Back
जीतू पटवारी की सुरक्षा पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान!
DDDeepak Dwivedi
Sept 01, 2025 10:16:39
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल
*पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने की जीतू पटवारी की सुरक्षा की मांग भाजपा प्रवक्ता मंजरी जैन ने किया पलटवार*
कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती है और झूठ पर ही राजनीति कर रही है
जीतू को काले झंडे दिखाए गए
एक समाज के खिलाफ गलत कहा था जीतू पटवारी ने
जनता का आक्रोश है
हमारी सरकार में सभी सुरक्षित है सबको सुरक्षा मिल रही
बाइट...मंजरी जैन, भाजपा प्रवक्ता
*कार्यकारिणी गठन मामले पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव का पलटवार*
कांग्रेस ने संगठन सज्जन के नाम पर संगठन विसर्जन कर दिया
उनके बड़े नेता के खिलाफ कार्यकर्ता आरोप लगाते नजर आए
भाजपा में सभी काम बैठक और सलाह से होता है
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा अनुशासित पार्टी है
बाइट.. अजय सिंह यादव... भाजपा प्रवक्ता...
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 01, 2025 12:17:05Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- द ऑपरेशन व्हील चेयर इज़ बैक
एंकर:- कुशीनगर में स्कूल कॉलेज के छात्राओं से छेड़खानी करने वाले शोहदों की अब खैर नहीं... पुलिस ने ऐसे मनचलों को सबक सिखाने के लिए फिर से ऑपरेशन व्हील चेयर की शुरुवात कर दी है..पिछले साल सितंबर के महीनों में चर्चाओं में ऑपरेशन व्हील चेयर फिर इसी साल सितंबर में ठीक 12 महीने बाद वापस लौटा उसी खौफ और दहशत के साथ जो अपराधी को अपराध करने से पहले सोचने पर मजबूर करता हैं कि अपराध किया तो उसका अंजाम ऑपरेशन व्हील चेयर होगा..उस वक्त भी कुशीनगर पुलिस ने ऑपरेशन व्हील चेयर की शुरुवात बेटियों के ऊपर निगाह रखने वाले शोहदों का सबक सिखाने के लिए किया था..ठीक इस बार भी ऑपरेशन व्हील चेयर के तहत यह शुरुआत ऐसे दो शोहदों को व्हीलचेयर पर परेड कराकर शुरू की गई हैं..जिसका समाज को ये संदेश साफ है कि बेटियों की इज्ज़त से खेलने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा...
देखें रिपोर्ट।
विओ:- ये तस्वीरें कुशीनगर की हैं... जहां पुलिस ने छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो शोहदों की खुलेआम परेड कराई हैं...असलम और जुल्फिकार नाम के इन बदमाशों को पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था...कभी कॉलेज के बाहर खड़े होकर छात्राओं से अश्लील छींटाकसी करने वाले ये शोहदे... अब पुलिस के सामने व्हीलचेयर पर बैठकर कान पकड़ कर माफी मांगते नजर आए हैं..पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी सिर्फ छेड़खानी ही नहीं करते थे, बल्कि लव जिहाद जैसी घटनाओं में भी शामिल थे...हाथ में कलावा बांधकर ये अपनी पहचान छुपाते और छात्राओं को फँसाने की कोशिश करते..रामकोला, कसया, नौरंगिया और खड्डा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में असलम और जुल्फिकार को धर दबोचा गया... इनके पास से अवैध तमंचा, पांच कारतूस, बिना नंबर की बाइक बरामद किया गया..कुशीनगर पुलिस अब ऐसे अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है... बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा...कुशीनगर पुलिस का ऑपरेशन व्हील चेयर अब फिर चर्चा का विषय बन चुका है... और इन शोहदों की ये परेड आने वाले दिनों में उन सभी के लिए सबक है... जो बेटियों की इज्ज़त से खेलने की कोशिश करते हैं...
