Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

Breaking कुशीनगर: कस्बे में तेंदुआ से मच गया हड़कंप

PKPramod Kumar Gour
Sept 10, 2025 01:30:20
Kushinagar, Uttar Pradesh
Breaking कुशीनगर - क़स्बे में तेंदुआ की दस्तक से मचा हड़कंप - तेंदुआ की खबर सुन लोगों में फैली सनसनी - सीसीसीटीवी वीडियो में सड़क पार करता दिखा तेंदुआ - लोगो ने वन विभाग को दी सूचना - कप्तानगंज नगर पंचायत के क़स्बे का मामला।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Sept 10, 2025 08:03:20
Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़ कचौड़ी खा रहे युवक की सब्जी में निकली छिपकली से मची हलचल, लोगों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल, सब्जी में छिपकली निकलने से खाद्य सुरक्षा विभाग पर उठे सवाल, फुटपाथ पर खाद्य पदार्थों को बेचने बाले से अनजान है खाद्य सुरक्षा विभाग, कचौड़ी खा रहे लोगों ने खाद्य पदार्थों की सुरक्षा व साफ सफाई न करने का लगाया आरोप, अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के सब्जी मंडी का मामला।
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Sept 10, 2025 08:03:10
Naugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर डुमरियागंज ब्लॉक में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, वीडियो हुआ वायरल। बसडिलिया गांव में कोटा चयन के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया। डुमरियागंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के बाबू का 10,000 रुपये माँगते हुए वीडियो वायरल। कोटा लेने पहुंचे दीप यादव ने स्टिंग कर वीडियो किया वायरल। वीडियो में खंड विकास अधिकारी से सिग्नेचर कराने के नाम पर 10,000 रुपये माँगने और "अपने लिए जो भी दे दो" कहते हुए बातचीत सामने आई। 10000 रुपये देने के बाद भी काम न रुकने की चर्चा का भी जिक्र वीडियो में। वायरल वीडियो डुमरियागंज ब्लॉक के बाबू नरेंद्र कुमार का बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 10, 2025 08:02:36
Noida, Uttar Pradesh:
नेपाल के हालातों से चिंतित दिल्ली और देश के व्यापारी - CTI नेपाल के हालात नहीं सुधरे तो दिल्ली और देश के व्यापारियों के अरबों रुपए फंस सकते हैं - सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल CTI की पीएम मोदी से अपील- नेपाल में तुरंत हस्तक्षेप करे भारत सरकार अरबों रुपए की दवाईयां, स्टील, आयरन, मोटर पार्ट्स, पेट्रोलियम प्राॅडक्ट्स, गाड़ियां, मशीनरी - बाॅयलर्स भारत से नेपाल में निर्यात - सीटीआई नेपाल में बिगड़ते हालातों ने दिल्ली और देश के लाखों व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है, अरबों रुपए का सामान दिल्ली और देश के व्यापारी नेपाल में निर्यात करते हैं और व्यापारियों को अब अपनी पेमेंट डूबने का डर सता रहा है, दिल्ली और देश में व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बयान जारी करके कहा कि नेपाल के हालात ने दिल्ली और देश के व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है और यहां के व्यापारी , नेपाल के अपने साथी व्यापारियों से फोन और मैसेज करके हालात की जानकारी ले रहे हैं, बृजेश गोयल के मुताबिक 2024-25 में भारत ने नेपाल को लगभग 7335 मिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया था, इसमें 2.19 अरब डॉलर के पेट्रोलियम प्राॅडक्ट्स, 700 मिलियन डॉलर के स्टील आयरन, 429 मिलियन डॉलर के मशीनरी बाॅयलर्स, 353 मिलियन डॉलर की गाड़ियां और मोटर पार्ट्स का निर्यात किया गया , इसके अलावा भारत से नेपाल को बिजली, तेल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, रबर, पेपर, एल्यूमिनियम भी बड़े पैमाने पर निर्यात होता है , दिल्ली के कश्मीरी गेट मार्केट से करोड़ों रुपए का मोटर पार्ट्स का सामान नेपाल के अलग अलग शहरों में सप्लाई होता है , नेपाल अपने कुल आयात का लगभग 50% तो भारत से ही खरीदता है , सीटीआई ने पीएम मोदी से अपील की है कि भारत सरकार को तुरंत नेपाल सरकार से बात करके मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए CTI के मुताबिक अरबों रुपए की पेमेंट दिल्ली और देश के व्यापारियों की नेपाल में फंसी हुई है और व्यापारियों को पैसे डूबने का डर सता रहा है, बृजेश गोयल ने बताया कि नेपाल भारत से एकदम सटा होने और दोनों देशों की भाषा, संस्कृति एक जैसी होने से नेपाल के व्यापारियों और कंपनियों को भारत से सामान खरीदना ज्यादा सुविधाजनक लगता है , इसी कारण दिल्ली और देश के व्यापारियों की रूचि में नेपाल में सामान भेजने में रहती हैं लेकिन वहां के वर्तमान हालात से व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ गई हैं
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 10, 2025 08:02:28
