Back
बुलंदशहर हिंसा: सभी आरोपी दोषी, इंस्पेक्टर की हत्या का बड़ा फैसला!
MGMOHIT Gomat
Jul 30, 2025 11:05:51
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर
बुलंदशहर: स्याना हिंसा के सभी आरोपी दोषी करार, 5 आरोपी इंस्पेक्टर की हत्या के दोषी।
अन्य 33 आरोपी बलवा व 307 जैसे गंभीर आरोप में माने गए दोषी।
अन्य 5 आरोपियों को 302 धारा के तहत मुलजिम बनाया,
बुलंदशहर एडीजे-12 न्यायमूर्ति गोपाल जी ने दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
सुरक्षित रखा गया फैसला, 1 अगस्त को सभी दोषियों के ख़िलाफ़ एडीजे 12 की कोर्ट सुनाएगी फैसला।
3 दिसम्बर 2018 को हुई थी स्याना हिंसा, तत्कालीन थाना प्रभारी सुबोध सिंह की कर दी गई थी हत्या।
प्रशांत नट,डेविड, जोनी, राहुल, लोकेंद्र मामा को सुबोध सिंह की हत्या का दोषी माना।
स्याना हिंसा मामले में पुलिस ने जांच के बाद 44 आरोपियों के खिलाफ लगाई थी चार्जशीट।
5 लोगों की मुक़दमे के दौरान हो चुकी है मौत, बाल अपचारी के अलावा सभी आरोपियों को कोर्ट ने माना दोषी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GMGANESH MOHALE
FollowJul 31, 2025 08:34:47Washim, Maharashtra:
वाशिम:
File:3107ZT_WSM_SOYBEANS_PRICE
रिपोर्टर:गणेश मोहळे,वाशीम
अँकर : अनेक दिवसांच्या प्रतीक्षेनंतर अखेर सोयाबीनच्या दरात सुधारणा होताना दिसत आहे.वाशिम कृषी उत्पन्न बाजार समितीत सोयाबीनला सध्या ४१४० ते ४८०० रुपये प्रति क्विंटल असा दर मिळत आहे.गेले काही महिने हे दर ३८०० ते ४३०० रुपये या मर्यादेत स्थिर होते,त्यामुळे शेतकऱ्यांना कमी दरात सोयाबीन विकण्याची वेळ आली होती.मात्र आता दरात झालेल्या वाढीमुळे शेतकऱ्यांमध्ये समाधानाचे वातावरण आहे. चांगल्या दराची प्रतीक्षा करणाऱ्या शेतकऱ्यांच्या आशा पल्लवित झाल्या आहेत.अजूनही अनेक शेतकऱ्यांनी आपला माल घरात साठवून ठेवला आहे.येत्या काळात दरात आणखी सुधारणा होण्याची अपेक्षा व्यक्त केली जात आहे.
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 31, 2025 08:34:25Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की स्वाट टीम, ट्रांस हिंडन जोन व थाना लिंक रोड पुलिस ने मानसी ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कपिल कुमार निवासी कबुल नगर, बेहटा हाजीपुर व मनीष उर्फ मोनू निवासी कपसाड़, मेरठ (हाल बेहटा हाजीपुर) के रूप में हुई है। दोनों लुटेरे विगत 24 जुलाई को लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित मानसी ज्वैलर्स में SWIGGY और BLINKIT की ड्रेस पहनकर घुसे थे और असलहे की दम पर लूटपाट की थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे से दिल्ली भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार खोखा व दो जिंदा कारतूस, करीब 2 किलो चांदी, 40 ग्राम सोना और 50,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त चोरी की स्प्लेंडर बाइक और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे जेवर बेचने हरिद्वार और समस्तीपुर तक गए थे। दोनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
बाइट श्वेता यादव, एसीपी साहिबाबाद
शॉट्स
फाइल शॉट्स
शॉट्स लूट का सीसीटीवी
0
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 31, 2025 08:33:57Patna, Bihar:
Patna
बिहार में मानसून सक्रिय है जिससे पटना समेत कई जिलों में वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों में तेज हवा और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। पटना का तापमान सामान्य बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले चार से पांच दिनों के दौरान मानसून मेहरबान होने के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, गयाजी, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ एवं औरंगाबाद में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी है।
बीते 24 घंटों के दौरान औरंगाबाद के रफीगंज में सर्वाधिक वर्षा 70.4 मिमी दर्ज की गई। जबकि, राजधानी में 30.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस एवं 35.0 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
wt, visual...
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 31, 2025 08:33:38Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*MD ड्रग्स मामले में फर्जी मुकदमा करने वाली युवती गैंग शामिल*
*क्राइम ब्रांच की रडार पर 4 युवतियां*
ये युवतियां करती थीं फ़र्ज़ी मुकदमे दर्ज
कोई भी थाने पर मछली परिवार से प्रताड़ित होकर जाता था तो यह युवतियां पहुंच कर कराती थी उस पर मुकदमा दर्ज
इन युवतियों ने छेड़छाड़ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म जैसे मामले कराए अलग-अलग थानों में दर्ज
थानों में मछली परिवार की पुलिस से सांठ–गांठ, थाने में पीड़ितों का मुकदमा न दर्ज कर इन युवतियों के बयान पर करते थे मुकदमा दर्ज
हाथ में गन लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो किए वायरल
क्राइम ब्रांच ने पहचान की ऐसी युवतियों की करेगी पूछताछ
अभी तक ऐसे एक दर्जन से अधिक प्रताड़ित लोग आए सामने जिन पर हुए हैं फर्जी मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 31, 2025 08:33:31Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के जसो-नागौद मार्ग पर शहपुर गांव की खदान में एक युवक का निर्वस्त्र शव पानी में तैरता हुआ मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शव की खोजबीन से सनसनी फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर तत्काल नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान शहपुर निवासी रामजी चौधरी के रूप में हुई।शव की स्थिति संदिग्ध होने से मामला रहस्यमय बन गया है। पुलिस ने शव को नागौद अस्पताल की मरचुरी में रखवाया और जांच शुरू की। मौके पर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके। पुलिस आत्महत्या, हत्या या दुर्घटना की सभी संभावनाओं की जांच कर रही है। परिजनों से मृतक की दिनचर्या, अंतिम बार देखे जाने और किसी विवाद की जानकारी जुटाई जा रही है। मर्ग कायम कर लिया गया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
0
Report
SNSUNIL NAGPAL
FollowJul 31, 2025 08:33:13Fazilka, Punjab:
ਅਬੋਹਰ ਦੇ ਪਿੰਡ ਦੀਵਾਨ ਖੇੜਾ ਤੋਂ ਮਾਮਲਾ ਸਾਹਮਣੇ ਆਇਆ ਹੈ । ਜਿੱਥੇ ਇੱਕ ਚੋਰੀ ਦੀ ਵਾਰਦਾਤ ਨੂੰ ਅੰਜਾਮ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ । ਦੱਸਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਸਵੇਰੇ ਸਵਾ ਚਾਰ ਵਜੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਪਤਾ ਲੱਗਿਆ ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਘਰ ਵਿੱਚ ਚੋਰੀ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ । ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਮੁਤਾਬਿਕ ਕਰੀਬ ਸਾਢੇ 6 ਲੱਖ ਤੋਂ 7 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਤੱਕ ਦੀ ਚੋਰੀ ਦੀ ਵਾਰਦਾਤ ਨੂੰ ਅੰਜਾਮ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ । ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਸੋਨਾ, ਚਾਂਦੀ ਤੇ ਨਗਦੀ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੈ। ਹਾਲਾਂਕਿ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਮਾਮਲੇ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਮੁਤਾਬਿਕ ਕਰੀਬ 5 ਤੋਲੇ ਸੋਨਾ, 12 ਤੋਲੇ ਚਾਂਦੀ ਤੇ 12 ਹਜਾਰ ਦੀ ਨਗਦੀ ਚੋਰੀ ਕਰ ਲਈ ਗਈ ਹੈ ।
0
Report
JJJAYESH JAGAD
FollowJul 31, 2025 08:32:36Akola, Maharashtra:
Anchor : अकोल्यात काँग्रेसला मोठा झटका बसलाय.. 2024 च्या लोकसभा निवडणुकीचे काँग्रेसचे उमेदवार डॉक्टर अभय पाटील यांनी आपल्या प्राथमिक सदस्य पदाचा राजीनामा दिल्याचं ( फेसबुक ) समाज माध्यमावर पोस्ट केलं आहेय.. अभय पाटील यांच्या स्वरूपात काँग्रेसला मिळालेल्या चेहऱ्यामुळे अनेक वर्षानंतर काँग्रेस पक्ष लोकसभेत दुसऱ्या क्रमांकावर होता..सूत्रांनी दिलेल्या माहितीनुसार अभय पाटील हे जिल्ह्यातील कार्यकारणीवर नाराज असल्याचं समजते.. अभय पाटील यांनी सध्या लेखी स्वरूपात आपला राजीनामा दिला नसला तरी त्यांच्या अधिकृत फेसबुक अकाउंट वर त्यांनी आपण राजीनामा दिल्याचं म्हंटलं आहेय..
