Back
सीबीआई ने रिश्वतखोर बैंक मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ा!
SSSUNIL SINGH
Sept 03, 2025 03:02:34
Sambhal, Uttar Pradesh
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 3/9/2025
टॉपलाइन .. संभल जिले के चंदौसी में CBI की टीम ने मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत स्वीकृत लोन की धनराशि आवेदक के खाते ने भेजने के नाम 30 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में चंदौसी में यूपी ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर पिंकेश कुमार और फील्ड आफिसर शैलेन्द्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।
शिकायत कर्ता युवक ने रिश्वत मांगे जाने पर CBI से ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर की शिकायत की थी ..जिसके बाद सीबाआई हैडक्वाटर से टीम को भेजा गया था .CBI की 14 सदस्यों की टीम ने चंदौसी में यूपी ग्रामीण बैंक पहुंचकर ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर को ट्रैप करने के बाद बैंक में लोन के अन्य मामलों की सुबह 5 बजे तक छानवीन की ..,CBI की टीम ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है ।
Vo चंदोसी थाना इलाके के रहने वाले शिकायतकर्ता अपनी बहन के साथ चंदौसी में एक गारमेंट शाप चलाते हैं। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उनकी बहन ने 'मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना' के तहत यूपी ग्रामीण बैंक, चंदौसी शाखा से तीन लाख रुपये का लोन लेने के लिए आवेदन किया था। बैंक ने कुल 2.70 लाख रुपये की ऋण राशि स्वीकृत की, जिसमें से 1,82,500 रुपये ही उनके खाते में जारी किए गए, जबकि शेष राशि रोक दी गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बैंक के फील्ड आफिसर ने शेष राशि जारी करने के लिए 35,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जांच में यह भी सामने आया कि फील्ड आफिसर ने ब्रांच मैनेजर के साथ मिलीभगत करके यह राशि मांगी थी। बाद में दोनों ने राशि घटाकर 30,000 रुपये कर दी। शिकायतकर्ता ने CBI से मामले की शिकायत की थी , जिसके बाद CBI ने योजना बनाकर शाखा प्रबंधक और फील्ड आफिसर को पकड़ लिया।
बताया जा रहा है शाम को पहुंची सीबीआइ टीम ने शाखा प्रबंधक के घर पर भी छापा मारा। साथ ही शाखा को लगभग शाम चार बजे बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से किसी को अंदर नहीं आने दिया गया ,CBI की टीम ने बैंक द्वारा स्वीकृत किए गए लोन के अन्य मामलों की सुबह 5 बजे तक छानवीन की .छानवीन के बाद CBI की टीम मीडिया से बचते हुए ब्रांच मैनेजर पिंकेश कुमार और फील्ड ऑफिसर शैलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई ।
wkt सुनील सिंह
खबर से संबंधित विजुअल
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GSGajendra Sinha
FollowSept 04, 2025 10:33:52Koderma, Jharkhand:
कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनाडीह पंचायत के ग्राम नवादा में बीती रात एक मैगजीन हाउस के गार्ड की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान पुरनाडीह पंचायत के नवादा गांव निवासी 65 वर्षीय कैलास दास के रूप में की गई है। मामले की जानकारी देते हुए मृतक के बहु ने बताया कि बुधवार की रात वे लोग करमा का पर्व मनाने के पश्चात अपने ससुर को खाना खिलाकर ड्यूटी के लिए उक्त मैगजीन हाउस भेज दिए। उन्होंने बताया कि मैगजीन हाउस की चाभी वाहन चलाने वाले चालक धनबाद निवासी श्याम कुमार के पास थी। कैलाद दास ने श्याम से चाभी लेकर उक्त मैगजीन हाउस चले गए। इधर रात के करीब 10 बजे श्याम मैगजीन हाउस पहुंचा और कैलास दास को आवाज लगाई। कई बार आवाज लगाने के पश्चात