Back
बिहार सरकार का बड़ा तोहफा: 100 यूनिट बिजली मुफ्त!
SKSunny Kumar
FollowJul 12, 2025 08:11:05
Patna, Bihar
Patna
रिपोर्टर : Sunny
बिहार सरकार राज्यवासियों को एक और तोहफा देने जा रही है जहां 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी जिसको लेकर अगले कैबिनेट में मुहर लगा सकती है....
सरकार के इस फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई है... jdu ने कहा की समाज का पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक लोग सपने में नहीं सोचता था बिजली की रौशनी आएगी...देवालय क़ब्रिस्तान चर्च में भी बिजली पंहुचा दिया.. नीतीश कुमार जी ने यह संकल्प लिया 2012 में बिजली की स्थिति में सुधार नहीं करूँगा तो वोट माँगने नहीं जाऊँगा... हर घर में नीतीश कुमार जी के विकास की कहानी ...है बिजली में हम सब्सिडी देते हैं हमारे यहाँ एक भी खदान नहीं है फिर भी हम दे रहे हैं जब खदान था तब चारा घोटाले के लुटेरों ने घर घर में लालटेन जलाया हमने बिजली दिया...
सरकार कोई औपचारिक निर्णय लेगी तो स्वागत है..
जिनको लगता है विकास नहीं हुआ है वो घरों से बल्ब हटा लीजिए बिजली हटा दीजिए और लालटेन टाँग दीजिए....
Byte : नीरज कुमार JDU MLC...
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजस्वी जी के पीछे-पीछे चलने के लिए मजबूर हो गई है.. तेजस्वी यादव जी ने घोषणा किया था कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 100 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा... यह नकल वाली सरकार है अकल लगाने का काम नहीं कर रही है.. जब तेजस्वी जी की साड़ी योजना पसंद आ रही है तो नीतीश जी को चाहिए कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही बिहार का सर्वांगीण विकास करें...
Byte : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता...
कांग्रेस ने कहा की नीतीश जी की सरकार पूरी तरीके से बैक फुट पर है और उनकी सत्ता जाती हुई दिख रही है... इंडिया गठबंधन के मानिफेस्टो कमेटी से जो बातें निकलकर सामने आ रही है वही बात यह लोग लागू कर रहे हैं... यह उन लोगों की बौखलाहट और घबराहट है बिहार की जनता उनको आगामी चुनाव में नकारने जा रही है.. सबको मालूम है बिहार को पिछले 18 वर्षों से लूटने का काम कर रहे हैं..
Byte : स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, कांग्रेस
भाजपा ने कहा की बिहार में डबल इंजन की सरकार लगातार बिहार के लोगों के लिए विकास कर रही है.. लोगों के लिए कैसे उनके जीवन को सुगम बनाएं और उनके लिए कम करें हाल के दिनों में बिजली की मांग भी बड़ी है और उत्पादन भी बढ़ा है.. सरकार जो फैसला लेने जा रही है वह ऐतिहासिक और स्वागत योग्य है..
बाइट : प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता...
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement