Back
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का फिरोजाबाद दौरा: चुनाव आयोग पर विपक्ष के सवाल!
Firozabad, Uttar Pradesh
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (0507ZUP_FZB_CEC_R )
Date--05/07/2025
मुख्य चुनाव आयुक्त
Anc--मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज एक निजी दौरे पर फिरोजाबाद में आए थे जहां उन्होंने बिहार की मतदाता सूची..... तथा विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर किए जा रहे सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
प्रश्न:
विपक्ष बार-बार चुनाव आयोग पर सवालिया निशान लगता है विपक्ष कहता है कि वह शिकायत दर्ज करते हैं लेकिन शिकायतों का निस्तारण या निर्णय कोई और करता है
उत्तर:- इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग का संवाद लगातार होता रहता है इसलिए पिछले 4 महीना में हर असेंबली कांस्टीट्यूएंसी जो पार्टी मीटिंग करवाई गई हर जिले में जो पार्टी मीटिंग कराई गई और हर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के यहां भी जो पार्टी मीटिंग कराई गई कुल मिलाकर लगभग 5 हजार ऐसी मीटिंग हुई जिसमें 28 हजार लोगों ने राजनीतिक दल के नेताओं ने भाग लिया है यही नहीं चुनाव आयोग स्वयं सभी नेशनल पार्टी और स्टेट पार्टी से मिल रहा है। पांच नेशनल पार्टी भी मिल चुके हैं और चार से अधिक स्टेट पार्टी भी मिल रही है, अगर कोई विषय आता है तो कई बार जो पार्टी डेलिगेट्स भी आती है तो चुनाव आयोग उनसे भी मिलता है। चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों से लगातार संवाद बना रहता है। चुनावी प्रक्रिया में सबसे प्रमुख तो मतदाता है लेकिन उसके बाद सबसे इंपॉर्टेंट स्टेक होल्डर है वह हमारे राजनीतिक दल होते हैं और उनसे हमारा संवाद लगातार बना रहता है
प्रश्न: मतदाता सूची के बारे में क्या कहेंगे
उत्तर:- मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कई बार का क्या होता है जो चुनाव आयोग के आदेश होते हैं अगर उनको पढ़ने के बाद चर्चा की जाए तो कई सारे विषयों का समाधान उसी में ही निहित है.... जैसे की बिहार में 22 साल पहले एक एक 2003 की जो मतदाता सूची है उसमें जो उसमें प्राथमिक दृष्टि से संविधान के अनुच्छेद 326 के अंतर्गत पात्र माना जाएगा अर्थात जिन लोगों का नाम और सूची में है उनका कोई कागज नहीं देना और उनके बच्चों के मतदाता पात्र बनते हैं तो उनको भी अपने भी माता-पिता के लिए कोई कागज नहीं देना जहां तक समय परिधि की बात है जब 2002 में मतदाता सूची बिहार में ज्ञान परीक्षण हुआ था तब भी 15 जुलाई से 14 अगस्त 31 दिन में हुआ था इस बार भी 24 जून से लेकर 25 जुलाई तक 31 दिन के अंदर ही हो रहा है.
Byte--ज्ञानेश कुमार (मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement