-एसडीओ वन विभाग बड़वानी
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 10:48:52
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MANISH BANDLISH (MANAGING DIRECTOR, MOTHER DAIRY) ON GST REFORMS 2025
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 10:48:48
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: WATER LEVEL OF YAMUNA RIVER RISES/ VISUALS FROM ITO BRIDGE
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 04, 2025 10:48:43
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ का सीएम हाउस घेराव.. तूता धरना स्थल में सभा के बाद सीएम हाउस के लिए किए कूच.. मितानिन संघ ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला है मोर्चा.. NHM में संविलयन, मानदेय क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि, किसी भी एनजीओ के साथ काम नहीं करने की मांग को लेकर सीएम हाउस घेराव के लिए रवाना..
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 10:48:38
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: FLOOD WATER SEEPAGE FROM YAMUNA RIVER LEADING TO WATER LOGGING NEAR DELHI SECRETARIAT/ VISUALS
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 04, 2025 10:48:05
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम का अंडरपास बना स्वीमिंगपूल बारिश के बाद अंडरपास में भरा हुआ है पानी, प्रशासन कि बड़ी लापरवाई गुरूग्राम राजीव चौक के अंडरपास में भरा हुआ है पानी आसपास कि झुग्गियों में रहने वाले बच्चे अंडरपास में नहा रहे है प्रशासन के अधिकारियों के ऑफिस और घर से चंद कदमो कि दूरी पर है अंडरपास एंकर. गुरुग्राम में बारिश के बाद जहां सड़कों पर जल भराव की एक बड़ी समस्या देखने को मिली थी उसके बाद प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है गुरुग्राम के राजीव चौक पर बने अंडरपास में अभी भी पानी भरा हुआ है। अंडरपास में पानी भरा होने के कारण आसपास की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों ने इसे स्विमिंग पूल ही मान लिया हो ऐसा प्रतीत तस्वीरों से होता है। फिलहाल इस अंडरपास को बंद किया हुआ है लेकिन बच्चे जिस तरह से इस अंडरपास में भर पानी में नहा रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं उससे अभी तक किसी प्रशासन के अधिकारी की आंखें नहीं खुली है और यह अंडरपास में भरा हुआ पानी एक बड़े हादसे को न्योता भी देता हुआ नजर आ रहा है। वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 04, 2025 10:47:52
Noida, Uttar Pradesh:
Visual Updateथाना आदर्श नगर के आजादपुर गांव इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान पर चाकुओं से किया हमला। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही जिसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है लूट के इरादे से दुकान पर आए थे बदमाश। दुकान का नाम अम्बे दीप ज्वैलर्स बताया जा रहा है। shorts moke ke breaking : थाना आदर्श नगर के आजादपुर गांव इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान पर चाकुओं से किया हमला। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही जिसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है लूट के इरादे से दुकान पर आए थे बदमाश। दुकान का नाम अम्बे दीप ज्वैलर्स बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Sept 04, 2025 10:47:39
Paradeep, Odisha:
Slug - Opinion Dt -04/09/2025 Place - Jagatsingpur Format - Avb Anchor - ଅଖିଳ ଭାରତୀୟ କଂଗ୍ରେସ କମିଟି ନିର୍ଦେଶରେ ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲାରେ ସଂଗଠନ ସୃଜନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଚାଲୁ ରହିଛି । ଏହି ଅବସରରେ ସଦର ସ୍ଥିତ ସରଳା ଦେବୀ କଲ୍ୟାଣ ମଣ୍ଡପ ଠାରେ ଜିଲ୍ଲା କଂଗ୍ରେସ ପକ୍ଷରୁ ଆୟୋଜିତ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀରେ ଏଆଇସିସି ପକ୍ଷରୁ ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ପର୍ଯ୍ୟବେକ୍ଷକ ଏମ ଏସ ଲିଜୁ ଯୋଗ ଦେଇ ଆଗାମୀ ଦିନରେ କଂଗ୍ରେସ କିଭଳି ସଂଗଠିତ ହେବ ସେ ସମ୍ପର୍କରେ ଆଲୋକପାତ କରିଥିଲେ । ଏହା ସହିତ ତୃଣମୂଳ ସ୍ତରରୁ କଂଗ୍ରେସ ନେତୃତ୍ୱ ପରିବର୍ତ୍ତନ ପାଇଁ ସବୁ ବର୍ଗର ଲୋକମାନଙ୍କ ଠାରୁ ମତାମତ ସଂଗ୍ରହ କରିବା ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମର ମୂଳ ଲକ୍ଷ୍ୟ ବୋଲି କହିଥିଲେ । ବାଇଟ୧-ଏମ ଏସ ଲିଜୁ,ଏଆଇସିସି ପର୍ଯ୍ୟବେକ୍ଷକ ବାଇଟ୨-ନଟବର ବାରିକ,ଜିଲ୍ଲା କଂଗ୍ରେସ ସଭାପତି,ଜଗତସିଂହପୁର ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ (ବେହେରା ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 04, 2025 10:47:29
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन- निजी स्कूल बस अनियंत्रित झाड़ियो में घुसी, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, 6 बच्चे हुए घायल एंकर इंट्रो- चौरासी(डूंगरपुर)- डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के गडिया भादर गाँव में एक स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर झाड़ियो में फंस गई | हादसे में बस में सवार एक बच्चा गंभीर घायल हो गया जबकि 5 बच्चो को मामूली चोट आई है | घायल बच्चो का उपचार करवाया गया है | बॉडी- मामले के अनुसार न्यू विजन स्कूल धम्बोला की बस दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने के बाद 37 बच्चो को लेकर घर छोड़ने के लिए निकली थी | इस दौरान गडिया भादर गाँव में अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया | जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और सडक किनारे बिजली के पोल के पास झाड़ियो में घुस गई | गनीमत रही की बस बिजली के पोल से नहीं टकराई नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था | इधर हादसे में बस में सवार 37 में से एक बच्चा गंभीर घायल हो गया वही 5 बच्चो को मामूली चोट आई | सुचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्चो का अस्पताल में भर्ती करवाते हुए उपचार करवाया गया | इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है | अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Sept 04, 2025 10:47:14
Noida, Uttar Pradesh:
ZN_MUM_BUILDER_REACTION_TU मुंबई के पास सोसाइटी हलालबड़ा बवाल
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 04, 2025 10:47:09
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - लोकायुक्त जबलपुर ने जिले के विकासखंड मोहगांव के सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक सोहेल खान को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । शाखा प्रबंधक सोहेल खान एक किसान नरेंद्र मसराम से किसान क्रेडिट कार्ड की राशि एक लाख रुपये स्वीकृत करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था । किसान ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को की थी । लोकायुक्त जबलपुर ने आज जाल बिछाया ओर भ्रष्टाचारी शाखा प्रबंधक को किसान से 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । लोकायुक्त जबलपुर ने भ्रटाचार अधिनियम की धाराओं के तहत भ्रष्टाचारी शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की है । बाईट - 1 - नरेंद्र मसराम - पीड़ित बाईट - 2 - जितेंद्र यादव - टीआई - लोकायुक्त - जबलपुर ।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 04, 2025 10:46:59
Chittorgarh, Rajasthan:
#साँवरियाजी, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ धाम सिर्फ मेवाड़ ही नहीं, बल्कि अब पूरे देश के श्रद्धालुओं का आस्था केंद्र बन चुका है। जलझूलनी एकादशी पर निकली रथयात्रा में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। आइए दिखाते हैं यह नजारा। वीओ – 1 सांसद सीपी जोशी ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि पहले केवल मेवाड़ और मालवा के लोग आते थे, लेकिन अब राजस्थान ही नहीं बल्कि गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली से भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। भंडार में रोज करोड़ों जमा हो रहे हैं और यही वजह है कि मंदिर का विस्तार बार-बार करना पड़ रहा है। बाईट – सीपी जोशी (सांसद) वीओ – 2 मंदिर मंडल अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी हो रही है। पिछले साल पांच लाख श्रद्धालु आए थे तो इस बार संख्या दस लाख के पार पहुंच गई। मंदिर का विस्तार लगातार किया जा रहा है लेकिन भीड़ और बढ़ जाती है। बाईट – हजारी दास वैष्णव (मंदिर मंडल अध्यक्ष) वीओ – 3 मंदिर मंडल प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे कर्मचारियों की मेहनत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्टाफ दिन-रात सेवा करता है लेकिन थकान महसूस नहीं करता, क्योंकि यह सब भगवान की कृपा है। बाईट – भैरू गिरी गोस्वामी (मंदिर मंडल प्रभारी) वीओ – 4 जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी का जलविहार और रात्रि में सांस्कृतिक संध्या आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा। नासिक और भटिंडा से आए कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों और बैंड की धुनों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। रात में आतिशबाजी और गुलाल ने उत्सव को और भव्य बना दिया। बाईट – बालमुकुंद वैष्णव (ओसरा पुजारी) वीओ – 5 सांवलिया सेठ की रथयात्रा इस बार भी आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम बनी। लाखों की भीड़, करोड़ों का चढ़ावा और रंग-बिरंगी झांकियों ने इसे देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल कर दिया है। सांवलिया सेठ धाम अब न सिर्फ मेवाड़ की शान है बल्कि पूरे देश की आस्था का केंद्र बन चुका है। पीटीसी - अभिषेक शर्मा, जी मीडिया, चित्तौड़गढ़
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 04, 2025 10:46:49
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग जिले की गुम मोबाइलों को बरामद करने में साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है साइबर सेल ने सीआईआर पोर्टल से जानकारी लेकर 303 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए है सभी मोबाइल फोन 2022 से 2025 के बीच गुम हो गए थे जिसके आवेदन विभिन्न थानों में दिए गए थे.वी/ओ-1 वर्ष 2022-25 के बीच दुर्ग राजनांदगांव बालोद बेमेतरा रायपुर के विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल फोन के गुम आवेदनों के निराकरण के दौरान साइबर सेल को गुम मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता मिली है साइबर सेल द्वारा बरामद मोबाइल फोन को आज पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 से वितरित किए गए गुम मोबाइल बरामद होने के बाद आवेदकों को संबंधित थानों से सूचित किया गया मोबाइल गुम होने पर दिए गए आवेदन में दर्ज आईएमईआई नंबर का मिलान करने के बाद संबंधित मोबाइल मालिकों को लौटाए गए साइबर सेल द्वारा बरामद 303 मोबाइल फोन की कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है सभी मोबाइल दुर्ग जिले के अलावा पड़ोसी जिलों के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुम हुए थे आवेदनों के आधार पर साइबर सेल ने गुम मोबाइल फोन की पता साजी शुरू की थी बरामद मोबाइल फोन को आज वितरित किए गए है.बाइट-विजय अग्रवाल एसएसपी दुर्ग
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top