Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001

बिलासपुर हाईकोर्ट: गरीबों पर डंडा, बाहुबली पर क्यों नहीं?

SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 20, 2025 16:00:27
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक बार फिर पुलिस की कार्यवाही पर कड़ी टिप्पणी की है। मामला मस्तूरी रोड का है, जहाँ कुछ युवक अपनी कारों से स्टंट करते नज़र आए। इस पर पुलिस ने कार्रवाई तो की, लेकिन कोर्ट ने सवाल उठाया है कि पुलिस का डंडा आखिरकार सिर्फ गरीब और मध्यम वर्ग पर ही क्यों चलता है? और जब आरोपी कोई बाहुबली या धनी व्यक्ति होता है, तो पुलिस नख-दंतहीन बाघ क्यों बन जाती है?दरअसल, लावर गाँव स्थित एक फार्महाउस में जन्मदिन मनाने जा रहे कुछ युवक मस्तूरी रोड पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। कारों की खिड़कियों और सनरूफ पर लटककर उन्होंने न सिर्फ अपनी जान, बल्कि दूसरों की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल दिया।इतना ही नहीं, इन कारों की तेज़ रफ्तार और गुंडागर्दी भरे स्टंट ने नेशनल हाईवे 49 पर जाम की स्थिति भी पैदा कर दी। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 18 कारों को जब्त किया और आरोपियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने कार मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की भी सिफारिश की है।लेकिन इस मामले पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु शामिल थे, ने सख्त टिप्पणी की।कोर्ट ने कहा कि पुलिस केवल गरीब, मध्यम वर्ग और दलितों पर सख्ती दिखाती है, लेकिन जब आरोपी कोई अमीर, बाहुबली या राजनीतिक रसूखदार होता है तो पुलिस नख-दंतहीन बाघ बन जाती है।कोर्ट ने साफ निर्देश दिए हैं कि जब्त की गई 18 गाड़ियाँ हाईकोर्ट की अनुमति के बिना छोड़ी नहीं जाएँगी। साथ ही मुख्य सचिव को शपथपत्र दायर कर बताना होगा कि इन अपराधियों पर आगे क्या कार्रवाई हुई।हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि इन गुंडागर्दी करने वाले युवकों पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 के प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। कोर्ट ने साफ कर दिया कि पुलिस की कार्रवाई महज़ दिखावा है और ऐसे अपराधियों को सबक सिखाना बेहद ज़रूरी है। 23 सितंबर की अगली सुनवाई हैं, जब छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य सचिव अदालत को बताएगा कि इस मामले में अपराधियों पर क्या सख्त कदम उठाए गए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPrakash Pandey
Sept 20, 2025 17:45:43
Mau, Uttar Pradesh:स्लग- बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली प्रकाश पाण्डेय / मऊ उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में दिनदहाड़े नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने घर लौट रहे व्यक्ति संजय यादव को गोली मार दिया। पैर में गोली लगने से संजय यादव जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए पूरा मामला दोहराघाट थाना क्षेत्र के फरसरा बुजुर्ग गांव का है। बीते दो माह पहले पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुआ था दोनों पक्षों में आए दिन मारपीट होता था। संजय यादव बाजार से घर जा रहे थे तभी रास्ते में रोक कर गोली मार दिया गया । फिलहाल पुलिस मौके की जांच में जुटी है बाइट डिटेल - आरती देवी वहीं घायल की पत्नी आरती देवी ने बताया कि बाजार से सामान लेने गए थे जो गोली मारने वाले है वो चार लोग को जानती पहुंचाती हूं और लोग बाहरी है। जो गैग बनाकर चलते है पहले रोकर हॉकी डंडे से सर पर मारा । उसके बाद पैर में गोली मार दिए है हालत गंभीर पर ज़िला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे है । बीते दिनों पहले झगड़ा हुआ था मैने पुलिस कंप्लेन किया था मुकदमा दर्ज कर लिया गया था मुकदमा चल रहा था नाम वापस करने के लिए बार बार दबाव बना रहे थे आज गोली मार दिया । घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बाइट जितेंद्र सिंह घोसी सीओ घटनास्थल पर पहुंचे कहेतराधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फरसरा गांव के रहने वाले संजय यादव हैं। इनके जो विपक्षी नीतीश यादव जो मुख्य है उसके साथी थे। संजय यादव के ऊपर हमला बोला उनके साथ मारपीट की और उनके ऊपर उनके द्वारा फायर भी किया गया। जिससे गंभीर चोटे भी लगी हैं। जीने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिनका उपचार चल रहा है। जैसे ही उनके परिजन तहरीर देंगे वैसे ही तत्काल FIR पंजित करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 20, 2025 17:45:24
Hardoi, Uttar Pradesh:स्लग-हरदोई में लोगों ने चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधा,भागने की कोशिश कर रहा था युवक,खंभे से बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,युवक को पुलिस पकड़कर ले गई थाने एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लोगों ने चोरी के शक में एक युवक को पकड़ लिया और उसको खंभे से बांध दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर कर वायरल हो रहा है पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ और कार्रवाई में जुटी हुई है। वीओ-1 चोरी के शक में खंबे में बांधे युवक का यह वायरल वीडियो संडीला कोतवाली क्षेत्र में कस्बे के मोहल्ला सुंबाबाग का है यहां एक संदिग्ध युवक को स्थानीय लोगों ने चोरी के शक ने पकड़ लिया।युवक भागने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया।मौके पर भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ और पहचान में जुटी हुई है।वहीं हरदोई पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि प्रभारी निरीक्षक संडीला को जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।और इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 20, 2025 17:45:11
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद मुठभेड़: 50 हजार का इनामी बलराम ढेर, दुजाना गैंग की कमर टूटी थाना मसूरी, सिहानीगेट और कविनगर क्षेत्र के व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाला कुख्यात अपराधी बलराम पुत्र श्याम सिंह निवासी रोगन थाना जहांगीराबाद, जनपद बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। बलराम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह कुख्यात माफिया अनिल दुजाना गिरोह का सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ उसकी मौत के बाद गैंग की कमान भी संभाल रहा था। बलराम पर करीब 34 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे जिनमें लूट, हत्या, डकैती, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। बलराम ने जुलाई और सितंबर माह में गाजियाबाद के कई व्यापारियों से लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी। 9 जुलाई को मसूरी क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी से 25 लाख रुपये की मांग की गई और रकम न देने पर उसका अपहरण कर दुजाना गांव में बंधक बनाया गया। दबाव में कारोबारी को दो लाख रुपये व 15 तोले सोना देना पड़ा। इसके बाद 17 सितंबर को सिहानीगेट क्षेत्र के एक मिष्ठान व्यापारी से 50 लाख और कविनगर क्षेत्र की लोहामंडी के कारोबारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। घटनाओं की गंभीरता देखते हुए पुलिस आयुक्त ने एडीसीपी अपराध के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। जांच में पाया गया कि सभी धमकी भरे कॉल बलराम ही कर रहा था। 20 सितंबर को सूचना मिली कि बलराम अपने साथियों के साथ डासना क्षेत्र में दिल्ली नंबर की ग्रे रंग की बलेनो कार में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बलराम घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में एडीसीपी अपराध पीयूष सिंह, स्वाट प्रभारी अनिल राजपूत सहित तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए, हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट और तुरंत बचाव के कारण सभी सुरक्षित हैं। मौके से पुलिस ने एक बलेनो कार, तीन पिस्टल, एक इंग्लिश रिवॉल्वर, बड़ी संख्या में कारतूस, बीपी जैकेट, रंगदारी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और 10,350 रुपये बरामद किए। बलराम 1997 से अपराध जगत में सक्रिय था और उस पर अलीगढ़, बुलंदशहर, रामपुर और गौतमबुद्धनगर में हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज थे। बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद का हिस्ट्रीशीटर बलराम पुलिस रिकॉर्ड में 103A नंबर पर दर्ज था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसकी मौत से दुजाना गिरोह की कमर टूट गई है और व्यापारियों में लंबे समय से फैला आतंक खत्म होगा। बाइट रविंद्र जे गौड़ कमिश्नर गाजियाबाद शॉट्स
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 20, 2025 17:33:10
Noida, Uttar Pradesh:एंकर– नकल माफिया हाकम सिंह एक बार फिर गिरफ्तार। अभी हाथ में कुछ नहीं था, बावजूद इसके छह अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने की योजना बनाई थी। रविवार को होने वाली UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई की। वी ओ– उत्तराखंड पुलिस और STF ने एक बार फिर बड़े नकल रैकेट का भंडाफोड़ किया है। हाकम सिंह और उसके साथी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों ने अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर 12 से 15 लाख रुपये वसूलने की योजना बनाई थी... लेकिन परीक्षा के लिए पैसे तो ले रहा था हाकम पर नकल करवाने के लिए कुछ भी नहीं था, पुलिस को हाकम की योजना के बारे में दो दिन पहले ही मिली थी गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया हाकम और उसके साथी को अरेस्ट किया था। बाइट – अजय सिंह, SSP देहरादून वी ओ– दरअसल, 21 सितंबर को देहरादून में UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा होनी है, इसी दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों की सक्रियता पर नजर रखते हुए कार्रवाई की। गिरोह द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देकर मोटी रकम वसूली जा रही थी। जांच में पता चला कि यदि अभ्यर्थी स्वतः चयनित होते तो पैसे हड़प लिए जाते, और न होने पर अगले अवसर पर एडजस्ट करने का झांसा दिया जाता। बाइट – नवनीत भुल्लर, SSP STF फाइनल वीओ- उत्तराखंड में नकल माफिया अब भी सक्रिय है, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने बड़ी रकम और परीक्षा के अधिकार को सुरक्षित किया... UKSSSC की परीक्षा सुचारु रूप से आयोजित होगी और कोई भी अभ्यर्थी किसी भी तरह के प्रलोभन में फंसने से सुरक्षित रहेगा...
3
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 20, 2025 17:32:15
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:*देश का पहला शहर मैहर जंहा नवरात्र में नॉन पूरी तरह से प्रतिबंधित, नॉन वेज बेचा तो 1 वर्ष की जेल और 5 हजार जुर्माना होगा* - मैहर नॉन वेज 9 दिन के लिए क्लोज... - शारदेय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होने जा रही है। इस मौके मां देवी दुर्गा के मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है। इस बीच मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शारदेय नवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। - एसडीएम दिव्या पटेल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान शहर में किसी भी स्थान पर मांस, मछली और अंडे की बिक्री नहीं की जाएगी इस आदेश के अनुसार नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के मांसाहारी उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी... - प्रशासन का कहना है कि यह कदम धार्मिक आस्था का सम्मान करने और नवरात्रि के पवित्र माहौल को बनाए रखने के लिए उठाया गया है वही स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की गई है कि वे इस आदेश का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - आदेश में साफ लिखा है आदेश नही मानने वालो पर BNS की धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी... (आर्डर कॉपी) (शॉट्स मैहर)
