Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

बगहा से बड़ी खबर: आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायर्ड दूध घोटाला

IAImran Ajij
Sept 27, 2025 07:51:30
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL BYTE VIRAL VIDEO 2709ZBJ_BAGA_ICDS_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ ICDS विभाग कि बड़ी लापरवाही उजागर हुईं है जिसके बाद वाल्मीकिनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया है। दरअसल नौनिहाल मासूम बच्चों क़ो एक्सपायर दूध और कीड़े मकोड़े वाले राशन परोसे गए हैं लिहाजा सेविका का घेराव कर केंद्र पर महिलाओं ने बवाल काटा और CDPO बगहा 2 से कार्रवाई की मांग किया है। बताया जा रहा है की बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत वाल्मीकिनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 02 में बच्चों के बीच बाँटी गईं एक्सपायरी सुधा दूध को लेकर ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया। महिला अभिभावकों ने इसे CDPO ऑफिस बगहा 2 की लापरवाही बताते हुए इससे जुड़े अधिकारी, सेविका व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग किया है। बता दें की वाल्मीकिनगर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 पर एक्सपायरी दूध वितरण का मामला सामने आया तो अभिभावकों ने सेविका से शिकायत की । क्योंकि राशन भोजन में भी कीड़े मिलने की शिकायत महिलाओं ने किया है। अभिभावकों ने बताया है कि उनके बच्चों को उपलब्ध कराए गए दूध का पैकेट एक्सपायर है, जिसके बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। घटना का वीडियो अब सोशल साइट्स पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस सम्बन्ध में वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य केशव थापा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटे गए एक्सपायरी दूध पैकेट के मामले में जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें क्योंकि इस तरह की लापरवाही से कई अबोध बच्चों की जान भी जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि संयोग वश कुछ अभिभावकों ने दूध की एक्सपायरी डेट चेक कर लिया था। लिहाजा फूड पॉइजनिंग जैसी घटना बाल बाल टल गईं है। वहीं पोषक क्षेत्र के बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए दूध पर अगस्त 2025 की एक्सपायरी डेट अंकित होने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने सवाल उठाये हैं कि अगर बच्चों को कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता...? अभिभावकों ने एक्सपायरी दूध वितरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बगहा 2 सीडीपीओ सावित्री दास ने ऑफ़ द रिकॉर्ड बताया है की मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्चों के परिजनों ने बताया कि यह बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ जैसा गंभीर मामला है। क्योंकि समेकित बाल विकास परियोजना के आईसीडीएस विभाग में घोर लापरवाही की जा रही है। अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो लोग आगे आंदोलन करेंगे। क्योंकि बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ेगा, एक्सपायरी मिल्क पाउडर या दूध का सेवन करने से बच्चों को फूड पॉइजनिंग जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं लेकिन गनीमत रही की महिला अभिभावकों की तत्परता से अनहोनी टल गईं है । बाइट - भीड़ में घेराव और हंगामा करतीं महिला अभिभावक बाइट - आंगनबाड़ी सेविका, वाल्मीकिनगर केंद्र संख्या 02 ICDS बगहा 2
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 27, 2025 09:20:13
Fursatganj, Uttar Pradesh:“”मिशन शक्ति “”कार्यक्रम के अंतर्गत …एक दिन के लिए थाना प्रभारी महिला यादव बनी कक्षा 10 की छात्रा महिमा यादव द्वारा अपने पद के अनुरूप कार्य करते हुए थाने के समस्त एस आई वा सिपाही मीटिंग करते हुए ली गई और सभी स्टापो को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में सार्थक दिशा निर्देश दिए गए और थाने परिसर की साफ सफाई मिंस वा आवास का निरिक्षण किया और कहा कि आगामी दशहरा मेला फुरसतगंज आने वाला है उसे बडी सार्थता वा जिम्मेदारी से सम्पन्न करवाये बालिका ने बताया कि इस कार्य को करते हुए उसे एक सुखद अनुभूति और आत्म विश्वास जगा की मैं भी कुछ कर सकती हूँ और आगे बढ़ शक्ति हूँ वही कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय तेंदुआ की
