Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
पटना में कांग्रेस की CWC बैठक से चुनावी तूफान उठ सकता है
SKSunny Kumar
Sept 24, 2025 10:52:06
Patna, Bihar
पटना कांग्रेस की CWC बैठक के बाद पूर्व लोकसभा अध्य्क्ष मीरा कुमार ने कहाँ की बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई है चुनाव आ रहे हैं देखा गया कि इतने वर्षों में यहां के जिसका शासन रहा है उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया न उद्योग बैठाया गया सिर्फ घोषणा करके हजारों करोड रूपए दूसरी जगह चले गए.. बिहार में नहीं आया बिहार के लोग यहां से पढ़ने के लिए नौकरी करने के लिए दूसरे प्रांत में जाते हैं इसका कारण क्या है इसलिए कांग्रेस का शासन बहुत जरूरी है... विधानसभा चुनाव की तैयारी है उसी की तैयारी में यह बैठक हुई है चुनाव के लिए तैयारी की जाति है तकी जनता को छले नहीं कोई... सीट बंटवारे को लेकर अलग समिति बनी है उसमें इस बात को लेकर चर्चा हो रही है... आरजेडी के सीट वाले बयान को लेकर कहा कि यह सीटों की बात है इसके लिए एक समिति बनी है और समिति इस पर विचार कर रही है...किस तरह से उनका वितरण हो जिसे हम ज्यादा से ज्यादा सीट जीत पाए यहां पर इंडिया का शासन हो... मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि यह निर्णय राहुल जी लेंगे.... अजय राय ने कहाँ की वोट चोरी करके मोदी प्रधानमंत्री जीते...बनारस के चुनाव में 6 राउंड तक पीछे थे.. वह चोरी करके चुनाव जीते...यहाँ बेरोजगारी है भ्रष्टाचार है उनका मुद्दा है.. वोट चोरों को भगाना है... सलमान खुर्शीद ने कहाँ की हम लोगों ने कहा है वोट चोरी बहुत बड़ा विषय है. इसका जवाब लोकतंत्र में मिलना चाहिए......
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDM Seshagiri
Sept 24, 2025 12:45:08
0
comment0
Report
Sept 24, 2025 12:42:37
0
comment0
Report
Sept 24, 2025 12:37:47
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल झाँसी द्वारा मंगलवार की रात लक्ष्मी गार्डन में सिंधी गरबा नाइट्स का आयोजन बड़े धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ किया गया। शहर और आसपास के क्षेत्रों से सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और गरबा की धुन पर देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश खियानी (अध्यक्ष, झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल) ने की। पूज्य सेंटर सिंधी पंचायत झांसी के अध्यक्ष हरीश हस्सानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मीडिया इंचार्ज की भूमिका दिनेश कोटवानी और सेक्रेटरी की भूमिका जय किशन फब्यानी ने निभाई। मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा और विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप सरावगी रहे।अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।
2
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 24, 2025 12:37:33
Noida, Uttar Pradesh:जम्बूरी बनेगा युवाओं की ऊर्जा का 'महाकुम्भ' : साहसिक, रोमांचकारी और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होंगे प्रतिभागी - हाई रोप्स, जिपलाइन, ट्रैकिंग और एडवेंचर पार्क जैसी गतिविधियां होंगी शामिल - लोक नृत्य, नाटक, गीत, ग्लोबल विलेज और जीवन रक्षा कौशल की दी जाएगी शिक्षा - रोबोटिक्स, विज्ञान प्रदर्शनी और तकनीकी अनुभव प्राप्त करेंगे प्रतिभागी - पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक प्रोजेक्ट्स और खेलकूद से अनुशासन व टीमवर्क की भावना होगी मजबूत - ग्लोबल विलेज में दिखेगी भारत और दुनिया की सांस्कृतिक विविधता - रोबोटिक्स और विज्ञान प्रदर्शनी से युवा होंगे तकनीक से रूबरू - फर्स्ट एड और जीवन रक्षा कौशल से सीखेंगे व्यवहारिक जीवन प्रबंधन - खेल और टीमवर्क से बढ़ेगा अनुशासन और नेतृत्व का भाव - सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से यूपी को मिली जम्बूरी मेजबानी - 29 सितंबर को होगा टेंट सिटी का भूमि पूजन, मंत्रीगण करेंगे शिरकत - आयोजन बनेगा युवा शक्ति और अनुशासन का महापर्व लखनऊ, 24 सितंबर। राजधानी में आयोजित होने जा रही 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी सिर्फ एक शिविर नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा का महाकुंभ बनने जा रही है। इस आयोजन में देश-विदेश से आए प्रतिभागियों को ऐसे