Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर में डीएसटी-अजीतगढ़ ने हरियाणा से गुजरात जा रही शराब पकड़ी

ASAshok Singh Shekhawat
Sept 27, 2025 09:20:10
Sikar, Rajasthan
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई डीएसटी टीम और अजीतगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई डाक पार्सल कंटेनर में भर कर ले जाई जा रही थी शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब लाखों रुपए है अवैध शराब की कीमत सीकर की डीएसटी टीम ने अजीतगढ़ पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन्होंने हरियाणा से गुजरात की ले जाई रही लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। DST इंचार्ज वीरेंद्र यादव के मुताबिक इस कार्रवाई में उनकी टीम के कांस्टेबल हरीश और सुनील की अहम भूमिका रही। जिसके आधार पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम के पास इनपुट था कि हरियाणा से गुजरात की तरफ अवैध शराब से भरा डाक-पार्सल कंटेनर निकलेगा। इस सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजीतगढ़ में धाराजी टेक के पास कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रुकवाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर करीब 380 से ज्यादा कार्टून मिले। इनमें रॉयल स्टैग,रॉयल चैलेंज,मैकडॉल सहित अन्य व्हिस्की और शराब की बोतलें थी। ऐसे में अवैध शराब को जप्त करते हुए आरोपी ड्राइवर अणदाराम जाट(28) पुत्र मंगलाराम जाट निवासी खरनतिया, बायतु बालोतरा को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया गया है। जप्त की गई शराब की मात्रा 2652 लीटर और 516 लीटर बीयर है। अब ड्राइवर से तस्कर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्त की गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले भी अजीतगढ़ में जिला विशेष टीम के द्वारा अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था। तब नारियल और फ्रूटी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। इससे पहले गोकुलपुरा इलाके में डीएसटी टीम ने सीमेंट मिक्सर मशीन से एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब पकड़ी थी। पुलिस के मुताबिक अब सीकर में अजीतगढ़ रूट शराब तस्करों का पसंदीदा रूट बन चुका है। हरियाणा से अवैध शराब लेने के बाद वह अजीतगढ़ की तरफ आते हैं। यहां से फिर वह सीकर,धोद,कुचामन रूट होते हुए अवैध शराब को गुजरात की तरफ ले जाते हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 27, 2025 10:40:51
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 27, 2025 10:40:09
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद के भीम में भालुओं का संघर्ष, कुएं में गिरा एक गुस्सैल भालू – बिना ट्रेंकुलाइज किए हुआ रेस्क्यू, देखें हैरतअंगेज़ वीडियो..... राजसमंद के भीम से बड़ी खबर, दो भालुओं में संघर्ष, कुएं में गिरा एक भालू, रातभर कुएं में पड़ा पड़ा चिल्लाता रहा भालू, सुबह ग्रामीण को चला पता, ग्रामीण ने वन विभाग को किया सूचित, सूचना मिलने बाद देरी पहुंची वन विभाग की टीम, वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू करने का अनोखा वीडियो आया सामने, गुस्सैल भालू को बिना ट्रेंकुलाइज किए कुएं से निकाला बाहर,तो वनकर्मी खुद भी भागते हुए आए नजर, कुएं से बाहर निकलने के दौरान भालू किसी पर भी कर सकता था अटैक, कुएं से बाहर निकलने बाद भालू स्वत: ही खेत के रास्ते से होते हुए भागा गांव से बाहर, भीम उपखंड के डुंगाजी गांव में स्थित एक खेत के कुएं का है मामला, राजसमंद। राजसमंद जिले के भीम उपखंड से बड़ी खबर आ रही है, जहां डुंगाजी गांव के एक खेत में दो भालुओं के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ। इस दौरान एक भालू कुएं में गिर गया और पूरी रात मदद के लिए चिल्लाता रहा। ग्रामीणों ने जब जाकर देखा तो एक गुस्सैल भालू कुएं में फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग की टीम काफी देरी से पहुंची। वन विभाग की टीम ने बिना किसी ट्रेंकुलाइज़र का इस्तेमाल किए भालू को रेस्क्यू करने की कोशिश की। इस दौरान काफी रोमांचक और खतरनाक पल सामने आए। जैसे ही भालू बाहर निकला, वह किसी भी समय हमला कर सकता था। इसी डर से वनकर्मी खुद भी भागते नजर आए। राहत की बात यह रही कि भालू किसी को नुकसान पहुंचाए बिना खुद ही खेतों के रास्ते गांव से बाहर भाग गया। इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है लोगों का कहना है कि टीम द्वारा इस तरह से देशी तरीके से रेस्क्यू करना किसी पर भी भरी पड़ सकता था। यानि कुएं से बाहर निकलते वक्त गुस्सैल भालू किसी पर भी हमला कर सकता था। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 10:38:38
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश | बरेली में हुई हिंसा पर, बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, "सात एफआईआर में मौलाना तौकीर रज़ा का नाम सामने आया है। हम इसे अपनी जाँच का हिस्सा बनाएँगे। पुलिस को आश्वासन दिया गया था कि जुमे की नमाज़ के बाद कोई भी इस्लामिया इंटर कॉलेज नहीं जाएगा, लेकिन उन्होंने अपने ही दावे का खंडन किया और कहा कि हस्ताक्षर जाली थे, जबकि असल में, वे हस्ताक्षर उन्हीं तीन लोगों के थे जिन्होंने किए थे।" उत्तर प्रदेश | बरेली में हुई हिंसा पर, बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, "कल की हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनमें से कुछ को बंदूक से लगी चोटों के संदिग्ध निशान हैं। उनके अंतिम मेडिकल परीक्षण चल रहे हैं... यह निश्चित है कि प्रदर्शनकारियों ने गोलीबारी की... कल 2500-3000 अज्ञात लोग थे जिनकी हम पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।"
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 27, 2025 10:38:09
Jalore, Rajasthan: जालोर। नगर परिषद प्रांगण में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी में दूर-दराज से आए कारीगरों ने अपने अनोखे हुनर का प्रदर्शन कर शहरवासियों को आकर्षित किया। इस प्रदर्शनी में चितलवाना के खेसले, भीनमाल की मोजड़ियां, ग्रेनाइट उत्पाद सहित कई हस्तनिर्मित वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। सरकार की पहल पर आयोजित इस प्रदर्शनी में कारीगरों ने पारंपरिक शिल्प और कलात्मक वस्तुओं को न सिर्फ प्रदर्शन के लिए बल्कि बिक्री के लिए भी उपलब्ध कराया। इस दौरान शहरवासियों ने इन उत्पादों को उत्साहपूर्वक खरीदा। कारीगरों और बुनकरों ने सरकार द्वारा मंच उपलब्ध करवाने पर आभार जताया। हस्तशिल्प कारीगर बुधराम बुनकर ने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय कलाकारों और शिल्पियों को प्रोत्साहन देने का बेहतर अवसर प्रदान करते हैं। इस दौरान लालपुरा चितलवाना के पट्टू, भाखला, कंबल, शाल, डगली व आशन बनाते हैं और देश में इनके नाम से खरीदते हैं लालपुरा गांव के बुनकरों के द्वारा निर्मित पट्टू, शैली व डगली इन दिनों में खूब चर्चित है। डी गांव रानीवाड़ा के ऊनी आशन, शोले, कंबल व पट्टू आदि बनाते हैं और स्थानीय लोग बड़े ही चाव से खरीदते हैं। लेटा व जालौर के खैसले पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है, और दूर दराज के लोग यहां खरीदने के लिए आते हैं। जालौर व भीनमाल कि सुप्रसिद्ध जूतियां फैमस है और प्योर चमड़े से निर्मित है और इनको वो लोग जरूर खरीदते हैं जिनको यहां के बारे में पता है। भंवरानी और आहोर कि दरीयां बिछाने के काम में ली जाती है और केमल वूल के नाम से जानी जाती है। जालौर हस्त शिल्प प्रदर्शनी में जालौर वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और स्थानीय उत्पादों को लोगों ने बड़े ही चाव से खरीदारी भी कि और राजस्थान सरकार का खूब खूब आभार जताया। बाईट- बुधराम बुनकर हस्तकला कारीगर ( डगली पहने हुए ) बाईट- नरसिंगाराम प्रजापत ( लाल साफे वाला ) बाईट- संग्राम राम देवासी महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जालौर ( सफेद शर्ट में )
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 27, 2025 10:37:50
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 27, 2025 10:36:37
Bareilly, Uttar Pradesh:ANCHOR...बरेली प्रशासन ने मौलाना तौकीर दरगाह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर राजा को गिरफ्तार करके जिला जेल भेज दिया जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने ज्वाइंट प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी साथ ही ने बताया कि कल बरेली में हुए बवाल पर टोटल 10 मुकदमे दर्ज हुए हैं जिसमें से सात में मौलाना तौकीर राजा को नामजद किया किया गया है एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मौलाना तौकीर को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्याय खिलाफत में जिला जेल भेज दिया गया है साथी उन्होंने बताया कि 10 फिर में लगभग 2000 से अधिक लोग अज्ञात हैं साथी वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर दंगाइयों की सेनाप्त की जा रही है एंड्राइड गाड़ी ने बताया कि दंगा पूरी तरह से फ्री प्लान था जिसके लिए पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम खान का भी नाम इसमें आ रहा है जिन्होंने व्हाट्सएप कॉल के जरिए अलग-अलग क्षेत्र अलग-अलग क्षेत्र से भीड़ जुटाना का काम किया साथी जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि जैसे ही मौलाना तौकीर राजा ने धरने की चेतावनी दी थी तो उसको समझाया गया था साथ ही वह कैंप कार्यालय में आकर भी बात की गई थी जिसके बाद मौलाना तौकीर ने हस्ताक्षर करके एक पत्र भिजवाया जिसमें धरने का स्थिति करने का बात की गई थी लेकिन सुबह एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मौलाना तौकीर राजा ने अपने कार्यक्रम को तहसीलदार समय पर करने की बात कही इसके बाद एक वीडियो में लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में इस्लामिया मैदान पहुंचने की अपील की मौलाना तौकीर की इस अपील के बाद हर तरफ से मुस्लिम समुदाय के लोग इस्लामिया मैदान की तरफ उम्र पड़े और जब पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो भीड़ पुलिस पर पतराव कर दिया बदले में पुलिस प्रशासन ने लाठी जांच करके वहां जमा भीड़ को के दिया इस हादसे में 22 पुलिस कर्मी भी घायल हुए बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बाइट अविनाश कुमार, डीएम
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top