Back
रामनगर में तीन टाइगर मिलने से सनसनी, वनकर्मी पेड़ पर चढ़कर बचे
SKSATISH KUMAR
Sept 13, 2025 05:46:53
Jaspur, Uttarakhand
स्लग रामनगर वनप्रभाग में 3 टाइगरों का अचानक सामना, वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर.-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वनप्रभाग के टेढ़ा क्षेत्र में वनकर्मियों की बहादुरी ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया,वन और वन्यजीवों की सुरक्षा में दिन-रात तैनात वनकर्मी उस समय संकट में पड़ गए जब वे नियमित गश्त पर निकले थे,टेड़ा कुलबन्दा नाले के पास अचानक तीन टाइगर्स सामने आ गए,इनमें एक वयस्क टाइग्रेस अपने दो शावकों के साथ आक्रामक दिखी, अचानक सामने आए टाइगर्स की वजह से वनकर्मियों की सांसें थम गईं,इस खतरनाक स्थिति में चार वनकर्मियों ने बिना देर किए पेड़ पर चढ़कर खुद को सुरक्षित किया,वहाँ से उन्होंने दुबककर बैठकर अपनी जान बचाई.
रामनगर वनप्रभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि हमारे वनकर्मी रोजाना की तरह अपनी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए गश्त पर निकले थे,अचानक टाइग्रेस अपने दो शावकों के साथ उनके सामने आ गई,वनकर्मियों ने तात्कालिक निर्णय लेते हुए पेड़ पर चढ़ना ही उचित समझा, उन्होंने बताया,हमारे वनकर्मी टाइगर और उसके शावकों की मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, इसके चलते ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है,यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी अनहोनी की पुनरावृत्ति न हो.
हाल ही में वन विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह भी माना जा रहा है कि रामनगर वनप्रभाग में टाइगर्स की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है,यह वृद्धि वन परिदृश्य पुनर्स्थापन और संरक्षण कार्यों का सकारात्मक परिणाम है
वन्यजीव विशेषज्ञ संजय छिम्वाल का मानना है कि यह वृद्धि जैव विविधता के स्वस्थ होने का संकेत है,साथ ही यह संकेत भी देता है कि वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास सफल साबित हो रहे हैं,हालांकि इस वृद्धि के साथ मानव-वन्यजीव संघर्ष की संभावना भी बढ़ गई है,इसलिए वन विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी सख्त की जा रही है,
वनकर्मियों के लिए वन्यजीवों के साथ मुठभेड़ कोई नई चुनौती नहीं है,अक्सर उन्हें खतरनाक परिस्थितियों में अपनी सूझबूझ और साहस के बल पर खुद को सुरक्षित करना पड़ता है. रामनगर वनप्रभाग में पिछले कुछ वर्षों में टाइगर्स के हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं,इस कारण वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाने के साथ-साथ विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.
रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि वर्तमान में टेढ़ा क्षेत्र में विशेष गश्त अभियान चलाया जा रहा है,विशेष तौर पर टाइगर्स की मोमेंट पर नजर रखने के लिए वनकर्मी गांव के करीब क्षेत्रों में भी अतिरिक्त गश्त पर तैनात किए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टाइगर्स गांव की तरफ न बढ़ें और स्थानीय लोगों को खतरा न हो.
स्थानीय पर्यावरण प्रेमी नमित अग्रवाल ने वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई की खुले दिल से सराहना की है, उनका कहना है कि वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ उनकी अपनी सुरक्षा को भी ध्यान में रखना आवश्यक है.
रामनगर वनप्रभाग में यह घटना वन्यजीव संरक्षण और मानव सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती को उजागर करती है,वनकर्मियों की बहादुरी समय पर लिया गया सही निर्णय, और सतर्कता ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.
वन विभाग की ओर से लगातार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वन्यजीवों के साथ-साथ मानव समुदाय सुरक्षित रह सके.
बाइट शेखर तिवारी ,रेंज अधिकारी वन प्रभाग रामनगर
9
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKULWANT SINGH
FollowSept 13, 2025 09:00:220
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 13, 2025 09:00:090
Report
0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowSept 13, 2025 08:49:02Noida, Uttar Pradesh:ऐसे हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव।
करते हैं ऑन द स्पॉट फ़ैसला
रतलाम में युवक को इस तरह दिलाया न्याय।
2
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowSept 13, 2025 08:48:400
Report
RKRupesh Kumar
FollowSept 13, 2025 08:47:190
Report
DNDinesh Nagar
FollowSept 13, 2025 08:47:110
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowSept 13, 2025 08:46:590
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowSept 13, 2025 08:46:300
Report
RSRAKESH SINGH
FollowSept 13, 2025 08:46:100
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 13, 2025 08:45:480
Report
SBShowket Beigh
FollowSept 13, 2025 08:45:290
Report

0
Report

0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowSept 13, 2025 08:35:524
Report