अनुभव मिलेंगे, जो जीवनभर उनकी स्मृतियों में अंकित रहेंगे। स्काउटिंग की परंपरा के साथ यह शिविर युवाओं को साहस, अनुशासन, संस्कृति, विज्ञान और समाजसेवा से जोड़ने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेजबानी में आयोजित होने जा रहा यह महा आयोजन युवा शक्ति के लिए अनुशासन का महापर्व बनने जा रहा है। साहसिक गतिविधियों से होगा रोमांच का संचार राजधानी के वृंदावन योजना में भारत स्काउट एंड गाइड्स की ओर से आयोजित राष्ट्रीय जम्बूरी में हाई रोप्स, जिपलाइन, ट्रैकिंग और एडवेंचर पार्क जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा। इनसे युवाओं को आत्मविश्वास और साहस का नया अनुभव मिलेगा। प्रतिभागी खुद को परखेंगे और अपने डर को चुनौती देंगे। बिखरेगी सांस्कृतिक रंगों की छटा नेशनल जम्बूरी में ग्लोबल विलेज, लोकनृत्य, नाटक और गीत-संगीत जैसे कार्यक्रम पूरे परिसर को सांस्कृतिक रंगों से भर देंगे। यहां न केवल भारत की विविधता झलकेगी, बल्कि दुनिया की बहुरंगी परंपराओं से भी युवाओं का परिचय होगा। यह आयोजन आपसी भाईचारे और वैश्विक संस्कृति का संगम बनेगा। शिक्षा और विज्ञान की प्रयोगशाला भी होगी इसके साथ ही फर्स्ट एड, गांठें बांधना और जीवन रक्षा कौशल जैसी स्काउटिंग की मूल विधाएं युवाओं को व्यवहारिक जीवन जीने की कला सिखाएंगी। वहीं रोबोटिक्स और विज्ञान प्रदर्शनी उन्हें तकनीक और नवाचार की नई दुनिया से जोड़ेंगी। मिलेगा समाजसेवा का सबक नेशनल जम्बूरी में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा प्रोजेक्ट्स युवाओं को दायित्वबोध और संवेदनशीलता सिखाएंगे। इन गतिविधियों से प्रतिभागी भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर होंगे। युवाओं में बलवति होगी खेल और टीमवर्क की भावना साथ ही साथ खेलकूद और टीम गेम्स अनुशासन और टीमवर्क की भावना को मजबूत करेंगे। यह आयोजन युवाओं में नेतृत्व क्षमता और जीवन प्रबंधन कौशल विकसित करने का माध्यम बनेगा। योगी सरकार के प्रयासों से मिली मेजबानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सतत प्रयासों का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश को 61 साल बाद राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी का अवसर मिला है। इस आयोजन के लिए लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में एक भव्य टेंट सिटी बनाई जा रही है। यहां पर 23 से 29 नवंबर तक नेशनल जम्बूरी का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, जबकि समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों प्रस्तावित है। 29 सितंबर को होगा भूमि पूजन आयोजन स्थल पर बनने वाली अस्थायी टेंट सिटी का भूमि पूजन 29 सितंबर को होगा। इसमें योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण शामिल होंगे। इसी परिसर में 35 हजार प्रतिभागियों के रहने और विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले टेंट सिटी की व्यवस्था की जाएगी। यह जम्बूरी न केवल युवाओं को जीवन मूल्यों से जोड़ने का मंच बनेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश की मेजबानी क्षमता और विश्वस्तरीय आयोजन की तैयारी को भी प्रदर्शित करेगी।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 24, 2025 12:37:01
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखबद अरुण सिंह शराबी प्रेमी युगल का स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा शराब पीकर दोनों प्रेमी रेलवे लाइन के किनारे करते रहे मस्ती जनता तमाशा बिन शराब के नशे में दोनों फिर से लाइन पर इधर से उधर नाचते और एक दूसरे को मारते दिखाई दिए फर्रुखाबाद कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास आज उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब शराब के नशे में धुत प्रेमी युगल रेलवे पटरी पर जा पहुंचे।करीब आधे घंटे तक निरीक्षणयान पटरी पर खड़ा रहा, जिससे रेल संचालन प्रभावित हुआ। मौके पर भीड़ भी जमा हो गई।जानकारी मिलते ही जीआरपी कांस्टेबल शुभम पहुंचे, लेकिन अकेले संभालते-संभालते उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। देर तक पटरी पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा।रेल सुरक्षा की लापरवाही और नशे में धुत प्रेमी युगल की हरकत अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 24, 2025 12:36:48
