Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bharatpur321001
2009ZRJ_BRT_FORCE_DEPLOYED: भरतपुर में कल पंचायत नहीं, पुलिस ने भारी तैनाती
DSDevendra Singh
Sept 20, 2025 17:15:41
Bharatpur, Rajasthan
भरतपुर रियासत कालीन झंडे को लेकर कल नहीं होगी कोई पंचायत, राज परिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह सहित पंचायत का आहवान करने वालो ने भी लोगों से कल भरतपुर नहीं आने की करी अपील,लेकिन पुलिस प्रशासन नहीं बरतना चाहता कोई चूक,कल कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए एसपी दिगंत आनन्द ने किया जाब्ता तैनात, 1 एसटीएफ की कम्पनी 6 बटालियन आरएसी धौलपुर , 3 प्लाटून कम्पनी 14 बटालियन पहाड़ी, धौलपुर,डीग,सवाई माधोपुर व भरतपुर जिले का 200 लोगों का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा तैनात,मोती महल को जाने वाले रास्तों पर बेरीकेटिंग व फ़ोर्स रहेगी तैनात,टोल नाकों सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर भी जाब्ता तैनात,1 IPS, 8 RPS अफसर,10 सीआई ,10 सब इंस्पेक्टर की तैनाती,किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनाती,मोती महल को जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात..
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 20, 2025 18:52:58
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 20, 2025 18:45:38
Jalore, Rajasthan: जालोर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन रोकने गई पुलिस टीम पर बुधवार तड़के हमला हुआ। बिशनगढ़ रोड पर सुबह करीब 5 बजे बजरी से भरे डंपर ने पुलिस की जीप को टक्कर मार दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद डंपर चालक भाग निकला और बीच सड़क बजरी खाली कर दी। कोतवाल अरविंद कुमार के अनुसार, सीपी भाखरी के पास जवाई नदी से जेसीबी के जरिए बजरी भरकर डंपर से परिवहन किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक अनवर खान ने जीप को टक्कर मार दी। पीछा करने पर डंपर चालक ने साफाड़ा-केशवना रोड व ग्रेनाइट क्षेत्र में बजरी खाली कर फरार हो गया। घटना में बिजली के तार और खंभे भी टूट गए। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी जब्त की है और मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू की है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीपी भाखरी से रोजाना रात 10 से सुबह 5 बजे तक 100 से अधिक डंपरों से अवैध बजरी का परिवहन होता है, लेकिन पुलिस व प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। ग्रामीणों का कहना है कि डंपर खेतों से गुजरते हैं, जिससे फसलें भी खराब हो रही हैं।
1
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 20, 2025 18:45:22
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में शनिवार की देर शाम गोली लगने से घायल कोचिंग संचालक विक्रम झा को सड़क किनारे पाया गया। स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पहुंचे और घायल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गंभीर हालत को देखते हुए कोचिंग संचालक को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक विक्रम झा बीजेपी नेता के भाई हैं जो कमलदह गांव में अपना कोचिंग संस्थान चलाते हैं। शाम तकरीबन 8 बजे अपने कोचिंग से घर लौट रहे थे इसी बीच कुछ दूरी पर ही गोलीबारी की घटना हुई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल युवक के समीप से एक पिस्टल बरामद किया है। विक्रम झा के सर में गोली लगी हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है..आखिर यह.. आपराधिक घटना है.. या सुसाइड का मामला है। बाइट - स्थानीय
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 20, 2025 18:45:12
Patna, Bihar:पटना सिटी से विक्रांत कुमार की रिपोर्ट बिग ब्रेकिंग—पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गांव के ही एक व्यक्ति को निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली लगते ही घायल व्यक्ति को आनन-फानन में एनएमसीएच ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गोलीबारी की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। बाइट -विक्रम सिहाग, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 18:32:56
Durgapur, West Bengal:दुर्गापुर के कमलपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल नायक का शव उनके बागानबाड़ी में फंदे से लटका मिला।स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।उनका कहना है कि निखिल नायक को मारकर फंदे से लटकाया गया है।डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और संभावित आरोपियों की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि निखिल नायक की हत्या की गई है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए।तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने निखिल नायक की हत्या की निंदा की है और पुलिस से जांच कराने की मांग की है।
0
comment0
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
Sept 20, 2025 18:32:51
Rajkot, Gujarat:REP_SAHIL_SAPPA FEED_VIA_2C APPROVED_VISHALBHAI BYTE_1 AND VISUAL એન્કર પઠાણી ઉઘરાણી કરનાર વ્યાજખોરો સામે રાજકોટ રૂરલ પોલીસે લાલઆંખ કરી છે.જેતપૂરના થોરાળા ગામે વ્યાજની પઠાણી ઉધરાણી કરતા પાંચ શખ્સોને પોલીસે ઝડપી પાડ્યા છે. પોલીસે વ્યાજખોર સામેની કાર્યવાહી કરીને જિલ્લામાં ગુનાખોરી આચરનારને કડક સંદેશો આપી દીધો છે. વિઓ ૧ વ્યાજખોર સામે કાર્યવાહી પાંચ વ્યાજખોર પોલીસના હવાલે પઠાણી ઉધરાણી પડી વ્યાજખોરોને ભારે પોલીસના સકંજામાં રહેલા આ શખ્સોને જુઓ.. તેઓના નામ છે જયદિપ મેવાડા, યુવરાજ ખુમાણ,કુલદિપ મકવાણા,વિવેક ખાચર અને રવુ બોરીચા. આ શખ્સો પર આરોપ છે રમેશ ભડેલીયા નામના ફરિયાદીના ઘરે જઇને વ્યાજની પઠાણી ઉધરાણી કરવાનો. સમગ્ર ઘટનાની વાત કરવામાં આવે તો જેતપૂર તાલુકાના થોરાળી ગામે રહેતા ફરિયાદી રમેશ ભડેલિયાએ જપદિપ મેવાડા પાસેથી ૩ લાખ રૂપિયા ધાર્મિક કાર્ય માટે ઉછીના લીધા હતા અને આ પેટે ૨ લાખ ૮૦ હજાર રૂપિયા પરત પણ આપી દીધાં હતા પરંતુ જયદિપ મેવાડાએ રમેશ ભેડસિયાને આ રૂપિયા ભુલી જવા અને વ્યાજ સહિત સાડા ચાર લાખ રૂપિયા આપવા દબાણ કર્યું હતું. જયદિપ અને તેના સાગ્રીતોએ રમેશભાઇ અને તેના પરિવાર પર રૂપિયા આપવા દબાણ કર્યું હતું. તેના ઘરે જઇને તોડફોડ કરી હતી અને રમેશભાઇની પત્નિ સાથે પણ અશભ્ય વર્તન કર્યું હતું. એટલું જ નહિ જયદિપ રમેશભાઇની કાર ઝૂંટવીને તેના સાગ્રીતો સાથે ફરાર થઇ ગયો હતો જે અંગે વિરપુર પોલીસ સ્ટેશનમાં ફરિયાદ નોંધાઇ હતી. રમેશભાઇની ફરિયાદના આધારે પોલીસે તપાસ શરૂ કરી હતી અને આ પાંચેય શખ્સોને પકડી પાડ્યા છે. આ કેસમાં હજુ ત્રણ શખ્સો ઋત્વિક મેવાડા,જયરાજ માંજરીયા અને કુલદિપ ધાંધલ ફરાર છે જેની પોલીસે શોધખોળ શરૂ કરી છે. બાઇટ-વિજયસિંહ ગુર્જર,એસપી,રાજકોટ વિઓ ૨ પોલીસના કહેવા પ્રમાણે આરોપી જયદિપ મેવાડા અને વિવેક ખાચર બંન્ને રીઢા ગુનેગાર છે અને અગાઉ જયદિપ વિરુદ્ધ રાજકોટ શહેર પોલીસ સ્ટેશનમાં અને વિવેક વિરુદ્ધ જસદણ પોલીસ સ્ટેશનમાં વ્યાજખોર અંગેની ફરિયાદ નોંધાઇ ચૂકી છે. પોલીસે વ્યાજખોરોને કડક સંદેશો આપતા એક હેલ્પલાઇન નંબર પણ જાહેર કર્યા છે અને વ્યાજખોરોને તાબે ન થવાં અને જો કોઇ વ્યક્તિ આવા ગુંડાતત્વોનો શિકાર બન્યા હોય અને કોઇ વ્યક્તિ હેરાન કરતા હોય તો તુરંત જ પોલીસનો સંપર્ક કરવા અપીલ કરી છે. બાઇટ- વિજયસિંહ ગુર્જર,એસપી,રાજકોટ રૂરલ વિઓ ૩ હાલ પોલીસે આ પાંચ શખ્સોને પકડી પાડ્યા છે જ્યારે આ કેસમાં ફરાર ત્રણ શખ્સોની શોધખોળ શરૂ કરી છે. પોલીસ એ તપાસમાં લાગી છે કે વ્યાજખોરીને કારણે લોકોને પરેશાન કરતી આ ટોળકીએ અન્ય કોઇ વ્યક્તિને પોતાના શિકાર બનાવ્યા છે કે કેમ ? જોવાનું રહેશે પોલીસ તપાસમાં શું બહાર આવે છે.જો કે રાજકોટ રૂરલ પોલીસની આ કાર્યવાહીથી ગુનેગારોમાં જરૂર ફફડાટ જોવા મળી રહ્યો છે. બાઇટ- વિજયસિંહ ગુર્જર,એસપી,રાજકોટ રૂરલ સાહિલ સપ્પા ઝી મીડિયા રાજકોટ
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 20, 2025 18:31:55
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जमकर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में जंगल राज चल रहा था लोगों की जमीनों को और दुकानों को कब्जा किया जा रहा था इतना ही नहीं हमारी बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं थी गुंडे माफियाओं को अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी संरक्षण देने का काम करती थी लेकिन आज मोदी योगी की सरकार में देश का सबसे ज्यादा विकसित राज्य उत्तर प्रदेश है बृजेश पाठक ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो वह सत्ता के नशे में चूर रहते थे और मुंबई से फिल्म स्टारों को बुलाकर सफाई में उनका नाच देखे थे उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में नंदी और गोवंशों को स्लॉटर हाउस में भेजने का काम किया जाता था जबकि हमारी सरकार में निषाद गोवंशों को बेहतरीन शेल्टर होम में भेजा जा रहा है दिशा पाटनी प्रकरण पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा की दिशा पाटनी बरेली की नहीं पूरे देश की बेटी है और जब हमारी बेटियों के ऊपर कोई बुरी नजर उठाएगी तो इसी तरह से उनको सबक सिखाया जाएगा बृजेश पाठक ने कहा की दिशा पाटनी ने ना सिर्फ बरेली बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने का काम किया है उन्होंने कहा कि जब अपराधी पुलिस पर गोली चलाएंगे तो उनको उन्हीं की भाषा में जवाब भी दिया जाएगा बाइट ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Sept 20, 2025 18:31:00
Noida, Uttar Pradesh:REPORTER - PRAMOD SHARMA - DELHI लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट से समन... लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज़ हो गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित स्पेशल कोर्ट (PMLA) ने शनिवार को ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट पर अतिरिक्त आरोपियों को समन जारी किया। ईडी ने 28 मार्च 2025 को यह चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें खुलासा किया गया है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले छह अतिरिक्त ज़मीन के टुकड़े हासिल किए। ये ज़मीनें बिहार के गोपालगंज ज़िले समेत अलग-अलग जगहों पर स्थित हैं और सीधे तौर पर लालू यादव के बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के नाम पर ट्रांसफर की गईं। जांच एजेंसी का आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, उस दौरान ग्रुप-डी पदों पर भर्तियों में गड़बड़ी की गई। इच्छुक उम्मीदवारों और उनके परिजनों से ज़मीन ली जाती थी और बदले में रेलवे में नौकरी दी जाती थी। इसी मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर पहले ही तीन चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की हैं। ईडी ने जनवरी 2024 में पहली चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और कारोबारी अमित कटियाल सहित उनकी कंपनियां—ए.के. इन्फोसिस्टम्स प्रा. लि. और ए.बी. एक्सपोर्ट्स प्रा. लि.—को आरोपी बनाया गया। इसके बाद अगस्त 2024 में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ भी सप्लीमेंट्री कंप्लेंट दाखिल हुई। इस मामले में राष्ट्रपति की ओर से लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अभियोजन की अनुमति 2 मई 2025 को दी गई थी। इसके बाद 18 अगस्त 2025 को दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भी अनुमति मिल गई और 25 अगस्त 2025 को ईडी ने इसे अदालत में दाखिल किया। अब कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पेश होने के लिए समन भेजा है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 20, 2025 18:30:42
Delhi, Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनकपुरी में किया मोबाईल वेन का उदघाटन राजेश शर्मा दिल्ली की भाजपा सरकार की एक और पहला रेखा सरकार आपके द्वारा मोबाइल वैन की सुविधा पूरी दिल्ली में पहली बार जनकपुरी विधानसभा में की गई इस मोबाइल वैन रेखा सरकार आपके द्वारा का उद्घाटन खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया इस मौके पर जनकपुरी के विधायक और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और पश्चिमी जिला बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत भी मौजूद रहे मोबाइल वैन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपयोगिता के बारे में बताया उन्होंने कहा दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों की चिंता करती है और