Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udham Singh Nagar244712

रामनगर में तीन टाइगर मिलने से सनसनी, वनकर्मी पेड़ पर चढ़कर बचे

SKSATISH KUMAR
Sept 13, 2025 05:46:53
Jaspur, Uttarakhand
स्लग रामनगर वनप्रभाग में 3 टाइगरों का अचानक सामना, वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान शहर रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार एंकर.-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वनप्रभाग के टेढ़ा क्षेत्र में वनकर्मियों की बहादुरी ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया,वन और वन्यजीवों की सुरक्षा में दिन-रात तैनात वनकर्मी उस समय संकट में पड़ गए जब वे नियमित गश्त पर निकले थे,टेड़ा कुलबन्दा नाले के पास अचानक तीन टाइगर्स सामने आ गए,इनमें एक वयस्क टाइग्रेस अपने दो शावकों के साथ आक्रामक दिखी, अचानक सामने आए टाइगर्स की वजह से वनकर्मियों की सांसें थम गईं,इस खतरनाक स्थिति में चार वनकर्मियों ने बिना देर किए पेड़ पर चढ़कर खुद को सुरक्षित किया,वहाँ से उन्होंने दुबककर बैठकर अपनी जान बचाई. रामनगर वनप्रभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि हमारे वनकर्मी रोजाना की तरह अपनी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए गश्त पर निकले थे,अचानक टाइग्रेस अपने दो शावकों के साथ उनके सामने आ गई,वनकर्मियों ने तात्कालिक निर्णय लेते हुए पेड़ पर चढ़ना ही उचित समझा, उन्होंने बताया,हमारे वनकर्मी टाइगर और उसके शावकों की मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, इसके चलते ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है,यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी अनहोनी की पुनरावृत्ति न हो. हाल ही में वन विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह भी माना जा रहा है कि रामनगर वनप्रभाग में टाइगर्स की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है,यह वृद्धि वन परिदृश्य पुनर्स्थापन और संरक्षण कार्यों का सकारात्मक परिणाम है वन्यजीव विशेषज्ञ संजय छिम्वाल का मानना है कि यह वृद्धि जैव विविधता के स्वस्थ होने का संकेत है,साथ ही यह संकेत भी देता है कि वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास सफल साबित हो रहे हैं,हालांकि इस वृद्धि के साथ मानव-वन्यजीव संघर्ष की संभावना भी बढ़ गई है,इसलिए वन विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी सख्त की जा रही है, वनकर्मियों के लिए वन्यजीवों के साथ मुठभेड़ कोई नई चुनौती नहीं है,अक्सर उन्हें खतरनाक परिस्थितियों में अपनी सूझबूझ और साहस के बल पर खुद को सुरक्षित करना पड़ता है. रामनगर वनप्रभाग में पिछले कुछ वर्षों में टाइगर्स के हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं,इस कारण वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाने के साथ-साथ विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि वर्तमान में टेढ़ा क्षेत्र में विशेष गश्त अभियान चलाया जा रहा है,विशेष तौर पर टाइगर्स की मोमेंट पर नजर रखने के लिए वनकर्मी गांव के करीब क्षेत्रों में भी अतिरिक्त गश्त पर तैनात किए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टाइगर्स गांव की तरफ न बढ़ें और स्थानीय लोगों को खतरा न हो. स्थानीय पर्यावरण प्रेमी नमित अग्रवाल ने वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई की खुले दिल से सराहना की है, उनका कहना है कि वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ उनकी अपनी सुरक्षा को भी ध्यान में रखना आवश्यक है. रामनगर वनप्रभाग में यह घटना वन्यजीव संरक्षण और मानव सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती को उजागर करती है,वनकर्मियों की बहादुरी समय पर लिया गया सही निर्णय, और सतर्कता ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया. वन विभाग की ओर से लगातार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वन्यजीवों के साथ-साथ मानव समुदाय सुरक्षित रह सके. बाइट शेखर तिवारी ,रेंज अधिकारी वन प्रभाग रामनगर