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश: मिस यूनिवर्स इंडिया, मनिका विश्वकर्मा अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुँचीं। मनिका विश्वकर्मा 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राम कथा पार्क में आयोजित होने वाली अयोध्या की रामलीला में माता सीता की भूमिका निभाएँगी। मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा कहती हैं, "यह मंदिर और राम लला का आशीर्वाद लेना सपना रहा है। मैं अयोध्या में माँ सीता की भूमिका निभाने का अवसर पाकर खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूँ... मैं बस भारत को गौरवान्वित करना चाहती हूँ... सबसे बड़ी चुनौती माँ सीता के चरित्र को जीवंत करना है। मैं इस भूमि पर इस भूमिका में कदम रखने वाली दुनिया की सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूँ... माँ सीता सिर्फ एक चरित्र से कहीं अधिक हैं। वह भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं..."
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 24, 2025 12:35:12
Bhagalpur, Bihar:एंकर- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल भागलपुर पहुचेंगे। कहलगांव के सिलहन खजुरिया और अरार पंचायत में सीएम का कार्यक्रम है। अरार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कॉंग्रेस के पूर्व विधायक दिवंगत सदानंद सिंह के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उनके बेटे शुभानंद मुकेश फिलहाल जदयू में प्रदेश महासचिव के पद पर हैं। यहां करोड़ों की योजनाओं की सौगत भी मुख्यमंत्री दे सकते हैं इसके साथ ही कार्यकर्ताओं और लोगों को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जदयू में उत्साह है। वहीं जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ,सीनियर एसपी , जदयू के नेताओं व अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 10 बजे मुख्यमंत्री हेलीपैड पर पहुँचेंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है। Byte - शुभानंद मुकेश, प्रदेश महासचिव जदयू Byte - डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 24, 2025 12:34:23
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर _ श्रीविजयनगर (श्रीगंगानगर): विद्युत विभाग कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। यह ज्ञापन स्थानीय JEN कार्यालय व उपखंड अधिकारी कार्यालय में दिया गया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने विभागीय समस्याओं व मांगों को लेकर रोष प्रकट किया। उनकी प्रमुख मांगों में नियमित भर्ती, प्रमोशन, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाना, समय पर वेतन भुगतान जैसी मांगें शामिल रहीं। प्रदर्शन में विभाग के स्थानीय क्रमिक कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर मांगें जल्द पूरी करने की अपील की गई। बाइट _राकेश कुमार विद्युत कर्मचारी
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 24, 2025 12:34:10
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और पीटीसी साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - राजस्थान के 100 टापूओ के नाम से मशहूर बांसवाड़ा जिले में 25 सितंबर की तारीख ऐतिहासिक बनने जा रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा जिले के नापला से प्रदेश को एक लाख 8 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें सबसे बड़ी माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना शामिल है। ऊर्जा उत्पादन की दिशा में यह बहुत बड़ा काम होगा। इसके अलावा भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास होगा। पीएम इसी दौरान बीकानेर, जोधपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदेभारत और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम इस दौरान अन्य राज्यों की परियोजनाओं का भी उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। पीएम के दौरे क़ो लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद लगातार मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं,सीएम पिछले कई दिनों से विसी के माध्यम से अधिकारियो क़ो कार्यक्रम क़ो लेकर जरुरी दिशा निर्देश दे रहे है, इतना ही नहीं सीएम पीएम के कार्यक्रम क़ो लेकर पिछले चार दिन में 2 बार सभा स्थल का जायजा ले चुके है और मोके पर सभी क़ो जरुरी दिशा निर्देश दिए है। सीएम इस कार्यक्रम क़ो ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए है, सीएम के साथ साथ प्रदेश और स्थानीय प्रसाशन भी इस कार्यक्रम की तैयारीयों में जुटा हुआ है। अधिकारियो का जमावडा.. पीएम नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा जिले के दौरे क़ो लेकर जिला प्रसाशन और पुलिस विभाग अलर्ट है, पीएम की ड्यूटी में 20 से अधिक आईएएस अधिकारी और 20 से अधिक आईपीएस अधिकारी ड्यूटी पर लगे हुए है। मोदी के कार्यक्रम में त्रिस्तरीय कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त,4 हजार से अधिक DSP, CI, SI और सिपाहियों की ड्यूटी लगेगी। साथ है छोटी सरवन ब्लॉक क़ो नो फ्लाई जॉन घोषित कर दिया है, इस क्षेत्र में ड्रोन उडाने में भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.डीएम ड़ॉ इंद्रजीत यादव और एसपी सुधीर जोशी लगातार नजर बनाए हुए। बीजेपी कार्यलय बना वॉर रूम.. पीएम नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरा क़ो लेकर प्रदेश और बांसवाड़ा बीजेपी जुटी हुई है। बांसवाड़ा बीजेपी कार्यलय क़ो वॉर रूम बना दिया गया है,पीएम की सभा क़ो लेकर 14 हजार बीजेपी कार्यकर्ता जुटे हुए है जो सभी कॉल कर ग्रामीणों क़ो सभा में आने का न्योता दे रहे है। वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ खुद कर रहे मॉनिटरिंग, साथ में राजेंद्र राठौड़ भी जुटे हुए है तैयारीयों में। बांसवाड़ा क़ो मिलेगी नई पहचान.. प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर प्रदेश की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना (MBRAPP) का शिलान्यास करेंगे। लगभग 42,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना की कुल क्षमता 2800 मेगावाट होगी, जिसमें 700-700 मेगावाट की चार इकाइयां शामिल होंगी। इसे बांसवाड़ा जिले की छोटी सरवन तहसील के आड़ीभीत, बारी, कटुम्बी, सजवानिया और रेल गांवों में स्थापित किया जाएगा। परियोजना के लिए 602.72 हेक्टेयर भूमि पर संयंत्र और 57.43 हेक्टेयर भूमि पर कॉलोनी बनाई जाएगी। यहां प्रेशराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टर तकनीक का उपयोग होगा, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के बिना बिजली उत्पादन करने में सक्षम है। यह परियोजना राजस्थान की ऊर्जा जरूरतों को लंबे समय तक पूरा करने के साथ जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी अहम भूमिका निभाएगी।परियोजना के शुरू होने से बांसवाड़ा को दुनिया के परमाणु ऊर्जा मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। इसके निर्माण, संचालन और रखरखाव से हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। साथ ही आस-पास के छोटे व्यवसायों, सेवाओं और बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और दक्षिण राजस्थान के जनजातीय इलाकों में विकास की नई धारा बहेगी। प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए राज्य और जिला प्रशासन ने वृहद पैमाने पर तैयारियां की हैं। नापला गांव के माहीबांध बैकवॉटर किनारे बने आयोजन स्थल पर एक विशाल डोम स्थापित कर जनसभा स्थल के रूप में विकसित किया गया है। यहां प्रधानमंत्री के मंच, वीवीआईपी गैलरी के लिए विशेष पंडाल बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की जा रही हैं। आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत और चौड़ीकरण किया गया है, जबकि पार्किंग और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है। पीएम से बांसवाड़ा की जनता क़ो यह उम्मीद... पीएम के बांसवाड़ा दौरे पर जिले की जनता क़ो पीएम से कई उम्मीद है, बताया जा रहा है की रतलाम डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेल परियोजना की पीएम घोषणा कर सकते है, क्योंकि जिले क़ो आजादी के बाद से अबतक रेल का सपना पुरा नहीं हुआ है, साथ ही जिले में एक भी फॉर लेन रोड नहीं है, जिले में दो एनएच है पर वो टू लेन बने है, जनता क़ो उम्मीद है की पीएम जिले की प्रमुख सडको क़ो फॉर लेन बनाने की घोषणा करें। इनका होगा लोकार्पण.. 1-1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं एवं 925 मेगावाट का नोख सोलर पार्क, फलौदी (10710 करोड़ रुपए) 2 -,पीएम कुसुम-सी के तहत 895 मेगावाट के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र (3,132 करोड़ रुपए) 3 -ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट, बत्तीसानाला एवं अन्य सिंचाई परियोजनाओं के कार्य (2,365 करोड़) 4 - बाडमेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, भर्तृहरि नगर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर जिलों में 7 सड़कों के कार्य (1.758 करोड़ रुपए) 5 - बाड़मेर जिले में 220 केवी जीएसएस व लाईन निर्माण (142 करोड़ रुपए) 6 - डीडवाना-कुचामन में सीवरेज एवं झुंझुनूं में सीवरेज व जल प्रदाय परियोजना का कार्य (226 करोड़) 7 - आइ.