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के नवयुग मार्केट में बीती देर शाम उस समय बवाल मच गया जब जटवाड़ा क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने दो होटलों पर छापा मारते हुए उन्हें अवैध देह व्यापार का अड्डा करार दिया। आरोप है कि इन होटलों में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं, जिसके कारण इलाके की महिलाएं और लड़कियां घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही थीं। गुस्साई महिलाओं ने होटल से बाहर निकल रही तीन संदिग्ध महिलाओं और पुरुषों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने नवयुग चौकी पहुंचकर पुलिस चौकी का घेराव करते हुए होटल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिलाओं का कहना है कि होटलों में आने-जाने वाले मनचले राह चलती महिलाओं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो चुका है। उनका आरोप है कि शिकायतें करने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस के सामने भी हंगामा जारी रहा। हालात बिगड़ते देख पार्षद राजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल दोनों होटलों के शटर बंद करा दिए गए हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की पुष्टि होने पर होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शॉट्स होटल से निकले युवक की पिटाई के शॉट्स हंगामे के
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Sept 10, 2025 08:02:12
Sambalpur, Odisha:
ବିଜେଡି ରେ ବହୁ ବରିଷ୍ଠ ନେତା ଙ୍କୁ ଅପମାନ କରାଯାଇଛି |ଧୀରେ ଧୀରେ ପାପ ର ଘଡ଼ା ଭାଙ୍ଗିବ ବୋଲି କହିଲେ ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର | Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର,ବିଧାୟକ ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Sept 10, 2025 08:01:13
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग में जूनियर और डॉक्टरोंव महिला मरीज और तीमारदारों के बीच हार्ट अटैक और झीन झपट का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला दांत की सफाई करने के लिए अस्पताल गई थी। इस दौरान कुछ बातचीत के डॉक्टर और महिलाओं के बीच कहां सुनी हो गई। जूनियर डॉक्टर पर महिलाओं के साथ अभद्र करने का आरोप लगा है।स्टाफ के मना करने के बाद भी डॉक्टर लगातार महिला को धमकी देते नजर आ रहे हैं,फिलहाल अभी तक इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के डेंटल विभाग का बताया जा रहा है और आप डेंटल विभाग के डॉक्टर के आर सूरज पर लग रहे हैं।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 10, 2025 08:00:49
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh Almora Anchor - भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का 138वां जन्मदिवस उनके पैतृक गांव खूंट (जिला अल्मोड़ा) में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संयुक्त प्रांत के प्रथम प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश के पूर्व गृहमंत्री रहे पंत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित अनेक लोगों ने पंत जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें उनके बलिदानों और योगदान को याद किया गया। मंच से वक्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा। बाइट - अजय टम्टा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 10, 2025 08:00:12
Delhi, Delhi:
पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे आनंद विहार के एग्जिट प्वाइंट पर सड़क की खराब हालत से यात्रियों और ड्राइवरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस चालक बताते हैं कि इस समस्या की शिकायत कई बार प्रशासन तक पहुंचाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ड्राइवरों का कहना है कि सड़क पर बने गड्ढों और टूटी-फूटी सतह के कारण न केवल बसों को नुकसान हो रहा है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। खासकर लो फ्लोर बसें, जिनकी बॉडी और मैकेनिज़्म सड़क की ऊबड़-खाबड़ हालत में आसानी से डैमेज हो जाते हैं, उनका भारी नुकसान हो रहा है। यात्रियों ने भी इस लापरवाही पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे से बेहतर सुविधाओं की उम्मीद रहती है, लेकिन यहां की सड़कें ही यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही हैं। स्थानीय लोगों और ड्राइवरों की मांग है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर रोड की मरम्मत कराए, ताकि बस अड्डे से यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके। wkt bite
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 07:59:36
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
थाना ललपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सहुरापुर में एक अज्ञात व्यक्ति के संबंध में ग्रामवासियों द्वारा सूचना प्राप्त हुई।ललपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात व्यक्ति को थाना लाया गया।थाना स्तर पर की गई पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रामसेवक पुत्र देवीदीन गुप्ता, निवासी ग्राम मोना,थाना सुरसा,जनपद हरदोई बताया।तत्पश्चात'सी-प्लान एप' के माध्यम से ग्राम मोना,थाना सुरसा के पूर्व प्रधान राकेश यादव से संपर्क स्थापित कर जानकारी साझा की गई।ज्ञात हुआकि राम सेवक10वर्ष पूर्व घर से लापता
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 07:47:40
Noida, Uttar Pradesh:
रायबरेली (यूपी): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है। इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे...
