Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने के लिए मुरादाबाद में बोलीं लगाई गई!

ASAkash Sharma
Jul 10, 2025 12:38:32
Fazalpur, Uttar Pradesh
Note :- विजुअल मे सीएमऒ ऑफिस, एसीएमओ के विजुअल, अस्पताल के अलग अलग स्टेप के विजुअल जिनमे डॉ तैनात हुए है। बाइट मे एसीएमओ की बाइट है। Story Details.... लगातार सरकारी अस्पतालों चलती डॉक्टर्स की कमी कों पूरा करने का अब नया तरीका अपनाया गया है जहाँ बोलीं लगाकर डॉक्टर्स कों भर्ती किया गया है, मुरादाबाद कों भी ऐसे 8 डॉक्टर मिले है जो अलग अलग लाइन के है और अलग अलग जगह तैनात किए गए है। कुल 8 डॉक्टर्स की मुरादाबाद मे तैनाती ऑनलाइन बोलीं लगाकर की गई है जिसमे सबसे अधिक बोलीं 3 लाख 45 हजार रुपए की बोलीं MCH विंग मे तैनात किए गए अनेसथेटिस्ट के डॉ रज़ी शाहिद की लगी है, इसके अलावा पंडित दिन दयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मे कंसलटेंट मेडिसिन के पद पर प्रांजल मिश्रा कों 3 लाख 40 लाख की बोलीं पर तैनाती दी गई है। तो वहीँ ट्रामा सेंटर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मे 2 लाख 10 हजार की बिड्स मे ऑर्थोपेदिक सर्जन डॉ ओवैस मेहबूब, पंडित दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल मे जनरल सर्जन के पर 70 हजार की बिड्स पर अनिल कुमार गुप्ता, मुरादाबाद 100 बेड MCH विंग मे गयनाइकोलोगिस्ट के पद पर पूनम सिंह की 70000 की बिड्स, 100 बेड MCH विंग मे पीडियात्रिशियन के पद पर सना इबाद खान की 1 लाख 79 हजार की बिड्स, डिलारी मे ओपथल्मोंलॉजीस्ट पर अबिनाश कुमार सिंह की 1लाख 79 हजार 500 रुपए की बिड्स एवं जिला जिला महिला अस्पताल मे पीडियात्रिशियन के पद पर इराम राशिद कों 1 लाख 65 हजार रुपए की बिड्स पर तैनाती की गई है। Vo :- भर्ती के सम्बन्ध मे मुरादाबाद के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ संजीव बेलवाल का का कहना है की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिवर्स बिडिंग प्रोसेस के माध्यम से लखनऊ से मुरादाबाद मे 8 डॉक्टर्स की तैनाती कर भेजा गया है जो की विभिन्न बीट्स पर नमित किए गए है जिसमे जर्नल सर्जन, ऑर्थोपेडिसिन , अनेसथेटिस्ट, फिजियोथिशियन आदी मे किए गए है जो की कुल 8 लोग है आये है जिसमे से हमारे पास 6 लोगो ने जोइनिंग कर ली है एवं 2 लोगो की जोइनिंग बाकी है। बिड्स कों लेकर एसीएमओ का कहना है की रिवर्स बिडिंग एक प्रोसेस होता है जो की एक टेंडर रूप मे निकलता है और ऑनलाइन प्रोसेस है, इसमें अलग अलग तरह के डॉ इसमें अपनी फीस भरते है की मे इतने रुपए मे काम करना चाहता हूं जैसे अगर 4 ऑर्थोपेडिसिन सर्जन ने डाला है कोई कटा 10 hajar मे काम करूँगा कोई 15 तो कोई20 मे लेकिन वहां जिसकी जिसकी फीस कम से कम होती है उसको चुन लिया जाता है। मुरादाबाद मे सबसे अधिक सैलरी पर आये डॉ के बारे मे जानकारी देते हुए उनका कहना है की मुरादाबाद मे रशी शाहिद है जिनका 3 लाख 45 हजार रुपए की बिड्स के रूप मे MCH बिंग मे अनेसथेटिस्ट के रूप मे आये है। वहीँ डॉक्टर्स की तैनाती कों लेकर उनका कहना है की ये सभी डॉक्टर ट्रामा सेंटर, जिला अस्पताल, 100 बेड MCH बिंग मे 2 लोग है पंडित दिन दयाल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, महिला जिला अस्पताल और एक डिलारी मे तैनात किए गए है। एसीएमओ संजीव बेलवाल का कहना है की 8 मे से अभी सिर्फ 6 लोगो ने ज्वाइन किया है बाकी 2 से सम्पर्क किया जा रहा है की अभी तक क्यों नहीं आये। बाइट :- उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुरादाबाद।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top