टी. डवलपमेन्ट एण्ड ई-गवर्नेन्स सेन्टर (140 करोड़ रुपए) भरतपुर में आरबीएम चिकित्सालय में 250 बैडेड अस्पताल (128 करोड़ ) इनका होगा शिलान्यास.. 1-2800 मेगावाट की माही बांसवाडा परमाणु विद्युत परियोजना (42 हजार करोड़ रुपए) 2 - बीकानेर जिले में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना (8,500 करोड़) 3 - जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर व बीकानेर में 15.5 गीगावाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाइन (13,183 करोड़) 4 - बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, दौसा, चूरू, अजमेर, भीलवाडा, सीकर जिलों में 15 पेयजल परियोजनाएं (5.884 करोड़ रुपए) 5 - भरतपुर में 2 फ्लाईओवर, बनास नदी पर पुल निर्माण तथा 119 अटल प्रगति पथों का निर्माण (878 करोड़) 6 -बीकानेर एवं जैसलमेर जिलों में 220 केवी के 3 जीएसएस व संबधित लाइनों के कार्य ( 348 करोड़ रुपए ) वीओ - तैयारीयों का जायया बाइट - मदन राठौड़ - राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पिटीसी - अजय ओझा बांसवाड़ा
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 24, 2025 12:33:55
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून: 'उत्तराखंड सीएसआर संवाद' पर, आरएसएस प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर कहते हैं, "...मुझे इस पहल के बारे में व्यापक जानकारी मिली है। मेरा मानना ​​है कि यह हमारे राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए एक मज़बूत शुरुआत है... इसका लक्ष्य हमारी समृद्ध परंपराओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ना है... एक ओर, भारतीय ज्ञान सुलभ है, लेकिन हो सकता है कि हम शिक्षा के माध्यम से देश के इतिहास को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत न कर पाए हों, जो नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है... इसके अतिरिक्त, दुनिया भर की सभी आधुनिक तकनीक और संसाधनों को हमारी शिक्षा प्रणाली में शामिल किया जाना चाहिए और छात्रों के लिए सुलभ बनाया जाना चाहिए। सुलभता सुनिश्चित करने के लिए हमें अपने ज्ञान को अपनी भारतीय भाषा में प्रस्तुत करना होगा। इस बीच, कौशल और तकनीक के उन्नयन पर ध्यान केंद्रित करना जारी है... कई संस्थानों ने भी इस प्रयास में योगदान दिया है, जिससे सीएसआर में एक सकारात्मक उदाहरण स्थापित हुआ है। अंततः, विकास यात्रा में सहयोग देना कॉर्पोरेट क्षेत्र की सामूहिक ज़िम्मेदारी है..."
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 24, 2025 12:33:31
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे। इस दौरान वे अपने परिवार के साथ बाबा भोरमदेव मंदिर पहुंचे जहां प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया और राज्यपाल ने बाबा भोरमदेव में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। राज्यपाल ने मंदिर परिसर में अपनी माता के नाम से रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। राज्यपाल डेका ने ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और लखपति दीदियों से मिलकर उनके आत्मनिर्भरता के प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं द्वारा अपनाए जा रहे नवाचारों और उनके जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना करते हुए कहा कि बिहान योजना ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मजबूती के साथ-साथ समाज में नई पहचान दिलाई है। भोरमदेव परिसर में राज्यपाल ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं। वहीं सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल की कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन इसे कुछ कारणों से स्थगित कर दिया गया।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top