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 27, 2025 09:20:10
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई डीएसटी टीम और अजीतगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई डाक पार्सल कंटेनर में भर कर ले जाई जा रही थी शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब लाखों रुपए है अवैध शराब की कीमत सीकर की डीएसटी टीम ने अजीतगढ़ पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन्होंने हरियाणा से गुजरात की ले जाई रही लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। DST इंचार्ज वीरेंद्र यादव के मुताबिक इस कार्रवाई में उनकी टीम के कांस्टेबल हरीश और सुनील की अहम भूमिका रही। जिसके आधार पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम के पास इनपुट था कि हरियाणा से गुजरात की तरफ अवैध शराब से भरा डाक-पार्सल कंटेनर निकलेगा। इस सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजीतगढ़ में धाराजी टेक के पास कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रुकवाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर करीब 380 से ज्यादा कार्टून मिले। इनमें रॉयल स्टैग,रॉयल चैलेंज,मैकडॉल सहित अन्य व्हिस्की और शराब की बोतलें थी। ऐसे में अवैध शराब को जप्त करते हुए आरोपी ड्राइवर अणदाराम जाट(28) पुत्र मंगलाराम जाट निवासी खरनतिया, बायतु बालोतरा को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया गया है। जप्त की गई शराब की मात्रा 2652 लीटर और 516 लीटर बीयर है। अब ड्राइवर से तस्कर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्त की गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले भी अजीतगढ़ में जिला विशेष टीम के द्वारा अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था। तब नारियल और फ्रूटी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। इससे पहले गोकुलपुरा इलाके में डीएसटी टीम ने सीमेंट मिक्सर मशीन से एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब पकड़ी थी। पुलिस के मुताबिक अब सीकर में अजीतगढ़ रूट शराब तस्करों का पसंदीदा रूट बन चुका है। हरियाणा से अवैध शराब लेने के बाद वह अजीतगढ़ की तरफ आते हैं। यहां से फिर वह सीकर,धोद,कुचामन रूट होते हुए अवैध शराब को गुजरात की तरफ ले जाते हैं।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 27, 2025 09:20:01
Jaipur, Rajasthan:खबर:--TV+HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--बानसूर (कोटपूतली)...बानसूर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी भीमराज गुर्जर माची गांव का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से देशी मैड पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस क्षेत्र में लगातार संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखे हुए है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी के पास अवैध हथियार है। इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर तलाशी ली। तलाशी के आरोपी के पास देशी मैड पिस्टल व जिंदा कारतूस मिले। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 27, 2025 09:19:51
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के बेढ़ना गांव में 11 बजे सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति तिर्पित यादव के साथ गंगा स्नान कर बाइक से अपने गांव मसतथू लौट रही थी। तभी बेढ़ना गांव में हनुमान मंदिर के पास बाइक गोबर के ढेर के पास अनबैलेंस होकर गिर पड़ी। महिला के सड़क पर गिरने के बाद पीछे तेजी से आ रही एक पिकअप की चपेट में आ गई। उसका सर पिकअप के नीचे आने से बुरी तरह से कुचल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक महिला का शव सड़क पर पड़ा रहा। डायल 112 की टीम ने ऑटो पर रखकर शव पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। लोगों ने पिकअप को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के समय सड़क पर सभी ब्रेकर हटा दिए गए थे, जिसके कारण आए दिन यहां हादसा होता रहता है। बाइट स्थानीय ग्रामीण घनश्याम, सरपंच, बेढ़ना गांव मुखिया प्रतिनिधि, मसतथू
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 27, 2025 09:18:57
