Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर में पानी संकट: महिलाओं ने जलदाय कार्यालय के बाहर कपड़े धोकर दिया संदेश
RVRaunak Vyas
Sept 24, 2025 07:50:14
Bikaner, Rajasthan
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, नया शहर टंकी जलदाय विभाग कार्यालय के आगे धोने लगी कपड़े ! पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने जताया रोष, अधिकारी के ऑफिस रूम के आगे धोए कपड़े, लालगढ़ के गुरुद्वारा इलाके के लोगो ने की पानी की माँग, नया शहर स्थित कार्यालय में दिखा नज़ारा, महिलाओं ने कहा - पिछले दो साल से हो रहे परेशान,नहीं हुई कोई सुनवाई,ऐसे में ये कदम उठाना पड़ा Intro - बीकानेर में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन किया जहाँ नया शहर टंकी स्थित जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर महिलाओं ने कपड़े धोकर अपना गुस्सा जाहिर किया। यहां तक कि अधिकारी के ऑफिस रूम के आगे ही कपड़े धोने बैठ गईं। लालगढ़ के गुरुद्वारा इलाके के लोग भी पानी की मांग को लेकर मौके पर पहुंचे। महिलाओं का कहना है कि वे पिछले दो साल से लगातार पानी की समस्या झेल रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मजबूर होकर उन्होंने यह अनोखा कदम उठाया ताकि प्रशासन ध्यान दे और उनकी समस्या का समाधान हो सके। Logsheet shorts बाईट - महिला प्रदर्शनकारी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVIKRANT KUMAR
Sept 24, 2025 11:00:54
Patna, Bihar:रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - राजधानी में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। संपतचक बाजार में इस बार पूजा समिति ने भव्य पंडाल का निर्माण कराया है, जिसकी झलक देखने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह है। पंडाल का निर्माण वृंदावन, मथुरा स्थित प्रसिद्ध प्रेम मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है। 110 फीट ऊँचा और 140 फीट चौड़ा यह पंडाल आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसका निर्माण कार्य पश्चिम बंगाल के जामतारा से आए मुस्लिम कारीगरों की टीम पिछले एक महीने से युद्धस्तर पर काम कर रही है। युवा मंडली संपतचक बाजार पूजा समिति के कोषाध्यक्ष ने बताया कि इस बार भक्तों को कुछ अलग अनुभव देने के लिए यह विशेष पंडाल बनाया जा रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल पटना के विभिन्न पंडालों में पहुंचते हैं, ऐसे में इस बार भी बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। वहीं जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। समिति ने प्रशासन से सप्तमी से दशमी तक वाहनों की आवाजाही रोकने की अपील भी की है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा और घूमने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। बाइट - प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 24, 2025 11:00:34
Siwan, Bihar:किशनगंज में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गठबंधन करना चाहते है मात्र छह सीट ही हम मांग रहे है...उन्होंने कहा कि अगर हमारा प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो आगामी चुनाव में जनता फैसला करेगी कौन भाजपा को जीतने में मदद कर रहा है प्रतिक्रियायें ओवैसी साहब तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं समक्ष में नहीं आता है ये लोग समझते है कि खास समुदाय के वोट ठेकेदार हैं लेकिन वास्तविकता ये है कि अल्पसंख्यक समाज के लिए भी मुद्दा विकास है और नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास के एजेंडे पर सब के लिए काम कर रहे हैं अभिषेक झा जदयू प्रवक्ता ओवैसी जी ने जो बयान दिया है वो ठीक ही कहा है सारे जेल साथी एक साथ गठबंधन भाजपा के डर से किये हुए हैं जो सबसे बड़ा दल है उसके राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष से लेकर हरेक तरह से वो आईपीसी के धारा से सुशोभित है और उसके बाद का जो दल है उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लाइसेंसी चोर है इस तरह से ठग का जमात जुटा हुआ है बिहार की जनता इस सबसे पीछा छुड़ा चुका है और बिहार की जनता हौशियार है। अरविंद सिंह प्रवक्ता भाजपा बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ राजद मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहा है और लड़ता रहेगा लेकिन 2020 में भी जिस तरह से साम्प्रदायिक शक्तियों को मजबूत पहुंचाई गई थी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को नुकसान करने के लिए सीमांचल के इलाके में चुनाव लड़कर उनको लाभ पहुंचाया गया सरकार नहीं बनने दिया गया था राजद हैदराबाद में जाकर सीट नहीं मांगती है यहां गठबंधन में जिनको समर्थन करना है वो धमकी दे रहे हैं दबाव बना रहे हैं इससे पता चल रहा है बीजेपी कई तरह से बी, सी टीम बनाकर उतार रही है मृत्युजय तिवारी राजद प्रवक्ता