विओ:- योगी ने यूपी को माफिया मुक्त करने की कसम खाई है.जिसका मैसेज क्लियर है - 'बड़े से बड़ा दुर्दांत अपराधी हो या दो टके का चिरकुट गुंडा सबको सजा मिलेगी'. फंडा ये कि लोकल लेवल पर ही गुंडई खत्म कर दें, और उसके बाद अपराध की दुनिया आगे दाखिले होने अपने आप बंद हो जाएंगे. ऐसे में जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए कुशीनगर पुलिस फुल स्पीड में ऑपरेशन व्हीलचेयर की दुबारा शुरू कर चुकी हैं।
बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर
पीटीसी- प्रमोद कुमार,ज़ी मीडिया,कुशीनगर
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 01, 2025 12:16:58Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
*श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठी चार्ज, अभाविप ने डिग्री मान्यता और छात्र निष्कासन पर प्रशासन को घेरा*
*SRMU में लॉ डिग्री की मान्यता पर विवाद, संबद्धता पर सवाल पूछने वाले छात्रों पर लाठी चार्ज*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने आज श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) प्रशासन के खिलाफ गंभीर अनियमितताओं, छात्रों के उत्पीड़न और मनमानी फीस वसूली को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जब छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने पहुँचा, तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस बुलाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज करवाया गया।
अभाविप अवध प्रांत के प्रांत मंत्री, श्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने बताया कि विश्वविद्यालय लंबे समय से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मुख्य आरोप निम्नलिखित हैं:
* लॉ डिग्री की मान्यता पर धोखा: विश्वविद्यालय 2022 से विधि विभाग की बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से संबद्धता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है, जिससे छात्रों को फर्जी झांसा देकर उनके भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है।
* अवैध निष्कासन: जब छात्र आदर्श पांडे और अभय राम त्रिपाठी ने इन मुद्दों पर सवाल उठाए, तो उन्हें बिना कोई उचित कारण बताए असंवैधानिक तरीके से विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया।
- मनमानी फीस वसूली: छात्रों से मनमाने ढंग से फीस और विलंब होने पर भारी अर्थदंड वसूला जा रहा है।
- राष्ट्रीय पर्व का विरोध: 15 अगस्त के अवसर पर छात्रों द्वारा निकाली गई 'सतत तिरंगा यात्रा' का भी प्रशासन ने विरोध किया था, जो उनकी छात्र-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
आज जब इन मुद्दों पर बात करने के लिए अभाविप का प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ. विकास मिश्रा से मिलने उनके कार्यालय गया, तो कुलपति ने छात्रों से संवाद करने के बजाय पुलिस बल का प्रयोग किया। छात्रों के शांतिपूर्ण तरीके से मिलने पर अड़े रहने पर, कुलपति के निर्देश पर पुलिस द्वारा उन पर लाठी चार्ज किया गया।
अभाविप के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, "जब तक कुलपति स्वयं आकर छात्रों से बात नहीं करते, निष्कासित छात्रों को सम्मानपूर्वक वापस नहीं लिया जाता और लॉ डिग्री की मान्यता पर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह आंदोलन जारी रहेगा। हम छात्र हितों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
अभाविप ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, विश्वविद्यालय परिसर में उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowSept 01, 2025 12:16:47Hamirpur, Himachal Pradesh:
मिट्टी के टीले के नीचे दबने से किसान की मौत।
ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से लबालब हुए खेत से पानी निकालने गए किसान की खेत की बंधी काटने के दौरान मिट्टी के टीले के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद किसान के घर न पहुंचने पर जब परिजनों ने खेत जाकर देखा तो किसान मिट्टी के टीले के नीचे दबा हुआ था जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी हटाकर किसान के शव को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन बारिश के कारण करीब 10 घण्टे बाद किसान के शव को बाहर निकाला जा सका जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
V/O:-मामला सिसोलर थाना क्षेत्र के गऊघाट छानी गांव का है जहां के निवासी करीब 70 वर्षीय किसान दुर्जन खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण करते थे जो बीते दिन से हो रही झमाझम बारिश से लबालब हुए खेत का पानी निकालने खेत पहुंचे हुए थे जहाँ मृतक किसान द्वारा खेत की बंधी काटकर पानी निकालने की नाली भी बना ली थी लेकिन करीब 10 फिट गहरी नाली खोदने के कारण खुदाई के दौरान ही आसपास की मिट्टी खिसककर किसान के ऊपर गिर गई जिससे वृद्ध किसान की मिट्टी के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई वही किसान के घर न पहुंचने पर जब परिजनों ने खोजबीन की तो वृद्ध बंधी की नाली में मिट्टी के नीचे दबे हुए पाया जिसके बाद किसान के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
साथ ही घटना की सूचना पर गाँव पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है ।
BYTE:-राजकुमार (मृतक का पुत्र)
BYTE:-रामरूप (परिजन)
0
Report
ASAvtar Singh
FollowSept 01, 2025 12:16:26Gurdaspur, Punjab:
दीनानगर मकौड़ा पत्तन रावी दरिया के साथ लगते कई गांवों में दिखा तबाही का दृश्य,,,रावी दरिया के पार बसे सात गांवों का देश से संपर्क टूटा,,,एनडीआरएफ ने लोगों का किया रेस्क्यू
रिपोर्टर --- अवतार सिंह गुरदासपुर
एंकर -- दीनानगर मकौड़ा पत्तन रावी दरिया में जल स्तर बढ़ने से दरिया में पड़ी दरार ने 200 से अधिक गांवों में तबाही मचाई है। मकौड़ा पत्तन रावी दरिया के साथ लगे कई गांवों के अंदर तबाही का दृश्य देखने को मिल रहा हैं। रावी दरिया के पास करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए गया एक पैलेस पूरी तरह से तबाह हो चुका है। लोगों का कहना है कि रावी दरिया में पानी का स्तर बढ़ने के कारण रावी दरिया के उस पार बसे सात गांवों का देश से संपर्क बिल्कुल टूट चुका है कई लोग वहां पर फंसे हुए हैं उनके तक कोई खाने का सामान नहीं पहुंच पा रहा जिसके बाद जिला प्रशासन ने NDRF की सहायता से रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांवों में राहत कार्य शुरू किए और गांव में फंसे हुए लोगों का वहां से रेस्क्यू किया और खाने पीने का सामान पहुंचाया एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर दीपक सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी के रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांवों का संपर्क देश से टूट चुका है वहां पर लोग फंसे हुए हैं जिसके चलते तुरत उनके तक राहत पहुंचाई गई है
बाइट --- दीपक सिंह (डिप्टी कमांडर एनडीआरएफ)
वहीं रेस्क्यू कर लाए गए लोगों ने कहा कि वह काफी दिनों से वहां पानी में फंसे हुए थे अब एनडीआरएफ टीम उन्हें वहां से निकाल कर लाए है उन्होंने एनडीआरएफ की धन्यवाद किया
बाइट --- गांव वासी
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowSept 01, 2025 12:15:42Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
बालोद जिले के ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच एवं पंच प्रतिनिधि गांव की समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बातों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के सामने रखा पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में आज शराब और गांजा बेधड़क बिक रहा है जिसके कारण युवा पीढ़ी और बच्चे इसके आदि होते जा रहे हैं यहां तक कि विद्यालय के जगहों को भी अवैध शराब विक्रय के लिए नहीं छोड़ा गया है वहीं प्रतिनिधियों ने स्कूल मैदान के लिए आहता निर्माण की भी बात कही।
वीओ - सभी पंच प्रतिनिधियों के साथ पहुंची सरपंच लता चुरेंद्र ने बताया कि गांव में मुख्य बस स्टैंड के पास अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है जिसके कारण रोजाना काम में आने जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं जो विद्यालय का मैदान जिसका आहता नहीं है वहां पर आहता निर्माण हो पाता है तो उस जगह का जो दुरुपयोग शराब विक्रय के लिए किया जाता है उसपर रोक लग पायेगा। उन्होंने बताया कि आहता ना होने से स्कूल का वह क्षेत्र अनैतिक कार्यों का अड्डा बन चुका है जिस कारण काफी समस्या उत्पन्न होने लगी है वहीं प्रतिनिधियों ने आरोप ल
सभी ने मिलकर अवैध शराब रोकने रखी बात
बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर सांकरा की महिलाओं ने अपने गांव में अवैध शराब के विक्रय को रोकने के लिए एक साथ कदम बढ़ाया है पंच विजय बघेल, सेवाराम साहू, दिलीप साहू ने बताया कि गांव में अगर अच्छा माहौल और भविष्य निर्माण करना है तो अवैध शराब पर लगाम लगाना काफी आवश्यक है वहीं महिला पंच नीता साहू, ख़ोमिन साहू सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि स्थानीय महिलाएं जो रोजाना अपने घरों से काम धाम के लिए निकलती है उन्हें अवैध शराब विक्रय के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बच्चों को आसानी से मादक पदार्थ मिलने से वो उस चीज के आदि होते जा रहे हैं इस पर लगाम लगाना बहुत आवश्यक है।पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि इस पूरी पहल का उद्देश्य गांव में सुखद वातावरण और बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है, जिसके लिए अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाना आवश्यक बताया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इस दिशा में जल्द कार्रवाई की अपील की है।
बाइट - विजय बघेल, पंच
बाइट - लता चुरेंद्र, सरपंच
0
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली :शासन के निर्देशों के क्रम में आज “नो हेल्मेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल के निर्देशन में यातायात पुलिस की टीमों ने शहर के चारों जोनों में पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर अभियान को प्रभावी ढंग से लागू कराया। यातायात पुलिस ने जोन प्रभारी एवं सहायक जोन प्रभारी के नेतृत्व में पेट्रोल पंप संचालकों को इस अभियान की जानकारी दी और सुनिश्चित कराया कि बिना हेल्मेट वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। इस दौरान पुलिस टीमों ने पेट्रोल पंपों पर व आसपास अभियान चलाया।
0
Report
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका है...इस दौरान सैकडों की संख्या में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए हैं...और पुतला फूंकने के बाद पुतले में जमकर चप्पलो कि बरसात करते हुए माफी मांगने की मांग की है।मामला जिला मुख्यालय के बस स्टैंड इलाके का है जहाँ बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और राठ विधायक के नेतृत्व में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका हैं...दरअसल विगत दिनों बिहार के दरभंगा में एक मंच से राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के बारे में अप शब्दों का प्रयोग किया था...जिसके बाद पूरे देश में लगातार प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
0
Report
RBRohit Bansal
FollowSept 01, 2025 12:04:29DMC, Chandigarh:
Reporter Rohit Bansal
Location Sultanpur Lodhi, Kapurthala
1st WKT Rohit Bansal
कश्ती के अंदर से है जिस में राशन जा रहा है इस के अंदर खाना दिखाते हुए लोगों से बात है
2nd WKT Rohit Bansal,
इस में एक घर के हालत है जिस में उनके चारों तरफ पानी है और घर के अंदर पशु को संभालने के लिए काम चल रहा है और साथ में घर के अंदर बच्चे ऑनलाइन स्टडी कर रहे हे इसी के साथ इस घर में दरार आनी शुरू हो चुकी है और घर गिरने का खतरा है
3rd WKT Rohit Bansal
घर को जाने का कोई रास्ता नहीं है महज 2 फीट का रास्ता बचा है लेकिन लोगों की मदद के लिए नौजवान उस घर तक अपनी जान जोखिम में डाल कर उस घर तक राशन और दवाई लेकर जा रहे है
4th इस में एक बुजुर्ग माता घर पर है और उसके पास मेडिकल हेल्प दी जा रही है
5th एक घर की छत के ऊपर से WKT जिस में पूरा आस पास पूरा माहौल दिखाई दे रहा है और साथ में पानी ही पानी नजर आ रहा है