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 31, 2025 08:32:08Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश, 7 बड़ी परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Anchor - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर पहुंचे, सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में साथ बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया,जिसकी घोषणा उन्होंने 5 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचने पर की थी.सीएम नीतीश ने भगवानपुर चौक से सभी योजनाओं का ऑनलाइन तरीके से शिलान्यास किया.फिर उसके बाद पताही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गए,जहां पर विभिन्न लाभार्थियों के साथ संवाद किया और फिर कपरपुरा में बन रहे मधोल बायपास फोरलेन के ROB का निरीक्षण किया.
सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया है. जिसमे
(1) 74.18 करोड़ की लागत से बन रहे शिवहर - मीनापुर - काँटी में 0 किमी से 9.70 किमी लम्बी सड़क का मरम्मत और चौड़ीकरण
(2) 89.77 करोड़ की लागत से चांदनी चौक से बखरी तक 7.65 किमी सड़क का चौड़ीकरण
(3) 167.68 करोड़ की लागत से मारीपुर में ROB का निर्माण
(4) 44.76 करोड़ में चांदनी चौक से रामदयालु तक सिक्सलेन का निर्माण
(5) 52.56 करोड़ की लागत से शिवहर- मीनापुर - काँटी से 20.43 किमी से 29.80 किमी तक चौड़ीकरण
(6) 2428 लाख की लागत से गायघाट के मधुरपट्टी में बड़े पुल का निर्माण
(7) 120.93 करोड़ की लागत से सिपाहपुर जेल चौक मुजफ्फरपुर -पूसा रोड सड़क निर्माण
सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर के भगवानपुर से इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
WT -मौके से पूरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 31, 2025 08:31:50Sasaram, Bihar:
- खबर रोहतास जिला से है। जहां दिनारा थाना क्षेत्र के बेलबईया में लाल कार्ड धारी के जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई। जिसमें गोली लगने से अनीश पासवान नामक एक युवक घायल हो गया है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पत्थर कर दिया। जिसमें एक पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जख्मी अनीस को इलाज के लिए पहले तो सासाराम के सदर लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि लाल कार्ड धारी का पर्चा वाले जमीन को लेकर वर्ष 2011 से ही विवाद चल रहा है। इस विवाद में कई पर्चा धारी जमीन पर धान की रोकने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि 135 लाल कार्डधारी मौके पर पहुंच गए थे। इस दौरान हुई गोलीबारी में जब अनीश पासवान के पीठ में गोली लग गई, तो लोग आकर्षित हो गए तथा पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया है। वहीं पुलिस ने भी लोगों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसमें दावथ थाना की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
बाइट -- देवंती देवी (घायल की माता)
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 31, 2025 08:31:24Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ---
बधाई हो बेटी हुई है कार्यक्रम में बोकारो सदर अस्पताल पहुंचे उपायुक्त अजय नाथ झा। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि बेटियों को लोग बोझ ना समझे बल्कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है और बेटी के जन्म के साथ ही घरों में खुशियां आती है। बोकारो उपायुक्त ने इस दौरान बेटी को जन्म देने वाली मां को सम्मानित भी किए और बेटियों के लिए चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बोकारो सदर अस्पताल के डॉक्टर सहित सामाजिक संगठन के लोग सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों के बाद अब जन्म लेते ही बधाई हो बेटी हुई है कार्यक्रम के जरिए समाज को यह संदेश देने का कोशिश लगातार जिला प्रशासन और सरकार के तरफ से किया जाता रहा है की बेटियां बोझ नहीं होती है। उन्होंने कहा कि आज समाज में बेटियों के जन्म को लेकर मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है क्योंकि बेटियां आज कई क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस दौरान बेटी को जन्म देनी वाली मां भी काफी खुश नजर आई।
बाइट -- अजय नाथ झा, बोकारो उपायुक्त।