भी जब कैलास दास के द्वारा जवाब नहीं मिला। काफी सेर बाद जब श्याम सिंह गेट खोला तो, श्याम ने गुस्से में आकर कैलाश दास के साथ जमकर मारपीट की और कैलाश दास की हत्या कर मैगजीन गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटनास्थल से ईंट के टुकड़े भी मिले हैं जिससे ही हत्या करने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल नवालशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार घटना स्थल पहुच गए है और मामले की छानबीन कर रहे है। वही मैगजीन के संचालक रूपक सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर श्याम सिंह खाली पड़े विस्फोटक वाहन को लेकर फरार हो गया है।
बाइट :- मृतक की बहू
बाइट :- रूपक सिंह, मैगजीन संचालक
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 04, 2025 10:33:44Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- लक्ष्मणगढ़ में एसडीआर 415 सड़क को लेकर ग्रामीण में आक्रोश, ग्रामीणों ने किया सद् बुद्धि यज्ञ
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 75 किलोमीटर लंबी धार्मिक कोरिडोर की एमडीआर 415 सड़क सांवलोदा पिरोहितान, बठोठ, चुड़ोली गांवों एवं कई ढाणियों से गुजरने वाली सड़क का मार्ग बदलकर दिशा बदलने के फैसले से ग्रामीणों में बड़ा आक्रोश देखने को मिल रहा है। गांवों के सैकड़ों लोगों ने पहले आक्रोशित सभाएं की साथ में चिपका आन्दोलन करके सरकार के शासन प्रशासन को इस फैसले का कड़ा विरोध जताकर पहले ही चेता दिया। आज सांवलोदा पिरोहितान व बठोठ की महिलाएं एवं पुरुषों ने लोठजी धार्मिक स्मारक पर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।चुड़ोली के हरिराम बाबा मंदिर पर भी शासन प्रशासन एवं नेताओं की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन में आहुति देकर सरकार प्रशासन को फिर से चेताया की क्या पता इस वजह से ही नेता उनकी फरियाद सुनें। ग्रामीणों ने बताया कि
धार्मिक कोरिडोर सड़क के मार्ग को यथावत रखने के लिए ग्रामीणों की आक्रोश सभाएं, चिपको आन्दोलन चल रहा प्रदर्शन भी जारी है। कई दिनों से चल रहे इन अनुठे प्रदर्शनों पर कोई भी जनप्रतिनिधि एव शासन प्रशासन लोगों की सुध लेने नहीं पंहुचा। इससे नाराज लोगों ने नेताओं की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। तमाम लोगों ने यज्ञ में आहुति डाली और सरकार प्रशासन व नेताओं का ध्यान सड़क का बदला हुआ मार्ग को वापस लाने की ओर आकृष्ट किया। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सड़क मामले को लेकर धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व सांसद सुमेधानंद महाराज, सांसद अमराराम और लक्ष्मणगढ़ विधायक एवं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलेंगा। हमारी सड़क की मांगों को पुरा नहीं किया तो आन्दोलन युनिक तरिकों से उग्र किया जायेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीण मौजूद थे।
बाइट 1 नेमीचंद बिजारणियां ग्रामीण बठोठ
बाइट 2 सुगनचंद पारिक ग्रामीण बठोठ
बाइट 3 बिमला देवी, ग्रामीण बठोठ
0
Report
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
पंजाब में हालात बेहद गंभीर है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिन गांवों में इस समय जाना मुश्किल हो गया है, वहां पंजाब सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेजने के लिए ड्रोन उतार दिए हैं. सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य सरकार की ये राहत भरी पहल है. सरकार हर ज़रूरतमंद तक समय पर मदद पहुंचाने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है. यह तकनीक आधारित राहत अभियान उन सैकड़ों लोगों के लिए उम्मीद बन गया है जो कई दिनों से फंसे हुए थे.
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowSept 04, 2025 10:33:33Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आपको बता दें कि बुधवार को सोनारी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने कारोबारी साकेत अग्रवाल से 30 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. तभी गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला किया और बैग छीन लिया. जाते- जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महज 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी लूट की वारदात से शहरवासियों में भय का माहौल है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
बाईट..... साकेत अग्रवाल, पीड़ित।
बाईट.....मनोज गुप्ता, थाना प्रभारी, बिस्टुपुर, जमशेदपुर।
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowSept 04, 2025 10:33:26Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम क्षेत्र से है। सासाराम में परिवहन विभाग के द्वारा सघन वाहन चेक अभियान चलाया गया। इस दौरान कई गाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया। बता दे कि शहर में इन दोनों जाम की स्थिति है। ऐसे में परिवहन विभाग सक्रिय हुई है तथा समाहरणालय के समक्ष वाहनों की जांच शुरू की गई है। वैसे वाहन चालक, जिसके पास संबंधित कागजात नहीं है। साथ हु बाइक सवार अगर हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें जुर्माना लगाया जा रहा है। क्योंकि सड़कों पर काफी संख्या में वाहन चल रही है और सीमित संख्या में परिवहन विभाग के अधिकारी तथा कर्मी है। ऐसे में सड़क पर गुजर रही। तमाम वाहनों की जांच नहीं हो पा रही। जिसको लेकर कुछ वाहन चालक नाराज भी देखें। उनका कहना है कि सभी वाहनो की जांच नहीं हो रही। वाहनों के जांच में अनियमितता का भी आरोप लगाया जा रहा है। मीटर यान निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि बिना हेलमेट तथा जरूरी दस्तावेज के चलने वाले वाहन चालकों से जुर्माना लगाया जा रहा है।
बाइट-- रंजन कुमार (बाइक सवार)
बाइट -- गुड्डू कुमार (मोटर यान निरीक्षक)
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowSept 04, 2025 10:33:17Latehar, Jharkhand:
एंकर : - लातेहार सदर थाना क्षेत्र के दुगिला ग्राम के मजदूर विनोद उरांव की मौत एक ट्रैक्टर और चेचिस की सीधी टक्कर में शहर के कीनामाड़ क्षेत्र में बुधवार की शाम हो गयी थी । इस दुर्घटना में एक महिला रश्मि कुमारी भी घायल हो गयी थी. दोनो ही नगर पंचायत के द्वारा शहर में कचरा उठाने वाली एजेंसी (एमएलबीसीपीएल, रांची) के ट्रैक्टर में बतौर मजदूर के काम करते थे. बुधवार की शाम विनोद उरांव का शव सदर अस्पताल में लाया गया था।। शाम में पोस्टमार्टम नहीं होने एवं घायल को रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने सदर अस्पताल परिसर में नारेबाजी की थी । गुरूवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया इसके बाद ग्रामीण धर्मपुर मोड़ पर शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया ।।ग्रामीण सदर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था को दूर करने, समय पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने एवं इस घटना में एजेंसी की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे थे ।। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो मौके पर पहुंचे उन्होने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को भरसक समझाने का प्रयास किया ।। लेकिन ग्रामीण नहीं माने इसके बाद ग्रामीण शव के साथ तकरीबन दो किलोमीटर पैदल चल कर शहर के मुख्य पथ से नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया । ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं घायल महिला का समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे । वही नगर प्रशासक राजीव रंजन ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तत्काल 50 हजार रूपये उपलब्ध कराये । उन्होने कहा कि कागजी कार्रवाई करने के बाद प्रावधानों के अनुसार शेष राशि का भुगतान किया जायेगा । उन्होने मृतक के एक आश्रित को नौकरी देने की भी बात कही आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया. शव ले जाने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया गया ।
बाइट:-फूलदेव उरांव ग्रामीण
बाइट:-राजीव रंजन, नगर प्रशासक,लातेहार
संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:33:08Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
देव झुलनी ग्यारस पर कस्बे के नेवरा गांव में ठाकुर जी को रेवाड़ी से गांव के तालाब पर लेजाकर की पूजा अर्चना,
महिलाएं पुरुष में बच्चों ने गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो के भजन कीर्तन के साथ परिवार में सुख शांति की कामना की।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:33:03Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
रावणा राजपूत समाज की बैठक हुईं आयोजित, 23 सितम्बर को हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजन को लेकर रावण राजपूत समाज के लोगों ने की चर्चा।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:32:55Jodhpur, Rajasthan:
जिला - फलोदी
राकेश - भारद्वाज
विधानसभा - फलोदी
विनोद प्रजापत
मो. - 8118802381
फलोदी
जिले के आमला गांव मे काल बनकर आई बोलेरो कैंपर गाडी ने बाइक को लिया चपेट में एक की मौत। एक घायल।
आज सुबह 9 बजे के आसपास कमल मेघवाल व भोमाराम मेघवाल दोनो बाइक पर सवार होकर छीला गांव की ओर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में तेज रफ्तार से आई बोलेरो कैंपर गाडी ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार दोनो नीचे गिर गये। वही बोलेरो चालक मौके से गाडी भगाकर ले गया। वही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर दोनो को सभाला। ओर दोनो गभीर घायलो को तुरंत फलोदी जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने कमल मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। वही दुसरा घायल भोमाराम का प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया है। वही इस तरह की सुचना मिलने पर फलोदी पुलिस अस्पताल पहुंची। फिलहाल मृतक के शव को मौरचरी में रखवाया गया है जहा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
0
Report
ASAMIT SONI
FollowSept 04, 2025 10:32:47Lalitpur, Bagmati Province:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आज ABVP के सदस्यों ने एकत्रित होकर बाराबंकी में छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया । छात्रों ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुँचकर मानव श्रृंखला बनाते हुये जाम लगा लिया , जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये चौराहे पर ही पुतला दहन किया । इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा , ABVP छात्र सदस्यों की मांग है कि जिन भी पुलिस कर्मी और अधीकारियों द्वारा बाराबंकी के छात्रों के साथ कृत्य किया गया । उन सभी पुलिस कर्मियीं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुये निलंबित किया जाना चाहिये , साथ ही उन्होंने ओपी राजभर के बयान को लेकर विरोध जताते हुये राजभर के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की । जिस प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी मांगों का एक ज्ञापन DM को सौंपा ।
Byte - अभिषेक पटेरिया ( विभाग संयोजक ABVP ललितपुर)
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowSept 04, 2025 10:32:39Dudu, Rajasthan:
लोकेशन:चाकसू
जिला:जयपुर
विधानसभा:चाकसू
संवाददाता:दिलीप चौधरी
स्थानीय संवाददाता:मुकुट शर्मा
@ mukutsharmazee
मो.9001563265
चाकसू (जयपुर )
रामकिशोर मीना निवासी गांव सांपला के रूप में हुई मृतक की पहचान।
सूचना पर मय जाप्ते पहुंचे मौके पर, शव को कब्जे में लेकर पहुंचाया चाकसू मोर्चरी में।
शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी।
पुलिस ने घटना के विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच शुरू की।
चाकसू के सापला गांव सरपंच की ढाणी का मामला,
थानाधिकारी मनोहर लाल मेघवाल ने दी जानकारी।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:32:34Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने भैरू सागर ग्राम पंचायत में की जनसुनवाई,
जनसुनवाई के दौरान बिजली,पानी,सड़क सहित कई समस्या लेकर पहुंचे फरियादी, कलेक्टर ने समस्य सुन उपखंड स्तरीय अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:32:27Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- सांसद खेलकूद को लेकर दिए निर्देश आरपी नरेन्द्र चौधरी ने
एंकर -- - भोपालगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आरपी नरेंद्र चौधरी ने गुरुवार को विभाग के कर्मचारियों की बैठक लेकर सांसद खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी को लेकर सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश देने के लिए बैठ का आयोजित किया। इसमें 19 वर्ष से कम आयु व अधिक वर्ष के लोगो को भाग लेने के निर्देश दिए।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 04, 2025 10:32:20Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सीमलवाडा
हेडलाइन- भारतीय किसान संघ ने सीमलवाडा में निकाली रैली, एसडीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के भारतीय किसान संघ की ओर से किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर सीमलवाडा में रैली निकाली गई | वही एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया | इसके बाद किसान संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर अधिक बारिश के चलते ख़राब हुई फसलो की गिरदावरी करवाते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है |
बॉडी- भारतीय किसान संघ के आव्हान पर सीमलवाडा क्षेत्र के किसान हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए | इसके बाद किसानो ने अपनी मांगो व समस्याओ को लेकर रैली निकाली | रैली हनुमान मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी ओर एसडीएम ऑफिस पहुंची | जहा पर किसानो ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर किसानो ने बताया की इस साल पहले कम बरसात से धान की बुवाई नहीं हुई फिर इसके बाद में अधिक वर्षा से किसानो की सोयाबीन, मक्का, उड़द, सारी फसल खराब हो गई है | प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में किसानो ने बारिश से ख़राब हुई फसलो की गिरदावरी करवाते हुए किसानो को उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी है |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:32:08Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- भोपालगढ में बारिश से किसानों की फसलें हुई खराब
एंकर -- - भोपालगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से किसानों के लिए चिंता की लकीरें खींची हुई नजर आ रही है। भोपालगढ क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से किसानों की फसले गलने लग गई, किसानों ने राज्य सरकार से मुआवजा देने की मांग रखी।
0
Report