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Sept 13, 2025 09:00:22
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर -- हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे केंद्रीय रेल एवं जल संसाधन राज्य मंत्री वी.सोमन्ना का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है बातें कम काम ज्यादा। पूरी सरकार इस में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर के रेलवे स्टेशन को बेस्ट बनाया जाएगा। नदियों के किनारे जो लोग बसे हैं उनका जीवन कैसे बचाना है यह महत्वपूर्ण है ।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी हथिनी कुंड बैराज को देखा है, वहां डैम बनेगा तो अच्छा रहेगा ।इसके प्रयास करेंगे।  बाइट --वी.सोमन्ना रेल एवं जल संसाधन राज्य मंत्री वीओ -- वी.सोमन्ना ने यमुनानगर हथिनीकुंड बैराज का दौरा किया। उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की रेलवे फ्रेंडली काम कर रहा है, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विभिन्न रेलवे स्टेशनो का कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने कहा यहां डबल इंजन की सरकार है जो अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी पूरे विश्व का काम देखते हैं।  बाइट -- वी.सोमन्ना रेल एवं जल संसाधन मंत्री  वीओ -- हरियाणा के यमुनानगर के यमुना के लगते इलाके को पक्का करने की मांग को लेकर इलाके के लोगों ने की केंद्रीय रेल जल संसाधन मंत्री वी.सोमन्ना से मुलाकात की ।पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर बोले उत्तर प्रदेश में यमुना के साथ लगते इलाकों को किया है पक्का, हरियाणा में हो रहा है लगातार भूमि कटाव, सीडब्ल्यूसी की अनुमति लेकर हरियाणा के इलाकों को भी जो यमुना के साथ लगते हैं पक्का करवाने की अनुमति दिलाई जाए। Lvo -- रेलवे एवं जल संसाधन मंत्री ने यमुनानगर में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली ।उन्होंने रेलवे और सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की और उपायुक्त को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 09:00:09
Noida, Uttar Pradesh:किसानों की धान की फसल हुई बर्बाद, बीमा कंपनियां मुआवज़ा देने से कर रहीं इंकार: कुमारी सैलजा चंडीगढ़, 13 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि सिरसा सहित प्रदेश के 12 जिलों में धान की फसल बाढ़ और जलभराव से पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, लेकिन बीमा कंपनियां इसे नुकसान मानने से साफ इंकार कर रही हैं। जिन किसानों ने पूरी ईमानदारी से फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम भरा, परंतु जब मुआवज़ा देने की बारी आई तो कंपनियां और सरकार दोनों ही किसानों से मुंह मोड़ रही हैं। ऐसे में भाजपा सरकार बीमा कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि यह किसानों के साथ खुला अन्याय है। बीमा कंपनियों को यह अधिकार किसने दिया कि वे डूबी हुई फसल को ‘नुकसान’ ही न मानें? उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार इन कंपनियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है और आखिर इन्हें इस तरह की मनमानी करने की छूट क्यों दी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि सरकार और बीमा कंपनियां आपस में मिली हुई है और किसानों को मुआवजे के नाम पर गुमराह कर रही है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि किसान इस विश्वास में प्रीमियम भरते हैं कि विपरीत परिस्थिति में उन्हें मुआवज़ा मिलेगा लेकिन भाजपा सरकार और बीमा कंपनियों की मिलीभगत से किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। यह सरकार की किसान विरोधी मानसिकता का जीता-जागता उदाहरण है। सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तुरंत विशेष गिरदावरी करवाई जाए और बर्बाद हुई फसल का उचित मूल्यांकन किया जाए, सभी प्रभावित किसानों को बिना किसी देरी के मुआवज़ा दिया जाए, बीमा कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी और जब तक प्रभावित किसानों को उनका हक़ नहीं मिल जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही सांसद ने कहा कि अगर सरकार संकट की घड़ी में किसानों की मदद करने से पीछे हट रही है तो उसे स्वयं को किसान हितेषी कहने को कोई हक नहीं है। किसान हितों को लेकर भाजपा सरकार की नीयत में शुरू से ही खोट दिखाई दे रहा है। बॉक्स सांसद कुमारी सैलजा 15 को ऐलनाबाद में सांसद कुमारी सैलजा 15 सितंबर को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होंगी। सोमवार सुबह 09.30 बजे सुनिल गोदारा के निवास स्थान नजदीक अशोका बेकरी, गांधी चौक, ऐलनाबाद जिला सिरसा पहुंचेगी, इसके बाद सुबह 10.00 बजे ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव गुडियाखेड़ा, लुदेसर, मानक दीवान, दड़बा कलां, शाहपुरिया और गांव शक्कर मंदोरी में जलभराव से प्रभावित गांवों का दौरा करेंगी।
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:58:14
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 13, 2025 08:48:40
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल के तरावड़ी में व्यक्ति ने 11 साल की बच्ची का कान दांत से काटकर अलग किया, पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची परिवार और आसपास लोगों से जानकारी ली करनाल के तरावड़ी कस्बे में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने बच्चों की कहासुनी के बाद पड़ोसी की बच्ची पर हमला कर उसका कान काट दिया। बच्ची की मां उसे खून से लथपथ हालत में तरावड़ी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कान को पॉलिथीन में डालकर करनाल के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बच्ची के पिता अजय ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों काम पर जाते हैं। पत्नी रोजाना शाम छह बजे तक घर लौट आती है, जबकि वे रात आठ-नौ बजे तक पहुंचते हैं। शुक्रवार को मेरे व पडोसी पंकज के बच्चे आपस में खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी पड़ोसी पंकज उसके घर पहुंचा और गाली- गलोज करने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी ने उसके पांव भी पकड़े, ताकि विवाद न बढ़े। उस समय पड़ोसी वहां से चला गया, लेकिन बाद में रात करीब साढ़े 9 बजे वह शराब पीकर लौट आया। अजय के अनुसार उसी समय उनकी 11 साल की नाबालिग बेटी अनमोल कुमारी घर के पास खड़ी थी। तभी आरोपी ने आते ही आरोपी ने अपने दांतों से उसकी बेटी का कान काट दिया। वार इतना तेज था कि बच्ची का कान पूरी तरह से अलग हो गया। परिजनों ने तत्काल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। तरावड़ी सीएचसी में डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया और कान को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन में पैक किया। इसके बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे करनाल के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवार के अनुसार बच्ची की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। घटना की शिकायत पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी है। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पड़ोसी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बाइट पुलिस जांच अधिकारी evr 112
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Sept 13, 2025 08:47:11
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर सीहोर के खंडवा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम आउट सोर्स कर्मचारी विजय शर्मा बिजली भाग से परमिट लेकर कर रहा था मेंटेनेंस का कार्य, तभी अचानक बिजली आने से कर्मचारी को करंट लगा मौके पर हुई मौत, परिजन एवं ग्रामीण बता रहे हैं बिजली विभाग की लापरवाही, आक्रोशित ग्रामीणों ने सीहोर श्यामपुर रोड पर किया चक्का जाम बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग, वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी बाइट- धीरज कुमार मृतक के परिजन बाइट- लखन सिंह सहायक यंत्री बिजली विभाग
