Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी: क्या है असली वजह?

CSCharan Singh
Jul 15, 2025 06:34:06
Delhi, Delhi
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत लोकेशन — द्वारका, स्टोरी :-- दिल्ली में शैक्षणिक संस्थानों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज से सामने आया है, जहां मंगलवार सुबह बम की धमकी भरा मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत दोनों संस्थानों को खाली कराया गया। स्कूल और कॉलेज परिसर को पूरी तरह से खाली कराकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस के अनुसार, धमकी मेल के जरिए भेजी गई थी। इसकी सत्यता की जांच की जा रही है और साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल बम स्क्वॉड द्वारा परिसर में किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र तलाशी अभियान देर तक जारी रहा। स्थानीय अभिभावकों और छात्रों में इस घटना को लेकर डर और चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व की करतूत तो नहीं है, जो शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर के कई नामचीन स्कूलों और कॉलेजों को बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस अब इस पूरे पैटर्न को जोड़कर जांच कर रही है। वॉक थ्रू -- चरणसिंह सहरावत
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top