1
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 20, 2025 17:32:05
Ballia, Uttar Pradesh: Slug- यूपी में धर्मांतरण कराने वालों को बताया ग्रीन वायरस, सपा चरमपंथी, कट्टरपंथी और लव जिहादियों की फैक्ट्री- शलभ मणि त्रिपाठी ,भाजपा विधायक रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-20-09-2025 एंकर-बलिया पहुंचे देवरिया सदर के भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में जो विधि विहीन धर्म परिवर्तन होता था उसके खिलाफ योगी जी ने कानून बनाया और बड़ी कार्यवाही हुई है। लेकिन कुछ ग्रीन वायरस है जो अपना काम करते हैं। कोरोना का वायरस हो या ग्रीन वायरस हो ,दबता है थकता है फिर सर उठाता है। ऐसे ग्रीन वायरस का इलाज योगी आदित्यनाथ की सरकार कर रही है। चरमपंथी कट्टरपंथी जो धर्मांतरण करते हैं और हमारे बहु बेटियों पर निशान डालते हैं और उनके साथ अपराध करने का प्रयास करते हैं उनके विरुद्ध ऐसी कार्यवाही होगी कि उनके साथ पूछते याद रखेंगी। नवरात्र के दौरान सड़कों पर खुली मीट की दुकानों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन इस दिशा में काम करता है। मुख्यमंत्री जी इस मामले को लेकर सजग हैं और लगातार मीटिंग और कॉन्फ्रेंसिंग करते हैं। अधिकारियों को स्पष्ट आदेश है की पूजा स्थलों और देवालयो पर साफ सफाई की जाए वहां पर कोई गड़बड़ी न हो। देवी भक्तों को कोई परेशानी और दिक्कत ना हो इसके लिए स्थानीय अधिकारी हर प्रयास करेंगे। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर कहा कि उनके खानदान ने जो वोट चोरी की उसे पूरे देश और दुनिया ने देखा है। इंदिरा गांधी ने बेमानी से चुनाव जीता और कोर्ट ने उनका चुनाव कैंसिल कर दिया था यह कहते हुए कि यह चुनाव बेमानी से जीत गया है। बेईमानी से जीती हुई सरकार जाते ही देश में इमरजेंसी लागू कर दिया। राहुल धोखेबाज लोग है। कुछ पत्रकारों के अलावा उन्हें देश में कोई सीरियसली नहीं लेता। वह आज देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं और युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। नौजवानों को भड़का रहे हैं कि जैसे नेपाल में घटना हुई वैसे देश में भी करो। दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में युवाओं ने दिखाया जो राहुल गांधी को धक्का मारते हैं मोदी जी के साथ और विवेकानंद के रास्ते पर चलते हैं। वहीं सपा पर जुबानी हमला करते हुए भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि सपा की सरकार कभी आने वाली नहीं है सबको पता है। समाजवादी पार्टी सरकार का मतलब है अपराधी गुंडा भ्रष्टाचारी। समाजवादी पार्टी फैक्ट्री है कट्टरपंथियों, चरमपंथियों, लव जिहादियों और अपराधियों की ।ऐसी पार्टी कौन सरकार में लाएगा। वही मिशन शक्ति को लेकर कहा कि पांचवें पार्ट को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लांच किया है। 2017 से पहले यूपी में महिलाओं के साथ अत्याचार होता था। मोदी और योगी की सरकार आने के बाद यूपी में अपराधियों का सफाया हुआ है। अब कोई बेटी बहनों को तिरछी नजर से देख लेता है तो अगले चौराहे पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है। बाईट- शलभमणि त्रिपाठी, भाजपा विधायक
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 20, 2025 17:31:57
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जमकर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में जंगल राज चल रहा था लोगों की जमीनों को और दुकानों को कब्जा किया जा रहा था इतना ही नहीं हमारी बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं थी गुंडे माफियाओं को अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी संरक्षण देने का काम करती थी लेकिन आज मोदी योगी की सरकार में देश का सबसे ज्यादा विकसित राज्य उत्तर प्रदेश है बृजेश पाठक ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो वह सत्ता के नशे में चूर रहते थे और मुंबई से फिल्म स्टारों को बुलाकर सफाई में उनका नाच देखे थे उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में