Ranchi, Jharkhand:रांची- विश्व पर्यटन दिवस पर रांची में विशेष आयोजन रांची के आड्रे हाउस में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पेंटिंग की और कई कार्यक्रम की आयोजन की जा रहे है,इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पर्यटन निदेशक विजया जादव रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में प्रकृति को स्वच्छ रखने और पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की। विजया जादव ने कहा कि झारखंड की कला और संस्कृति को नए आयामों के साथ देश-दुनिया तक पहुँचाने की ज़रूरत है। आने वाले समय में राज्य पर्यटन विभाग कई नए कार्यक्रमों की योजना बना रहा है। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का आग्रह किया, ताकि पर्यटन स्थलों की सुंदरता बनी रहे और झारखंड टूरिज्म को नई पहचान मिल सके। बाइट -विजया जादव ,पर्यटन निदेशक।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 27, 2025 09:18:34
Patna, Bihar:रजनीश पटना Anchor शनिवार को पटना में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने घर घर जाकर संपर्क अभियान चलाया.. स्वदेशी अपनाने को लेकर जागरूकता के साथ दुकान प्रतिष्ठान में जाकर भी ग्राहकों और दुकानदारों से फीडबैक लिया..पटेल नगर में मौके से बीजेपी के अभियान का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वॉक थ्रू नोट दो वॉक थ्रू है, वॉक थ्रू में ही धर्मेंद्र प्रधान का बयान है धर्मेंद्र प्रधान का अलग से बाइट भी है स्वदेशी अभियान से देशवासियों को फायदा होगा उत्पादक और किसान भी लाभान्वित होंगे स्वदेशी अपनाने से स्थानीय उत्पादकता और रोजगार बढ़ेगी इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 27, 2025 09:18:27
Nuh, Haryana:Story :- तावडू सब्जी मंडी स्थानांतरण विवाद गहराया , मंडी व्यापारियों का विरोध तेज, कोर्ट के फैसले को चुनौती देने की चेतावनी। नूंह जिले के तावडू में वर्ष 2008 में मार्केटिंग कमेटी बोर्ड की तरफ से 22 एकड़ भूमि एक्वायर कर सब्जी मंडी बनाने का निर्णय लिया गया था। मार्केटिंग कमेटी के द्वारा सब्जी मंडी में काम करने वाले आढ़तीयो को उसे समय मंडी में दुकान लेने के लिए कहां तथा अस्थाई रूप से चल रही मंदी को स्थानांतरण करने की भी बात की गई। वर्ष 2014 में स्थाई रूप से चल रही सब्जी मंडी को डिनोटिफाइड कर दिया तथा 22 एकड़ में बनी मंडी को नोटिफाई कर दिया गया था। तावडू सब्जी मडी में आढ़तियों ने अब तक 50 से ऊपर दुकान मंडी में ले ली गई है लेकिन वहीं पुरानी सब्जी मंडी में काम करने वाले आढ़तीयो ने नई सब्जी मंडी को लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए इसके बाद हाईकोर्ट ने मंडी स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। नई सब्जी मंडी स्थानांतरण हाई कोर्ट की रोक की वजह से अब कांटेदार तार और गेट पर ताला लगा दिया है जिसकी वजह से नई सब्जी मंडी में दुकान जिन लोगों ने ली थी उन लोगों का व्यापार बिल्कुल खत्म हो गया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंडी स्थानांतरण पर रोक को लेकर सब्जी मंडी व्यापारियों का एक पक्ष खुलकर सामने आया है। जिसको लेकर व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित कर हाई कोर्ट के फैसले को तानाशाही करार दिया और इसे चुनौती देने की चेतावनी दी। बैठक में मौजूद व्यापारी नायब, नरेश, आदिल व रिटायर्ड फौजी मम्मन खान और अन्य मंडी के व्यापारियों ने बताया कि तावडू मार्केट कमेटी कार्यालय से कुछ ही दर अनाज मंडी में अस्थाई रूप से सब्जी मंडी चलाई जा रही है। जिसमें एक व्यापारी वर्ग नई सब्जी मंडी को नहीं चलने देने के लिए अड़ा हुआ है और राजस्व चोरी में भी शामिल है। सब्जी मंडी में दुकान लेने वाले व्यापारियों का कहना है कि हाई टेंशन तारों का हवाला देकर कोर्ट को गुमराह किया गया है। वही उनका कहना है कि हाई टेंशन तारें अनाज मंडी और तावडू बस स्टैंड के ऊपर से भी गुजरती है, फिर वहां संचालन कैसे हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसे मंडी को बंद करने की साजिश की जा रही है। इसमें कुछ अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया। व्यापारियों ने कहा कि सरकार द्वारा चिन्हित जगह पर सब्जी मंडी स्थापित करने में भारी लागत लगाई है, लेकिन अब उनके व्यवसाय को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तावडू मंडी प्रशासन व जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि व इस मामले को हाई कोर्ट में दोबारा चुनौती देंगे। स्थाई रूप से मंडी में काम करने वाले आढ़तीयो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मंडी में 35 वर्षों से काम कर रहे हैं यहां पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। उसे मंडी में दुकानदारों को खतरा है। इसके अलावा वहां पर हाई टेंशन तार भी जा रही है जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है यदि बहा से तारों को हटा लिया जाएगा तो वहां पर जाने के लिए तैयार है। जब इस पूरे मामले को लेकर तावडू मार्केट कमेटी कार्यालय के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए ही मंडी में नोटिस लगाए गए हैं। Byte :- श्वेत केतु मंडी सुपरवाइजर तावडू। Byte :- सोर्सिंग पुरानी सब्जी मंडी आढ़ती। Byte :- गुलशन अरोड़ा उप प्रधान पुरानी सब्जी मंडी। Byte :- बाबूलाल शर्मा पुरानी सब्जी मंडी । Byte :- रसीद नई सब्जी मंडी । Byte :- नायाब नई सब्जी मंडी। Byte :- मोहम्मद शाहिद नई सब्जी मंडी। Byte :- श्याम सुंदर सैनी नई सब्जी मंडी।
0
comment0
Report
AKArpan Kaydawala
Sept 27, 2025 09:17:48
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદ લવ જેહાદ મામલે કોંગ્રેસ નેતા ઇન્દ્રનીલ રાજ્યગુરૂના નિવેદનનો મામલો સમગ્ર મામલે વિશ્વ હિન્દૂ પરિષદની આકરી પ્રતિક્રિયા લવ જેહાદે ગોબારુ નહીં પણ હકીકત છે રાજકોટ હોય કે ગુજરાત, સેંકડો હિન્દી યુવતીઓને ફસાવવામાં આવી રહી છે તેઓનું આ નિવેદન એટલા માટે છે કે તેઓનો સંગ એવો રંગ જોવા મળી રહ્યો છે બાઈટ : અશ્વિન પટેલ, પ્રદેશ મંત્રી - vhp , ગુજરાત -------------------- જુહાપુરા બાદ દરિયાપુરમાં લાગેલા ધાર્મિક પોસ્ટર મામલે vhp ની પ્રતિક્રિયા આ ઉત્તર પ્રદેશથી શરૂ થયેલું છે તેઓ પોતાની રીતે બંદગી કરે એનો કોઈ વિરોધ નથી પણ જાહેરમાં અને માર્ગો પર આવી રીતે પોસ્ટરો લગાવવા એ યોગ્ય નથી દહેગામના બહિયલમાં થયું એ પણ આનો જ ભાગ હતો અમારી સરકારને વિનંતી છે કે આવા જેહાદીઓ સામે કડક કાર્યવાહી કરે બાઈટ : અશ્વિન પટેલ, પ્રદેશ મંત્રી - vhp , ગુજરાત
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Sept 27, 2025 09:15:29
Chandrapur, Maharashtra:Feed slug:-- 2709ZT_CHP_4G_ACTIVE_1_2 (2 files sent on 2C) टायटल:-- चंद्रपुरात ताडोबा बफर क्षेत्रातील निंबाळा गावात बीएसएनएल 4G सॅच्यूरेशन मोबाईल साइटचे करण्यात आले उद्घाटन  चंद्रपूर जिल्ह्यातील ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्पाच्या बफर क्षेत्रातील निंबाळा गावात डिजिटल भारत निधी (USOF) अंतर्गत बीएसएनएलच्या 4G सॅच्यूरेशन मोबाईल साइटचे उद्घाटन पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते दूरदृश्य प्रणालीद्वारे झाले. देशभरातील 92 हजार बीएसएनएल टॉवरपैकी निंबाळा गावाच्या टॉवरचे आज उद्घाटन झाले आहे.  या टावर मुळे गावाच्या तीन किलोमीटर क्षेत्रात राहणाऱ्या नागरिकांना व विद्यार्थ्यांना लाभ होणार आहे,  गावातील आरोग्य केंद्र, शाळा व शासकीय कार्यालयाला थेट फायदा होणार आहे, चंद्रपुरात आज 139 पैकी 128 4G सॅच्यूरेशन मोबाईल साईट कार्यान्वित करण्यात आले आहे, 11 साईटचे काम सुरू आहे. सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएलने आजपासून देशभरात स्वदेशी तंत्रज्ञानावर आधारित 4G सेवा सुरू केली असून कंपनीचे ९ कोटींपेक्षा अधिक वायरलेस ग्राहक याचा लाभ घेतील. पंतप्रधान मोदी यांनी ओडिशातील झारसुगुडा येथे या नेटवर्कचे उद्घाटन केले. बीएसएनएलचा क्लाऊड आधारित 4G स्टॅक सुमारे 92 हजार साइट्सवर सुरु करण्यात आला असून लवकरच याचे 5G मध्येही अपग्रेडेशन होऊ शकणार आहे. बाईट १) प्रांजल ठाकूर, मुख्य महाव्यवस्थापक, बीएसएनएल, चंद्रपूर आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 09:12:41
Bharthipur, Uttar Pradesh:अमेठी लगभग 50वर्षीय अधेड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,लकडी काटने सुबह घर निकला था व्यक्ति। देर शाम घर ना पहुंचने पर परिजनों ने की थी खोजबीन, किन्तु नहीं लगा था कोई सुराग। राहगीरों ने सडक के किनारे सुबह देखी लाश तो परिजनो को दी सूचना, साईकिल लेकर सडक के किनारे पडा मिला अधेड़। मोहनगंज पुलिस के साथ जनपद की यसओजी टीम एवं मोबाइल टीम मौके पर जाच पडताल मे जुटी। मोहनगंज थाना क्षेत्र के चौकी शंकरगंज अन्तर्गत पूरे घिसई का रहने वाला था अधेड़, गांव के बाहर मिली लाश। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सीओ तिलोई प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज सहित जनपद की क्राइमब्रांच की टीम एवं मोबाइल टीम मौके पर जाच मे जुटी।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top