Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई: चोरी शक पर खंभे से बांधा युवक, वीडियो वायरल

ADASHISH DWIVEDI
Sept 20, 2025 17:45:24
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग-हरदोई में लोगों ने चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधा,भागने की कोशिश कर रहा था युवक,खंभे से बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,युवक को पुलिस पकड़कर ले गई थाने एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लोगों ने चोरी के शक में एक युवक को पकड़ लिया और उसको खंभे से बांध दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर कर वायरल हो रहा है पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ और कार्रवाई में जुटी हुई है। वीओ-1 चोरी के शक में खंबे में बांधे युवक का यह वायरल वीडियो संडीला कोतवाली क्षेत्र में कस्बे के मोहल्ला सुंबाबाग का है यहां एक संदिग्ध युवक को स्थानीय लोगों ने चोरी के शक ने पकड़ लिया।युवक भागने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया।मौके पर भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ और पहचान में जुटी हुई है।वहीं हरदोई पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि प्रभारी निरीक्षक संडीला को जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।और इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSR.B. Singh
Sept 20, 2025 19:04:21
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- उतर प्रदेश के ललितपुर जिले के निवासी एक दुकानदार ने टीकमगढ़ के गायत्री होटल के नंबर 106 में पंखे में तौलिया बांधकर फांसी लगाकर की खुदकुशी, मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक लक्ष्मी नारायण राठौर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, सुसाइड नोट में ललितपुर कोतवाली पुलिस पर बेटे शिवम राठौर को झूठे मामले में गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है, सुसाइड नोट में लक्ष्मी नारायण ने लिखा की पुलिस ने उनके बेटे शिवम राठौर को 16 सितंबर को बिना किसी कारण या सबूत के हिरासत में ले लिया था, सुसाइड नोट के अनुसार वह और उनका बेटा रबर स्टाम्प बनाने और पेंटिंग का काम करते हैं, मृतक के बेटे शिवम का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, पुलिस ने उसे दुकान से बिना वारंट के पूछताछ के लिए ललितपुर कोतवाली ले गए, जहां मृतक लक्ष्मी नारायण को पुलिसकर्मियों ने अश्वासन दिया था की पूछताछ के बाद उनके बेटे को छोड़ दिया जाएगा, मृतक ने लिखा की कोतवाली थाने में बार-बार संपर्क करने पर भी उन्हें बेटे से नहीं मिलने दिया गया, न ही हिरासत में लेने का कोई कारण बताया गया, मृतक ने एक सुसाइड नोट में ललितपुर कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, वहीं मृतक के बेटे ने भी पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर उनके पिता की मौत का जिम्मेदार बताया है, चूकि मामला ललितपुर पुलिस से जुड़ा हुआ है, तो टीकमगढ़ पुलिस कैमरे पर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है और जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। वाईट-1- सत्यम राठौर (मृतक का बेटा) official byte (Police byte) awaited from UP
2
comment0
Report
Sept 20, 2025 18:52:58
2
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 20, 2025 18:45:38
Jalore, Rajasthan: जालोर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन रोकने गई पुलिस टीम पर बुधवार तड़के हमला हुआ। बिशनगढ़ रोड पर सुबह करीब 5 बजे बजरी से भरे डंपर ने पुलिस की जीप को टक्कर मार दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद डंपर चालक भाग निकला और बीच सड़क बजरी खाली कर दी। कोतवाल अरविंद कुमार के अनुसार, सीपी भाखरी के पास जवाई नदी से जेसीबी के जरिए बजरी भरकर डंपर से परिवहन किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक अनवर खान ने जीप को टक्कर मार दी। पीछा करने पर डंपर चालक ने साफाड़ा-केशवना रोड व ग्रेनाइट क्षेत्र में बजरी खाली कर फरार हो गया। घटना में बिजली के तार और खंभे भी टूट गए। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी जब्त की है और मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू की है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीपी भाखरी से रोजाना रात 10 से सुबह 5 बजे तक 100 से अधिक डंपरों से अवैध बजरी का परिवहन होता है, लेकिन पुलिस व प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। ग्रामीणों का कहना है कि डंपर खेतों से गुजरते हैं, जिससे फसलें भी खराब हो रही हैं।
3
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 20, 2025 18:45:22
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में शनिवार की देर शाम गोली लगने से घायल कोचिंग संचालक विक्रम झा को सड़क किनारे पाया गया। स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पहुंचे और घायल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गंभीर हालत को देखते हुए कोचिंग संचालक को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक विक्रम झा बीजेपी नेता के भाई हैं जो कमलदह गांव में अपना कोचिंग संस्थान चलाते हैं। शाम तकरीबन 8 बजे अपने कोचिंग से घर लौट रहे थे इसी बीच कुछ दूरी पर ही गोलीबारी की घटना हुई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल युवक के समीप से एक पिस्टल बरामद किया है। विक्रम झा के सर में गोली लगी हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है..आखिर यह.. आपराधिक घटना है.. या सुसाइड का मामला है। बाइट - स्थानीय
3
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 20, 2025 18:45:12
Patna, Bihar:पटना सिटी से विक्रांत कुमार की रिपोर्ट बिग ब्रेकिंग—पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गांव के ही एक व्यक्ति को निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली लगते ही घायल व्यक्ति को आनन-फानन में एनएमसीएच ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गोलीबारी की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। बाइट -विक्रम सिहाग, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 18:32:56
Durgapur, West Bengal:दुर्गापुर के कमलपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल नायक का शव उनके बागानबाड़ी में फंदे से लटका मिला।स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।उनका कहना है कि निखिल नायक को मारकर फंदे से लटकाया गया है।डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और संभावित आरोपियों की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि निखिल नायक की हत्या की गई है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए।तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने निखिल नायक की हत्या की निंदा की है और पुलिस से जांच कराने की मांग की है।
0
comment0
Report
SSSAPPA SAHIL NAHERUDINBHAI
Sept 20, 2025 18:32:51
Rajkot, Gujarat:REP_SAHIL_SAPPA FEED_VIA_2C APPROVED_VISHALBHAI BYTE_1 AND VISUAL એન્કર પઠાણી ઉઘરાણી કરનાર વ્યાજખોરો સામે રાજકોટ રૂરલ પોલીસે લાલઆંખ કરી છે.જેતપૂરના થોરાળા ગામે વ્યાજની પઠાણી ઉધરાણી કરતા પાંચ શખ્સોને પોલીસે ઝડપી પાડ્યા છે. પોલીસે વ્યાજખોર સામેની કાર્યવાહી કરીને જિલ્લામાં ગુનાખોરી આચરનારને કડક સંદેશો આપી દીધો છે. વિઓ ૧ વ્યાજખોર સામે કાર્યવાહી પાંચ વ્યાજખોર પોલીસના હવાલે પઠાણી ઉધરાણી પડી વ્યાજખોરોને ભારે પોલીસના સકંજામાં રહેલા આ શખ્સોને જુઓ.. તેઓના નામ છે જયદિપ મેવાડા, યુવરાજ ખુમાણ,કુલદિપ મકવાણા,વિવેક ખાચર અને રવુ બોરીચા. આ શખ્સો પર આરોપ છે રમેશ ભડેલીયા નામના ફરિયાદીના ઘરે જઇને વ્યાજની પઠાણી ઉધરાણી કરવાનો. સમગ્ર ઘટનાની વાત કરવામાં આવે તો જેતપૂર તાલુકાના થોરાળી ગામે રહેતા ફરિયાદી રમેશ ભડેલિયાએ જપદિપ મેવાડા પાસેથી ૩ લાખ રૂપિયા ધાર્મિક કાર્ય માટે ઉછીના લીધા હતા અને આ પેટે ૨ લાખ ૮૦ હજાર રૂપિયા પરત પણ આપી દીધાં હતા પરંતુ જયદિપ મેવાડાએ રમેશ ભેડસિયાને આ રૂપિયા ભુલી જવા અને વ્યાજ સહિત સાડા ચાર લાખ રૂપિયા આપવા દબાણ કર્યું હતું. જયદિપ અને તેના સાગ્રીતોએ રમેશભાઇ અને તેના પરિવાર પર રૂપિયા આપવા દબાણ કર્યું હતું. તેના ઘરે જઇને તોડફોડ કરી હતી અને રમેશભાઇની પત્નિ સાથે પણ અશભ્ય વર્તન કર્યું હતું. એટલું જ નહિ જયદિપ રમેશભાઇની કાર ઝૂંટવીને તેના સાગ્રીતો સાથે ફરાર થઇ ગયો હતો જે અંગે વિરપુર પોલીસ સ્ટેશનમાં ફરિયાદ નોંધાઇ હતી. રમેશભાઇની ફરિયાદના આધારે પોલીસે તપાસ શરૂ કરી હતી અને આ પાંચેય શખ્સોને પકડી પાડ્યા છે. આ કેસમાં હજુ ત્રણ શખ્સો ઋત્વિક મેવાડા,જયરાજ માંજરીયા અને કુલદિપ ધાંધલ ફરાર છે જેની પોલીસે શોધખોળ શરૂ કરી છે. બાઇટ-વિજયસિંહ ગુર્જર,એસપી,રાજકોટ વિઓ ૨ પોલીસના કહેવા પ્રમાણે આરોપી જયદિપ મેવાડા અને વિવેક ખાચર બંન્ને રીઢા ગુનેગાર છે અને અગાઉ જયદિપ વિરુદ્ધ રાજકોટ શહેર પોલીસ સ્ટેશનમાં અને વિવેક વિરુદ્ધ જસદણ પોલીસ સ્ટેશનમાં વ્યાજખોર અંગેની ફરિયાદ નોંધાઇ ચૂકી છે. પોલીસે વ્યાજખોરોને કડક સંદેશો આપતા એક હેલ્પલાઇન નંબર પણ જાહેર કર્યા છે અને વ્યાજખોરોને તાબે ન થવાં અને જો કોઇ વ્યક્તિ આવા ગુંડાતત્વોનો શિકાર બન્યા હોય અને કોઇ વ્યક્તિ હેરાન કરતા હોય તો તુરંત જ પોલીસનો સંપર્ક કરવા અપીલ કરી છે. બાઇટ- વિજયસિંહ ગુર્જર,એસપી,રાજકોટ રૂરલ વિઓ ૩ હાલ પોલીસે આ પાંચ શખ્સોને પકડી પાડ્યા છે જ્યારે આ કેસમાં ફરાર ત્રણ શખ્સોની શોધખોળ શરૂ કરી છે. પોલીસ એ તપાસમાં લાગી છે કે વ્યાજખોરીને કારણે લોકોને પરેશાન કરતી આ ટોળકીએ અન્ય કોઇ વ્યક્તિને પોતાના શિકાર બનાવ્યા છે કે કેમ ? જોવાનું રહેશે પોલીસ તપાસમાં શું બહાર આવે છે.જો કે રાજકોટ રૂરલ પોલીસની આ કાર્યવાહીથી ગુનેગારોમાં જરૂર ફફડાટ જોવા મળી રહ્યો છે. બાઇટ- વિજયસિંહ ગુર્જર,એસપી,રાજકોટ રૂરલ સાહિલ સપ્પા ઝી મીડિયા રાજકોટ
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 20, 2025 18:31:55
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जमकर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में जंगल राज चल रहा था लोगों की जमीनों को और दुकानों को कब्जा किया जा रहा था इतना ही नहीं हमारी बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं थी गुंडे माफियाओं को अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी संरक्षण देने का काम करती थी लेकिन आज मोदी योगी की सरकार में देश का सबसे ज्यादा विकसित राज्य उत्तर प्रदेश है बृजेश पाठक ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो वह सत्ता के नशे में चूर रहते थे और मुंबई से फिल्म स्टारों को बुलाकर सफाई में उनका नाच देखे थे उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में नंदी और गोवंशों को स्लॉटर हाउस में भेजने का काम किया जाता था जबकि हमारी सरकार में निषाद गोवंशों को बेहतरीन शेल्टर होम में भेजा जा रहा है दिशा पाटनी प्रकरण पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा की दिशा पाटनी बरेली की नहीं पूरे देश की बेटी है और जब हमारी बेटियों के ऊपर कोई बुरी नजर उठाएगी तो इसी तरह से उनको सबक सिखाया जाएगा बृजेश पाठक ने कहा की दिशा पाटनी ने ना सिर्फ बरेली बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने का काम किया है उन्होंने कहा कि जब अपराधी पुलिस पर गोली चलाएंगे तो उनको उन्हीं की भाषा में जवाब भी दिया जाएगा बाइट ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Sept 20, 2025 18:31:00