1
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 10, 2025 07:47:30
Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा (दौसा) दौसा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अशोक शर्मा ने लालसोट के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां भी सामने आईं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीया में 3 सितम्बर से पोषाहार की सामग्री खत्म हो जाने के कारण भोजन नहीं बनाया जा रहा था। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संस्था प्रधान तथा पीईईओ को तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
1
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Sept 10, 2025 07:47:21
Mau, Uttar Pradesh:
स्लग-जिसके अपरहण का फैलाया गया अफवाह, वह निकला 43 मामले का अभियुक्त गैंगेस्टर प्रकाश पाण्डेय /मऊ मऊ में सोमवार देर रात हुई कथित अपहरण की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, लेकिन जांच में हकीकत कुछ और ही सामने आई। दरअसल, यह कोई अपहरण नहीं बल्कि पुलिस की सुनियोजित कार्रवाई थी। पुलिस ने गैंगस्टर संजय यादव को मऊ से गिरफ्तार किया गाजीपुर जिले के बनकटा निवासी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख परिवार से जुड़े संजय यादव की पत्नी किरण यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि हथियारबंद लोग उनके पति को जबरन उठा ले गए हैं।लेकिन संजय यादव का कोई अपरहण नहीं बल्कि पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है *43 मामले में अभियुक्त है संजय यादव* पुलिस के अनुसार, संजय यादव बहरियाबाद थाना का वांछित अभियुक्त है, जिस पर हत्या, रंगदारी, लूट समेत गंभीर धाराओं में कुल 43 मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी और मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के साथ दुल्लहपुर, बिरनो और बहरियाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर देर रात उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि होते ही देर रात फैली अपहरण की अफवाह शांत हो गई, हालांकि घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है। बाइट संजय यादव की पत्नी सीसीटीवी पूरा मामला गाजीपुर से है वही की क्राइम ब्रांच और एसओजी उठायी है
4
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Sept 10, 2025 07:47:13
Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK NAME - Salman Aamir LOCATION- Siddharthnagar Date-10-09-2025 एंकर ,,, नेपाल में चल रहे हिंसक आंदोलन के तीसरे दिन नेपाली सेना ने कमान संभाल ली है। भारतीय सीमा से सटे नेपाल के तराई क्षेत्र में इस आंदोलन के फैलने की वजह से भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह आज भी अलर्ट है। हर आने जाने वाले पर विशेष निगाह रखते हुए उनकी तलाशी ली जा रही है और उनके ओरिजिनल वैध कागजात देखने के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। हालांकि बड़ी और चार पहिया गाड़ियो पर अभी प्रतिबंध है। सीमा पार कर आने और जाने की इजाजत सिर्फ उन्हीं लोगों को है जो यहां के लोकल है और उन्हें कोई बहुत ही जरूरी काम है। सिद्धार्थनगर जिले में स्थापित एसएसबी की सभी चौकियो पर एसएसबी के जवान पूरी तरह मुस्तैद है। वे निर्धारित आने जाने वाले रास्तो के अलावा खुली सीमा के पगडंडियों पर भी चौकस निगाह बनाए हुए है। Walkthrough from Aligarhwa indo nepal border
1
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 10, 2025 07:46:56
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --तटबंध बनाने का काम शुरू रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर -बिजनौर गंगा बैराज रावली तटबंध टूटने के कगार पर।तटबंध पर जिला प्रशासन तेजी से काम कराने मे जुटा। तटबंध पर सैकड़ो लोग कर रहे काम। काम कर रहे सैकड़ो लोगो के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने वितरित किये खाने के पैकेट पानी की बोतले। लोगो मे जगी जल्द तटबंध बनने की आस। तटबंध अगर टूट जाता तो दर्जन भर से अधिक गांव हो जाते तबाह। बिजनौर के बैराज -रावली तटबंध का मामला। वीओ --बिजनौर गंगा बैराज रावली तटबंध टूटने से बाल बाल बचा। तटबंध टूट जाता तो इलाके के दर्जन भर गांव मे मच जाती भारी तबाही। 20 फिट चौड़ा तटबंध टूटकर महज 2 फिट का बचा। 500 मीटर लम्बा तटबंध पूरा टूट चुका है। Zee मीडिया पर खबरें चलने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी और कल से काम मे तेजी आई है। जेसीबी, पोकलेन मशीनों और डंपरो से मिट्टी डाली जा रही है साथ ही साथ बड़े बड़े पेड़ो को काटकर गंगा जी मे डाला जा रहा है। सैकड़ो की संख्या मे मजदूर बड़े स्तर पर काम कर रहे है तो वही बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने तटबंध पर काम कर रहे क़ार सेवक और मजदूरों के लिए खाने और पानी की व्यवस्था की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने खाने के पैकेट बटवाये। तटबंध बनने की ग्रामीणों मे आस जरूर जगी है। बाइट --साकेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष
1
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 10, 2025 07:46:49
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर टैंक मैन परमवीर चक्र शहीद वीर अब्दुल हमीद का 60 वां शहादत दिवस आज  गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर में 10 सितंबर यानी आज टैंक मैन परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया जा रहा है।कार्यक्रम में सेना के बड़े अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव, सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी के साथ ही स्थानीय सुभासपा विधायक बेदीराम, स्थानीय भाजपा के नेता (सर्वदलीय दिग्गज) कार्यक्रम में लेंगे भाग। इस दौरान पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा पहुंच चुकी है। जहां पर टैंक मैन शहीद परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। दरअसल भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 के हीरो परमवीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामुपुर में दुल्लहपुर गाजीपुर में ये कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। only visual
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top