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 24, 2025 11:00:26
Jaipur, Rajasthan:सफल स्पाइन सर्जरी से मिली नई जिंदगी जयपुर। महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए जटिल स्पाइन सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस सर्जरी ने मालपुरा निवासी एवं राज्य स्तर पर कबड्डी खिलाड़ी रह चुके 43 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम को फिर से जीवन की नई राह दी है। काम करते समय वजन उठाने के कारण मोहम्मद इस्लाम की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद से उनकी नाभि से नीचे का हिस्सा बिल्कुल काम नहीं कर रहा था और वे पूरी तरह बिस्तर पर आश्रित हो गए थे। यहां तक कि पेशाब का भी एहसास नहीं होता था। अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि इस जटिल मामले का निदान कर डी12–एल1 स्पाइन सर्जरी की गई। विशेष बात यह रही कि ऑपरेशन में अत्याधुनिक तकनीक ‘ओ-आर्म नेविगेशन’ का प्रयोग किया गया, जिससे सर्जरी और अधिक सटीक एवं सुरक्षित तरीके से संभव हुई। ऑपरेशन टीम में डॉ. पंकज गुप्ता के साथ डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. रविंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ. अनमोल, डॉ. फोरम मेहता तथा डॉ. संदर्भ गौतम शामिल रहे। टीम के सामूहिक प्रयासों से यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। ऑपरेशन के आठ महीने बाद आज मोहम्मद इस्लाम फिर से सामान्य दिनचर्या जी रहे हैं। वे स्वयं चल-फिर सकते हैं, अपने दैनिक कार्य कर रहे हैं और पेशाब का संकेत भी मिलने लगा है। डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि, ऐसी स्पाइन इंजरी से पीड़ित हजारों मरीज जानकारी के अभाव में जीवन भर बिस्तर तक सीमित हो जाते हैं, जबकि समय पर सही इलाज और आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर उन्हें पूर्ण स्वस्थ बनाया जा सकता है। खास बात यह रही कि ऑपरेशन राज्य सरकार की मां योजना के तहत निशुल्क किया गया। महात्मा गांधी अस्पताल की यह सफलता न केवल उन्नत चिकित्सा सेवाओं का प्रमाण है, बल्कि उन मरीजों के लिए आशा की किरण भी है जो गंभीर स्पाइनल चोटों से जूझ रहे हैं। बाईट न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 24, 2025 11:00:12
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग छात्रा से गैंगरेप की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मदद के नाम पर छात्रा को कॉलेज के बाहर से बहला फुसलाकर किडनैप कर लिया। उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक और जबरन शराब पिलाई। आरोपियों ने पीड़ित छात्रा से रेप की कोशिश की। मामला आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है।.. पीड़ित छात्रा की मां ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी अजमेर के एक कॉलेज में हॉस्टल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। अगस्त 2025 में एडमिशन के बाद से उसे रैगिंग कर परेशान किया जा रहा था, जिसको लेकर छात्रा के पिता ने कॉलेज प्रशासन से भी शिकायत की थी। उसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपियों से छात्रा से माफी मंगवाकर मामला शांत करवा दिया था। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि रैगिंग की शिकायत के बाद कॉलेज फैकल्टी द्वारा तरह-तरह के कमेंट किए गए। कॉलेज के सीनियर्स का व्यवहार भी ठीक नहीं है। उनकी ओर से बेटी को कहा गया कि कॉलेज के सीनियर्स की बॉस परंपरा को फॉलो नहीं करने वाले स्टूडेंट्स के नंबर काट लिए जाते हैं। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि परेशान होकर बेटी को जयपुर के एक कॉलेज में एडमिशन काउंसलिंग के लिए लेकर गए, जहां एडमिशन लेने आए अजमेर के एक युवक से मुलाकात हुई। युवक ने अजमेर के कॉलेज टीचर्स और सीनियर से अच्छी जानकारी होने की बात कही थी। इस दौरान बेटी से उसने मोबाइल नंबर भी ले लिए। इसके बाद में उससे सोशल मीडिया पर संपर्क किया। सितंबर 2025 में युवक के द्वारा बेटी को झांसे में लेकर उसके कॉलेज के टीचर और सीनियर से बातचीत करने का झांसा दिया। रैगिंग से बचाने के लिए मदद की बात कहकर कॉलेज से बाहर बुलाया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उसके साथ में एक व्यक्ति भी बैठा था, उसने अपने आप को दूसरी ब्रांच की फैकल्टी का बताया था। कुछ देर तक घूमने के बाद उसे कॉलेज के बाहर छोड़ दिया और दूसरे दिन वापस कॉलेज के बाहर बुलाया गया। जब वह बाहर पहुंची तो मुख्य युवक के साथ अन्य दो व्यक्ति मौजूद थे। जिसमें से एक ने अपने आप को टीचर बताया था। बाद में युवक के द्वारा उसे गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो बेटी ने उसे मना कर दिया था। लेकिन आरोपियों के द्वारा उसे उसके सीनियर गर्ल से बात करवाने की कहकर अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गए। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एक होटल के बाहर गाड़ी को रोक दिया। उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, वहीं उसे जबरन शराब भी पिलाई गई। जिससे उसे चक्कर आने लग गए। तेज गाड़ी चलाने से बेटी के सिर में भी चोट लग गई थी। छात्रा की मां ने बताया कि बेटी के साथ रेप करने की कोशिश की गई, जिसका बेटी ने विरोध किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैँ बाइट - ओमप्रकाश, पुलिस उपाधिक्षक
0
comment0
Report
Sept 24, 2025 10:57:40
4
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 24, 2025 10:52:48
Jhabua, Madhya Pradesh:गर्म सलाखों की सजा : मासूमों की चीख ===== हर माँ की ममता बच्चे के लिए सबसे बड़ी दुआ होती है, लेकिन जब समाज में अंधविश्वास हावी हो जाता है, तब वही ममता बेबसी के आँसू बन जाती है। झाबुआ जिले में अंधविश्वास के नाम पर मासूम बच्चों को इलाज की जगह गर्म सलाखों से दागने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीनों बच्चे निमोनिया से पीड़ित थे। इनमें से दो की उम्र मात्र दो माह है और तीनों ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के पीडियाट्रिशियन डॉ. संदीप चोपड़ा ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। तीनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ इलाज के दौरान पता चला कि इन्हें अंधविश्वास में पड़कर लोहे की गरम सलाखों से दाग दिया गया है। इन तीनों में दो बच्चे महज दो-दो महीने के हैं और तीसरी बच्ची छह महीने की है। तीनों बच्चों की हालत नाजुक थी इसलिए अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन इसी दौरान इन मासूमों के परिजन अंधविश्वास के शिकंजे में आ गए। गांव के एक तांत्रिक के कहने पर उन्होंने अपने ही बच्चों के शरीर पर गर्म सलाखों से दाग दिया। पहली बच्ची, जिसकी उम्र सिर्फ दो महीने है, उसका पूरा उपचार डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा था, लेकिन इलाज के बीच उसकी गर्दन और पेट पर लकड़ी या लोहे की गर्म छड़ों से कई जगह जले हुए घाव बना दिए गए। दूसरी घटना भी एक दो महीने के मासूम से जुड़ी है, जिसे विशेषज्ञ डॉक्टर ऑक्सीजन पर रखकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके नन्हे बदन पर पेट के पास तीन गहरे दाग मिले। तीसरी, छह महीने की बच्ची के पेट के दोनों ओर और पीठ के हिस्से पर दागने के ताजा निशान हैं, और वह भी अस्पताल के बिस्तर पर दर्द से कराह रही है। इन बच्चों की चीखें और उनकी माँओं की बेबसी झाबुआ जिले के हर नागरिक का दिल दहला देती हैं। डॉक्टर और स्वास्थ्य अमला इस घटना से स्तब्ध हैं। जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक इंचार्ज डॉ. संदीप चोपड़ा ने पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी को लिखित में दी और ज़ोर देकर कहा कि ऐसा इलाज अमानवीय और खतरनाक है। 2023 में भी झाबुआ जिले में इसी तरह की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने कड़ी कार्रवाई की थी, रिपोर्ट तलब कर दोषियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। बावजूद इसके, एक बार फिर झाबुआ में अंधविश्वास ने मासूमों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है। डॉक्टरों ने साफ कहा है कि निमोनिया या ऐसे संक्रमण का इलाज सिर्फ अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में किया जाना चाहिए, अंधविश्वास से तो मासूम की जान तक जा सकती है। प्रशासन और पुलिस सक्रिय हुए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यही है — आखिर कब तक बच्चों को अंधविश्‍वास की यह जलती सजा दी जाती रहेगी? झाबुआ जिले की यह घटना हर माता-पिता और समाज के लिए गहरी चेतावनी है। बच्चों का इलाज विज्ञान और अनुभवी डॉक्टरों के हवाले करिए, न कि देरी और अज्ञानता के कारण किसी अंधविश्वासी तंत्र-विधि का शिकार बनाइए। इन मासूमों की चीखें, माँ-बाप की बेबसी और डॉक्टरों की सख्त चेतावनी अब पूरे जिले को सोचने पर मजबूर करती है कि इलाज सिर्फ विज्ञान से ही संभव है, अंधविश्वास से नहीं। बाइट..बालक के पिता -सागर सिंह डाक बाइट... डॉ मोहनलाल मालवीय सिविल सर्जन झाबुआ बाइट... डॉ संदीप चोपड़ा शिशु विशेषज्ञ झाबुआ बाइट... प्रतिपाल सिंह महोबिया एडिशनल एसपी झाबुआ
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 24, 2025 10:52:41
Jaipur, Rajasthan:गहलोत पायलट की साझा तस्वीरें सोशल मीडिया से लें anchor पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में विधायकों की खरीद फरोख्त और रिश्वत से जुड़े मामलों पर एसीबी की एफआर पर हाईकोर्ट ने भले ही केस को बंद करने का फैसला सुना दिया है,,,इसके बावजूद पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने विरोधियों को माफ करने को तैयार नहीं है पहले गहलोत ने सरकारी मशीनरी को निशाने पर लिया,,तो कल उन्होंने इसे सरकार गिराने का प्रैक्टिकल कांड करार दिया,,,गहलोत के इस बयान के बाद सचिन पायलट गुट गहलोत के खिलाफ हमलावर है vo सूबे में सरकार बदले दो साल होने को आये,,,,पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने ही साथियों को गले लगाने को तैयार नहीं है ,,,,सचिन पायलट के साथ कभी अपने निवास पर मुलाकात,,तो कभी हैलीकॉप्टर में एक साथ दौरे,,,,कभी पायलट के पिता की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में जाना,,तो कभी दिल्ली में पार्टी कार्यक्रमों में एक साथ दिखना,,,,,ये सब सियासी दिखावे की तस्वीरें हैँ,,,दोनों के बीच दिलों में जितनी दूरियां हैँ,,उतनी दरारें भी,,,,गहलोत के मुख्यमंत्री रहते पायलट समर्थकों का नाम लिये बगैर पहले एसओजी में मुकदमें दर्ज कराये गये,,फिर मामला एसीबी पहुंच गया,,,हाल ही में एसीबी की एफआर पर हाईकोर्ट ने केस को बंद करने के आदेश दिये,, ये सब पूर्व सीएम अशोक गहलोत को नागवार गुजरा है,,,,गहलोत ने सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार को तो आड़े हाथ लिया ही,,,साथ में अपने ही पूर्व साथियों को ये अहसास भी दिला दिया कि वक्त भले ही गुजरा है,,,,पर उनके ज़ेहन में बगावत करने वालों की यादें मिटी नहीं है सरकार बदलने के बाद पहले संजीवनी केस और अब दूसरे मामलों में जांच एजेंसियों पर दबाव डालकर तथ्य तोड़े-मरोड़कर एफआर लगाई जा रही है जिससे कोर्ट के सामने कोई और चारा नहीं बचता है। मंगलवार को गहलोत ने अपने निवास पर अपने विरोधियों का नाम लिये बिना फिर निशाना साधा,,,,गहलोत बोले,,,,,FR से केस खत्म नहीं होता। हाईकोर्ट ने मामला खारिज नहीं किया। यह पूरा प्रैक्टिकल कांड था।” बाइट अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री वीओ दरअसल गहलोत पूर्व सरकार में हुए नाटकीय घटनाक्रमों को जिंदा रख,सचिन पायलट को प्रदेश की सियासत में हाशिये पर धकेल देना चाहते हैँ,,, ,,वो ताजा राजनीतिक परिस्थितियों में आये फैसले से बीजेपी और पायलट कैंप को कटघरे में खड़ा कर खुद को पाक साफ बनाये रखना चाहते हैँ,प्रदेश् की जनता की स्मृतियों से गुजरे दौर की बातें कहीं विलुप्त न हो जाये,,,इसके लिए रह रहकर उनको दोहराने की कोशिश करते हैँ,,,ताकि लोग ये समझें कि पूर्व सरकार में पायलट के जरिये बीजेपी गहलोत सरकार को गिराना चाहती थी,,,,अब इसकी सच्चाई क्या थी,,,ये या तो गहलोत जानते हैँ,,,या पायलट,,,पर जितने बयानों के तीर चलेंगे,,,उतना ही विवाद भी होगा,,,,,गहलोत पायलट कैंप पर सवाल उठाकर विवाद के आंधी चलाये रखना चाहते हैँ,,,ताकि पायलट की जनता के बीच पार्टी विरोधी नेता की छवि बनी रहे,,,,पर गहलोत के ताजा बयान पायलट कैँप बर्दाश्त करने के मूड में कतई नहीं है,,,,पायलट समर्थकों को गहलोत का ताजा बयान शूल की तरह चुभ रहा है,,,, पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने गहलोत पर हमला बोला,,कहा,,,हमने बगावत नहीं की थी,,,,हम सूबे में गहलोत को मुख्यमंत्री के पद से हटाना चाहते थे,,,, बाइट वेदप्रकाश सोलंकी सचिन पायलट समर्थक पूर्व कांग्रेस विधायक वीओ वहीं बीजेपी की भी गहलोत के बयानों पर पैनी नजर है,,,,बाड़मेर में बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने गहलोत को आड़े हाथ लिया,,,,भाजपा पर सरकार गिराने के लगाये गये आरोपों को अरूण चतुर्वेदी ने सिरे से खारिज कर दिया,, बाइट अरूण चतुर्वेदी अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग वीओ तीन बार सूबे के सीएम रहने के बावजूद गहलोत की सियासी महत्वाकांक्षायें अब कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैँ,,,,उनकी सक्रियता किसी नौजवान नेता से कम नहीं दिखती,,,पर उनके बयानों के तीर फिलहाल तो कांग्रेस पार्टी के ही पुराने जख्मों को हरा कर रहे हैँ,,,, गहलोत की सियासी गुगली कब किसे बोल्ड कर दे,,कोई नहीं जानता,,,पर ये साफ है कि सियासत का जादूगर जितनी मुश्किलें बीजेपी के लिए खड़ी नहीं कर पाता,,उससे ज्यादा उसके निशाने पर पायलट कैंप है,,,आखिर सियासत की प्रतिस्पर्धा न दोनों को करीब आने देती है,,,और दिखावे में ही सही,,,,न दूर जाने देती है,,,,गाहे बगाहे एकजुटता की तस्वीरें सिर्फ बेमानी है,,,इनका हकीकत से कोई वास्ता नहीं पीटीसी बाबूलाल धायल
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 24, 2025 10:52:34
Jodhpur, Rajasthan:प्रदेश के दृष्टिबाधित विद्यार्थी पढ़ेंगे कंप्यूटर साइंस शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की चारों राजकीय अंध विद्यालयों में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई राजस्थान के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के नए द्वार खुलने जा रहे हैं। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। वहीं, विशेष रूप से चारों राजकीय अंध विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से कंप्यूटर साइंस विषय जोड़ा जाएगा। यह घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर के राजकीय अंध विद्यालय, आंगणवा में आयोजित अभिनंदन समारोह में की। समारोह में दृष्टिबाधित शिक्षक और विद्यार्थियों ने मंत्री का स्वागत कर खुशी व्यक्त की। विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र विजय भानु ने मोबाइल ऐप के जरिए दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की पढ़ाई की तकनीक समझाई और कंप्यूटर साइंस विषय की मांग रखी। इस पर शिक्षा मंत्री ने मौके पर ही घोषणा करते हुए कहा कि अब अंध विद्यालयों के विद्यार्थी भी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा — “दृष्टिबाधितों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान है। मैं 1993 से ही आपके संपर्क में हूं और लगातार आपके लिए योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करता रहा हूं। आपकी हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। कंप्यूटर साइंस अगले सत्र से शुरू होगा और खेल मैदान उपलब्ध कराने के लिए भी जिला कलेक्टर से बात करूंगा। समारोह के दौरान प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र खींची ने साफा पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने भी उन्हें गले लगाकर स्नेह जताया। इसके बाद मंत्री ने विद्यालय परिसर में पीपल का पौधा लगाया और विद्यार्थियों से उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। शिक्षा मंत्री ने छात्रावास की छत पर लगाए गए सौर ऊर्जा पैनल का उद्घाटन किया। मंत्रोच्चार और स्वास्तिक चिन्ह के बीच बटन दबाकर शुभारंभ करते हुए मंत्री ने इसे विद्यालय के लिए ऊर्जा का बड़ा स्रोत बताया। वापसी के समय मंत्री ने दृष्टिबाधित बच्चों को कैरम खेलते देखा। बच्चों ने आग्रह पर मंत्री को भी खेल में शामिल कर लिया। मंत्री दिलावर ने बच्चों संग बैठकर कैरम खेला और हंसी-खुशी के पल साझा किए।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 24, 2025 10:52:24
Noida, Uttar Pradesh:सुधांशु त्रिवेदी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है दो दिन पहले लागू जीएसटी पर भारी परिवर्तन हुआ है पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है निम्न वर्ग मध्यम वर्ग को रोटी कपड़ा मकान में tax में छूट किया गया है कपड़े पर उनपर tax 5% किया गया है 2500 रु वाले कपड़ों पर जीएसटी 5% किया गया मध्यम वर्ग 2500 से ज्यादा के महंगे कपड़े नहीं खरीदते है मकान बनाने में सीमेंट पर tax घटाकर 18% कर दिया गया दैनिक इस्तेमाल वाली वस्तुओं पर tax कम करके 5% कर दिया गया नवरात्रि के पहले दिन से किया गया है प्रधानमंत्री ने अभूत पूर्व निर्णय लिया गया बाइक स्कूटर पर 5% tax कर दिया गया छोटी कारों पर tax कम किया गया गए पहले दिन 30 हजार कार बिकी है हुंडई की 11 हजार कार महिंद्रा की कार भी खूब बिकी है जीवन की मूल आवश्यकता हो या काम काज के लिए जाना हो इसके लिए आम जनता की खर्च करने की ताकत बढ़ाई है त्यौहारों के मौसम में 4,5 लाख करोड़ रु की इकोनॉमी बढ़ेगी जिन लोगों को लगता है यह राजनीतिक निर्णय है सबसे पहले जनधन योजना आई है आज 56 करोड़ लोगों के बैंक एकाउंट है 56 करोड़ खातों में 2.5 लाख करोड़ रु जा रहे है आज मोबाइल की वजह से भारत आगे बढ़ा है 30 जून को भारत में 100 करोड़ इंटर नेट कनेक्शन हो गए हमारे सदन में कहा गया था कि भारत के लोग कम पढ़े लिखे है कैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगे आज भारत सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाला देश बना आज भारत 4 बढ़ी अर्थ व्यवस्था है पहली बार भारत के इतिहास में इनकम tax 12लाख तक में छूट दी गई प्रधानमंत्री ने स्वदेशी का आह्वाहन किया 1900 से 1925 के बीच में महात्मा गांधी ने स्वदेशी का आह्वाहन किया था मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी अभियान भारत के हर नागरिक को सशक्त बनाएगा भारत के प्रति व्यक्ति आय आज 2.5 लाख रु हो गई है सबको जीवन के हर क्षेत्र में सशक्त बनाया जा रहा है मोबाइल निर्माण में दुनिया के पहले देश है रक्षामंत्री जी ने आज गोरखपुर में टाटा की डिफेंस कंपनी शुरू की हमारे विपक्षी लोग है इल्ज़ाम देने से बाज नहीं है उन्हें इतना बड़ा बदलाव दिखाई नहीं पड़ता है हमें इल्ज़ाम मत दीजिए बहुत अफसोस होता है बड़ी तरकीब से कस्ती यहां तक ले कर आए है आंधियों में भी अक्सर चिराग हमने जलाए है अगर आप पर कैपिटल इनकम देखते है सरकार ने अच्छी व्यवस्था ये कर दी है सभी उत्पादों की सूची दे दी है मेडिसिन में भी कैंसर व असाध्य रोगों की दवाइयों पर tax शून्य के दिया है
0
comment0
Report
AAAbhishek Aadha
Sept 24, 2025 10:52:16
Noida, Uttar Pradesh:पाली सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में हुई वन नेशन वन इलेक्शन जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक पहले सेशन में डॉक्टर अरविंद पनगढ़िया और डॉक्टर सुरजीत भल्ला ने रखे अपने विचार अरविंद पनगढ़िया- 1. उन्होंने कहा कि पाँच साल की चुनावी अवधि में कुल 13 दौर के चुनाव होते हैं, और औसतन हर 4.5 महीने में देश में कहीं न कहीं एक चुनाव होता है। 2. 1957 के चुनाव के दौरान, संविधान निर्माताओं ने 1957 के आम चुनाव एक साथ कराने के लिए राज्य विधानसभाओं को समय से पहले भंग करने का विकल्प चुना। 3. उन्होंने तर्क दिया कि यह मानना ​​उचित है कि यदि संविधान निर्माताओं को यह अनुमान होता कि राष्ट्र एक दिन खुद को चुनावों के निरंतर चक्र में पाता, तो वे 129वें संविधान संशोधन विधेयक में उल्लिखित चुनाव प्रणाली के समान ही चुनाव प्रणाली चुनते। 4. उन्होंने बताया कि वित्त आयोग, एक संवैधानिक निकाय जिसे राज्यों को धन के हस्तांतरण को निर्धारित करने वाली रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कार्य सौंपा गया है, स्वयं 2024 के आम चुनाव और उसके बाद होने वाले राज्य चुनावों से प्रभावित था, जिसके परिणामस्वरूप उसकी परामर्श प्रक्रिया में देरी हुई। 5. आदर्श आचार संहिता का बार-बार लागू होना नीति-निर्माण में बाधा डालता है, खरीद और परियोजना क्रियान्वयन में देरी करता है, और सरकारों के लिए प्रभावी सुधार की अवधि को छोटा करता है। 6. इसके विपरीत, पाँच साल में एक बार होने वाला चुनाव मॉडल राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के लिए एक लंबा और स्पष्ट नीतिगत क्षितिज प्रदान करता है, जिससे अनिश्चितता कम होती है और स्थिरता पैदा होती है जो निजी पूँजी निर्माण को प्रोत्साहित करती है। 7. उन्होंने बड़े अकादमिक साक्ष्यों की ओर इशारा किया जो बताते हैं कि चुनाव से पहले सरकारी खर्च में वृद्धि से राजकोषीय घाटा बढ़ता है; ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सरकार अल्पकालिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राजकोषीय खर्च बढ़ाती है। 8. उन्होंने बताया कि साक्ष्य यह भी दर्शाते हैं कि सरकारी व्यय पूँजीगत व्यय से राजस्व व्यय की ओर बढ़ता है, जो व्यय की गुणवत्ता में गिरावट की ओर इशारा करता है। 9. उन्होंने अकादमिक साक्ष्यों का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय राज्य सरकारें सब्सिडी जैसे चालू और लक्षित व्यय की ओर रुख कर रही हैं। 10. उन्होंने बताया कि जब चुनाव एक साथ होते हैं, तो संघीय सब्सिडी सब्सिडी पर राज्य के खर्च का स्थान ले सकती है; हालाँकि, यदि चुनाव वर्तमान ढाँचे में होते हैं, तो राज्य सब्सिडी को संघीय सब्सिडी का पूरक होना पड़ता है, जिससे सब्सिडी पर कुल खर्च बढ़ जाता है। 11. राज्य में आसन्न चुनाव, वैट राजकोषीय नियमों और सब्सिडी जैसे संघ-स्तरीय सुधारों पर राज्य की स्थिति को और कड़ा कर देते हैं, जिनके लिए राज्यों की सहमति आवश्यक होती है। राज्य चुनावों की उच्च आवृत्ति संरचनात्मक सुधारों में इस बाधा की शक्ति को बढ़ा देती है। सुरजीत भल्ला 1. उन्होंने बताया कि दो दशकों से भी ज़्यादा समय में, सभी लोकसभा चुनाव अपनी पूरी अवधि तक चले हैं; इस बार हर पाँच साल में होने वाला लोकसभा चुनाव कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि बार-बार होने वाले राज्य चुनाव चिंता का विषय हैं। 2. उनका कहना है कि आदर्श आचार संहिता (MCC) का लागू होना राज्य चुनावों के लिए ज़्यादा मायने रखता है, लेकिन केंद्र सरकार के लिए उतना नहीं, क्योंकि लोकसभा चुनावों की आवृत्ति और संरचना निश्चित है। 3. उनका कहना है कि एक साथ चुनाव हमारे लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक शक्ति हैं। 4. वे इस बात के प्रमाणों की ओर इशारा करते हैं कि चुनावों के आसपास हिंसा की घटनाएँ चरम पर होती हैं, और इस प्रकार एक साथ चुनाव कराने के नियम के तहत चुनावों की आवृत्ति कम होने से हिंसा में कमी आएगी। 5. उनका तर्क है कि एन.के. सिंह का शोधपत्र वर्तमान चुनाव ढाँचे की लागत और समस्याओं को दर्शाता है; उनका तर्क है कि एक साथ न होने वाले चुनाव महंगे हैं और एक ऐसी विलासिता है जिसे हम अब वहन नहीं कर सकते। 6. उनका यह भी मानना ​​है कि चुनावों का वर्तमान मॉडल संविधान में परिकल्पित मॉडल नहीं है। 7. उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि अलग-अलग समय पर चुनाव कराने से प्रवासी श्रमिकों पर वित्तीय और अवसर लागत बढ़ती है और इसके लिए उन्होंने संविधान में बदलाव का सुझाव दिया। 8. उन्होंने स्वीकार किया कि चुनावों की वास्तविक लागत में वृद्धि नहीं हुई है; हालाँकि, चुनावों की अमूर्त और अप्रत्यक्ष लागत चिंता का विषय है। 9. उन्होंने चुनाव का एक ऐसा मॉडल प्रस्तावित किया जिसमें सभी राज्य विधानसभा चुनाव लोकसभा के मध्यावधि चुनाव के आसपास एक साथ आयोजित किए जाएँ, जिससे चुनावों की आवृत्ति कम हो लेकिन फिर भी जवाबदेही सुनिश्चित हो और जनादेश की जाँच हो।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 24, 2025 10:52:06
Patna, Bihar:पटना कांग्रेस की CWC बैठक के बाद पूर्व लोकसभा अध्य्क्ष मीरा कुमार ने कहाँ की बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई है चुनाव आ रहे हैं देखा गया कि इतने वर्षों में यहां के जिसका शासन रहा है उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया न उद्योग बैठाया गया सिर्फ घोषणा करके हजारों करोड रूपए दूसरी जगह चले गए.. बिहार में नहीं आया बिहार के लोग यहां से पढ़ने के लिए नौकरी करने के लिए दूसरे प्रांत में जाते हैं इसका कारण क्या है इसलिए कांग्रेस का शासन बहुत जरूरी है... विधानसभा चुनाव की तैयारी है उसी की तैयारी में यह बैठक हुई है चुनाव के लिए तैयारी की जाति है तकी जनता को छले नहीं कोई... सीट बंटवारे को लेकर अलग समिति बनी है उसमें इस बात को लेकर चर्चा हो रही है... आरजेडी के सीट वाले बयान को लेकर कहा कि यह सीटों की बात है इसके लिए एक समिति बनी है और समिति इस पर विचार कर रही है...किस तरह से उनका वितरण हो जिसे हम ज्यादा से ज्यादा सीट जीत पाए यहां पर इंडिया का शासन हो... मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि यह निर्णय राहुल जी लेंगे.... अजय राय ने कहाँ की वोट चोरी करके मोदी प्रधानमंत्री जीते...बनारस के चुनाव में 6 राउंड तक पीछे थे.. वह चोरी करके चुनाव जीते...यहाँ बेरोजगारी है भ्रष्टाचार है उनका मुद्दा है.. वोट चोरों को भगाना है... सलमान खुर्शीद ने कहाँ की हम लोगों ने कहा है वोट चोरी बहुत बड़ा विषय है. इसका जवाब लोकतंत्र में मिलना चाहिए......
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 24, 2025 10:51:59
Chhattisgarh:स्लग : 20 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका से जोड़ रहा है, सिखा रहा है ब्रांडिंग, पैकेजिंग और कारोबार का हुनर एंकर : जांजगीर-चांपा से एक नई प्रेरणा की कहानी जहाँ बिहान की महिलाएं अपने हुनर को रोजगार में बदलने का सपना साकार कर रही हैं। 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आचार, पापड़ और मसाला पाउडर बनाने की उन्नत तकनीक सीखकर ये महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। विओ : जांजगीर चांपा जिले में ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में आयोजित यह 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम खासतौर पर महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इसमें महिला स्व सहायता समूह की पदाधिकारी, कृषि सखी और पशु सखी दीदियां शामिल हैं, साथ ही 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार युवाओं, युवतियाँ तथा बिहान की महिला स्व सहायता समूहों के महिलाओ के लिए कई प्रकार की प्रशिक्षण निशुल्क रूप में विषय विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनरो के द्वारा दिया जाता है। महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान आचार, पापड़ और मसाला पाउडर बनाने की उन्नत तकनीक सिखाई जा रही है। साथ ही, उन्हें ब्रांडिंग, पैकेजिंग और लाइसेंस संबंधी जानकारी भी दी जा रही है, ताकि वे अपने उत्पादों को बाजार में सफलता से उतार सकें। यह प्रशिक्षण महिलाओं को केवल हुनर नहीं देता, बल्कि उन्हें व्यवसाय की दिशा में आत्मविश्वास और ज्ञान भी प्रदान करता है। बाइट : सुनीता यादव बाइट : चंद्रकुमारी वैष्णव बाइट : दीनदयाल यादव( ट्रेनर) बाइट : अरुण पाण्डेय ( फेकेल्टी)
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 24, 2025 10:51:30
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-KOTPUTLI रिपोर्टर-AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली.....कोटपूतली में कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ नाम से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। शहर के निजी गार्डन में अभियान की शुरुआत की गई। पार्टी का लक्ष्य है कि जिले के हर गांव और बूथ तक यह अभियान पहुंचाया जाए और करीब एक लाख लोगों से हस्ताक्षर करवाए जाएं। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के सह प्रभारी एवं मुख्य वक्ता चिरंजीव राव ने कहा कि यह अभियान जन-जन तक पहुंचेगा। उन्होंने जयपुर ग्रामीण सांसद चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि अलवर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में भी बाहरी मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया। जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी रहे अनिल चोपड़ा ने कहा कि सभी ने देखा था कि किस प्रकार भ्रष्ट प्रशासन के साथ मिल कर जनता के जनादेश को कुचलने का काम किया गया। फिलहाल कानूनी लड़ाई कोर्ट में विचाराधीन हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद प्रत्याशी अनिल चोपड़ा, विधायक ललित यादव, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना और भीम पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक लोकतंत्र में हो रही वोट चोरी नहीं रुक जाती। बाइट:--01 चिरंजीव राव मुख्य वक्ता... बाइट:--02 अनिल चोपड़ा सांसद प्रत्याशी... बाइट:--03 ललित यादव विधायक मुंडावर...
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top