बाइट -- जन्म देने वाली मां
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 31, 2025 08:31:17Ghaziabad, Uttar Pradesh:
इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी के एक 12 मंजिला टावर में आज सुबह करीब 7 बजे लिफ्ट की सॉफ्ट में आग लग गई। आग लगते ही धुआं तेजी से टावर के फ्लोरों में फैल गया, जिससे सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। लोग बच्चों और बुजुर्गों को लेकर घबराते हुए सीढ़ियों से नीचे भागे। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कई लोग धुएं से सास लेने में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 31, 2025 08:30:59Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर की झाडोल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोराणा गांव में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर विक्रम पारगी को डिटेल किया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चुराए मोबाइल फोन, एलइडी टीवी और वायर जप्त किया। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
0
Report
APAnand Priyadarshi
FollowJul 31, 2025 08:30:50Chaibasa, Jharkhand:
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की नर्स की घर पर संदेहास्पद मौत से मची सनसनी
घर पर फंदे से झूलती मिली नर्स भारती कुमारी की लाश, पति ने कहा पत्नी ने आत्महत्या कर ली, मायके वालों ने कहा पति ने मार डाला
ANCHOR READ:- चक्रधरपुर में अनुमंडल अस्पताल की एक नर्स की संदिग्ध मौत से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. नर्स की संदिग्ध हालत में उसके घर से लाश बरामद की गयी है. नर्स के पति का कहना है की नर्स ने आत्महत्या की है. जबकि नर्स के मायके वालों का कहना है की नर्स ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसके पति और उसके दोस्त ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है. और साक्ष्य छुपाने के लिए मामले को आत्महत्या का रूप दे दिया गया है.
मृतक नर्स का नाम भारती कुमार है जो की चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शिशु कुपोषण निवारण केंद्र में पोषाहार विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थी. वह चक्रधरपुर के गैलन भट्टी में एक किराए के मकान में पति के साथ रहती थी. बताया जा रहा है की भारती कुमारी की बीती रात उसके घर पर फंदे से झूलती लाश बरामद की गयी थी. भारती कुमारी के पति पुरुषोत्तम महतो का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. जबकि भारती के मायके वाले सीधे तौर पर पति पुरुषोत्तम पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
बताया जाता है की भारती कुमारी की डेढ़ साल पहले पुरुषोत्तम से शादी हुई थी. लेकिन इस शादी के बाद से ही दोनों में विवाद होता रहता था. पति पत्नी में हमेशा किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. 30 जुलाई को रोज की तरह अनुमंडल अस्पताल में काम पूरा करके हंसी ख़ुशी से सामान्य रूप से अस्पताल से भारती कुमारी घर निकली थी. अस्पताल के कर्मी भी बताते हैं कि अस्पताल से निकलने के दौरान भारती कुमारी के चेहरे पर किसी तरह का तनाव या दुख का भाव नजर नहीं आया था.
भारती कुमारी की बड़ी बहन नीलम कुमारी का कहना है कि भारती के पति ने उसे बुधवार रात को कॉल कर जानकारी दी कि उसकी बहन कमरे का दरवाजा बंद करके है और दरवाजा नहीं खोल रही है. इस सुचना पर नीलम कुमारी भारती के घर पहुंची. जहाँ उसने देखा कि उसका पति कमरे से बाहर निकला और बताया कि भारती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति ने फंदे को खोलकर भारती को नीचे भी उतारा. इसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भारती के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की.
नीलम कुमारी ने बताया की उसकी बहन कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है. वह बहुत मजबूत मानसिकता की थी. नीलम कुमारी ने यह भी बताया कि एक बार भारती के पति पुरुषोत्तम ने उससे कहा था कि वह भारती से बहुत परेशान हो चूका है और वह उसकी हत्या भी कर सकता है. वहीँ भारती के भाई ने भी भारती के पति पुरुषोत्तम महतो और उसके दोस्त संजय महतो पर हत्या का आरोप लगाते हुए चक्रधरपुर थाना में शिकायत दर्ज कर दी है.
नीलम ने बताया कि भारती की लाश जिस कमरे से बरामद किया गया है वह कमरा पीछे के एक खिड़की से भी आसानी से घुसा जा सकता है. वहीँ फर्श से छत तक की लम्बाई इतनी है की भारती ऊपर चढ़कर ना तो फांसी का फंदा बाँध सकती है और ना ही फांसी से झूल सकती है. नीलम ने बताया कि शाम को भारती की उसके पति के साथ अनबन हुई थी. सबसे ताज्जुब की बात यह है की अनबन होने के बावजूद पति अपनी पत्नी भारती को छोड़ अपने दोस्त के घर मोबाइल चार्ज करने चला गया था. भारती के मोबाइल में व्हाट्स एप्प चैट भी देखा गया है. जिसे पति पुरुषोत्तम को भेजा गया है. जिसमें उसने पति से दूर जाने की लिखते हुए कहा है "अब फ्री हो जाइएगा मेरे से हमेशा के लिए".
घटना को लेकर कई तथ्य सामने आ रहे हैं जिससे भारती का पति पुरुषोत्तम सवालों के घेरे में है. पुलिस भी उससे पूछताछ कर रही है. इधर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भारती की मौत से शोक की लहर दौड़ गयी है. सभी यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं की भारती अब उनके साथ नहीं है. उनके साथ काम करने वाले चिकित्साकर्मी और डॉक्टर भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि भारती आत्महत्या जैसी कोई बड़ी कदम उठा सकती है.
क्योंकि वह मुसीबतों का सामना करने वाले मानसिक रूप से मजबूत नर्स थी. भारती की आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखा और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. भारती के सहकर्मियों ने भारती की मौत के जिम्मेदार लोगों के लिए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है. इधर चक्रधरपुर पुलिस भारती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
BYTE:- नीलम कुमारी - मृतका भारती की बहन
BYTE:- डॉ अंशुमन - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल
BYTE:- इंदिरा कुमारी - सीनियर नर्स, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल
0
Report
Dabhara, Chhattisgarh:
नशाखोरी वर्तमान समय एक बड़ी समस्या है,ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब एवं गांजा मिलने से युवा लोग इसके चपेट में आने लगे हैं।
ग्राम में ही सरलता से नशा का सामान मिलने से अब किशोरावस्था वाले बच्चे भी इसके चपेट में आने लगे हैं,जिससे उनके स्वास्थ्य,सामाजिक स्थिति एवं अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए सक्ती जिले के जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा (ड) गांव के सरपंच,पंच एवं महिला समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया गया जहां अवैध गांजा ,दारु बेचने वालों को बेचने से मना कर गांव को नशा मुक्त करने की बात कही गई है।नशे के सामान खुलेआम बिक्री करने से सभी वर्ग प्रभावित हो रहें हैं।
1
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 31, 2025 08:18:54Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
एंकर— छोटी काशी आस्था और श्रद्धा से सरोबर हुई, ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में पदयात्री डिग्गी कल्याणजी की पदयात्रा के लिए रवाना,,,,, भजनों की स्वर लहरियां, हाथों में थामे ध्वज, आंखों में कल्याण धणी के दर्शनों की ललक के साथ पदयात्री आगे बढ़ते जा रहे हैं,,,,, पदयात्रियों की आस्था को बारिश भी नहीं रोक सकी तो वहीं पदयात्रियों के लिए लोग सेवाकार्य के लिए आगे आए,,,,, मानबाग में पदयात्रियों को नाश्ता करवाकर सेवा कार्य किया,,,,, सेवाकार्य कर रहे लोगों का कहना है कि यह सनातनियों का स्वभाव है जो सेवा का कार्य करते हैं,,,,,, जयपुर छोटी काशी है यहां भक्तों का भाव प्रबल होता है तेज बारिश के बाद भी भक्तों में डिग्गी कल्याणजी के प्रति आस्था है,,,,,
5
Report