Back
गहलोत-पायलट के बीच अब भी गहराती दूरी, कांग्रेस की सियासी हवा कब बदलेगी?
BDBabulal Dhayal
Sept 24, 2025 10:52:41
Jaipur, Rajasthan
गहलोत पायलट की साझा तस्वीरें सोशल मीडिया से लें
anchor पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में विधायकों की खरीद फरोख्त और रिश्वत से जुड़े मामलों पर एसीबी की एफआर पर हाईकोर्ट ने भले ही केस को बंद करने का फैसला सुना दिया है,,,इसके बावजूद पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने विरोधियों को माफ करने को तैयार नहीं है पहले गहलोत ने सरकारी मशीनरी को निशाने पर लिया,,तो कल उन्होंने इसे सरकार गिराने का प्रैक्टिकल कांड करार दिया,,,गहलोत के इस बयान के बाद सचिन पायलट गुट गहलोत के खिलाफ हमलावर है
vo सूबे में सरकार बदले दो साल होने को आये,,,,पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने ही साथियों को गले लगाने को तैयार नहीं है ,,,,सचिन पायलट के साथ कभी अपने निवास पर मुलाकात,,तो कभी हैलीकॉप्टर में एक साथ दौरे,,,,कभी पायलट के पिता की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में जाना,,तो कभी दिल्ली में पार्टी कार्यक्रमों में एक साथ दिखना,,,,,ये सब सियासी दिखावे की तस्वीरें हैँ,,,दोनों के बीच दिलों में जितनी दूरियां हैँ,,उतनी दरारें भी,,,,गहलोत के मुख्यमंत्री रहते पायलट समर्थकों का नाम लिये बगैर पहले एसओजी में मुकदमें दर्ज कराये गये,,फिर मामला एसीबी पहुंच गया,,,हाल ही में एसीबी की एफआर पर हाईकोर्ट ने केस को बंद करने के आदेश दिये,, ये सब पूर्व सीएम अशोक गहलोत को नागवार गुजरा है,,,,गहलोत ने सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार को तो आड़े हाथ लिया ही,,,साथ में अपने ही पूर्व साथियों को ये अहसास भी दिला दिया कि वक्त भले ही गुजरा है,,,,पर उनके ज़ेहन में बगावत करने वालों की यादें मिटी नहीं है
सरकार बदलने के बाद पहले संजीवनी केस और अब दूसरे मामलों में जांच एजेंसियों पर दबाव डालकर तथ्य तोड़े-मरोड़कर एफआर लगाई जा रही है जिससे कोर्ट के सामने कोई और चारा नहीं बचता है।
मंगलवार को गहलोत ने अपने निवास पर अपने विरोधियों का नाम लिये बिना फिर निशाना साधा,,,,गहलोत बोले,,,,,FR से केस खत्म नहीं होता। हाईकोर्ट ने मामला खारिज नहीं किया। यह पूरा प्रैक्टिकल कांड था।”
बाइट अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री
वीओ दरअसल गहलोत पूर्व सरकार में हुए नाटकीय घटनाक्रमों को जिंदा रख,सचिन पायलट को प्रदेश की सियासत में हाशिये पर धकेल देना चाहते हैँ,,, ,,वो ताजा राजनीतिक परिस्थितियों में आये फैसले से बीजेपी और पायलट कैंप को कटघरे में खड़ा कर खुद को पाक साफ बनाये रखना चाहते हैँ,प्रदेश् की जनता की स्मृतियों से गुजरे दौर की बातें कहीं विलुप्त न हो जाये,,,इसके लिए रह रहकर उनको दोहराने की कोशिश करते हैँ,,,ताकि लोग ये समझें कि पूर्व सरकार में पायलट के जरिये बीजेपी गहलोत सरकार को गिराना चाहती थी,,,,अब इसकी सच्चाई क्या थी,,,ये या तो गहलोत जानते हैँ,,,या पायलट,,,पर जितने बयानों के तीर चलेंगे,,,उतना ही विवाद भी होगा,,,,,गहलोत पायलट कैंप पर सवाल उठाकर विवाद के आंधी चलाये रखना चाहते हैँ,,,ताकि पायलट की जनता के बीच पार्टी विरोधी नेता की छवि बनी रहे,,,,पर गहलोत के ताजा बयान पायलट कैँप बर्दाश्त करने के मूड में कतई नहीं है,,,,पायलट समर्थकों को गहलोत का ताजा बयान शूल की तरह चुभ रहा है,,,, पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने गहलोत पर हमला बोला,,कहा,,,हमने बगावत नहीं की थी,,,,हम सूबे में गहलोत को मुख्यमंत्री के पद से हटाना चाहते थे,,,,
बाइट वेदप्रकाश सोलंकी सचिन पायलट समर्थक पूर्व कांग्रेस विधायक
वीओ वहीं बीजेपी की भी गहलोत के बयानों पर पैनी नजर है,,,,बाड़मेर में बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने गहलोत को आड़े हाथ लिया,,,,भाजपा पर सरकार गिराने के लगाये गये आरोपों को अरूण चतुर्वेदी ने सिरे से खारिज कर दिया,,
बाइट अरूण चतुर्वेदी अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग
वीओ तीन बार सूबे के सीएम रहने के बावजूद गहलोत की सियासी महत्वाकांक्षायें अब कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैँ,,,,उनकी सक्रियता किसी नौजवान नेता से कम नहीं दिखती,,,पर उनके बयानों के तीर फिलहाल तो कांग्रेस पार्टी के ही पुराने जख्मों को हरा कर रहे हैँ,,,, गहलोत की सियासी गुगली कब किसे बोल्ड कर दे,,कोई नहीं जानता,,,पर ये साफ है कि सियासत का जादूगर जितनी मुश्किलें बीजेपी के लिए खड़ी नहीं कर पाता,,उससे ज्यादा उसके निशाने पर पायलट कैंप है,,,आखिर सियासत की प्रतिस्पर्धा न दोनों को करीब आने देती है,,,और दिखावे में ही सही,,,,न दूर जाने देती है,,,,गाहे बगाहे एकजुटता की तस्वीरें सिर्फ बेमानी है,,,इनका हकीकत से कोई वास्ता नहीं
पीटीसी बाबूलाल धायल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDM Seshagiri
FollowSept 24, 2025 12:45:080
Report
0
Report
2
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 24, 2025 12:37:330
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 24, 2025 12:37:210
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 24, 2025 12:37:14Noida, Uttar Pradesh:UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड खालिद, जिसे कल हरिद्वार और देहरादून पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था, को आज देहरादून में अदालत में पेश किया गया।
0
Report
ASARUN SINGH
FollowSept 24, 2025 12:37:010
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 24, 2025 12:36:480
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 24, 2025 12:36:250
Report
SPSanjay Prakash
FollowSept 24, 2025 12:36:060
Report
AKAshwani Kumar
FollowSept 24, 2025 12:35:120
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 24, 2025 12:34:230
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 24, 2025 12:34:100
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 24, 2025 12:33:550
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowSept 24, 2025 12:33:310
Report