उसी के तहत सरकार लोगों के घर तक पहुंच रही है जिसकी शुरुआत इस मोबाइल वैन से की गई है दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कई बुजुर्ग महिलाएं या अन्य लोग जो उनके दफ्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए उन्होंने यह पहल की है। उनका दफ्तर लोगों की कॉलोनी और उनके घरों तक पहुंचे और उनकी तमाम समस्याओं को न सिर्फ सुने बल्कि उसे दूर भी करेंगे इस मोबाइल बैंक में लैपटॉप कंप्यूटर के साथ-साथ वाई-फाई की भी सुविधा होगी और 10 लोगों का स्टाफ इसमें बैठा रहेगा साथ ही इस वैन में अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगा है जब यह मोबाइल वैन कॉलोनी में जाएगा तो अनाउंसमेंट करता हुआ जाएगा और लोग अपनी समस्याएं इस वैन में बैठने वाले कर्मचारियों को आकर बता सकते हैं और फिर वह कर्मचारी न सिर्फ उन समस्याओं और शिकायतों को सुनेंगे बल्कि उन्हें दूर भी करवाएंगे। मोबाइल वैन के अंदर पश्चिमी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल बक्शी के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Sept 20, 2025 18:30:13
Noida, Uttar Pradesh:Land for Jobs scam: The Special Court (PMLA) issued process (summons) on 20.09.2025 to additional accused in 2nd Supplementary Prosecution Complaint filed by ED, in money laundering case 1. The Special Court (PMLA), Rouse Avenue District Court, New Delhi has issued process on 20.09.2025 in 2nd Supplementary Prosecution Complaint filed by ED on 28.03.2025 in Land for Jobs Scam. 2. ⁠The supplementary complaint filed by ED has highlighted the offence of money laundering in acquisition of additional 6 land parcels by the former Railway Minister Sh. Lalu Prasad Yadav and his family members.These 6 land parcels situated at Gopalganj District, Bihar anr were transferred in name of Tej Pratap Yadav and Tejashwi Yadav both son of Sh. Lalu Prasad Yadav in lieu of providing employment in Railways to the sellers or their family members. 3. The PMLA investigation in the case, were initiated on the basis of CBI FIR related to Land for Job Scam in Indian Railways alleging that Lalu Prasad Yadav. the then Railway Minister, indulged in corruption for appointment of Group D substitutes in Indian Railways during the period 2004- 2009. The candidates or their family members were told to transfer land as bribe in return for jobs in Indian Railways as per FIR. These land parcels were directly/indirectly, registered in name of family members of Lalu Prasad Yadav. The CBI has also filed 3 charge sheets and Supplementary Chargesheets in the matter. 4. ED has already filed its Prosecution complaint in the matter on 08-01-2024 under PMLA, 2002 against Amit Katyal and family members of Lalu Prasad Yadav viz. Rabri Devi, Misha Bharti, Hema Yadav and their associated companies viz. M/s A K Infosystems Private Limited and M/s A B Exports Private Limited. Further, a supplementary prosecution complaint against Lalu Prasad Yadav, Tejashwi Prasad Yadav and others, was also filed before Special Court on 06.08.2024. 5. ⁠The prosecution sanction against Lalu Prasad Yadav, former Minister of Railways. as mandated under section 197(1) of Cr. PC (Section 218 of BNSS, 2023) has been accorded by the President on 02.05. 2025 in respect of Prosecution Complaint dated 08.01.2024 and 06.08.2024 which was filed before the trial court on 23.05.2025. Further, Prosecution Sanction in respect of 2nd Supplementary Prosecution Complaint dated 28.03.2025 was accorded vide order dated 18.08.2025 and the same was filed by ED before trial court on 25.08.2025 in the said money laundering case of Land for Job in Railways.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top