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 13, 2025 08:46:59
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कुटुंब न्यायालय में जो हुआ, उसने न सिर्फ पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया, बल्कि न्यायालय जैसी संवेदनशील जगह की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई। प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी ने सरेआम गुंडागर्दी करते हुए दूसरी वाहिनी बटालियन के सिपाही संजय जोशी पर अदालत परिसर से बाहर निकलते ही हमला बोल दिया। कॉलर पकड़कर मुक्के-घूंसे बरसाने की यह शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संजय जोशी ने अरुण पर उसकी पत्नी से अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके चलते वह तलाक की प्रक्रिया में है। इस पूरे विवाद ने तब और तूल पकड़ लिया जब दोनों पक्षों में थाने में भी झूमाझटकी और गाली-गलौज हुई। संजय ने सिविल लाइन थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है और मामले में अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बाइट –एस आर साहू टी आई सिविल लाइन बाइट –रजनी आंवले (संजय जोशी की बहन)
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 13, 2025 08:46:30
Gaya, Bihar:Story:- ज्ञान की भूमि पर पहुँचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, कहा- संतो पर बोलना मूर्खतापूर्ण,7नवंबर से निकलेंगे पदयात्रा Description:- ज्ञान की नगरी बोधगया में पहुंचे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले ने कहा कि इन लोगों ने संतो का अपमान किया था इसलिए फायरिंग किए जाने के सवाल पर कहा कि किसी को भी किसी संतो के बारे में नहीं कहना चाहिए।संतो के बारे में बोलना मूर्खता पूर्ण है।किसी की भी आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए।हमारी अपनी आस्था है आप मत सुनिए।आपकी अपनी आस्था है।आपको अच्छी नहीं लगती मत देखिए कोई जगह अच्छी नहीं लगती तो वहां मत जाइए।जैसे पाकिस्तान हमको अच्छा नहीं लगता है तो पाकिस्तान हम नहीं जा रहे है।आपको अच्छा लग रहा है तो जाइए।किसी पर भी प्रतिक्रिया करना मूर्खता पूर्ण है।शब्दों से प्रहार करना मूर्खतापूर्ण है।यह सब चीजों से बचिए।जैसे हमरा राजनीति से कोई लेना नहीं है तो कोई ब्यान नहीं देते है। हर साल पितृपक्ष में अतर है आए है।भारत हिन्दू राष्ट्र हो इसकी भगवान से प्रार्थना करेंगे।7 नवंबर से 16 पदयात्रा निकाली जाएगी।इसके लिए बिहार के लोगो से आह्वाहन करेंगे।अगली बार दिव्य दरबार लगाएंगे।दिल्ली से वृन्दावन तक पदयात्रा कर रहे है उसके बाद बिहार में भी करेंगे।देश भर में जनजागृति करना है।बिहार हमारा घर है बिहार में काबा बागेश्वर बाबा।नेपाल हिंसा पर कहा कि भारत को सावधान रहने की आवश्यकता है।नेपाल में शांति स्थापित हो पड़ोसी देशों से मुल्कों से हमे समझने की आवश्यकता है। बाइट:- पंडित धीरेंद्र शास्त्री,बागेश्वर धाम
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 13, 2025 08:46:10
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ गाँव के निकट तेज रफ्तार स्कार्पियो के चपेट में आने से 7 वर्षीय मासूम की मौत, लोगो ने किया एनएच 19 सड़क जाम, मौके पर पहुची पुलिस, लोगो को समझा बुझा कर शांत किया, संबंध में बताया जाता है कि बलुआ गाँव के शंभू राय की पोती 7 वर्षीय नेहा जितिया के मौके पर अपने दादी के साथ बाजार जा रही थी, इसी क्रम में पटना से छपरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चपेट में आ गयी जिसे घटनास्थल पर है उसकी मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थे धक्का लगने के बाद नेहा और सड़क पर कई फिट हवा में उछली और किनारे गिर गयी, जहां उसकी मौत हो गई घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 19 को जामकर इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना पाकर डोरीगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच और लोगों को समझ कर जाम छुड़वाने के प्रयास में डटी हुई है ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा मिलनी चाहिए और सरकार को तेज रफ्तार वाहनों पर भी अंकुश लगाना चाहिए जिससे इस तरह की घटना पर अंकुश लग सके। BYTE: प्रत्यक्षदर्शी
