Back
बीजेपी विधायक-सूचि चौधरी बनाम पूर्व मंत्री भारतेंद्र सिंह: टकराव चरम पर
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 13, 2025 02:45:23
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग --बिजनौर BJP के विधायक और पूर्व मंत्री आमने सामने
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर के गंगा बैराज तटबंध टूटने के मामले मे बीजेपी के 2 सीनियर लीडर आमने सामने आ गए है। बीजेपी की सदर विधायिका सूचि चौधरी ने गंगा घाट पर अपनी ही सरकार के मंत्री कपिल देव के सामने बीजेपी के पूर्व सांसद पूर्व मंत्री भारतेंद्र सिंह को बरसाती मेंढक और कुत्ता तक कह दिया। पूर्व मंत्री भारतेंद्र सिंह ने तटबंध बनाये जाने मे 65 करोड़ रूपये घोटाले का मुद्दा उठाया था। पूर्व मंत्री भारतेंद्र सिंह ने घोटाले के मुद्दे को सीएम से शिकायत करने की बात कही है। उसके बाद सदर विधायक पति मौसम चौधरी ने प्रेस वार्ता कर पूर्व सांसद पूर्व मंत्री भारतेंद्र पर आकरामक अंदाज मे निशाना साधा और भारतेंद्र सिंह पर अपनी और विधायक की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद को धमकी दे डाली कि पूर्व सांसद अपने चेलो और अपनी सुरक्षा बढ़ा ले।
वीओ ---यूपी मे साल 2027 मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे भले ही अभी डेढ़ साल का समय हो लेकिन बिजनौर विधान सभा मे टिकट को लेकर सियासी घमासान बढ़ गया है। मौजूदा बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद आमने सामने आ गए है। दोनों नेताओं मे ये रार शुरू हुई बिजनौर गंगा बैराज तटबंध टूटने से।
कच्चे तटबंध टूटने से टिकट पक्का करने की सियासत जोर पकड़ रही है।पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने तटबंध निर्माण मे आये 65 करोड़ रुपयों की जाँच की बात कह कर बीजेपी की मौजूदा विधायक सूचि चौधरी बिफर गयी और गंगा बैराज तटबंध पर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के सामने ही मीडिया को बयान देते हुए पूर्व सांसद को कुत्ता, मेंढक जैसे शब्दों से नवाज दिया। बीजेपी विधायक सूचि चौधरी ने बिना नाम लिए पूर्व सांसद को कहा कि चुनाव आते ही कुछ लोग बरसाती मेंढक की तरह उछल रहे है इतना ही नहीं विधायिका ने ये भी कह दिया कि जैसे मांस को देखकर कुत्ता आ जाता है वैसे ही चुनाव को देखकर ये भी आ गए है।
बाइट --सूचि चौधरी सदर विधायक
वीओ --उधर तटबंध परियोजना मे मे धन खर्च पर किये गए 65 करोड़ के बंदरबाँट करने की जाँच की शिकायत सीएम योगी से करने की बात कहते हुए कहा कि मैंने तो बाढ़ नियंत्रण विभाग से सवाल पूछा था कि 65 करोड़ कहा गया तो दर्द विधायक के पेट मे क्यों हो रहा।
सवाल मैंने बाढ़ नियंत्रण विभाग से पूछा था तो जवाब भी सिचाई विभाग के अफसरों को देना चाहिए था। लेकिन जवाब विधायक पति दे रहे है इसका मतलब दाल मे कुछ काला है।
बाइट --भारतेंद्र सिंह पूर्व मंत्री पूर्व सांसद
वीओ --उधर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने 65 करोड़ रूपये
की जांच की बात कराने पर सदर विधायक पति मौसम चौधरी ने प्रेस वार्ता कर पूर्व सांसद के आरोपों को बेबुनियाद बताया और पूर्व सांसद पर विधायक और अपनी छवि खराब करने का आरोप लगा दिया। सदर विधायक पति मौसम चौधरी ने पूर्व सांसद और उनके चेलो पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भरस्टाचार की झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगाया। सदर विधायक पति ने बताया कि बाढ़ से बचाव परियोजना मे 63 करोड़ 28 लाख 78 हजार रूपये आया था। जिसमे 30 करोड़ खर्च हुआ था। बचा हुआ पैसा सरकार को वापिस कर दिया गया।
मौसम चौधरी ने ये बताया की 13 करोड़ रूपये नजीबाबाद विधान सभा के गोसपुर गांव मे खर्च हुआ, 17 करोड़ रूपये बिजनौर विधानसभा के गांव कुंदनपुर,टीप,सुखापुर, फतेहपुर सभाचंद, सिमली, मोहिद्दीनपुर, कोहरपुर, राजारामपुर, रघुनाथपुर गांव मे खर्च गए किये। विधायक पति मौसम चौधरी ने पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह और अपने चेलो की सुरक्षा बढ़ाने की सलाह भी दे डाली। उधर मौसम चौधरी ने पिछले 8 साल मे विधायिका द्वारा कराये गए जनहित के कार्यों को भी गिनाया, और पूर्व सांसद पर आरोप लगाए कि अपने द्वारा किये गए कार्यों को बताये. सदर विधायक पति मौसम चौधरी ने पूर्व सांसद पर निजी हमला करते हुए कहा कि पूर्व सांसद ने पहली पत्नी छोडी, दूसरी पत्नी छोडी और और तीसरी से बात करते है।
बाइट --मौसम चौधरी विधायक पति
FVO-- बिजनौर मे विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी के विधायक और पूर्व सांसद की ये रार आखिर कब थमेगी बड़ा सवाल। हाँ ये बात जरूर है कि अगर दोनों नेताओं की जुबानी जंग रुकी नहीं तो बीजेपी का बिजनौर सदर सीट पर नुकसान होना तय है।
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 13, 2025 05:49:26Noida, Uttar Pradesh:DELHI: CPI-M MEETING AT SURJEET BHAWAN / VISUALS/ JOHN BRITTAS (CPI-M) S/B
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 13, 2025 05:49:180
Report
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowSept 13, 2025 05:49:120
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 13, 2025 05:48:550
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 13, 2025 05:48:380
Report
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 13, 2025 05:48:250
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowSept 13, 2025 05:47:500
Report
MGMOHIT Gomat
FollowSept 13, 2025 05:47:270
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 13, 2025 05:47:180
Report
GZGAURAV ZEE
FollowSept 13, 2025 05:47:060
Report
SKSATISH KUMAR
FollowSept 13, 2025 05:46:530
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 13, 2025 05:46:400
Report