नंदी और गोवंशों को स्लॉटर हाउस में भेजने का काम किया जाता था जबकि हमारी सरकार में निषाद गोवंशों को बेहतरीन शेल्टर होम में भेजा जा रहा है दिशा पाटनी प्रकरण पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा की दिशा पाटनी बरेली की नहीं पूरे देश की बेटी है और जब हमारी बेटियों के ऊपर कोई बुरी नजर उठाएगी तो इसी तरह से उनको सबक सिखाया जाएगा बृजेश पाठक ने कहा की दिशा पाटनी ने ना सिर्फ बरेली बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने का काम किया है उन्होंने कहा कि जब अपराधी पुलिस पर गोली चलाएंगे तो उनको उन्हीं की भाषा में जवाब भी दिया जाएगा बाइट ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 20, 2025 17:30:58
Bihar:प्यार में पागल युवक ने मोबाइल टावर से कूदकर दी जान, कूदने का वीडियो हुआ वायरल ।जांच में जुटी पुलिस एंकर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़सर पंचायत के वार्ड संख्या दो में आज एक युवक ने प्रेम प्रसंग में निराश होकर मोबाइल टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान खड़सर वार्ड संख्या दो निवासी राजकिशोर पासवान के अमर पासवान रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अमर पासवान किसी महिला के प्रेम प्रसंग को लेकर मानसिक तनाव में था। शनिवार को वह गांव में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से एक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। इस बीच टावर पर युवक को देख बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सभी उसे नीचे उतरने की गुहार लगाने लगे।सूचना पाकर कल्याणपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन अमर ने किसी की बात नहीं मानी और देखते ही देखते मोबाइल टावर से छलांग लगा दी। जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक के भाई लखींद्र पासवान का बताना है कि गांव के ही एक महिला से भाई का प्रेम चल रहा था ।यही वजह है कि आज वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया गांव के लोगों के द्वारा काफी समझाया बुझाया गया ।हम भी ऊपर चढ़ने की कोशिश किए और उन्हें उतरने के लिए कहा तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि नीचे उतरो नहीं तो में कूद जाऊंगा और हम उतर गए ।पुलिस भी पहुंची उनके द्वारा भी उतारने के लिए कहा गया लेकिन नहीं उतरा गांव के जिस महिला से को प्रेम करता था वह भी वहां पहुंची थी ।लेकिन उसके पहुंचते ही वह खुद कर अपना जान दे दीया । इस संबंध में पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे चौकीदार का बताना है कि इस कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खड़सर गांव से लाया गया है ।टावर से कूदकर इसकी मौत हुई है । बाइट :लखींद्र पासवान ,मृतक का भाई बाइट: चौकीदार
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 20, 2025 17:30:22
Madhubani, Bihar:2009 ZBJ MDB ATTACK R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में शराब पकड़ने गई एक्साइज टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला , हमले में एक महिला सिपाही सहित दो सिपाही हुए घायल।घटना बेनीपट्टी थाना के अम्बेदकर चौक के पास स्थित महादलित टोला की है। घायल सिपाही का बेनीपट्टी अस्पताल में चल रहा है इलाज।वही लोगों ने एक्साइज विभाग के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । बताया जा रहा उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने टोला में पहुंची थी तभी उनपर हमला किया गया।ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर छेड़खानी सहित परेशान करने का आरोप लगाया है।लोगों की माने तो जो शराब धंधा करता है उससे उत्पाद विभाग के कर्मी मिला हुआ है और तारी बेच कर गुजारा करने वालों को परेशान कर रहा है।वहीं उत्पाद अधिकारी ने आरोप को मनगढ़ंत बताया है।उत्पाद सिपाही ने हमला को लेकर पांच नामजद सहित दर्जन भर लोगों को आरोपित किया है।बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बाइट पूनम देवी पीड़िता ग्रामीण