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowSept 01, 2025 12:04:23Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के डोंगानाला गांव में एक किसान की बाड़ी में प्लास्टिक की थैली में एक नवजात बालक मिला है जिसे किसी निर्दयी माँ या उसके परिजनों ने डिलीवरी के बाद छोड़ दिया था। थैले में लिपटे इस बच्चे को जब ग्रामीणों ने खोला तो नवजात के शरीर पर कीड़े और चींटियों के काटने के निशान मिले। फिलहाल नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना तब सामने आई जब किसान की बाड़ी से लगे खेत में कुछ किसान काम कर रहे थे। उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वे आवाज की दिशा में पहुंचे, तो देखा कि एक प्लास्टिक की थैली में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ था और जोर-जोर से रो रहा था। किसानों और ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पाली थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नवजात को 108 एंबुलेंस की मदद से पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फिलहाल पाली थाना पुलिस द्वारा इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है।
0
Report
MSManish Shanker
FollowSept 01, 2025 12:04:11Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
Manish Shanker Mohali (Assigned)
ਪੁਨਰ ਸੁਰਜੀਤ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਇਕਬਾਲ ਸਿੰਘ ਝੂੰਦਾ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਮੋਹਾਲੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਦਫਤਰ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰੈਸ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਮੌਜੂਦਾ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਨਿਸ਼ਾਨੇ ਵਿਨਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਡਿਜਾਸਟਰ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਐਕਟ ਤਹਿਤ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ117 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਗਰਾਂਟ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀ ਹੈ ਜਿਸ ਵਿੱਚ 40 ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਸਟੇਟ ਗੌਰਮੈਂਟ ਵੱਲੋਂ ਪਾਇਆ ਜਾਣਾ ਸੀ। ਲੇਕਿਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਤਰਾਸਦੀ ਹੈ ਕਿ ਪਿਛਲੇ 2530 ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਇਸ ਫੰਡ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਜੋ ਕਿ 2023 ਦੇ ਵਿੱਚ 8 ਹਜਾਰ ਕਰੋੜ ਦੇ ਕਰੀਬ ਡਿਜ਼ਾਸਟਰ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਖਾਤੇ ਵਿੱਚ ਪਿਆ ਹੋਇਆ ਹੈ ਤੇ ਹੁਣ ਤੱਕ ਤਕਰੀਬਨ ਇਹ 9 ਹਜਾਰ ਕਰੋੜ ਦੇ ਕਰੀਬ ਪਹੁੰਚ ਚੁੱਕਾ ਹੈ। ਜੇਕਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਇਸ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕੀਤੀ ਹੈ ਤਾਂ ਉਹ ਇਸ ਦੇ ਵੇਰਵੇ ਜਨਤਕ ਕਰੇ ਜਾਂ ਪਿਛਲੀਆਂ ਸਰਕਾਰਾਂ ਨੇ ਇਸ ਫੰਡ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਿੱਥੇ ਕੀਤੀ ਹੈ ਉਹ ਵੀ ਜਨਤਕ ਕੀਤਾ ਜਾਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ।
ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਸ਼ੁਰੂ ਤੋਂ ਹੀ ਪੰਜਾਬ ਨਾਲ ਵਿਤਕਰਾ ਕਰਦੀ ਆ ਰਹੀ ਹੈ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਸਹੀ ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ ਫੰਡ ਐਲੋਕੇਟ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ।
PC Iqbal Singh chunda Sr. Senior leader Shiromani Akali Dal (Gyani Harpreet Singh)
0
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी मे भाजपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे निकाला गया जुलुस, कांग्रेस के राहुल गाँधी के द्वारा प्रधानमंत्री के माँ पर अभद्र टिप्पणी को लेकर महिलाओ ने माफी मांगने को कही बात और कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के महिलाओ ने लगाया नारा इसमें महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा बाजपेई के साथ दर्जनों महिलाये शामिल थी इनके साथ भाजपा अमेठी मण्डल पर पूर्व अध्यक्ष अजय तिवारी, राकेश पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता सदाशिव पाण्डेय आदि उपस्थित रहे
महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का राहुल गाँधी ने जो अपमान किया हैं वह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उसी को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर विरोध कर रहे हैं हमारा भारत भारतीय संस्कृत से ओतप्रोत हैं किसी भी नारी शक्ति का अपमान हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे
0
Report
PSPradeep Soni
FollowSept 01, 2025 12:03:34Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
Breaking...
बगरू (जयपुर)
किसान से कभी राज रूठा तो कभी राम रूठा...
अत्यधिक बारिश ने अन्नदाता के माथे पर खींची चिंता की लकीरें,
बगरू सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में हो रही है लगातार बारिश,
खेतों में जलभराव के कारण गलने लगी है फसलें,
कई जगह खेतों में फसलें बनी बिछौना,
खरीफ की अधिकांश फसलें खेतों में हो चुकी है नष्ट,
किसानों को हुआ भारी आर्थिक नुकसान,
अब किसानों को सरकार से मुआवजे वाली राहत है इंतजार।
एंकर-बगरू इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश ने बगरू क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में जलभराव होने से खरीफ की अधिकांश फसलें खराब हो गई हैं। हालात यह हैं कि कई जगहों पर खेतों में खड़ी फसलें पानी में गलकर बिछौने जैसी नजर आ रही हैं। किसानों के अनुसार, कभी मौसम की मार तो कभी प्राकृतिक आपदा ने उन्हें बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है। इस बार भी लगातार बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में मूंग, बाजरा और अन्य खरीफ फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। अन्नदाता अब सरकार की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते मुआवजे की घोषणा नहीं हुई तो उनकी स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी। फिलहाल गांव-गांव में किसान खेतों में जलभराव से परेशान नजर आ रहे हैं।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 01, 2025 12:03:27Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा शहर पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान,
शहर SP तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में एक सप्ताह चला अभियान,
310 टीमों ने 1084 स्थान पर दी दबिश, कुल 455 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी,
NDPS,आबकारी,आर्म्सएक्ट,इनामी अपराधी,स्थाई वारंटी,BNS सहित तमाम अपराधों मे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी,
अपराध पर प्रहार आमजन मे विश्वास को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत- SP तेजस्विनी गौतम,
0
Report
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से लबालब हुए खेत से पानी निकालने गए सिसोलर थाना क्षेत्र के गऊघाट छानी गाँव निवासी किसान की खेत की बंधी काटने के दौरान मिट्टी के टीले के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद किसान के घर न पहुंचने पर जब परिजनों ने खेत जाकर देखा तो किसान मिट्टी के टीले के नीचे दबा हुआ था जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी हटाकर किसान के शव को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन बारिश के कारण करीब 10 घण्टे बाद किसान के शव को बाहर निकाला जा सका जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 01, 2025 12:03:18Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -बीकानेर से खबर
तृतीय श्रेणी सामान्य शिक्षक भर्ती 2022 की काउंसलिंग,
आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय में हुई,
62 चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 10 अनुपस्थित रहे,
अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और हिंदी विषयों की काउंसलिंग की गई,
शाला दर्पण पोर्टल के अनुसार वरीयता के आधार पर हुई पोस्टिंग प्रक्रिया पूरी
काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ हुई संपन्न
Intro - बीकानेर में तृतीय श्रेणी सामान्य शिक्षक भर्ती 2022 की काउंसलिंग आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय में आयोजित की गई। इस काउंसलिंग के लिए कुल 62 चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 10 अनुपस्थित रहे। काउंसलिंग प्रक्रिया अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और हिंदी विषयों के लिए की गई। शाला दर्पण पोर्टल के अनुसार वरीयता के आधार पर पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। अधिकारियों के अनुसार यह पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।
Logsheet
shorts
बाईट -किशनदान चारण (जिला शिक्षा अधिकारी )
0
Report