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 13, 2025 08:45:48
Ujjain, Madhya Pradesh: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्रॉपर्टी ब्रोकर के लिए जानलेवा साबित हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसारजबलपुर निवासी युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर प्रॉपर्टी ब्रोकर को मिलने बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। वारदात में कुल छह आरोपी शामिल थे — दो पुरुष और चार महिलाएँ। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तुलाहेड़ा निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी। 11 सितंबर को युवती ने मिलने बुलाया और कानीपुरा ब्रिज पर कार में बैठते ही अपने साथियों को बुला लिया। आरोपियों ने धमकी दी कि “हमसे बात कर ले, वरना बलात्कार के झूठे केस में फंसा देंगे।” इसके बाद चाकू दिखाकर कहा गया — “50 लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। कम से कम 25 लाख रुपए तो हर हाल में चाहिए।” आरोपियों ने पीड़ित को उसकी ही कार से अगवा किया, बेरहमी से पीटा, मोबाइल छीन लिया और पूरे रास्ते धमकाते रहे। यहां तक कि उसके अकाउंट से डीज़ल और खाने-पीने का सामान तक मंगवाया गया। रातभर खेत में बंधक बनाकर रखा गया और बार-बार दबाव बनाया गया कि पैसे मंगवाओ। पीड़ित ने जैसे-तैसे अपने जीजा को फोन कर 15 लाख रुपए लाने का बहाना किया। जीजा सतीश राठौर और उसके साथी पहुंचे तो आरोपी कार लेकर भागे, लेकिन पीछा करने पर कार की टक्कर हो गई और गाड़ी खेत में पलट गई। अफरा-तफरी में आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से अब सभी छह आरोपी पकड़ लिए गए हैं। चिमनगंज थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में अपहरण, लूट, मारपीट और धमका कर वसूली की धाराओं में केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस हनीट्रैप गैंग के अन्य नेटवर्क की भी जांच कर रही है। बाइट - नितेश भार्गव एडिशनल एसपी बाइट - राहुल राठौर फरियादि
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Sept 13, 2025 08:45:29
0
comment0
Report
Nitin ShuklaNitin Shukla
Sept 13, 2025 08:43:29
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 13, 2025 08:35:52
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର: ଆଜି ଦିନିକିଆ ଗସ୍ତରେ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାକୁ ଆସୁଛନ୍ତି ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ । ଆଜି ସକାଳ ୯ଟା ୫ମିନିଟ୍ ରେ ଭୁବନେଶ୍ଵରରୁ ବାହାରି ୯ଟା ୫୫ ମିନିଟ୍ ରେ କେନ୍ଦୁଝର ଷ୍ଟାଡିୟମ୍ ପଡ଼ିଆରେ ହେଲିକ୍ୟାପ୍ଟର୍ ଯୋଗେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ପହଞ୍ଚିବେ । ସେଠାରୁ Circuit House ଯିବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ । Circuit Houseରୁ ୧୦ଟା ୩୦ ମିନିଟ୍ ରେ ବାହାରି ୧୦ଟା ୪୦ ମିନିଟ୍ ରେ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାପାଳଙ୍କ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟରେ ପହଞ୍ଚିବେ । ସେଠାର ୧୦ଟା ୪୫ ମିନିଟ୍ ରେ Zero Accident Day କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଉଦଘାଟନ କରିବେ । ଏହାପରେ ୧୧ଟା ବେଳେ ସେଠାରେ DMF ମିଟିଂରେ ଯୋଗଦେବେ ।ମିଟିଂ ସାରି ଜିଲ୍ଲାପାଳଙ୍କ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟରୁ ଦିନ ୨ଟା ବେଳେ ବାହାରି Circuit Houseରେ ପହଞ୍ଚିବେ । ଏହାପରେ Circuit Houseରୁ ୪ଟା ୫୦ ମିନିଟ୍ ରେ ବାହାରି କେନ୍ଦୁଝର ହ୍ୟାଣ୍ଡବଲ୍ ଷ୍ଟାଡିୟମ୍ ରେ ୫ଟା ବେଳେ ପହଞ୍ଚି ରାଜ୍ୟ ପୋଲିସ ହ୍ୟାଣ୍ଡବଲ୍ ଚାମ୍ପିଆନସିପ୍ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମରେ ଯୋଗଦେବେ । ଏହାପରେ ସେଠାରୁ ରାତି ସାଢ଼େ ୮ଟାରେ ବାହ଼ାରି ୮ଟା ୪୦ ମିନିଟ୍ ରେ Circuit Houseରେ ପହଞ୍ଚି ରାତ୍ରିଯାପନ କରିବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ ।
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top