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 20, 2025 17:30:12
Jamui, Bihar:जमुई: जिले के चिहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत रक्खा टोला मैदान में 16 सितंबर को मिले संदिग्ध नक्सली पर्चा और काले झंडे के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो की नक्सली पृष्ठभूमि रही है। एसपी विश्वजीत दयाल ने शनिवार को झाझा थाना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 15/16 सितंबर की रात रक्खा टोला मैदान में एक काले झंडे पर लाल सिंदूर और सफेद कागज पर लाल स्याही से लिखा पर्चा मिला। पर्चे में भाकपा माओवादी का नाम अंकित था और चुनाव लड़ने वालों से हथियार उपलब्ध कराने, मुखियाओं से लेवी वसूलने और मंत्री सुमित कुमार को प्रचार न करने की चेतावनी दी गई थी। अंत में "लाल सलाम" लिखा हुआ था। एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार छानबीन कर पांच आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मधुपुर निवासी उल्फत अंसारी और झारखंड के गिरिडीह जिले के राजू यादव नक्सली पृष्ठभूमि वाले हैं। अन्य गिरफ्तार लोग हैं: बोंगी गांव के विनोद पंडित, पूर्णाडीह के गोविंद मंडल और बिल्ली गांव के गजाधर मंडल। छापेमारी में उल्फत के घर से काले झंडे का शेष कपड़ा बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि आरोपियों का मकसद लोगों में दहशत फैलाकर उनसे पैसे वसूलना था। सभी गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। बाइट: विश्वजीत दयाल, एसपी जमुई
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 20, 2025 17:15:55
Jalgaon, Maharashtra: Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2009ZTJALG_GIRISH MAHAJAN JOURNALIST NASHIK Assigned by - Date- 20-09-25 File _VDO 1Photo Byte -1 जळगाव ब्रेक मंत्री गिरीश महाजन ऑन नाशिक पत्रकार मारहाण नाशिक मध्ये झालेल्या पत्रकार मारहाण प्रकाराची गंभीर दखल घेतली असून यातील दोषींवर कठोर कारवाई केली जाणार असल्याचं मंत्री गिरीश महाजन यांनी म्हटल आहे ओळख सांगितल्या वर ही पत्रकारांना मारहाण करणे ही अतिशय चुकीची गोष्ट असून,याची आम्ही गंभीर दखल घेतली आहे ,यातील दोषींना कठोर कारवाई केली जाईल, या सगळ्या संदर्भात आपण पोलिस अधीक्षक,कलेक्टर यांच्याशी बोलणे केले असून,जखमी पत्रकाराची सुद्धा आपण भेट घेणार असल्याचं मंत्री गिरीश महाजन यांनी म्हटल आहे ऑन बच्चू कडू बच्चू कडू यांच्या कडे सध्या भरपूर वेळ असल्याने ते टीका करत आहे, माझे मित्र आहेत पण ते नेहमीच मोठे विधान करत असल्याचं मंत्री गिरीश महाजन यांनी म्हटलं आहे गिरीश महाजन हे भाजपचे संकट मोचक असून जनतेचे किंवा सर्वसामान्य जनतेचे नाही अशी टीका बच्चू कडू केली होती. या टीकेवर मंत्री गिरीश महाजन यांनी प्रतिक्रिया दिली आहे बाईट _मंत्री गिरीश महाजन..
2
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 20, 2025 17:15:41
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर रियासत कालीन झंडे को लेकर कल नहीं होगी कोई पंचायत, राज परिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह सहित पंचायत का आहवान करने वालो ने भी लोगों से कल भरतपुर नहीं आने की करी अपील,लेकिन पुलिस प्रशासन नहीं बरतना चाहता कोई चूक,कल कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए एसपी दिगंत आनन्द ने किया जाब्ता तैनात, 1 एसटीएफ की कम्पनी 6 बटालियन आरएसी धौलपुर , 3 प्लाटून कम्पनी 14 बटालियन पहाड़ी, धौलपुर,डीग,सवाई माधोपुर व भरतपुर जिले का 200 लोगों का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा तैनात,मोती महल को जाने वाले रास्तों पर बेरीकेटिंग व फ़ोर्स रहेगी तैनात,टोल नाकों सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर भी जाब्ता तैनात,1 IPS, 8 RPS अफसर,10 सीआई ,10 सब इंस्पेक्टर की तैनाती,किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनाती,मोती महल को जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात..
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top