Noida, Uttar Pradesh:REPORTER - PRAMOD SHARMA - DELHI लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट से समन... लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज़ हो गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित स्पेशल कोर्ट (PMLA) ने शनिवार को ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट पर अतिरिक्त आरोपियों को समन जारी किया। ईडी ने 28 मार्च 2025 को यह चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें खुलासा किया गया है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले छह अतिरिक्त ज़मीन के टुकड़े हासिल किए। ये ज़मीनें बिहार के गोपालगंज ज़िले समेत अलग-अलग जगहों पर स्थित हैं और सीधे तौर पर लालू यादव के बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के नाम पर ट्रांसफर की गईं। जांच एजेंसी का आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, उस दौरान ग्रुप-डी पदों पर भर्तियों में गड़बड़ी की गई। इच्छुक उम्मीदवारों और उनके परिजनों से ज़मीन ली जाती थी और बदले में रेलवे में नौकरी दी जाती थी। इसी मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर पहले ही तीन चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की हैं। ईडी ने जनवरी 2024 में पहली चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और कारोबारी अमित कटियाल सहित उनकी कंपनियां—ए.के. इन्फोसिस्टम्स प्रा. लि. और ए.बी. एक्सपोर्ट्स प्रा. लि.—को आरोपी बनाया गया। इसके बाद अगस्त 2024 में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ भी सप्लीमेंट्री कंप्लेंट दाखिल हुई। इस मामले में राष्ट्रपति की ओर से लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अभियोजन की अनुमति 2 मई 2025 को दी गई थी। इसके बाद 18 अगस्त 2025 को दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भी अनुमति मिल गई और 25 अगस्त 2025 को ईडी ने इसे अदालत में दाखिल किया। अब कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पेश होने के लिए समन भेजा है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 20, 2025 18:30:42
Delhi, Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनकपुरी में किया मोबाईल वेन का उदघाटन राजेश शर्मा दिल्ली की भाजपा सरकार की एक और पहला रेखा सरकार आपके द्वारा मोबाइल वैन की सुविधा पूरी दिल्ली में पहली बार जनकपुरी विधानसभा में की गई इस मोबाइल वैन रेखा सरकार आपके द्वारा का उद्घाटन खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया इस मौके पर जनकपुरी के विधायक और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और पश्चिमी जिला बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत भी मौजूद रहे मोबाइल वैन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपयोगिता के बारे में बताया उन्होंने कहा दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों की चिंता करती है और उसी के तहत सरकार लोगों के घर तक पहुंच रही है जिसकी शुरुआत इस मोबाइल वैन से की गई है दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कई बुजुर्ग महिलाएं या अन्य लोग जो उनके दफ्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए उन्होंने यह पहल की है। उनका दफ्तर लोगों की कॉलोनी और उनके घरों तक पहुंचे और उनकी तमाम समस्याओं को न सिर्फ सुने बल्कि उसे दूर भी करेंगे इस मोबाइल बैंक में लैपटॉप कंप्यूटर के साथ-साथ वाई-फाई की भी सुविधा होगी और 10 लोगों का स्टाफ इसमें बैठा रहेगा साथ ही इस वैन में अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगा है जब यह मोबाइल वैन कॉलोनी में जाएगा तो अनाउंसमेंट करता हुआ जाएगा और लोग अपनी समस्याएं इस वैन में बैठने वाले कर्मचारियों को आकर बता सकते हैं और फिर वह कर्मचारी न सिर्फ उन समस्याओं और शिकायतों को सुनेंगे बल्कि उन्हें दूर भी करवाएंगे। मोबाइल वैन के अंदर पश्चिमी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल बक्शी के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top